Rajdhani
  • पुलिस विभाग ने जारी की DSP की प्रमोशन लिस्ट, 9 को बनाया एडिशनल SP

    रायपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में 9 डीएसपी की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। सभी का एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन हुआ है।सूची में सचिन देव शुक्ला, राजीव शर्मा, पीएस महिलाने, रमाशंकर द्विवेदी, कविलास टंडन, सविंद्र कुमार चौबे, राजकुमार मिंज, गजेंंद्र सिंह ठाकुर और जयप्रकाश नारायण सिंह का नाम है।

  • संवाद से जारी टेंडर के अनियमितता मामले में...ईओडब्ल्यू और एसीबी की बड़ी कार्रवाई...कंसोल और क्यूब इंडिया के दफ्तर में मारा छापा...

    रायपुर। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने कंसोल और क्यूब इंडिया के दफ्तर में छापा मारा है। EOW और ACB की टीम ने अम्बुजा मॉल स्थित दफ्तर में छापा मारा है। बताया जा रहा है कि संवाद से जारी टेंडर के अनियमितता मामले में कार्रवाई की गई है। Eow के एडीजी जीपी सिंह ने पुष्टि की है।

     

  • रायपुर : दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की...

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान की आज शुरुआत हुई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल को जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की मौजूदगी में उनके पैतृक निवास क्षेत्र रामसागर पारा मंडल,रायपुर से सक्रिय सदस्यता दी गई। इस अवसर पर औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष छगन मूंदड़ा,श्रम कल्याण मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेन्द्री परगनिया,महामंत्री सुभद्रा तंबोली, मंडल अध्यक्ष अवतार सिंग बागल आदि उपस्थिति थे।

  • रायपुर : राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री बघेल को जन्मदिन की दी बधाई और शुभकामनाएं...

    रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने श्री बधेल के स्वस्थ जीवन और दीघार्यु होने की कामना करते हुए कहा है कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरन्तर प्रगति की राह पर  आगे बढ़ता रहे।

  • राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, पंजाब के राज्यपाल सहित अनेक राजनेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं...

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज 23 अगस्त को उनके जन्म दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू सहित पंजाब के राज्यपाल और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के प्रशासक व्ही.पी. सिंह बदनोर ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई है कि वे लगातार अनेक वर्षों तक समर्पण के साथ देश की सेवा में संलग्न रहेंगे। उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और पंजाब के राज्यपाल बदनोर सहित अनेक राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री के लिए मंगल कामनाएं की हैं।

  • तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को मारी ठोकर..बाल-बाल बचे लोग...घटना तेलीबांधा थाना इलाके का...

     रायपुर: तेलीबांधा थाना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोकर मारी दी। बीच चैराहा होने के कारण घण्टो तक जाम लगा रहा। मौके पर तेलीबांधा थाने के स्टाफ ने ट्रैफिक का लम्बा जाम हटाया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।

  • रायपुर : NIT कॉलेज के बाहर चलती बाइक में लगी आग...बड़ा हादसा टला...

    रायपुर। राजधानी रायपुर के एनआईटी कॉलेज के बाहर सड़क पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई. इस भयावह आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.आग किस वजह से लगी इसका कारण अज्ञात बताया जा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

  •  फसल बीमा योजना में पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह पर डेढ़ सौ करोड़ के...भ्रष्टाचार का आरोप…

    रायपुर। लोकप्रहरी रमाशंकर गुप्ता ने वर्ष 2014 में तत्कालीन राज्य स्तरीय समन्वय समिति फसल बीमा के अध्यक्ष अजय सिंह पर दस लाख किसानों के साथ खरीफ फसल बीमा हेतु 150 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि अजय सिंह प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष हैं। उल्लेखनीय है कि जैसे ही गुप्ता ने विभागीय जनसूचना अधिकारी सुश्री सी.एस.एक्का को उक्ताशय का पत्र प्रेषित किया गया, तत्संबंध में उनके द्वारा फसल बीमा के भ्रष्टाचार की जांच की अनुमति से संबंंधित सूचना के प्रकटीकरण से अजय सिंह की शारीरिक सुरक्षा को खतरे की आशंका व्यक्त की गई है। उल्लेखनीय है कि मामले की शिकायत करने वाले रमाशंकर गुप्ता ने इस बाबत् शपथ पत्र देकर सार्वजनिक रुप से खुलासा कर दिया है। प्रकरण को प्रारंभिक जांच के मद्देनजर प्रथम दृष्टया पुष्ट साक्ष्य के साथ ईओडब्लयू ने आरोपी के विरुद्ध जांच की अनुमति मांगी है।

  • रायपुर : शराब से हुई कमाई में 10 करोड़ का घपला फूटा...जिला आबकारी अधिकारी सस्पेंड...

    रायपुर । शराब से होने वाली कमाई में 10 करोड़ के घपले के आरोप में आबकारी विभाग ने जिला आबकारी अधिकारी व सीएसएमसीएल के तत्कालीन प्रबंधक प्रवीण वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। महासमुंद में पदस्थ रहते हुए 2017-18 और 2018-19 में यह गड़बड़ी हुई है। इसकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक 2017-18 में महासमुंद में शराब की बिक्री से जो राशि बैंक में जमा कराई गई थी, उसमें 1.11 करोड़ कम थे। इसी तरह 2018-19 में 8.99 करोड़ राशि कम मिली। इस दौरान वर्मा जिला आबकारी अधिकारी व प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे। दुकानों से बिक्री की राशि बैंक में कम जमा कराई गई थी। जांच के बाद विभाग ने वर्मा को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के लिए जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि राज्य सरकार सीएसएमसीएल के जरिए शराब बेचती है। शराब बिक्री की राशि जिला प्रबंधक की निगरानी में जमा होती है। इसमें कमी के बावजूद प्रबंधक रहते वर्मा ने कोई कार्रवाई नहीं की। यही वजह है कि वर्मा को भी जिम्मेदार माना गया है। जानकारी के मुताबिक नई व्यवस्था के अंतर्गत शराब दुकानों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें हैं। इसे लेकर कुछ और जिलों में भी कार्रवाई हो चुकी है। हालांकि पहली बार जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस पूरे प्रकरण में विभाग द्वारा बड़े स्तर पर जांच की जा रही है, जिससे दस करोड़ रुपए की गड़बड़ी में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
    लोकसभा चुनाव के पहले वर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन वे जमे रहे। दूसरे अधिकारी को पदभार भी नहीं दे रहे थे। कुछ महीने पहले ही वर्मा के स्थान पर दूसरे आबकारी अधिकारी ने ज्वाइनिंग दी है। इसके बाद गड़बड़ी सामने आई और विभागीय स्तर पर जांच शुरू की गई।

  • रायपुर : लोगों के घरों में क्यू आर कोड नंबर प्लेट लगाएगा निगम...

    रायपुर :  नगर निगम ने करदाताओं के नाम और पते ढूंढने के लिए नई पहल की है, इसके तहत लोगों के घर में क्यूआर कोड नंबर प्लेट लगाई जाएगी. इस प्लेट को लगाने का काम रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड करेगा.निगम के अधिकारियों का कहना है कि, 'नंबर प्लेट लगाने से करदाताओं के नाम-पते ढूंढने में जो परेशानी होती थी, उससे निजात मिलेगा और क्यूआर कोड के जरिए आसानी से करदाताओं को ढूंढा जा सकेगा. वहीं राजस्व रिकॉर्ड की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो पाएगी और उसका संग्रहण भी होता रहेगा.नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने बताया कि, 'हैदराबाद और दिल्ली की तर्ज पर घरों और प्रॉपर्टी पर नंबर प्लेट लगाई जाएगी. नंबर प्लेट डिस्प्ले बोर्ड के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है वहीं इसके बाद टेंडर जारी किया जाएगा.

  • रायपुर : डब्ल्यू. आर.एस. कॉलोनी के केंद्रीय विद्यालय में....पहली कक्षा बच्ची के साथ छेड़खानी...

    रायपुर | के डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के केंद्रीय विद्यालय में गंभीर मामला सामने आया है। कक्षा पहली में पढ़ने वाली छह वर्षीय छात्रा से स्कूल के ही पांचवी कक्षा के तीन छात्रों ने छेड़छाड़ की है। मामला जब स्कूल प्रबंधन को पता चला तो उसने बच्ची के परिजनों को इस बारे में सूचना नहीं दी। जबकि छात्रों के परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर मामला रफा दफा करने की कोशिश की गई।परिजनों के मुताबिक जब बच्ची ने एक दिन बाद परिवार को घटना के बाद बताया तो वे सन्न रह गए। गुरुवार यानि आज सुबह परिजन स्कूल पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि पूरे घटनाक्रम में स्कूल प्रबंधन का रवैया घोर लापरवाह रहा है। परिजनों ने संबंधित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही स्कूल थाने को घेरने की तैयारी भी की है।

  • गुढ़ियारी : प्रदेश का सबसे बड़ा दही-हांडी उत्सव कल...

    रायपुर। भगवान कृष्णा के जनमोत्स्व के उपलक्ष में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दहीहांडी उत्सव का आयोजन इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस सम्वन्ध में जानकरी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया की आयोजन में इस बार 2000 से 3000 गोविंद हिस्सा लेंगे। इसके लिए टोली को 4 पिरामिड बनाना जरूरी होगा। बसंत अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष कार्यक्रम में प्रदेश के साथ देश भर के गोविंद लोगो की टीम शामिल होंगे।बसंत अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के दलगत राजनीति से अलग होकर सभी दल और जाती वर्ण के लोग प्रभु के इस आयोजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओ की दही हांडी होगी इसके साथ ही कार्यक्रम में 252000 की इनामी राशि एवं विभिन्न प्रोत्साहन व सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।