Sports News
  • ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने 175 रन का रखा लक्ष्य, आखिरी दो ओवर में गंवाए पांच विकेट

    India Vs Australia 4th T20I Cricket Match Live Score: रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में है। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हैं। भारत की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

    भारत का पहला विकेट गिरा

    50 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। यशस्वी जायसवाल 28 गेंद में 37 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। एरोन हार्डी की गेंद पर बेन मैकडरमॉट ने उनका कैच पकड़ा। जायसवाल ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। अब ऋतुराज गायकवाड़ के साथ यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/1 है।

    भारत का दूसरा विकेट गिरा

    62 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। श्रेयस अय्यर सात गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तनवीर सांघा ने उन्हें क्रिस ग्रीन के हाथों कैच कराया। अब ऋतुराज गायकवाड़ के साथ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।

    भारत का तीसरा विकेट गिरा

    63 रन पर भारत के तीन अहम विकेट गिर चुके हैं। यशस्वी जायसवाल के बाद उपकप्तान श्रेयस अय्यर और कप्तान सूर्यकुमार यादव छोटे स्कोर पर आउट हो चुके हैं। सूर्यकुमार ने दो गेंद में एक रन बनाया। ड्वारिसस ने उन्हें मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। अब ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रिंकू सिंह क्रीज पर हैं। टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही है। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79/3 है।

    भारत का स्कोर 100 रन के पार

    तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को विशाल स्कोर तक ले जाना चाहेंगे।

    भारत का चौथा विकेट गिरा

    111 रन पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। ऋतुराज गायकवाड़ 28 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ड्वारिसस ने उन्हें तनवीर सांघा के हाथों कैच कराया। अब रिंकू सिंह के साथ जितेश शर्मा क्रीज पर हैं। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 129/4 है।

    भारत का स्कोर 150 रन के पार

    चार विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 161/4 है।

    भारत का पांचवां विकेट गिरा

    167 रन पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है। जितेश शर्मा 19 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ड्वारिसस ने उन्हें ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया। अब रिंकू सिंह के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

    भारत का छठा विकेट गिरा

    168 रन पर भारत का छठा विकेट गिरा है। अक्षर पटेल पहली गेंद पर ही आउट हो चुके हैं। ड्वारिसस ने उन्हें तनवरी सांघा के हाथों कैच कराया। उन्होंने एक ओवर में दो विकेट लेकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका है। अब टीम इंडिया के लिए 200 रन के करीब पहुंचना मुश्किल होगा। इससे कम स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के पास मैच जीतने का मौका रहेगा।

    भारत के सात विकेट गिरे

    168 रन पर भारत के सात विकेट गिर चुके हैं। रिंकू सिंह 29 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। जेसन बेहरनडॉर्फ ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। अब दीपक चाहर के साथ रवि बिश्नोई क्रीज पर हैं।

    भारत के आठ विकेट गिरे

    169 रन पर भारत का आठवां विकेट गिरा है। टीम इंडिया ने आखिरी दो ओवरों में चार विकेट गंवा दिए हैं और अच्छे स्कोर तक नहीं पहुंच पाई है। भारत के पास अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी कर 200 रन का स्कोर बनाने का मौका था, लेकिन आखिरी दो ओवर में कंगारू गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचने से रोका है।

  • IND vs AUS 4th T20 Live : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का लिया फैसला

    रायपुर। IND vs AUS 4th T20 Live : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मुकाबला दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण है। एक तरफ जहां टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम बराबरी करना चाहेगी। पिछले मैच के हीरो ग्लेन मैक्सवेल के लौट जाने से जहां कंगारू टीम थोड़ी कमजोर हुई है तो वहीं श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर को और बल मिलेगा। अय्यर के आने से तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ेगा।5 मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जबकि दूसरा मुकाबला 44 रन के अंतर से जीता था। तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में जान फूंक दी है।

  • मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर आने जाने की व्यवस्था के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

    मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर आने जाने की व्यवस्था के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस ने नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मालवाहक वाहनों का प्रवेश शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है.

    नया रायपुर में शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक ट्रकों को एंट्री बैन
    दरअसल नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने के लिए प्रदेशभर से क्रिकेट प्रेमी आज स्टेडियम पहुंचने वाले है. इस लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट बनाया है. इसके अनुसार सभी को आना जाना है. अगर इन गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया तो लोगों को परेशानी हो सकती है. क्योंकि नया रायपुर में जगह जगह चेकिंग होगी. क्रिकेट मैच देखने वाले को अपने साथ क्या लेकर जाना है और क्या लेकर नहीं जाना है. इसकी सूची भी रायपुर पुलिस ने जारी कर दिया है.

    मैच देखने जाने से पहले दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं. इसके अनुसार दर्शक मैच में क्या लेकर जा सकते हैं क्या नहीं, इसके बारे में बताया गया है. जो सामान लेकर नहीं जाया जा सकता, उनमें शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला आदि शामिल हैं. माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, पटाखा, अग्नि सामग्री, चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के,ऑलपिन, पेचकस, पलाश, सेल्फी स्टिक,पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, सभी प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ,लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत, महिलाएं पर्स के अलावा और कोई भी बैग,खाने पीने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला लेकर नहीं जा सकते है. वहीं दर्शक अपने साथ कैमरों के साथ फोन, छोटे निजी कैमरा, महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लीपग्लास, पाउडर, कॉम्पैक्ट,परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिस और 3 0z (100 मिली) से कम होना चाहिए.

  • IND vs AUS T20I: रायपुर में खेला जाएगा आज भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच

    रायपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज  खेला जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री पहले से ही शुरू हो गई थी ।  दोनों टीम कोर्टयार्ड मैरिएट में ठहरे हुए है जहाँ उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस की तरह से अभूतपूर्व सुरक्षा दी गई है। वही कल शाम बीसीसीआई ने स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए खिलाड़ियों की तस्वीर जारी की है।

    बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह चौथा मुकाबला कई मायनो में अहम होगा। भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। भारतीय टीम अगर रायपुर में बाजी मार लेती है तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। इसी तरह कंगारुओं के सामने करों या मरों के हालात होंगे। सीरीज बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

    न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी

    रायपुर के स्टेडियम में अब तक 1 वनडे मैच खेला गया है। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैदान में छह आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें एक बार ही टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। यहां गेंदबाजों को पूरी मदद मिलने की उम्मीद है। दूसरी पारी में पिच स्लो हो जाती है। ओस के कारण बॉलिंग करना मुश्किल होता है। मैच में टॉस अहम होगा।

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 संभावित प्लेइंग 11

    भारत

    यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।

    ऑस्ट्रेलिया

    ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, बेन ड्वाइशुइस, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।

  • भारत- आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच 1 दिसंबर को, पुलिस ने जारी किया रोड मैप, आज से करेंगे प्रैक्टिस

    रायपुर । शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर में भारत बनाम आस्ट्रेलिया टी-20 सीरिज के चौथे मैच का आयोजन 1 दिसम्बर 2023 को होना  है।

    इसी कड़ी में क्रिकेट मैच देखने के लिए राज्य के अलग-अलग जिलो से आने वाले दर्शकों तथा खिलाड़ियों के सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है, जो निम्नानुसार हैः-

    01. रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने हेतु मार्ग:-*
    रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे।

    *02. बिलासपुर- सिमगा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शको के लिए मार्ग व्यवस्था:-*
    बिलासपुर की ओर से होकर क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दर्शकगण बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।

    03. बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्थाः-*
    बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओव्हरब्रीज चौक से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।

    *04. बालोद, काँकेर व धमतरी की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:-*
    धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे।

    05. राजनांदगाँव- दुर्गकी ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:-*
    दुर्ग व राजनांदगाँव की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड 01 होकर पचपेढ़ीनाका- लालपुर- माना- तूता से नया रायपुर मार्ग होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे।

    06. महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:*
    महासमुंद सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।

    *पासधारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग:-* पासधारी वाहन जिन्हे पार्किंग A, B, C, D, E व रिजर्व का पास जारी हुआ है वे सेरीखेड़ी ओव्हर ब्रीज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A, B, C, D, E व रिजर्व में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।

    *मध्यम/भारी माल वाहनों का आवागमन प्रतिबंध:-*
    दिनांक 01.12.2023 को भारत बनाम आस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मध्यम/भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश अपरान्ह 04:00 बजे से रात्रि 012:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने हेतु इस मार्ग स्थान पर वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते है।

     T-20 क्रिकेट मैच में आमजन को अपने साथ निम्न सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है –

    – शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।

    – माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, पटाखा, इत्यादि अग्नि सामग्री।

    – चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के,ऑलपिन, पेचकस, पलाश, सेल्फी स्टिक, एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।

    – पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।

    – लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत

    – व्यक्तिगत महिला पर्स के अलावा और कोई भी बैग

    – खाने पीने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि।

    //स्टेडियम अन्दर अनुमत वस्तुओ की सूची//

    – कैमरो के साथ फोन

    – छोटे निजी कैमरा

    – महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लीपग्लास, पाउडर, कॉम्पैक्ट, आदि)

    – परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिस और 3 0z (100 मिली) से कम ऐसे अन्य तरल

  • भारतीय टीम के इस दिग्गज को मिली Team India के हेड कोच की कमान, BCCI ने किया ऐलान

    Head Coach Rahul Dravid : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही BCCI टीम इंडिया के हेडकोच की तलाश कर रही थी। आपको बता दें कि विश्व कप ख़त्म होने के बाद राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की अवधि समाप्त हो गई थी। वहीं, अब BCCI ने भारतीय टीम के नए हेड कोच की घोषणा कर दी है।

    दरअसल, पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ से हेड कोच के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने की बात की थी, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इसलिए अब राहुल द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ (सीनियर पुरुष) के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया गया है।

    राहुल द्रविड़ ने वापिस से हेड कोच बनने के बाद ख़ुशी जाहिर की है

    राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘‘टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल बेहद यादगार रहे हैं. हमने एक साथ उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरी यात्रा के दौरान, टीम के भीतर समर्थन और माहौल शानदार रहा है. ड्रेसिंग रूम में हमने जो संस्कृति बनाई है उस पर मुझे में गर्व है. यह एक ऐसी संस्कृति है जो जीत या मुश्किल क्षणों में भी लचीली बनी रहती है. हमारी टीम के पास जो टैलंट है, वह अभूतपूर्व है, और हमने जिस चीज पर जोर दिया है वह है सही प्रोसेस (प्रक्रिया) का पालन करना और अपनी तैयारियों पर कायम रहना, जिसका टीम के रिजल्ट्स पर सीधा प्रभाव पड़ा है.’’

  • *टी-20 मैच के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने स्टेडियम में प्रतिबंधित व अनुमत सामान की सूची जारी किया*
    *टी-20 मैच के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने स्टेडियम में प्रतिबंधित व अनुमत सामान की सूची जारी किया* *अलग-अलग जिले से आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग प्लान भी बनाया* 01 दिसम्बर 2023 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर में भारत बनाम आस्ट्रेलिया टी-20 सीरिज के चौथे मैच का आयोजन होना प्रस्तावित है। इस दौरान क्रिकेट मैच देखने के लिए राज्य के अलग-अलग जिलो से आने वाले दर्शकों तथा खिलाड़ियों के सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है, जो निम्नानुसार हैः- *01. रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने हेतु मार्ग:-* रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे। *02. बिलासपुर- सिमगा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शको के लिए मार्ग व्यवस्था:-* बिलासपुर की ओर से होकर क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दर्शकगण बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे। *03. बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्थाः-* बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओव्हरब्रीज चौक से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे। *04. बालोद, काँकेर व धमतरी की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:-* धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे। *05. राजनांदगाँव- दुर्गकी ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:-* दुर्ग व राजनांदगाँव की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड 01 होकर पचपेढ़ीनाका- लालपुर- माना- तूता से नया रायपुर मार्ग होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे। *06. महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:* महासमुंद सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे। *पासधारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग:-* पासधारी वाहन जिन्हे पार्किंग A, B, C, D, E व रिजर्व का पास जारी हुआ है वे सेरीखेड़ी ओव्हर ब्रीज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A, B, C, D, E व रिजर्व में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे। *मध्यम/भारी माल वाहनों का आवागमन प्रतिबंध:-* दिनांक 01.12.2023 को भारत बनाम आस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मध्यम/भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश अपरान्ह 04:00 बजे से रात्रि 012:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने हेतु इस मार्ग स्थान पर वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते है। दिनांक 01.12.2023 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा नवा रायपुर में भारत V/S ऑस्ट्रेलिया के मध्य T-20 क्रिकेट मैच में आमजन को अपने साथ निम्न सामग्री ले जाना *प्रतिबंधित* है - *- शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।* *- माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, पटाखा, इत्यादि अग्नि सामग्री।* *- चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के,ऑलपिन, पेचकस, पलाश, सेल्फी स्टिक, एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।* *- पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।* *- लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत* *- व्यक्तिगत महिला पर्स के अलावा और कोई भी बैग* *- खाने पीने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि।* *//स्टेडियम अन्दर अनुमत वस्तुओ की सूची//* *- कैमरो के साथ फोन* *- छोटे निजी कैमरा* *- महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लीपग्लास, पाउडर, कॉम्पैक्ट, आदि)* *- परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिस और 3 0z (100 मिली) से कम ऐसे अन्य तरल*
  • आज रायपुर आएंगे टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, 30 से करेंगे प्रैक्टिस, होटल और स्टेडियम फोर्स के घेरे में

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिवसीय टी 20 मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच शाम सात बजे से खेला जाएगा। इसके लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है। मैच की टिकट ऑनलाइन बुकिंग जा रही है।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को देखने के लिए प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है। वहीं इस मैच की टिकट बिक्री का समय 11 बजे से सरदार बालवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गया है, लेकिन टिकट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए। टिकट काउंटर में छात्रों की लंबी लाइन लगी हुई है। वही इंदौर स्टेडियम रायपुर में अभी भी टिकट बिक्री का सिलसिला जारी है।

    होटल से स्टेडियम पहुंचने तक विशेष सुरक्षा के इंतजाम
    वहीं, 30 नवंबर को मैच की प्रैक्टिस होगी। बता दें कि क्रिकेटरों के होटल से स्टेडियम पहुंचने तक विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। आज शाम टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहुंच रहे है।टिकट की दर महंगी होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स ने टिकट खरीदी है। मैच के लिए ऑनलाईन बुक की गई टिकट के लिए कल से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में काउंटर खोले गए, जहां से लोग फिजिकल टिकट ले सकते हैं।  पहले ही दिन यहां पर अव्यवस्था देखने को मिली। टिकट एजेंसी ने सिर्फ 4 काउंटर खोले, जिसमें दो काउंटर सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए और दो काउंटर जनरल टिकट के लिए थे।

  • रायपुर में होने वाले मैच के लिए इंडोर स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू, भारी संख्या में उमड़े स्टूडेंट्स

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज (India and Australia T20 series) के चौथे मैच की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग जारी है। आज मंगलवार 28 नवंबर से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। जिसमें स्टूडेंट्स को 1000 में टिकट मिलेगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच के लिए फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, 

  • विजय हजारे ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम ने 77 रनों से की जीत हासिल
    विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ एवं मेघालय के बीच जयपुर के डॉक्टर सोनी स्टेडियम में हुआ मुकाबला छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम ने 77 रनों से जीत हासिल की बीसीसीआई द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी 2023 24 का आयोजन 23 नवंबर से किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम का मैच 25 नवंबर को जयपुर के डॉक्टर सोनी स्टेडियम में मेघालय की सीनियर टीम के साथ हुआ | मेघालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया | छत्तीसगढ़ में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाएं छत्तीसगढ़ की ओर से ऋषभ तिवारी ने 96 तथा एकनाथ ने 50 रनों का योगदान दिया मेघालय की ओर से लहरी ने तीन विकेट तथा आकाश ने दो विकेट लिए ,| छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय की टीम 46.3 ओवरों में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई | छत्तीसगढ़ की ओर से शुभम सिंह ने चार विकेट तथा अजय मंडल ने दो विकेट लेकर टीम को विजय दिलाई |
  • रायपुर में 1 दिसंबर को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, आज से शुरू होगी टिकटों की बिक्री, बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन

    शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच एक दिसंबर को होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले के टिकट की बुकिंग शुक्रवार सुबह 11 बजे से पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर एप पर शुरू हो जाएगी।

    सात सौ पुलिस बल की तैनाती

    भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में पुलिस के 700 जवान तैनात रहंगे। गुरुवार को पुलिस के अधिकारियों ने क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से स्टेडियम में मुलाकात की। इस दौरान सुरक्षा से संबंधित चर्चा की। स्टेडियम के सभी गेटों में जल्द ही बैरिकेड लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

    इस प्रकार होगी टिकट की दर

    स्टूडेंट्स- 1,000 रुपये

    अपर स्टैंड- 3,500 रुपये

    लोअर स्टैंड- 7,500, 5,000 और 4,000

    सिल्वर– 10, 000

    गोल्ड- 12, 500

    प्लेटनियम 15, 000

    कारपोरेट बाक्स- 25,000

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 मैच - जाने क्या है टिकट के रेट ?

    मैच को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय शाह ली प्रेस वार्ता

    24 नवंबर 11 बजे से ऑनलाइन मिलेगा टिकट

    दर्शक Paytm के माध्यम से बुक कर सकेंगे टिकट

    रायपुर के इन डोर स्टेडियम से कलेक्ट करना होगा टिकट

    Payment के डिटेल्स ले कर जाना होगा जरूरी

    शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भी मिलेगी ऑफलाइन टिकिट

    अपर स्टैंड 3500, लोवर स्टैंड 7500, 5000 और 
    4000 रुपए,

    सिल्वर स्टैंड 10,000, गोल्ड स्टैंड 12,500,

    प्लेटिनम स्टैंड 15,000, कॉरपोरेट बॉक्स 25,000 रुपए,

    स्टूडेंट्स को टिकट 1 हजार में मिलेगा