Rajdhani
  • सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा अमलेश्वर में सुनाएंगे शिव महापुराण...इस दिन से शुरू होगा कथा का आयोजन

    रायपुर। भोले नाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने रही है. कथा वाचक सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा जल्द छत्तीसगढ़ आ रहे है. वे यहां अमलेश्वर (दुर्ग) में कथा वाचन करने जा रहे हैं. उनकी कथा 27 मई से 2 जून तक आयोजित होगी. इसकी सभी तैयारियां तेज हो गई है. दूर-दूराज से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है. कथा के आयोजक लगातार बैठक ले रहे है. और खामियों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. कथा का आयोजन मोनू साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग, पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल ने द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए आज राजधानी रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता रखी गई है.

  • पूर्व चेंबर अध्यक्ष श्री पुरनलाल अग्रवाल ने चैंबर के संविधान संशोधन का किया स्वागत


    पूर्व चेंबर अध्यक्ष  पुरनलाल अग्रवाल ने
    चेंबर के संविधान संशोधन का स्वागत करते हुए कहा कि पहले चेंबर परिवार छोटा था अभी वर्तमान में चेंबर सदस्यता 25000 पहुंच गई है। अतः चेंबर संविधान में संशोधन लाजमी है।
    वर्तमान में हुए संशोधन शत–प्रतिशत नियमों के अनुसार किया गया है।


    इस संशोधन के तहत चेंबर के पूर्व अध्यक्ष भी अब आगामी चेंबर चुनाव में चुनाव लड़ सकेंगे, जिन्हें भी चुनाव लड़ना है वो खुलकर सामने आए और चुनाव लड़े।

    चेंबर के संविधान संशोधन का स्वागत करते हुए कहा कि पहले चेंबर परिवार छोटा था अभी वर्तमान में चेंबर सदस्यता 25000 पहुंच गई है। अतः चेंबर संविधान में संशोधन लाजमी है।
    वर्तमान में हुए संशोधन शत–प्रतिशत नियमों के अनुसार किया गया है।


    इस संशोधन के तहत चेंबर के पूर्व अध्यक्ष भी अब आगामी चेंबर चुनाव में चुनाव लड़ सकेंगे, जिन्हें भी चुनाव लड़ना है वो खुलकर सामने आए और चुनाव लड़े।

  • रजिस्ट्री ऑफिस होगा दलालों से मुक्त ! अब घर बैठे होगी रजिस्ट्री, मंत्री ओपी चौधरी ने दिए ख़ास निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

    रायपुर। राज्य भर के रजिस्ट्री ऑफिस से दलालों की जल्द छुट्टी होने वाली है। आने वाले दिनों में जमीन रजिस्ट्री का काम ऑनलाइन शुरू कर दिया जायेगा। राजस्व मंत्री ओपी चौधरी ने इसके लिए अफसरों को सॉफ्टवेयर तैयार करने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने अफसरों से साफ़ शब्दों में कहा कि रजिस्ट्री आफिस को दलालों से मुक्त करना है।

    • उन्होंने अफसरों को रजिस्ट्री के लिए ऐसा आसान साफ्टवेयर बनाने के लिए कहा है कि जिससे आम आदमी को बिना रजिस्ट्री कार्यालय आए रजिस्ट्री हो जाए। मंत्री ने इसके लिए कुछ राज्यों में चल रही योजनाओं का भी अध्ययन करने कहा है। मंत्री के निर्देश के बाद पंजीयन विभाग के सचिव और महानिरीक्षक एक्शन मोड में आ गए हैं। बता दें कि, कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों ने पंजीयन सिस्टम में अच्छा काम किया है। अफसरों की टीम को वहां भेजने की तैयारी की जा रही है।
  • BREAKING : अब सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने से पहले लेनी होगी वित्त विभाग की अनुमति, आदेश जारी

    रायपुर। अब सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने से पहले वित्त विभाग की अनुमति लेनी जरूरी होगी। इस संदर्भ में वित्त विभाग ने सभी विभागों, कमिश्नर, कलेक्टर और विभागाध्यक्ष को पत्र जारी कर दिया है। वित्त सचिव मुकेश बंसल ने अपने आदेश में कहा है कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले सीधी भर्ती के रिक्त पदों और अनुकंपा नियुक्ति के पदों को छोड़कर, जितनी भी सीधी भर्ती के रिक्त पद अब भरे जाएंगे उससे पहले वित्त विभाग की अनुमति लेनी जरूरी होगी।

    आदेश में यह भी कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली संयुक्त राज्य सेवा परीक्षा में शामिल पदों को छोड़कर, विभागों में राज्य लोक आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले अन्य पदों पर भर्ती शुरू करने से पूर्व वित्त विभाग की अनुमति आवश्यक होगी।

  •  अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को चेम्बर भवन में  अचानक विशेष आमसभा बुलाकर संविधान संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में |

    विषयान्तर्गत लेख है की मुझे अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को आपके द्वारा चेम्बर भवन में विशेष आमसभा बुलाकर संविधान में संशोधन किये गए हैं और क्या संविधान संशोधन किया गया है इसका सार्वजनिक आपने ना ही प्रकाशन किया और ना ही सूचना पत्र जिसमें संविधान संशोधन के बिन्दुवार नहीं भेजा है अगर आपने भेजा है तो इसकी जानकारी हमें उपलब्ध कराएं की आपने स्पीड पोस्ट से भेजा है या जिस माध्यम से भेजा है इसकी जानकारी सार्वजनिक कर मुझे इस पत्र के जवाब के साथ दें |

              मेरा सीधा आरोप है आपके ऊपर की ये संविधान का संशोधन आपने स्वयं के लिए किया है जबकि मेरे द्वरा मेरे कार्यकाल में यह संशोधन लाया गया था कि चेम्बर के 3 महत्वपूर्ण पद जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक पदाधिकारी नहीं रह सकता हमारा उद्देश्य था की नए लोगों को इन तीन महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारी बनने का अवसर मिले चूँकि आप 2 बार अध्यक्ष रह चुके हो इसलिए आप अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ सकते हो इसलिए आपने चंद मुट्ठीभर लोगों को आमसभा में बुलाकर अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए यह..

     

     

    कृत्य किया है ऐसा चेम्बर के गठन से लेकर आज तक नहीं किया गया की तथ्य छुपाये गए हों |

              आपकी नियति इस विशेष आमसभा को बुलाने के प्रति ठीक नहीं थी इसलिए आपने लगभग 25000 सदस्यों वाली संस्था की विशेष आमसभा चेम्बर भवन के बैठक हॉल में आहूत की जिसकी अधिकतम क्षमता 300 है | इसका मतलब साफ़ है की आपको यह जानकारी थी की इस विशेष आमसभा में 150 - 200 सदस्यों से अधिक लोग उपस्थित नहीं होंगे क्योंकि आपने सूचना ही उतने लोगों को दी थी |

      यह चेम्बर के इतिहास में इससे बड़ा पाप नहीं हो सकता चूँकि इस विशेष आमसभा में आपको कोई भी संविधान संशोधन करने का अधिकार इसलिए नहीं मिलता चूँकि आपका कार्यकाल समाप्त हो चुका, संविधान आपको मात्र इस बात की इजाजत देता है की चुनाव कराने के लिए 3 माह का कार्यकाल बढ़ा सकते हैं | आपको जानकारी देना चाहता हूँ की पूर्व में किये गए संविधान संशोधन में जिसमे मेरे स्वयं के साथ स्व. अमर धावना एवं  जैन जीतेन्द्र बरलोटा के हस्ताक्षर संयुक्त रूप से हैं |

              अतः मेरा आपसे नम्र निवेदन है की मेरे उठाए गए बिन्दुओं पर 7 दिन के अन्दर लिखित जवाब देकर संतुष्ट करें अन्यथा मुझे माननीय न्यायलय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा |

     

     
  • भाजपा सरकार में शराब की कोचियागिरी शुरू

    राजनांदगांव जिला में शराब दुकान के स्टिंग ऑपरेशन के खुलासा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपाई शराब तस्करी कर रहे। सैया भैये कोतवाल तो डर किस बात का जब मुख्यमंत्री के पास ही आबकारी विभाग है। ऐसे में अवैध शराब के धंधे करने वाले पर कार्यवाही कौन करेगा? पूर्व मुख्यमंत्री के क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। शराब दुकान में की गई स्टिंग ऑपरेशन से उसका खुलासा हो गया है। भाजपा सरकार में शराब की कोच्चियागिरी फिर शुरू हो गई है। आबकारी विभाग ने शराब कोच्चियों के लिए रेट फिक्स कर दिया है प्रति पेटी 200 रु. अतिरिक्त आबकारी विभाग को दो और जितना चाहे उतना पेटी शराब दुकान से लो और गांव-गांव में बेचो।

    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का शराब के प्रति प्रेम 15 साल के रमन सरकार के दौरान भी दिखता है और अब फिर 4 महीने में ही शराब से अवैध कमाई का काला खेल फिर शुरू हो गई है। रमन सरकार के दौरान कैबिनेट की बैठक में दो मंत्री भिड़ गए थे कि शराब से आने वाली 1500 करोड रुपए की अतिरिक्त कमाई किस खाते में जाएगा पूरा प्रदेश ने देखा था अब एक बार और शराब का काला खेल शुरू हो गया।

    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जो भाजपा शराबबंदी के नाम से सवाल उठाती थी आज वहीं भाजपा की सरकार गांव-गांव में शराब बेचने की दिशा में काम कर रही है। कांग्रेस के सरकार में अवैध शराब पर सख्ती से रोक लगा था शराब की दुकान काम की गई थी और शराबबंदी की दिशा में प्रयास किया गया था।

    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की राज में माफिया फलते फूलते हैं 15 साल के भाजपा सरकार के दौरान रेत माफिया, शराब माफिया, भू माफिया, सूदखोर माफिया सकरी थे जो 5 साल में खत्म हुआ था। अब फिर वह सिर उठाकर सामने आ गए हैं। भाजपा का तस्करों के साथ पुराना रिश्ता है।

  • विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में ष्कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइवष् थीम पर पुलगांव वृद्धाश्रम में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

    विश्व रेड क्रॉस के उपलक्ष्य में थीम ष्कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइवष् के अंतर्गत पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में वरिष्ठजनों का जिले के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 20 वृद्धजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लिया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों द्वारा वृद्धजनों को आम, केला इत्यादि फलों का वितरण भी किया गया। इस सेवा अवसर पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ हेमंत साहू, प्रबंधक  दीपक चापरिया, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी एवं जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य  दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर एवं  धीरज इंगले की गरिमामय उपस्थिति थी।

  • लोकसभा निवार्चन - 2024  मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्य के सुचारू संपादन हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी (मतगणना) तथा अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी पोस्टल बैलेट/इटीपीबी नियुक्त किये है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार  विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन के लिए कार्यपालन अभियंता विद्युत यांत्रिकी लाईट मशीनरी नलकूल दुर्ग रमन लाल गायकवाड़, उप संचालक उद्यानिकी दुर्ग श्रीमती पूजा कश्यप साहू एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग  पुकुल राम खंडेलवाल अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये है। विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ , जामगांव आर पाटन  बी. मुखोपाध्याय, कार्यपालन अभियंता गृह निर्माण मंडल दुर्ग  राम ठाकुर एवं उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग अमित परिहार अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये है। विधानसभा 64 दुर्ग शहर के लिए  उपसंचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग  आर. के. कुर्रे, कार्यपालन अभियंता तांदुला जल संसाधन दुर्ग  सुरेश कुमार पांडेय एवं प्राचर्य आई.टी.आई भिलाई  टी.एस.तंवर अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये है। विधानसभा 65 भिलाई नगर अतिरिक्त क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी दुर्ग  स्टालिन लकड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग  अजय शर्मा एवं कार्यपालन  अभियंता ग्रामीण यंात्रिकी सेवा दुर्ग  जागेश्वर कुमार अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये है। विधानसभा 66 वैशालीनगर के लिए कार्यपालन अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग  के. एल. तारम, कार्यपालन अभियंता अधीक्षण अभियंता कार्यालय कार्यालय शिवनाथ मंडल दुर्ग  ए.के. हजारी एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना पाटन  सुमित गंडेचा अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये है।  विधानसभा 67 अहिवारा के लिए सहायक आयुक्त राज्यकर वृत 1 दुर्ग श्रीमती कांति पिसदा, उप संचालक औद्योगिक एवं सुरक्षा दुर्ग   आशुतोष पांडे एवं सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई  चन्द्रभान परधनिया अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये है।

                इसी प्रकार पोस्टल बैलेट/इटीपीबी मतगणना कार्य के लिये सहायक अभियंता नगर पालिक निगम रिसाली  एम. पी.देवांगन, संयुक्त संचालक कृषि राजेश कुमार राठौर, सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई श्री अजय सिंह गौर, सहायक संचालक उपसंचालक कृषि  सुमन कुमार कोर्राम, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र  शैलेन्द्र सिंह, सहायक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एंव कृषि विकास निगम रूआबांधा  संतोष कुमार बेहरा, सहायक अभियंता कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 01 छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण  आर. राम मोहन राव,  मुकेश कुमार सांकरकर, सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल भिलाई  प्रिवेश साहू, सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई  चन्द्रभान परधनिया, सहायक नियंत्रक नापतौल  एम एल कुंजाम, उप अभियंता कार्यापालन अधिकारी तांदुला जल संसाधन संभाग  सुनिल कुमार पंधारे अतिरिक्त सहायक रिटंर्निंग आधिकारी होंगे। इसके अलावा सहायक अभियंता कार्यपालन अभियंता तांदुला जल संसाधन देवनारायण शुक्ला, सहायक संचालक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र रूआबांधा  प्रमोद कुमार गढ़ेवाल, सहायक अभियंता नगर पालिक निगम दुर्ग  जितेन्द्र कुमार सैमया, अधीक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग  जागेश्वर कौशल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वृत्त एवं विकास निगम  श्यामल दास, सहायक उपसंचालक  हथकरधा राजू कोल्हे, उपअभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा   संजीव रंजन सिंह एवं प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र  तुषार त्रिपाठी अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाये गये है। उक्त अधिकारियांे को 16 मई 2024 को बीआईटी दुर्ग में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित करनें कहा गया है।

  •  मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने एक स्थायी जज और दो एडिशनल जज को दिलाई शपथ

    रायपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा (Chief Justice Ramesh Sinha ) द्वारा अपने कोर्ट हाल में दोपहर 4 बजे न्यायमूर्ति राकेश माहन पाण्डेय साहब, न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत तथा न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल साहब को शपथ दिलाई गई।न्यायमूर्ति राकेश माहन पाण्डेय द्वारा स्थायी जज के रूप में तथा न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत तथा न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल द्वारा एडिशनल जज के रूप में शपथ ली गयी। इस अवसर पर समस्त माननीय न्यायमूर्तिगण भी उपस्थित रहे।

    उल्लेखनीय है कि विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्लो द्वारा 9 मई 2024 को उक्त के संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है।

    शपथ ग्रहण कार्यकम में महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत, डिप्टी सॉलीसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा, अध्यक्ष उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन उमाकांत सिंह चंदेल, वरिष्ठ अधिवक्तागण, उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं रजिस्ट्री व ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  •  CG - प्रदेश में आज बदलेगा मौसम का मिजाज...इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

    रायपुर : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य इलाकों में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। प्रदेश में इस समय लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों को राहत देने वाली खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

    इन इलाकों में होगी बारिश

     मौसम विभाग ने रायपुर के साथ-साथ आस पास के इलकों और दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, बलौदाबाजार, सूरजपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने के अनुमान के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहेंगे और यहां भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

  • आज फिर ओडिशा दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय...चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

    रायपुर : देश में जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव का माहौल है, तो ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधासनभा चुनाव भी होने वाली है। ओडिशा में 13 और 20 मई को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे प्रदेश में लोकसभा चुनाव भी हो रहे हैं। उड़ीसा में होने वाले लोकसभा और विधासनभ चुनाव से पहले भाजपा के कई बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। भाजपा के दिग्गज नेता लगातार जनता से रूबरू होकर भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की बात कह रहे हैं।

    तीन सभाओं को संबोधित करेंगे सीएम साय

    भाजपा के दिग्गज नेताओं के दौरों के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी ओडिशा दौरे पर जा रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय आज एक बार फिर ओडिशा दौरे पर जाएंगे। इस दौरान सीएम साय कालाहांडी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान सीएम साय नुआपाड़ा और डुमेरबहल में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम साय आज सुबह 11.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और चुनाव प्रचार के बाद शाम साढ़े चार बजे वापस राजधानी रायपुर लौटेंगे।

  • कांग्रेस देश को खंडित करने का काम करती है : भाजपा

    देश विरोधी बयान देना इनकी मानसिकता : किरण सिंह देव

    रायपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान-प्रेम से पगे उस बयान की तीव्र भर्त्सना की है, जिसमें अय्यर ने कहा है कि 'पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।' देव ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान और भारत के दुश्मनों से प्रेम अब कोई छिपी बात नहीं रह गई है, लेकिन अय्यर यह याद रखें कि जिन नरेंद्र मोदी को उन्होंने (अय्यर ने) चाय वाला और नीच कहकर विषवमन किया था, उन्हीं मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में परमाणु बम रखकर भी पुलवामा एयर स्ट्राइक के बाद भारत के कड़े रुख से थर्राकर पाकिस्तान 24 घंटे के भीतर हमारे जाँबाज सैनिक अभिनंदन को सकुशल भारत की सीमा तक छोड़ने के लिए मिमियाते हुए आया था।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि विश्व शक्तियों की परवाह किए बगैर भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय स्व. अटलजी के प्रधानमंत्रित्व काल में एक नहीं, पूरे पाँच परमाणु परीक्षण करके भारत के शक्ति-सम्पन्न होने का जो उद्घोष किया था, मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी उस उद्घोष की गगनभेदी गर्जना कर रहे हैं। उरी सर्जिकल और पुलवामा एयर स्ट्राइक के बाद से अय्यर का वह तथाकथित परमाणु बम धारी पाकिस्तान दुम दबाए बैठा है और विश्व बिरादरी में अलग-थलग पड़ गया है। अय्यर अपना पाकिस्तान-प्रेम अपने पास सहेजकर रखें, भारतीयों को इन फिजूल की बातों से डराने का हास्यास्पद उपक्रम न करें। यह नया भारत है, जो मोदी के नेतृत्व में अपनी शक्ति की गर्जना कर रहा है। अपने देश की सीमाओं पर अपने सैनिकों की शहादत के प्रतिकार करने या प्रतिशोध लेने के बजाय संयुक्त राष्ट्र में मिमियाने वाला वह भारत अब घर में घुसकर मारना सीख चुका है, इसलिए अय्यर अपनी फिजूल की नसीहतें देना बंद करें।