Rajdhani
  • कलेक्टर ने जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का किया शुभारंभ शिविर में विद्यार्थियों को दिया जाएगा विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण
    ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को समृद्ध और आकर्षक अनुभव प्रदान करने, कौशल विकास, शारीरिक गतिविधियां, रचनात्मक अभिव्यक्ति, शैक्षणिक संवर्धन, बाहरी रोमांच, सांस्कृतिक और वैश्विक जागरूकता, आत्मविश्वास और स्वतंत्रता का निर्माण स्व-कौशल विकसित करने के उद्देश्य से 14 से 20 मई तक जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन कोण्डागांव में किया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन शिविर का कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियां बच्चों को स्कूलों में नियमित रूप से सिखाये जाने वाले कौशलों के अतिरिक्त अन्य कौशल सिखने एवं उनके द्वारा अपने ज्ञान में वृद्धि करने का एक उपयुक्त अवसर प्रदान करते है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को अतिरिक्त कौशल दिलाने हेतु ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से बच्चे भाषण, वाद-विवाद, ड्राईंग, पेंटिंग, संगीत सहित विशेष कौशल के रूप में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, ड्रोन बनाना, नाट्य-थिएटर, क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस सिख सकते हैं। इससे उनमें व्यक्तित्व का विकास होगा, जो उनके सम्पूर्ण विकास में सहायक होगा। उन्होंने आये बच्चों को इस मौके का पूर्ण लाभ उठायें तथा जिस भी क्षेत्र में आप आगे बढ़ना चाहते हैं उसकी जानकारी प्राप्त करते हुए अपनी कला का विकास करें।

    उल्लेखनीय है कि इस ग्रीष्मकालीन शिविर में पीएम श्री शालाओं के विद्यार्थी शामिल होंगे। इन शिविरों का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास कोण्डागांव में किया जाएगा, जहां प्रतिदिन सुबह 08.30 बजे से संध्या 05.30 बजे तक भाषण, वाद-विवाद, नाट्य-थिएटर ड्राईंग एवं पेंटिंग, क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, ड्रोन बनाने की कार्यशाला, संगीत सहित खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर डीएमसी महेन्द्र नाथ पाण्डे, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी कवंलसाय मरकाम, प्राचार्य शिवलाल शर्मा, बीएस पोर्ते, प्रधान अध्यापक निर्मल शार्दुल, मधु तिवारी सहित सभी 06 पीएम श्री स्कूलों के छात्र-छात्राएं, प्रशिक्षक तथा स्कूली शिक्षक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  • मानसून की शुरूआत  बंगाल की खाड़ी में प्रारंभ हो चुका है । 19 मई को मॉनसून के अंडमान निकोबार में पहुंचने की संभावना है.

    देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन मॉनसून इस बार खुशखबरी लेकर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून इस साल समय से पहले दस्तक देने वाला है. 

    19 मई को मॉनसून के अंडमान निकोबार में पहुंचने की संभावना है. उसके बाद मॉनसून देश के अन्य हिस्सों की तरफ बढ़ेगा. वैसे तो हर साल अंडमान निकोबार में मॉनस..मॉनसून 22 मई तक आता है, लेकिन इस साल ये 3 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है.  

  • कैट का अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम कार्यशाला 16 मई को - अमर पारवानी

    अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम की जानकारी देकर, प्रदर्शन करके दिखाया जायेगा

    देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों की मिटिंग प्रदेश कार्यालय में हुई । जिसमें कैट द्वारा दिनांक 16 मई को शाम 4ः00 बजे में अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 

    राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट द्वारा अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम कार्यशाला का आयोजन 16 मई को चैम्बर भवन, बाम्बे मार्केट में किया जा रहा है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि अग्निशमन विभाग के श्री अजातशत्रु बहादुर सिंह जी, (भा.पु.से.) निर्देशक ट्रेनिंग ऑपरेश, अग्निशमन एवं आपातकालीन होगें। साथ ही श्री अनिमा एस. कुजूर जी, संभागीय सेनानी, एसडीआरएफ एवं अग्निशमन, श्री एस. जी. मोहम्मद जी, वरिष्ठ तकनीकी अग्निशमन अधिकारी, एवं श्री पुष्पराज सिंह जी जिला अग्निशमन अधिकारी रायपुर के द्वारा अग्निशमन दुर्घटना में जनजागरण सुरक्षा संबधी जानकारी देकर प्रदर्शन करके दिखाया जायेगा। उपरोक्त कार्यशाला में शहर के सभी व्यापारिक एवं उद्योग संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। मिटिंग में उपरोक्त कार्यशाला को सफल बनाने हेतु कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों को कार्यो का आबंटन किया गया है। सभी पदाधिकारियों ने अपने कार्यो को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की जिम्मेदारी ली है। 

    मिटिंग में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह , भरत जैन, विजय पटेल, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, नरेश कुमार पाटनी, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, नागेन्द्र तिवारी, दीपक विधानी, सुरेश वासवानी, सुशील कुमार लालवानी, राकेश लालवानी, अमित गुप्ता, मनीष कुमार सोनी, रतन सिंह, नरेश कुमार, मुकेश झा, प्रकाश माखीजा, बी.एस. परिहार,  आदि।

  • BIG BREAKING: शराब दुकानों में शुरू होगी फोन पे की सुविधा !

    रायपुर। वर्तमान में सब्जी वाले से लेकर भिखारी तक फोन पे यूज़ कर रहे हैं. ऐसे में शराब दुकान में फोन पे की सुविधा न होने से लोगों को भुगतान करने में काफी दिक्क्त होती हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि कहना हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा का.शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से शराब दुकानों में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की मांग की हैं। उन्होंने मांग किया हैं कि केंद्र सरकार शराब दुकानों को कैशलेस करें। कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा का दावा हैं कि कैशलेस होने से ओवररेट और शराब दुकानों में लड़ाई-झगड़ा बंद हो जाएगा। कैशलेस सिस्टम से शराब का पूरा पैसा और हिसाब मिलेगा।सुरेंद्र शर्मा ने दलील दी हैं कि आज भिखारी से लेकर सब्जी वाला भी कैशलेस हैं। ऐसे में शराब दुकानों में भी यह सुविधा शुरू कर कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के शराब दुकानों में खासकर देसी मदिरा दुकानों में अबतक सिर्फ कैश से ही भुगतान होता रहा हैं। तो सवाल उठता हैं कि क्या वहां अब डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की जाएगी? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा हैं क्योंकि अक्सर प्रदेश के शराब दुकानों में प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा शराब ओवररेट में शराब बेचने और हिसाब में गड़बड़ी की शिकायत मिलती रही हैं।

     
  • छत्‍तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना...आज देर शाम फिर बदलेगा मौसम का मिजाज..अलर्ट जारी

    रायपुर: छत्‍तीसगढ़ के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सोमवार को कई जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों में छत्‍तीसगढ़ के कई अलग अलग जिलों में तेज आंधी-तूफान और गरज चमक के साथ बारिश की सम्भावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

    तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट
    छत्‍तीसगढ़ में आगामी तीन दिनों तक तेज आंधी-तुफान और गरज चमक के साथ ही बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले चार दिन में होने वाले मौसम में बदलाव के बारे में बताया है. इसमें प्रदेश में 4 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है.

    जानकारी हो कि, एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पश्चिम उत्तरप्रदेश पर बने चक्रवात से शुरू होकर पूर्वी यूपी, बिहार, उप हिमालयीन बंगाल से दक्षिण असम तक फैली हुई है. इसी से के कारण वर्षा, तेज आंधी-तूफान के हालात बने हुए हैं.

    इन संभागों में बारिश के आसार
     मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में बारिश हो सकती है. साथ एक-दो जगह पर तेज अंधड़ चलने की भी संभावना है. रविवार को प्रदेश के कई जगहों पर बारिश हुई है.

    बता दें, मई महीनें में हो रही बारिश से प्रदेशवासियों को तेज गर्मी और चिलचिलाती धुप से राहत मिली है. वैदर डिपार्टमेंट के अनुसार बेमेतरा में सबसे अधिक तापमान 42.20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं नारायणपुर में सबसे कम 18.2o डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज भी छत्तीसगढ़ के एक दो इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

  • धरमलाल कौशिक,भूपेंद्र सव्वनी,रजनीश सिंह,विकास महतो संभाल रहे जमशेदपुर लोकसभा

    आज झारखंड राज्य के जमशेदपुर लोकसभा चुनाव कार्यालय में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी  विद्युत वरण महतो  को विजय दिलाने छत्तीसगढ़ से बिल्हा के विधायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक जी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष  भूपेंद्र सवन्नी जी ने  जमशेदपुर लोकसभा संयोजक  नंदजी प्रसाद, सह संयोजक लक्षण तड्डू जी, सह संयोजक  राजकुमार श्रीवास्तव जी,जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष  सुधांशु वोझा जी के साथ परिचयात्मक बैठक कर चुनाव प्रचार हेतु कार्ययोजना बनाई। 
      
    बैठक में छत्तीसगढ़ से बेलतरा के पूर्व विधायक श्रीरजनीश सिंह देश मंत्री विकास महतो जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  हरपाल सिंह  जिला उपाध्यक्ष जांजगीर चांपा  अमर सुल्तानिया जी,  राजकुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री कोरबा   संतोष देवांगन , जांजगीर नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष  हितेश यादव जी उपस्थित रहे।
       
       छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के बीच कार्ययोजना के तहत कार्यों का विभाजन किया गया जिसमें जमशेदपुर लोकसभा का प्रभार  धरम लाल कौशिक जी एवं विधानसभावार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा  भूपेन्द्र सवन्नी , पोटका विधानसभा  रजनीश सिंह जी, जुगसलाई विधानसभा  विकास महतो जी,  संतोष देवांगन बहरागुड़ा  कृष्ण कुमार बांधी  पवन गर्ग  जमशेदपुर पूर्व विधानसभा  हरपाल सिंह राजकुमार अग्रवाल  घाटसीला विधानसभा सौरभ सिंह  अमर सुल्तानिया  हितेश यादव जी को विधानसभावार  जिम्मेदारी सौंपी गई।

  • बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने व्यक्त की शोक संवेदना

    रायपुर। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक संवेदना व्यक्त की।

    उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा

    बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।_*

    प्रभु श्रीराम से पुण्यात्मा की शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।_

     
  • गर्मी की छुट्टियों में नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में सीखने का अवसर देने का अभिनव प्रयास

    रायपुर :- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार करते हुए गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों के लिए समर कैंप जन सहयोग से आयोजित किया जाएगा यह कैंप सुबह 7.00 से 9.30 बजे आयोजित किया जाएगा यह पूर्णत स्वैच्छिक रहेगा।
    स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिध्दार्थ कोमल सिंह परदेशी ने आज सभी जिलों के कलेक्टर को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि 15 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रभावी है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किया जा सकता है। रचनात्मक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन सहयोगी हो सकता है। अतः छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों में अथवा गांव शहर के सामुदायिक भवनों में समर कैंप का आयोजन किया जाए। इस कैंप में रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञ को आमंत्रित कर उनसे मार्गदर्शन प्रशिक्षण दिलाया जा सकता है। इसमें पालक व शाला विकास समितियां का भी सहयोग लिया जा सकता है। श्री परदेशी ने निर्देश दिया कि समर कैंप में चित्रकला, गायन, वादन, निबंध, कहानी-लेखन, हस्तलिपि-लेखन, नृत्य, खेल-कूद, अपने गांव शहर का ऐतिहासिक परिचय आदि गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। इन गतिविधि के अलावा अन्य रचनात्मक गतिविधि का भी चयन किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इस हेतु कोई भी बजट देय नहीं होगा। जिले अपने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। श्री परदेशी ने कहा कि ग्रीष्म कालीन अवकाश को बच्चों के सीखने के लिए अवसर के रूप में प्रयुक्त किया जाए।

  • सरकारी कर्मचारियों के यात्रा और दैनिक भत्तों की दरों में इजाफा...राज्य सरकार ने किया संशोधन, आदेश जारी

    रायपुर :- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। दरअसल कर्मचारियों के यात्रा भत्ता और दैनिक भत्तों की दारों में संशोधन किया गया है। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। यहा आदेश मंत्रालय महानदी भवन के वित्त विभाग से जारी किया गया है।


    वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब लोक वाहन या सड़क यात्रा में श्रेणी ए, बी और सी के सरकारी कर्मचारी को वातानुकूलित बस से यात्रा की पात्रता होगी। जबकि तो वहीं श्रेणी डी के सरकारी कर्मचारियों को गैर वातानुकूलित डीलक्स बस और वीडियो कोच से यात्रा की पात्रता होगी। इसके साथ ही हवाई यात्रा के लिए एच.ए.जी वेतनमान प्राप्त करने वाले अधिकारी देश के अंदर एक्सीक्यूटिव क्लास से यात्रा के पात्र होंगे।

    • वेतन लेवल-14 (ग्रेड पे 7600) या इससे अधिक वेतन प्राप्त करने वाले अधिकारी देश के अंदर इकोनॉमी क्लास से यात्रा के पात्र होंगे। बता दें कि ए और बी श्रेणी के कर्मचारी अगर खुद की कार से सफर करते हैं, तो प्रति किलोमीटर की दर से 12 रुपए मिलेंगे।
  • मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में वातावरण : कांग्रेस

    चार चरणों के 379 सीटों में भाजपा बुरी तरह हार रही : दीपक बैज

    रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चार चरणों के मतदान के बाद तस्वीर बहुत हद तक साफ हो गयी। चार चरणों के 379 सीटों में भाजपा बुरी तरह हार रही है।  400 पार का नारा देने वाली भाजपा 150 नहीं पहुंच रही है। दो तिहाई सीटों पर चुनाव हो गया है। भाजपा इन सीटों पर बुरी तरह पिछड़ चुकी है। देश में कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। चार चरणों के मतदान के बाद मोदी और भाजपा घबरा गये उनके भाषणों का रुख बदल गया। वे अपनी 10 साल की कोई भी उपलब्धि नहीं बता पा रहे है। चुनाव को हिन्दू, मुस्लिम, मंगलसूत्र, मछली, मटन, मीट तक ले जाने की तमाम कोशिशे मोदी और उनके साथियों ने किया। लेकिन चौथे चरण क़े मतदान क़े बाद साफ हो गया भाजपा के बहकावे में जनता नहीं आयी। इस चुनाव में भाजपा का हिडन एजेंडा संविधान को बदलने और आरक्षण को समाप्त करने का बेनकाब हुआ। जनता यह समझ गयी कि संविधान बदलने के लिये भाजपा 400 पार का नारा दे रही है। लोग यह भी जान गये कि यह संविधान इसलिये बदलना चाह रहे कि बाबा साहब ने वंचित वर्गों के लिये जो प्रावधान संविधान में किया है वह संविधान बदलकर समाप्त किया जा सके। लेकिन भाजपा की यह बदनीयती खुलकर जनता के सामने आ गयी।

    भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ देश में वातावरण दिखने लगा है जो मतदान केंद्रों में भाजपा के खिलाफ वोटों में तब्दील हो रहा है। अपनी वादाखिलाफी के कारण नरेन्द्र मोदी अपनी विश्वसनीयता खो चुके है। पिछले दस साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार झूठ बोले गये। देश के सामने भाजपा और मोदी ने कई बड़ी गारंटी दी, लेकिन इन गारंटियो को आज तक पूरा नहीं किया गया। 10 साल के कार्यकाल में मोदी की हर गारंटी फेल हो गई। केन्द्र की मोदी सरकार ने झूठ बोलने और भ्रष्टाचार के सिवा कोई काम नहीं किया। महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है बदलाव के लिये मतदान होगा।

    उन्होंने कहा कि देश में शेष बचे तीन चरणों में भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान होगा। कांग्रेस ने कुल 5 न्याय की गारंटी दिया है। नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, मजदूर न्याय और भागीदारी न्याय पांचो न्याय घोषित होने के बाद से ही देश के हर वर्ग के मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति नजरिया बदला है, लोगों को कांग्रेस की सरकार में अपना भविष्य दिख रहा है। इसीलिए चौथे चरण में भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान हुआ। कांग्रेस ने महिलाओं को हर साल 1 लाख और महीने में 8333 रू. देने का वादा किया है। इसके साथ ही केंद्रीय भर्तियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का भी वादा कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस की इस घोषणा के बाद महिलायें मतदाताओं का ध्रुवीकरण कांग्रेस की ओर हुआ है। महिलाओं ने देश में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया।

     

  • एसी आहाते बनाकर सरकार शराब बिक्री को बढ़ाने में लगी है : कांग्रेस

    रायपुर। आहाते के नाम पर सरकार प्रदेश में शराब की नदियां बहाने में लगी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एयर कूल्ड आहाते बनाकर शराब बिक्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आहाते आबंटन में बड़ा घोटाला साय सरकार ने किया है। आहातों के नाम पर सरकार शराब की काली कमाई में लगी हुई है। पूरे प्रदेश में कुछ लोगो को चिन्हाकित कर आहाते आंबटित किये गये है। एक ही ईमेल आईडी से दर्जनों आहते के टेंडर डाले गये उसकी स्वीकृत भी हुई है। प्रभावशाली भाजपा नेताओं के अनुशंसा पर आहाते आबंटित किये गये है। भाजपा सरकार के राज में शराब की कोचियागिरी शुरू हो गयी है। राजनांदगांव एवं प्रदेश के अनेकों स्थानों से खबरे आई है कि शराब दुकानों से 200 रू. प्रति पेटी अतिरिक्त देकर कोचिये गली मोहल्ले में शराब बेच रहे है और इनको पूरा सरकार का संरक्षण मिला हुआ है।

    सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य में शराब के नाम पर वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। दुकानों में कौन सी शराब बिकेगी, कौन से निर्माता के ब्रांड राज्य में बिकेगा, इसके नाम पर कमीशन खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है। शराब के इस सुनियोजित घोटाले में उच्च स्तर के लोग संलिप्त है। शराब बंदी को लेकर पांच सालों तक हल्ला मचाने वाले भाजपाई बतायें शराबबंदी कब होगी? भाजपा के हर छोटे बड़े नेता ने जनता के बीच घूम-घूम कर शराबबंदी के लिये बढ़ चढ़कर बातें किया था। सरकार में आने के बाद सरकार और भाजपाईयों दोनों के जुबान पर ताला लग गया है।

     

  • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज  शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। लोकसभा निवार्चन 2024 मतदान पश्चात ईव्हीएम/वीवीपेट मशीनों को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से स्ट्रांग रूम में रखा गया है। कलेक्टर नें स्ट्रांग रूम के विधानसभावार कक्षोें का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में लगे एलईडी टीवी स्क्रीन में प्रदर्शित दृष्यों का भी अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने परिसर के बाहरी व्यवस्था के संबंध में नोडल अधिकारी श्री ध्रुव को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विधानसभावार ए.आर.ओ. नियमित निरीक्षण करेंगे और वस्तु स्थिति से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराएंगे। कलेक्टर ने परिसर में स्ट्रांग रूम के निगरीनी के लिए तैनात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा भी की।
                इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  बी.के.दुबे, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, भिलाई नगर निगम आयुक्त  देवेश ध्रुव, दुर्ग नगर निगम आयुक्त  लोकेश चन्द्राकर, एसडीएम दुर्ग  मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर  एच.एस.मीरी, डिप्टी कलेक्टर  लवकेश ध्रुव एवं श्री उत्तम ध्रुव सहित लोक निर्माण, पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।