Sports News
  • छत्तीसगढ़ के इस जिले में जल्द बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम...BCCI ने दी मंजूरी

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश का दूसरा क्रिकेट स्टेडियम बिलासपुर में बनने जा रहा है. बीसीसीआई ने इसकी मंजूरी दे दी है. BCCI ने स्टेट क्रिकेट संघ को स्टेडियम के लिए जगह तलाशने के निर्देश दे दिए है. छत्तीसगढ़ में यह BCCI का यह पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा.

    आपको बता दे, स्टेडियम निर्माण के लिए 15 से 20 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. जिसमे पवेलियन व अन्य सुविधाओं शामिल होंगी. मैदान की बाउंड्री 80 से 85 मीटर तक होगी ताकि स्टेडियम में दिलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, टी-20, वन डे और टेस्ट मैच कराए जा सके. जिलाप्रशासन ने जमीन की तलाश तेज कर दी है.

  • भारत की वनडे और T20 टीम का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दिन से खेली जाएगी सीरीज

    नई दिल्ली। वुमेंस सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी सप्ताह से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तान होंगी।

    वनडे टीम में स्नेह राणा और हरलीन देओल शामिल हैं, जबकि उनको टी20 टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह टी20 टीम में कनिका अहूजा और मिन्नू मणि को मौका मिला है। 28 दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

    कहां खेले जाएंगे मैच

    तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी और इसकी शुरुआत 28 दिसंबर 2023 से होगी। अगले दो वनडे इंटरनेशनल क्रमशः 30 दिसंबर, 2023 और 02 जनवरी, 2024 को खेले जाएंगे। इसके बाद एक्शन डीवाई पाटिल नवी मुंबई में शिफ्ट हो जाएगा। क्रमशः 05 जनवरी, 2024, 07 जनवरी, 2024 और 09 जनवरी, 2024 को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच नवी मुंबई में खेले जाएंगे।

     प्लेइंग इलेवन इंडिया वनडे

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल।

     प्लेइंग इलेवन इंडिया टी20

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मिन्नू मणि।

  • साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया का एक्शन रंग लाया : कुश्ती संघ पर सरकार की बड़ी कार्यवाही
    बृजभूषण शरण सिंह के दबदबे पर सरकार का हंटर, नए अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द, WFI ने नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को किया सस्पेंड भारतीय कुश्ती संघ के हाल ही में चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली थी और पहलवान अनीता श्योराण की हार हुई थी. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था. उन्होंने कहा था कि बृजभूषण जैसा ही कोई दूसरा अब कुश्ती संघ का अध्यक्ष बन गया है. इसके अलावा संजय सिंह के चुने जाने के बाद बजरंग पूनिया ने भी प्रधानमंत्री आवास के सामने अपना पद्मश्री रख दिया था और एक चिट्ठी भी लिखी थी. वहीं पहलवानों की मांग को देखते हुए अब सरकार ने नए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है. खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द करते हुए संजय सिंह द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी है. खेल मंत्रालय ने अगले आदेश तक किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी है | WFI को लेकर दिए गए निर्देश में कहा गया है कि ऐसा लगता है मानो पुराने पदाधिकारी ही सभी फैसले ले रहे हैं | मंत्रालय ने कुश्ती संघ के आगामी सभी कार्यकर्मों को भी रद्द किया इसके साथ ही खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के आगामी सभी कार्यकर्मों को भी रद्द कर दिया है। खेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि नए संघ ने नियमों के खिलाफ जाकर आगामी टूर्नामेंट और कार्यक्रमों का ऐलान किया था। जिसमें अंडर-15 और अंडर-20 के नेशनल नंदिनी नगर गोंडा में कराए जाने का फैसला लिया गया था। साक्षी मलिक समेत कई महिला पहलवानों ने इस पर सवाल खड़े किए थे। खेल मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि कुश्ती संघ में अब अगले आदेशों कोई भी फैसला नहीं ले सकेगा। *साक्षी मलिक ने भी उठाए थे सवाल* कुश्ती संघ के कार्यक्रमों के एलान के बाद साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा था, मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं। वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फ़ोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख़ से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नई कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फ़ैसला लिया है। गोंडा बृजभूषण का इलाक़ा है। अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी। क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं? मंत्रालय ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने 21 दिसंबर को ऐलान कर दिया कि जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं इस साल के अंत से पहले शुरू हो जाएंगी. मगर ये नियमों के खिलाफ है, क्योंकि प्रतियोगिता शुरू करने के लिए कम से कम 15 दिन के का नोटिस देना होता है, ताकि पहलवान तैयारी कर सकें. मंत्रालय ने आरोप लगाया कि नई संस्था पूरी तरह से पुराने पदाधिकारियों के कंट्रोल में दिखाई पड़ता है, जिन पर पहले ही यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. प्रेस रिलीज में आगे कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि नवनिर्वाचित संस्था खेल संहिता की पूरी तरह से अवहेलना करते हुए पूर्व पदाधिकारियों के कब्जे में है. कुश्ती महासंघ का काम पुराने पदाधिकारियों के परिसरों से चल रहा है. इसमें वे परिसर भी शामिल हैं, जहां महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न होने की बात कही गई है. वर्तमान में अदालत में भी इस मामले की सुनवाई चल रही है. वहीं खेल मंत्रालय के एक्शन पर बजरंग पूनिया ने कहा कि मुझे अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है. अगर ये फैसला लिया गया है तो बिलकुल ठीक लिया गया है. जो हमारी बहन बेटियों के साथ हो रहा है. ऐसे लोगों का सभी फेडरेशन से सफाया होना चाहिए |
  • मोहम्मद शमी सहित खेल पुरस्कारों के लिए 26 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान...देखें लिस्ट

    नई दिल्ली : खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया गया है। इन पुरस्कारों के लिए कुल 26 खिलाड़ियों के नाम शामिल किये गए है। इन खिलाड़ियों में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे। वहीं मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से दो युवा बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी को दिया जाएगा। खेल मंत्रालय ने सभी के नाम ऐलान कर दिए है।

     बता दें खिलाड़ी राष्ट्रपति द्वारा जनवरी माह में सम्मानित किए जाएंगे। पुरस्कारों के लिए नौ जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जानकारी हो कि पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को उनके उस साल के प्रदर्शन के आधार पर ये पुरस्कार दिया जाता है। खेल विभाग इन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश करती है।

    Arjun Awards: अर्जुन अवॉर्ड के लिए सभी 26 नाम

     ओजस प्रवीण देवताले : तीरंदाजी

     अदिति गोपीचंद स्वामी : तीरंदाजी

    शंकर एम : व्यायाम

     पारुल चौधरी : व्यायाम

     मोहम्मद हुसामुद्दीन : मुक्केबाज़ी

    आर वैशाली : शतरंज

     मोहम्मद शमी : क्रिकेट

    अनुष अग्रवाल : घुड़सवार

     दिव्यकृति सिंह : घुड़सवारी ड्रेसेज

     दीक्षा डागर : गोल्फ

    कृष्ण बहादुर पाठक : हॉकी

     पुखरामबम सुशीला चानू : हॉकी

     पवन कुमार : कबड्डी

    रितु नेगी : कबड्डी

     नसरीन : खो-खो

     पिंकी : लॉन कटोरे

    ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर : शूटिंग

    ईशा सिंह : शूटिंग

    हरिंदर पाल सिंह संधू : स्क्वाश

     अयहिका मुखर्जी : टेबल टेनिस

     सुनील कुमार : कुश्ती

     एंटीम : कुश्ती

     नाओरेम रोशिबिना देवी : वुशु

     शीतल देवी : पैरा तीरंदाजी

    इलूरी अजय कुमार रेड्डी : ब्लाइंड क्रिकेट

    प्राची यादव : पैरा कैनोइंग

  • इसदिन से खेला जाएगा आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला, BCCI ने तय कर दी है तारीख?

    इंडियन प्रीमियर लीग 2024  के लिए कल 19 दिसंबर को दुबई में खिलाडियों का ऑक्शन होगा। ऑक्शन में इस बार 333 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें से 10 टीमें 77 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी. विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट रखे गए हैं. इन खिलाड़ियों पर करीब 263 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

    वहीं BCCI ने अगले सीजन के शुरू होने की तारीफ को लेकर भी अब बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें आईपीएल का आयोजन मार्च 22 से लेकर मई के अंत तक खेले जाने की उम्मीद है।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के लिए विंडो तय कर दी है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ियों के उपलब्ध रहने को लेकर भी जानकारी सामने आई है. अगर जोश हेजलवुड को छोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

    बांग्लादेश के तस्किन अहमद और शोरफुल इस्लाम आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं होंगे 

    IPL 2024 Schedule: बांग्लादेश के खिलाड़ी तस्किन अहमद और शोरफुल इस्लाम आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों का ऑक्शन में भी नाम शामिल नहीं किया जा सकेगे.

  • अगले साल से BCCI की टी10 लीग शुरु करने की तैयारी, आईपीएल की तर्ज पर होगा आयोजन

    नई दिल्ली।आईपीएल की सफलता के बाद अब बीसीसीआई नई योजनाओं पर काम करना शुरु कर दिया है। बीसीसीआई ने आईपीएल की तर्ज पर टी10 टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अगले साल सितंबर-अक्टूबर में टी10 लीग शुरू कर सकता है।

     बीसीसीआई सचिव जय शाह की इस योजना में काफी दिलचस्पी दिखाई है। बता दें कि पिछले कुछ सालों में टी10 क्रिकेट का चलन बढ़ा है, जो इस खेल का सबसे छोटा प्रारूप है। दुनियाभर में टी10 क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की भी इस प्रारूप में दिलचस्पी बढ़ी है।

     दरअसल वनडे का आयोजन BCCI ​के लिए अब मुनाफे का सौदा नहीं रहा। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग से होने वाली कमाई ने बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बनाया है। बोर्ड को उम्मीद है कि टी-10 लीग न सिर्फ प्रशंसकों बल्कि स्पांसर और ब्रॉडकास्टरों को भी लुभाएगी। बता दें कि दुनिया में करीब सात देशों में टी10 क्रिकेट का आयोजन हो रहा है और दर्शकों की दिलचस्पी भी इस प्रारूप में बढ़ रही है।

    आईपीएल फ्रेंचाइजी डाल सकती है बाधा

    टी10 क्रिकेट लीग शुरू करने की बीसीसीआई की योजना में आईपीएल फ्रेंचाइजी बाधा डाल सकती हैं, क्योंकि वे नहीं चाहेंगी कि आईपीएल के बराबर की कोई लीग खड़ी हो। वर्तमान में, फ्रेंचाइजियों के पास बीसीसीआई द्वारा प्रस्तावित और आईपीएल के समान किसी भी नए मॉडल को अस्वीकार करने का अधिकार है।

    हालांकि, बीसीसीआई आश्वस्त है कि फ्रेंचाइजी अड़ंगा नहीं लगाएंगी। बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि हमें नहीं लगता कि फ्रेंचाइजी टीमों को टी10 लीग से कोई परेशानी होगी। बीसीसीआई यदि यह लीग शुरू करता है तो वह टीमों की खरीद का पहला अधिकार उन फ्रेंचाइजी को देगा, जो आइपीएल से जुड़ी हैं।

  • IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 आज...जानें प्लेइंग इलेवन! पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

    India vs South Africa 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर, गुरुवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में खेला जाएगा. इससे पहले दूसरे मुकाबले में अफ्रीका ने जीत अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी क्योंकि पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. ऐसे में दूसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज़ बराबर करना चाहेगी, तो अफ्रीका सीरीज़ जीतने की ओर देखेगी. ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और प्रिडिक्शन क्या होगी. 

    पिच रिपोर्ट

    जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है. इस पिच पर टी20 और वनडे के कुछ बड़े स्कोर बने हैं. वहीं घरेलू सत्र अभी शुरु हुआ तो पिच फ्रेश होगी, जिससे बल्लेबाज़ों को और मदद मिलेगी. यहां अब तक कुल 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 15 और रन चेज करने वाली ने 17 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है. हालांकि ज़्यादा फर्क नहीं है, लेकिन टॉस जीतने वाले कप्तान बॉलिंग करना ज़्यादा पसंद करेंगे. 

    वहीं यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं- जिसमें भारत ने 2 में जीत दर्ज की और 1 गंवाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज यहां कौन सी टीम बाज़ी मारती है. 

    मैच प्रीडिक्शन

    भले ही दूसरे टी20 में भारतीय टीम कुछ कमज़ोर दिखी, लेकिन बावजूद इसके मेन इन ब्लू तीसरे टी20 में वापसी करते हुए जीत हासिल कर सकती है. दूसरे टी20 में ओस ने भारतीय गेंदबाज़ों को गेंद से ज़्यादा कुछ खास करने का मौका नहीं दिया था. वहीं अगर तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया बाद में बैटिंग करती है, तो उनकी जीत लगभग पक्की हो जाएगी. हमारा प्रिडिक्शन मीटर भी कहता है कि टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत सीरीज़ 1-1 से बराबर कर लेगी. 

    तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

    तीसरे टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

    रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेहलुकवायो, नंदरे बर्गर, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन

  • शमी को मिलेगा वर्ल्ड कप प्रदर्शन का ईनाम, खास अवॉर्ड के लिए BCCI ने भेजा नाम

     Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. अनुभवी पेसर के खेल की चारों तरफ खूब तारीफ हुई. मगर, अब उन्हें इस प्रदर्शन का ईनाम मिलने वाला है. जी हां, बीसीसीआई ने शमी का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है. अर्जुन पुरस्कार देश का दूसरा सबसे बड़ा खेल सम्मान है और यदि उन्हें इसके लिए चुना जाता है, तो यकीनन ये शमी और उनके परिवार के लिए गौरव की बात होगी.

    शमी के नाम के लिए BCCI ने की सिफारिश

    स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड मिलने वाले एथलीट्स की रेस में शामिल है. बीसीसीआई ने खुद वर्ल्ड कप 2023 के प्रदर्शन के आधार पर शमी के नाम की सिफारिश की है. रिपोर्ट्स की मानें, तो BCCI ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से स्पेशल रिक्वेस्ट की और उनका नाम जुड़वाया, क्योंकि पहले जो लिस्ट तैयार की गई थी, उसमें उनका नाम शामिल ही नहीं था.

    शमी ने दिखाया था कमाल

    मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था. मगर, जब एक बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, तो फिर उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए 7 मैचों में 10.71 के औसत के साथ 24 विकेट लिए. इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे. शमी ने सेमीफाइनल मैच में तो न्यूजीलैंड के परखच्चे उड़ा दिए थे. उन्होंने नॉकआउट मैच में 57 रन देकर 7 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी.

    अफ्रीका टेस्ट सीरीज में कर सकते हैं वापसी

    वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद से टीम इंडिया के लगभग सभी सीनियर प्लेयर्स एक्शन से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित मोहम्मद शमी की भी साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है. इसके लिए चुनी गई टीम इंडिया में तेज गेंदबाज का नाम शामिल है. इन दिनों कई फोटोज व वीडियोज सामने आए, जिसमें देखा गया कि वापसी के लिए शमी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं.

  •  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पहला मुकाबला, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

    खेल डेस्क: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज मुकाबला आज रविवार को खेला जाना है. इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानि सात बजे होगा.

     दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर भारतीय युवा टीम असली परीक्षा होगी. हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी. टी-20 विश्वकप के लिए भारत की मुख्य टीम आईपीएल के एक माह बाद स्पष्ट हो पाएगी. उस समय खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस चयन का मानंदड होगा. इस टी-20 सीरीज के लिए भारत के 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

    कहा देख सकेंगे मैच –

     भारत और दक्षिण की टी-20 सीरीज मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे, वहीं इस टी20 मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा. ऑनलाइन माध्यम पर हॉटस्टार पर भी मैच देखा जा सकेगा.

    ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

    दक्षिण अफ्रीकाः एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

    भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

  • दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टीम रवाना, कब, कहां और कितने बजे होंगे मैच, देखें पूरा शेड्यूल

    बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बेंगलुरु से रवाना हो गई। T20 match South Africa tour: दक्षिण अफ्रीका का सभी प्रारूपों का दौरा 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20आई श्रृंखला के साथ शुरू होगा जो 14 दिसंबर तक चलेगा। 17 दिसंबर से वनडे चरण शुरू होगा। सफेद गेंद की सीरीज 21 सितंबर को शुरू होगी।

    भारतीय टीम :-

    टेस्ट : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा।

    टी20आई : यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

    वनडे टीम : रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

    दक्षिण अफ्रीकी टीम :-

    टी20आई : एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा T20I), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20ई), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स।

    वनडे टीम : एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन। काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स।

    टेस्ट टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।

    मैच शेड्यूल

    टी20-

    पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर, 2023, रात 9:30 बजे किंग्समीड, डरबन
    दूसरा टी20 मैच – 12 दिसंबर, 2023 को रात 9:30 बजे सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा

    तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर, 2023, रात 9:30 बजे, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

    वनडे-

    पहला वनडे – 17 दिसंबर, 2023, दोपहर 1:30 बजे IST, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

    दूसरा वनडे – 19 दिसंबर, 2023, शाम 4:30 बजे IST, सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा

    तीसरा वनडे – 21 दिसंबर, 2023, शाम 4:30 बजे IST, बोलैंड पार्क, पार्ल

    टेस्ट-

    पहला टेस्ट – 26-30 दिसंबर, 2023 दोपहर 1:30 बजे IST सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

    दूसरा टेस्ट – 3-7 जनवरी, 2024 दोपहर 2:00 बजे IST न्यूलैंड्स, केप टाउन

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का आखिरी टी20 मैच आज , बारिश बन सकती है विलेन, देखें पिच रिपोर्ट और ड्रीम 11

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से अजेय बढ़त बना रखी है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज 3 दिसंबर को शाम 7 बजे से बेंगलुरू के एम चिन्‍नस्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीम आज अपनी बेंच स्‍ट्रेंथ को आजमा सकती हैं।

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पांचवें टी20 मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टी20 मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर बिल्कुल फ्री होगी।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का टी20 मैच आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।
    अब तक 7 टी20 मैच खेले जा चुके हैं
    इस मैदान में अब तक 7 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 5 मुकाबले टीम इंडिया ने खेले हैं। भारत का यहां आंकड़ा अच्छा नहीं है। 5 में से 3 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां आखिरी मुकाबला 2019 में खेला गया था। जिसमें कंगारू ने 7 विकेट से मैन इन ब्लू को हराया था।एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजों को मदद मिलती है। मैच कम स्कोर वाला रहेगा। यहां स्पिन गेंदबाजों की फिरकी देखने को मिलेगी। अगर बारिश हुई तो आउटफील्ड धीमा हो सकता है। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला सही होगा। मैदान पर घास है। यदि बारिश नहीं हुई तो आउटफील्ड तेज रहेगा।

    रविवार को कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम?

    बेंगलुरु में रविवार (3 दिसंबर) को बारिश की संभावना है। सुबह बरसात की संभावना 15% और शाम को 11% है। हालांकि वर्षा से मैच रद्द होने का खतरा नहीं है। अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो कुछ ओवरों में कटौती हो सकती है। बेंगलुरु में शाम के समय ह्यूमिडिटी 64% और 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 ड्रीम 11 

    यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह (कप्तान), अक्षर पटेल, ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, तनवीर सांघा, बेन मैकडरमोट, दीपक चाहर, जेसन बेहरेनडोर्फ।

  • India vs Australia 4th T20I Match  भारत ने सीरीज पर किया कब्जा...चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया

    रायपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथा टी20 रायपुर में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ उन्होंने टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने 5 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है. भारत ने इस मुकाबले को 20 रनों से जीता. भारत अब इस टी20 सीरीज में 3-1 से आगे है.

    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल उतरे. जायसवाल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 गेंदों में 37 रन ठोके. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 32 रन जड़े. सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. वह सस्ते में आउट हो गए.
    रिंकू सिंह ने फिर मचाया धमाल
    रिंकू सिंह पहले की तरह इस मुकाबले में भी शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने चौथे टी20 में 29 गेंदों में 46 रन बनाए. स्ट्राइक रेट करीब 158 का रहा. अपनी पारी के दौरान रिंकू सिंह ने 4 चौके और 2 छक्के मारे. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम की कमान संभाली और भारत का स्कोर 174 रन तक पहुंचाया. रिंकू के अलावा जितेश शर्मा भी बेहतरीन फॉर्म में दिखे. उन्होंने उन्होंने 19 गेंदों में 3 छ्क्के और 1 चौके की मदद से 35 रन बनाए.
     
    अक्षर पटेल ने लिए 3 विकेट
    ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 154 रन ही बना सकी. ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही थी. लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें 31 रन पर चलता किया. इसके अलावा अक्षर पटेल ने एरोन हार्डी को भी जल्दी आउट कर दिया. हार्डी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, जोश फिलिप युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई का शिकार हुए. बेन मैकडरमॉट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्हें अक्षर पटेल ने 19 रन पर चलता किया. मैथ्यू शॉर्ट 19 बॉल में 22 रन बना सके. बेन ड्वारशुइस को आवेश खान ने 1 रन पर चलता किया. मैथ्यू वेड 36 ने रन बनाए लेकिन मैच नहीं जिता सके.