Rajdhani
  • सुभद्रा योजना से मातृशक्ति और मजबूत होगी: लता उसेंडी

    भाजपा ओडिसा प्रदेश की सह प्रभारी व वरिष्ठ विधायक लता उसेंडी ने भुवनेश्वर में चुनावी अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा  कि सुभद्रा योजना से ओडिसा प्रदेश की मातृशक्ति और मजबूत होंगी।यहाँ प्रदेश में नवीन पटनायक सरकार ने महिलाओं को छला है। जिसके के कारण महिलाओं में काफी आक्रोश है। यही कारण है अब पूरे ओडिसा  में बदलाव की बयार है।

  •  विकास से कोसों दूर है ओडिसाः राजेश मूणत

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व विधायक राजेश मूणत ने पुरी लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा के समर्थन में चुनावी जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेते कहा कि जिस गति से ओड़िसा का विकास होना था वह नहीं हुआ. इसके लिए नवीन सरकार जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, जो सपना बीजू जनता दल ने  यहां की जनता को दिखाया था वह सपना ही रह गया है। अब सही वक्त आ गया है कि उत्तम ओडिसा के लिये भाजपा को चुना जाए. भाजपा ही प्रदेश को एक मजबूत विकल्प दे सकती है. यहां की जनता पूरे मनोयोग से भाजपा के साथ है.

     

  • बाल मनुहार के साथ आत्मीय पल को साझा किया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा - उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी उस नन्ही सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी

    ओडिशा प्रवास से रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पुलिस ग्राउंड हेलीपैड में एक नन्हीं बच्ची से मुलाकात हुई। उन्होंने जब बच्ची का नाम पूछा तो उसने अपना नाम इनाया बताया। कवर्धा से आई इस बच्ची ने हैलीकाप्टर में घूमने की इच्छा ज़ाहिर की तो सीएम साय ने मुस्कुराकर कहा कि अभी शाम हो रही है आपको ज़रूर घूमाने ले जायेंगे। दोनों के बीच बहुत ही भावपूर्ण संवाद को देखकर वहाँ मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। बच्ची अपने परिजनों के साथ वहाँ हेलीकॉप्टर देखने आई थी।

    श्री साय ने बच्ची के साथ हुए आत्मीय संवाद को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर साझा करते हुए लिखा है कि - 

    उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी
    उस नन्ही सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी

    आज शाम ढले ओडिशा से तीन जन सभाओं के बाद रायपुर के पुलिस हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा तो नन्हीं सी बच्ची "इनाया" से मुलाकात हो गई। सुनहरी धूप सी खिली बच्ची को कौतूहल से हेलीकाप्टर निहारता देख कर खुद को उसके पास जाने से न रोक सका। तुतलाती जुबान से उसके मुख से निकले मिश्री जैसे शब्दो ने तो जैसे दिन भर की थकान को ही परे धकेल दिया। हालाकि शाम होने की वजह से हेलीकाप्टर में उड़ने की उसकी इच्छा तो पूरी न कर सका पर बिटिया से इसका वादा जरूर किया है। 

    बाल मनुहार के साथ यह आत्मीय पल आप सभी के संग साझा करते हुए वात्सल्य से भरा महसूस कर रहा हूं।

    गौरतलब है कि विष्णु देव साय का नन्हें बच्चों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने अपने नाती वेदांश के साथ हुए संवाद को सोशल मीडिया में साझा किया था। जिसके व्यूअर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर 40 लाख को छूने जा रही है।

  • सीएसआर फंड पर उद्योग प्रभावित जनता का अधिकार उनके विकास पर हो खर्च- कांग्रेस
     


    रायपुर/ 17 मई 2024। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार सीएसआर फंड में गड़बड़ियां करने के लिए उसे अपने प्रभाव में खर्च करने की बात कर रही है सीएसआर फंड में पहला अधिकार जहां पर उद्योग लगा है वही की जनता का है. यह फंड उनके बेहतरी के लिए खर्च होना चाहिए. प्रभावित  क्षेत्र के विकास, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार, पर्यावरण और उद्योग से हो रहे प्रदूषण के बचाव की दिशा में खर्च करने का नियम है उद्योग वहां पर लोगो की बेहतरी के लिये काम कर रहे है या नही यह देखने का उसको सुनिश्चित करने का काम राज्य सरकार का है। यदि सीएसआर फंड का उपयोग का अधिकार राज्य सरकार के हाथ मे चला गया तो सत्ता रूढ़ दल के प्रभावशाली नेता अपने क्षेत्र में उसका उपयोग करेंगे उद्योग के क्षेत्र की जनता के अधिकारों का हनन होगा।

     प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को पहले अपने केंद्र सरकार से पीएम केयर फंड में राज्य से जमा की गई  सीएसआर फंड का हिसाब किताब मांगना चाहिए. पीएम केयर फंड में जमा सीएसआर फंड को किस मद में खर्च किया गया है? पीएम केयर फंड से राज्य को कितना मदद मिला?

     प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जब केंद्र की भाजपा सरकार मनमानी तरीके से सीएसआर फंड को पीएम केयर फंड में जमा करवा रही थी. तब राज्य सरकार ने इसका विरोध किया था उस दौरान  भाजपा के  सांसद केंद्र सरकार के पक्ष में खड़ा होकर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ हो रहे अन्याय पर मौन थे. आज भाजपा की सरकार किस मुंह से केंद्र सरकार से सीएसआर फंड का अधिकार मांग रही है और राज्य सरकार के प्रभाव में  उसे खर्च करने की बात कह रही है।

  • महिलाओं ने राहगीरों को पिलाया निशुल्क गन्ना रस
    श्री लोहाना महिला मंडल रायपुर द्वारा आज मंडी गेट हनुमान मंदिर के पास गन्ना रस वितरण किया गया , श्री लोहाना महीला मंडल की अध्यक्ष मीना बेन पुजारा ने बताया कि इस तपती गर्मी से राहत दिलाने सभी राहगीरों को निशुल्क ठंडा गन्ना रस वितरण किया गया | श्री लोहाना महिला मंडल रायपुर द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य में मिता चतवानी, जयश्री बेन पारेख , रमा बेन चतवानी , रश्मि बेन मिरानी , नेहा बेन मानिक, मोना बेन, मीना बेन , वनिता बेन भारती बेन, वंदना बेन आशा बेन मधु बेन साथ में सभी बहने उपस्थित थी |
  • साय सरकार किसानों को 3100 रु. एकमुश्त देने के वादा को पूरा करने में असफल उड़ीसा में जाकर झूठ बोल रहे

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की जनता मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन का मतलब समझ गई है यह सिर्फ धोखा और वादाखिलाफी है। प्रदेश के किसानों को धान की कीमत प्रति क्विंटल एकमुश्त 3100 रुपए देने का वादा था जिसे पूरा करने में भाजपा सरकार असफल और नाकारा साबित हुई है। किसानों को धान बेचने के चार  माह बाद दो किस्तों में 3100 रु. भुगतान किया  गया है। सभी  किसानों को 3100 रु. क़ीमत नहीं दिया गया। धान खरीदी में अव्यवस्था के चलते कई किसानों ने सरकारी धान खरीदी केन्द्रो के बाहर और दलालों को धान बेचने मजबूर हुए हैं।

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद  शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेताओं के झूठ और प्रोपोगण्डा को छत्तीसगढ़ की जनता समझ गई और लोकसभा चुनाव में भाजपा के झूठ के खिलाफ जनता ने मतदान किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के बगल में उड़ीसा राज्य है और उड़ीसा के नागरिकों का छत्तीसगढ़ आना-जाना है। उड़ीसा के नागरिक भी शायद सरकार के वादा खिलाफी के चरित्र को जानते हो समझते हैं। विष्णु साय उड़ीसा में जहां भी जाकर सभा लेंगे झूठ बोलेंगे इसका लाभ कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों को मिलेगा और भाजपा के प्रत्याशी की करारी हार होगी।

    प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को डूबने के बाद भाजपा नेता उड़ीसा में भाजपा की नैया डुबाने पहुंचे हैं। इनके पास मोदी सरकार के उपलब्धि के नाम से नफरत की बयान के अलावा कुछ भी नहीं है। मोदी के गारंटी और विष्णु का सुशासन छत्तीसगढ़ में फेल हो गया। देश की जनता ने खासकर उड़ीसा के युवाओं ने देखा है कैसे मोदी की सरकार उनको धोखा दिया है।
     

  • ओडिशा में बृजमोहन अग्रवाल और हिमन्त बिस्वा सरमा ने की जनसभा

    आज ओडिशा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और असम के मुख्यमंत्री श्री हिमन्त बिस्वा सरमा ने कांटाबांजी के बंगोमुंडा में आयोजित जनसभा में शामिल हुए और जनता से भाजपा को प्रचंड मतों से जिताने की अपील की।
    सभा को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के लिए पहचाने जाने वाले ओडिशा को 25 सालों से पटनायक और पांडियन की जोड़ी ने लूटने का काम किया है। घमंड में चूर जोड़ी ने राज्य की भोली भाली जनता के साथ धोखा दिया है। केंद्र सरकार की जनता की हितकारी नीतियों को लागू नहीं किया। जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है। पश्चिम ओडिशा में गरीबी और बेरोजगारी के कारण यहां की युवा शक्ति पलायन कर गई है।
    अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा सरकार आने पर ओडिशा को एक बार फिर से इसका पुराना वैभव लौटाया जाएगा साथ ही युवा, किसान, गरीब और महिलाओं के हितों में काम किया जाएगा।

  • कैट द्वारा ‘‘मेरा व्यापार सुरक्षित - मेरा बाजार सुरक्षित‘‘ को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला हुई -  अमर पारवानी

    देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट एवं छ.ग. शासन अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘मेरा व्यापार सुरक्षित - मेरा बाजार सुरक्षित‘‘ को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  चेम्बर भवन, बाम्बे मार्केट में किया गया ।  जिसमें छ.ग. शासन अग्निशमन विभाग के निर्देशक श्री अजातशत्रु बहादुर सिंह, (भा.पु.से.) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । श्रीमती अनिमा एस. कुजूर, संभागीय सेनानी रायपुर एवं श्री पुष्पराज सिंह, जिला  सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी रायपुर तथा श्री सरवर गुलाम मोहम्मद, वरिष्ठ अग्निशमन तकनीकी अधिकारी रायपुर एवं अग्निशमन/ एसडीआरफ की संयुक्त टीम द्वारा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण एवं लगभग 200 व्यापारी उपस्थित रहे। जिनकों प्रारंभिक अग्निदुर्घटना से बचाव/सुरक्षा के संबंध में संगोष्ठि के माध्यम से जागरूक करने के साथ ही मॉक ड्रील के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

    कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट एवं छ.ग. शासन अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘मेरा व्यापार सुरक्षित - मेरा बाजार सुरक्षित‘‘ को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  चेम्बर भवन, बाम्बे मार्केट में किया गया।

    श्री अजातशत्रु बहादुर सिंह, (भा.पु.से.) छ.ग. शासन अग्निशमन विभाग के निर्देशक ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में हर साल आग लगने की घटनाओं की बढ़ती संख्या के साथ, भारत में अग्नि सुरक्षा एक बड़ी चिंता का कारण बन गई है। लगातार हो रही आग लगने की बड़ी घटनाएं, भारत की निर्माण श्रृंखला के लिए एक गंभीर खतरा बनती जा रही है। शहरों में हर साल आग लगने की कई घटनाएं होती है, जिनमें कई लोगों की मौत हो जाती है और कई लोग घायल हो जाते हैं। लेकिन इतना ही नहीं, आग लगने की इन घटनाओं से बड़ी मात्रा में संपत्ति जलकर नष्ट हो जाती है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। देश में जैविक, रासायनिक जैसे अन्य कई खतरों के साथ-साथ अग्नि संबंधित दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान के बारे में भी बुनियादी तथ्यों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। भारत में बढ़ते शहरीकरण के साथ अग्नि सुरक्षा एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है।

    श्रीमती अनिमा एस. कुजूर, संभागीय सेनानी रायपुर  ने बताया कि आग लगने की घटनाओं में भारत तीसरे स्थान पर है। ये घटनाएं विशेष रूप से भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में होती हैं। एनसीआरबी के डेटा के मुताबिक देश के दो सबसे शहरीकृत राज्य महाराष्ट्र और गुजरात में देश की आग दुर्घटना में होने वाली मौतों का लगभग 30 प्रतिशत  हिस्सा हैं। इंडिया रिस्क सर्वे 2018 के अनुसार, लगातार आग लगने की घटनाओं से व्यापार की निरंतरता और संचालन पर विपरित प्रभाव पड़ता है। पिछली घटनाओं के अध्ययन करने पर पता चलता है कि आग लगने की अधिकांश दुर्घटनाएं तीन प्रमुख कारणों से होती हैं। बिजली का शार्ट सर्किट या गैस सिलेंडर/स्टोव फटना मानव की लापरवाही गलत तरीके से बनाई गई आदतें है।

    कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि ने बताया अग्निशमन/ एसडीआरफ की संयुक्त टीम द्वारा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगणो को प्रारंभिक अग्निदुर्घटना से बचाव/सुरक्षा के संबंध में संगोष्ठि के माध्यम से जागरूक करने के साथ ही मॉक ड्रील के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होनें आगे कहा कि आग की रोकथाम हेतु अपने दुकान एवं गोदामो में आग बुझाने वाली मशीन, निकास मार्ग और निकटतम आग के स्थान का पता करें, आग बुझाने वाली मशीन और इसके संचालन के प्रकार के बारे जानकारी रखें, आग बुझाने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग यानी आग नियत्रंण कक्ष के महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बर याद रखे, आग बुझाने के लिए आग सुरक्षा उपकरणों के आकस्मिक उपयोग के बारें में अग्निशमन विभाग को सूचित करे।

    उपरोक्त कार्यशाला में कैट एवं युवा कैट, चेम्बर के पदाधिकारी सहित व्यापारी संगठन के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे : - अमर पारवानी, मगेलाल मालू, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अजय अग्रवाल, राजेन्द्र जग्गी, अवनीत सिंह, विजय पटेल, राकेश ओचवानी, सुनील धुप्पड़, पवन वाधवा, कन्हैया गुप्ता, जय नानवानी, सूरज उपाध्याय, महेश जेठानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, जयराम कुकरेजा, नाथूलाल धनवानी, जनक वाधवानी, राकेश अग्रवाल, कान्ति पटेल, विजय जैन, पुष्कर अग्रवाल, नीरज गुप्ता, सुनील कुमार दौलतानी, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, नागेन्द्र तिवारी, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, परविन्द्रर सिंह, सुरेश वासवानी, संदीप गुप्ता, सोपान अग्रवाल, रतन सिंह, समीर वेन्शीयानी, भरत गुप्ता, भास्कर साहू, बी. एस. परिहार, सुशील लालवानी, राकेश् लालवानी, अमित गुप्ता, मनीष सोनी, लोकेश साहू, श्रीनिवास रेडडी, प्रीतपाल सिंह छाबडा, मनीष सेजवानी, परमानन्द जैन, रूपेश पटेल, विजय शादीजा, प्रकाश माखीजा, अशोक छाबडा, दिनेश साहू, जुगनु, नरेन्द्रर सिंह, नारायण सेन, रविकान्त तिवारी,  आदि।

  • चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट सी.जी.चेप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

    चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट सी.जी.चेप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

    छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल एवं कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 17 मई 2024 को चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट  सी.जी.चेप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय श्री प्रदीप एस. हेड़ाऊ जी, (आई.आर.एस.), प्रधान आयकर आयुक्त से सौजन्य मुलाकात कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

    इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, मंत्री-नीलेश मुंधड़ा, शंकर बजाज एवं कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश चेयरमेन मगेलाल मालू, कार्यकारी अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिन्दर सिंह,एवं कार्यकारी महामंत्री भरत जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

  • उल्टी-दस्त प्रभावित गांव बोड़ेगांव में स्थिति नियंत्रण पर

    ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक की सूचना प्राप्त होने पर 15 मई 2024 से नियमित रूप से सक्रिय सर्वेलेंस किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से 16 मई 2024 को डॉ. जे.पी. मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग के साथ डॉ. एस.के. मेश्राम, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी दुर्ग, डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, जिला सर्विलेंस अधिकारी, दुर्ग श्रीमती रितीका मसीह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, श्री राजेन्द्र वर्मा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, निकुम, श्री संदीप वर्मा, आर.एम.ए., श्री टेमेन्द्र देशमुख एवं सुश्री महेश्वरी बघेल, आरएच. ओ.. सुपरवाईजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित काम्बेट टीम के अन्य सदस्यों द्वारा संक्रमित क्षेत्र का दौरा किया गया। 16 मई 2024 को उक्त संक्रमित क्षेत्र में उल्टी-दस्त के 07 नये मरीज मिले जिन्हें दस्त की शिकायत है। 02 डायरिया व दस्त के मरीज को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननकट्ठी रिफर किया गया। जिनमें से एक पुरूष 50 वर्ष एवं एक महिला 38 वर्ष को चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है। 01 महिला 42 वर्ष जिनका श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, जुनवानी में चिकित्सकीय उपचार करा रहे हैं, उनकी स्थिति सामान्य है। 14 मई 2024 से आज दिनाँक तक ग्राम बोड़ेगांव में कुल 47 प्रकरण में 03 मरीज विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकीय उपचार ले रहे हैं व अन्य 44 मरीजों का घर पर चिकित्सकीय उपचार चल रहा है, व स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा चुका है। मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है एवं 24x7 स्वास्थ्य केन्द्रों में ड्यूटी लगायी गयी है। कुल 92 घरों का भ्रमण किया गया 180 ओ.आर.एस. पैकेट, 210 जिंक, मैट्रोनिडाजोल के 134 टेब. वितरित किये गये है एवं ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायता से गांव में उल्टी-दस्त होने पर सूचना देने की मूनादी करायी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग द्वारा मैदानी स्तर पर सरपंच, ग्राम पंचायत बोड़ेगांव व रवेलीडीह तथा चिकित्सा अधिकारी, आर.एम.ए., विकासखंड कार्यकम प्रबंधक, एरिया सुपरवाईजर, सी.एच.ओ., एन.एन.एम., स्टाफ नर्स, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में बैठक लिया जाकर निर्देशित किया गया कि प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण रखा जावे एवं गंभीर मरीजों को तत्काल हायर सेंटर रिफर किया जाए।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम, ने बताया कि जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, दुर्ग एवं जिला सर्विलेंस अधिकारी, महामारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, आईडीएसपी द्वारा चिकित्सकीय टीम के साथ रवेलीडीह व बोड़ेगांव के दोनों सरपंच को 15 मई 2024 को सलाह दी गयी थी कि ग्राम बोड़ेगांव से रवेलीडीह पानी सप्लाई होने वाली पाईपलाईन तत्काल बंद किया जाए एवं पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिसके तहत आज 16 मई 2024 को पाईप लाईन का मरम्मत किया जा रहा है तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी जॉच सैम्पल लिया गया एवं चिकित्सकीय टीम द्वारा स्टूल सैम्पल जॉच हेतु लिया गया। वर्तमान मे उल्टी-दस्त के प्रभावित क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण पर है।
     

  • केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर गरीब को 10 किलो राशन मिलेगा पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
    पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि यूपीए सरकार ने कानून बनाकर भोजन का अधिकार दिया था (Right to Food) जिसके कारण मोदी सरकार ने मजबूरी में गरीबों को 5 किलो राशन देना शुरू किया। अब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर गरीब को 10 किलो राशन मिलेगा। यूपीए की सरकार ने 2013 में खाद्य सुरक्षा बिल पास किया जिसके तहत देश के हर गरीब नागरिक को भोजन का अधिकार मिलना चाहिये। उसी तरह केन्द्र सरकार 5 किलो फ्री में राशन देने का काम कर रही है। कांग्रेस ने घोषणा कि है खाद्य सुरक्षा कानून हमारी सरकार ने बनायी है और 4 जून को कांग्रेस की सरकार बन रही है। 5 किलो चावल को बढ़ाकर 10 किलो किया जायेगा। यह बहुत बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है। इससे देश के गरीब परिवार को बहुत राहत मिलेगी।
     
    भाजपा बतायें राज्य में पूर्ण शराबबंदी कब लागू होगी?
     
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा बतायें राज्य में पूर्ण शराबबंदी कब लागू होगी? भाजपा सरकार के संरक्षण में पूरे प्रदेश में शराब की कोचियागिरी शुरू हो गयी है। ए.सी. अहाता बना कर शराब की खपत बढ़ाने के इंतजाम किये जा रहे है। दुकानों को कमीशन देकर कोचिये गली, मुहल्लों में शराब बेच रहे है। सरकार का पूरा प्रयास शराब की काली कमाई बढ़ाने में है। पांच सालों तक घूम-घूम कर शराबबंदी की बात करने वाले भाजपाई अब शराबबंदी पर चुप है। हम मुख्यमंत्री से पूछना चाहते है पूर्ण शराबबंदी कब लागू होगी? भाजपा के शासन में शराब पान ठेलो में भी मिल रही है। भाजपा अपनी जेब को भरने के लिये जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही है। सरकार शराब को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम कर रही है। भाजपा शराबबंदी पूर्ण रूप से कब बंद करेगी?  
     
    फर्जी एनकाउंटर होगा तो कांग्रेस विरोध करेगी

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जहां गलत होगा कांग्रेस सवाल उठायेगी, कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है। सवाल हम नही पीड़ित परिवार उठा रही है, गांव वाले एनकाउंटर पर उठा रहे है कि कांकेर की घटना जहां तीन निर्दोष आदिवासियों को गोली मारा गया। क्या फर्जी एनकांउटर नही था? उसमें सरकार अभी तक क्यों जवाब नहीं दे रही है? जिनके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड सभी चीजे थी। गांव वालो ने कहा फर्जी एनकांउटर है, निश्चित तौर पर हम गांव वाले, आदिवासियों के साथ खड़े है। सरकार का अभी तक जवाब नही आया। गांव वाले लगातार खुलकर बोल रहे है कि जो नक्सलियों बताकर मारे गये वो निर्दोष आदिवासी है। तेंदूपत्ता तोड़ने गये थे। जिस तरह भाजपा के 15 साल में अराजकता और जंगल राज रही। उसी तरह 5 महीने में कुछ घटनाओं को छोड़कर बस्तर के आदिवासियों को नक्सली बताकर गोली मारा जा रहा है। यहां ग्रामीण लगातार आवाज उठा रहे है। निश्चित रूप से जनता का आवाज बनकर कांग्रेस पार्टी हक की लड़ाई, अधिकार की लड़ाई लड़ेगी।
     
    आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं
     
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं है यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिये कि क्यों आदिवासियों को अभी तक सुरक्षित कर पाये पांच महिने में? हसदेव की जंगल कटाई हो रही है। कोरबा में बैगा परिवार की हत्या हो रही है। बस्तर में नक्सलियों के नाम से गोली मारा जा रहा है। निर्दोष बच्चों की विस्फोट में मौत हो रही है। इसके लिये सरकार क्या रही है? मुख्यमंत्री जी बताये। सिर्फ मुख्यमंत्री एक रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल हो रहे है, दिल्ली से और उनकी प्रदेश में अभी तक समझ नहीं है। एक आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद एक आदिवासी वर्ग को सुरक्षित नहीं कर पाये, इससे बड़ा दुर्भाग्य छत्तीसगढ़ के लिये कुछ नहीं हो सकता।
  • लगातार हो रही नक्सल हत्याओं के लिये विष्णुदेव सरकार जिम्मेदार

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बस्तर में लगातार हो रही नक्सल हत्या के लिये भाजपा की विष्णुदेव सरकार की अकर्मण्यता और अनिर्णय वाली नीति जवाबदार है। राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है नक्सली गतिविधियां बढ़ गयी है। सरकार तय नहीं कर पा रही कि नक्सल मामले में उसे क्या करना है, इसी कारण नक्सली गतिविधियां बढ़ गयी है। सरकार के अनिर्णय वाले स्थिति का खमियाजा बस्तर के लोगो को भुगतना पड़ रहा है। आदिवासी एक बार फिर सुरक्षाबलों नक्सलवाद के दो पाटो में पिस रहे है।

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नक्सलवाद पर एक ठोस नीति बनाया था विश्वास, विकास, सुरक्षा के मूल मंत्र को लेकर कांग्रेस सरकार आगे बढ़ी थी जिसके सकारात्मक परिणाम आये और राज्य में नक्सली गतिविधियों में 80 प्रतिशत तक की कमी आई थी तथा रमन राज में नक्सलवाद 15 जिलों तक पहुंच गया था। कांग्रेस सरकार के 5 सालों में बस्तर के सूदुर क्षेत्रों तक सिमट गया था। वर्तमान भाजपा सरकार के अनिर्णय के कारण राज्य में एक बार फिर नक्सली गतिविधियां बढ़ गई है।

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद से लगभग हर दूसरे दिन नक्सली घटनाएं हो रही है। साय सरकार की अकर्मण्यता के चलते ही विगत पांच महीनो के भीतरी ही 60 से अधिक घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। भाजपा सरकार की नाकामी का खामियाजा भोले भाले आदिवासी जनता भुगत रही है। जिस तरह से पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार के 2003 से 2818 के 15 वर्षों में 1500 से अधिक स्थनीय आदिवासी, नक्सली घटनाओं में मारे गए, हजार से अधिक सुरक्षा बल के जवान शहीद हुए थे और हजारों फर्जी प्रकरण बनाकर निर्दोष आदिवासियों को जेल में बंद किया गया था। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही अब एक बार फिर वही दौर आ गया है। 2 बच्चो की विस्फोट से मौत हो गयी। विगत दिनों बस्तर में 6 माह की बच्ची की हत्या हुई थीं जिसे क्रॉस फायरिंग में मौत बताया गया, विगत पांच महीनों में फर्जी मुड़भेड़ को लेकर लगातार आरोप लग रहे हैं।