Rajdhani
  • बुद्ध जयंती पर्व 23 मई 2024 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में मांस बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी

    नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में बुद्ध जयंती पर्व दिनांक 23 मई 2024 गुरूवार को  मांस बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुद्ध जयंती पर्व दिनांक 23 मई 2024 गुरूवार को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। बुद्ध जयंती पर्व दिनांक 23 मई 2024 गुरूवार को किसी भी दुकान में मांस  बिक्री करते पाये जाने पर मांस जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी। बुद्ध जयंती पर्व दिनांक 23 मई 2024 गुरूवार को नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस बिक्री पर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रतिबन्ध आदेश का परिपालन सुनिश्चित करवाने अपने -अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में सतत पर्यवेक्षण करेंगे।

  • नगर निगम जोन 8 ने रायपुरा  इन्द्रप्रस्थ के पास कार्यवाही कर लगभग 1 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी

    रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज नगर पालिक निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन  8 के माधव राव सप्रे वार्ड के तहत रायपुरा  इन्द्रप्रस्थ  के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 1 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियानपूर्वक कड़ी कार्यवाही करते हुए रोक लगायी गयी ।
               रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव  के नेतृत्व एवं  कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, नगर निवेश सहायक अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे , उप अभियंता सुश्री रुचिका मिश्रा की उपस्थिति में थ्रीडी एवं श्रमिकों की सहायता से जोन 8 के माधव राव सप्रे वार्ड क्षेत्र में रायपुरा  इन्द्रप्रस्थ के पास  अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 1 एकड़ निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से काटा गया। वहां पहुंचने का मार्ग बाधित किया गया।।
            जोन 8 जोन कमिश्नर ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार रायपुरा इन्द्रप्रस्थ  के पास लगभग 1 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है। जोन 8 नगर निवेश विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी  नगर निगम जोन 8 को शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा गया है। जानकारी आते ही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।

  •  अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रायपुर ने  के. के. कुशवाह (टी.आई) गुढ़ियारी थाना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में आज भारतीय रेल यातायात सेवा(IRTS) के अधिकारी अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर ने के. के. कुशवाह (टी.आई) गुढ़ियारी थाना रायपुर को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

                के. के. कुशवाह (टी.आई) गुढ़ियारी थाना द्वारा रेलवे स्टाफ  हार्दिक दास (एम टी एस) के साथ हुई मारपीट की घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उसका फ़ोन दिलवाने में केस को त्वरित समाधान कर उनके कार्य समर्पण के लिए उनकी सराहना की । इस तरह के रेलवे परिसर में सामाजिक अपराधिक गतिविधियों पर त्वरित संज्ञान प्रशंसनीय कार्य हैं। इस अवसर वाणिज्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

  • स्पेशल ट्रेनों में पेंट्रीकार न होने पर खान पान हेतु अधिकृत वेंडरो की सक्रिय भूमिका

     मई एवं जून महीने में जब स्कूलों की छुट्टियाँ शुरू होती है, शादी ब्याह एवं त्योहारों का भी समय होता है, ऐसे में स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों की बहूत ज्यादा भीड़-भाड़ होती है । इन सभी को ध्यान में रखकर रेलवे द्वारा रेलयात्रियों की सुविधा के लिए योजनबद्ध तरीके  से कार्य किया जाता है । रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कनफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्पेशल ट्रेन एवं महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है । स्पेशल ट्रेनों में पैंट्रीकार का प्रावधान नहीं रहता है इस हेतु जिन स्टेशनों पर ट्रेन रूकती है उन स्टेशनों के वेंडर को निर्देशित किया जाता है कि वह यात्रियों की सुविधा के अनुसार निर्धारित दरों पर खान-पान की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक सफर करने में असुविधा न हो। रायपुर रेल मंडल में लगभग 210 से अधिक वेंडर को निर्देशित किया गया है कि वह ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था का उचित ध्यान रखें।

    सामान्य श्रेणी के कोच की यात्रियों के लिए सामान्य श्रेणी कोच के सामने किफायती दरों पर भोजन की व्यवस्था रहती हैं यात्रियों के लिए निशुल्क पेयजल हेतु रेलवे स्टेशनों पर प्याऊ की व्यवस्था एवं वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है।

  • ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार चुनने का यह अच्छा मौका: अरुण साव

    उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से बेहतर विकल्प ओडिशा के लिए कोई और नहीं है  क्योंकि जिस प्रकार पिछले 25 वर्षों से ओडिशा का शोषण किया गया है। उसके विदाई का ओडिसा की जनता ने मन बना लिया है। ओडिसा की जनता इस चुनाव को भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने के सुनहरे अवसर के रूप में देख रही है।

  • छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने झारखंड के गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र में संभाली चुनाव प्रचार की कमान

    छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री तथा झारखंड के पूर्व सहप्रभारी रहे श्री राम विचार नेताम इन दिनों प्रदेश के प्रवास पर हैं। यहां उन्होंने राज्य के गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। इस मौके पर राम विचार नेताम ने कहा कि झारखंड खनिज संसाधनों एवं वन संपदा से संपन्न राज्य होने के बाद भी उसे परिवारवाद ने विकास के मानक में पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा परिवारवाद की वजह से राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां के मंत्री और उनके सहयोगी कमीशन के खेल में व्यस्त हैं। आदिवासी बहुल राज्य में भी आदिवासी समाज विकास की मुख्यधारा से अलग है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं। मंत्री आलमगिरी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इससे पता चलता है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्रि ने कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं, वह हर भ्रष्टाचारी का यही आलम करेंगी। उन्होंने कहा, झारखंड से सटे हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन की सरकार आदिवासियों, गरीब, किसान और पिछड़े वर्ग के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। वहीं झारखंड में उनके हक का पैसा पिता-पुत्र और मंत्री तथा उनके सहयोगियों के कमीशन में खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता प्रदेश की नकारा और भ्रष्ट सरकार का बोरिया बिस्तर हमेशा के लिए बांधने का काम करेगी।

  • नवीन पटनायक ने ओडिशा में कुशासन का कीर्तिमान स्थापित किया : पुरंदर मिश्रा

    संबलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा सह प्रभारी एवं रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि नवीन पटनायक ने ओडिशा में कुशासन का कीर्तिमान स्थापित किया है। केंद्र की योजनाओं पर बाधा अटकाने एवं मोदी सरकार की योजनाओं पर अपने नाम की लीपापोती करने के अलावा कोई काम नहीं किया है। ओडिशा को हर मोर्चे पर आज पिछड़ा हुआ बना दिया है। तमाम खनिज संसाधन, मेहनतकश प्रदेशवासी, केंद्र सरकार द्वारा निरंतर भेजी जा रही भारीभरकम सहायता राशि का भी पटनायक सरकार ने दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा एक पीएम नो सीएम है नवीन बाबू।

    उन्होंने कहा अब बहुत हुआ इसको शासन का अंत करीब आ गया है जनता बदलाव और परिवर्तन के लिए छटपटा रही है जिस प्रकार केंद्र में मोदी सरकार लोग कल्याण का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है उसे देख कर जनता भी ओडिसा की कमान भाजपा को सौंपने जा रही है ताकि डबल इंजन की रफ्तार से प्रदेश का विकास हो सके न कि एक पार्टी विशेष और परिवार विशेष का। पुरंदर मिश्रा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष समेत जिला भाजपा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान भाजपा के लिए जनता ने मजबूत समर्थन दिखाया।

  • ओडिशा की उन्नति के लिए भाजपा को मिल रहा है भरपूर समर्थन: बृजमोहन अग्रवाल

    वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पटनायक सरकार ने पिछले ढाई दशकों से प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रखा है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र की हर कल्याणकारी योजनाओं में अड़ंगा लगाकर ओडिशा को शोषित बनाकर रखा है। लेकिन अब ओडिशा की जनता ने प्रदेश की उन्नति के लिए भाजपा को जिताने का संकल्प कर लिया है और इसीलिए भाजपा को मजबूत समर्थन मिल रहा है।

  • ओडिशा की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए भाजपा जरुरी: विजय शर्मा

    उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ओडिशा की तकदीर एवं तस्वीर बदलने के लिए भाजपा जरुरी है। क्योंकि नवीन पटनायक सरकार का रवैया ओडिशा के विकास के लिए निष्क्रिय है। पटनायक सरकार केवल सत्ता को अपना उद्देश्य मानती है सेवा को नहीं। भाजपा इस बार लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में प्रचंड विजय दर्ज करेगी।

  • हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का धन्यवाद  बहुत बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है ताकि कोई भूखा ना सोए यही कांग्रेस की सोच है

    Upa की सरकार ने 2013 में खाद्य सुरक्षा बिल पास किया,सब को भोजन का अधिकार मिले

    सबको 5 kg चावल फ्री में देने का काम किया

    मल्लिकार्जुन खड़गे का धन्यवाद जिन्होंने कल खाद्य को सुरक्षा कानून हमारे सरकार ने बनाई और 4 जून को हमारे सरकार बन रही है तो निश्चित रूप से 5 किलो चावल को बढ़ाकर 10 किलो किया जाएगा यह बहुत बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है ताकि कोई भूखा ना सोए यही कांग्रेस की सोच है

    भाजपा की सरकार बताएं छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी कब लागू होगी चुनाव के समय ढोल पीटने का काम किया लगातार नई शराबी दुकान खुल रही है और ac अहाते खोल रहे हैं इसे प्रदेश में कोचिया सक्रिय हो गए हैं, आब शराब पान दुकानों में भी  मिल रही है, भाजपा अपनी जेब भरने का काम कर रही है और लोगों की गाड़ी कमाई खा रही है मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं शराबबंदी कब होगी...


    भाजपा की सरकार में 113 नक्सली मारे गए और आत्मसमर्पण किया इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि- जहां गलत होगा वहां कांग्रेस सवाल उठाएगी कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है सवाल पीड़ित परिवार उठा रहा है हम नहीं... कांकेर की घटना बताइए निर्दोष आदिवासी मारे गए भाजपा जवाब क्यों नहीं दे रही है हम गांव वाले और आदिवासियों के साथ खड़े हैं पीडिया मामले पर भी आदिवासी लोग खुलकर बोल रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक जवाब नहीं दिया, भाजपा में जिस तरह से 15 साल जंगल राज चल रहा था अब 5 महीने में भी वही हाल हो गया है और आम लोगों को नक्सली भटकर गोली मारा जा रहा है...

    यह तो गृह मंत्री प्रधानमंत्री पिछले 10 साल से कह रहे हैं जब जब चुनाव होता है इस तरह का बयान देते हैं लेकिन अब तक ऐसा क्यों नहीं हो पाया इसलिए 5 साल में कांग्रेस की नीति की वजह से बस्तर शांत रहा और एक भी आदिवासी मारा नहीं गया और भाजपा की सरकार बनते ही फिर से आम लोगो को गोली मारना शुरू कर दिया...

    कार्टून वीडियो को लेकर दीपक बैज ने कहा कि इस तरह की हरकतें जो भाजपा कर रही है वह आपति जनक है इसका कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है... भाजपा डरी हुई है प्रधानमंत्री धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं मंदिर प्रधानमंत्री दिन में अलग बयान दे रहे हैं रात में लग बयान तो इसी उनकी मनोज स्थिति साफ पता चलती है, 10 साल की सरकार चलाने के बाद  भी कोई उपलब्धि नहीं है देश की जनता समझ चुकी है प्रधानमंत्री की कोई भी कलाकारी नहीं चलेगी सकारात्मक मुद्दे में चुनाव हो रहे हैं और केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाएगी...

    भाजपा 400 पार का नारा लगा दे लेकिन 4 चरणों के बाद पता चल गया कि उनकी हालत खराब है भाजपा 150 सीट से ऊपर नहीं जा पाएंगे

    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी विपक्ष में है,विपक्ष के नाते जनता की आवाज को मजबूती के साथ सड़क से सदन तक उठाएंगे आने वाले समय में बड़े नेता चुनाव प्रचार है सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर एक बड़ी रणनीति बनाई जाएगी ताकि हम छत्तीसगढ़ के आदिवासी गरीब किसान सभी वर्गों के मुद्दे सरकार के सामने उठाएं और लंबी लड़ाई लड़ सके, 

    लोकसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस निगम चिनाव की तैयारी में जुटी है...


    एक आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं है यह दुर्भाग्य की बात है मुख्यमंत्री को उसका जवाब देना चाहिए जंगल कटाई हो रही है कोरबा में कोरवा परिवार के हत्या हो गई नक्सली के नाम से आदिवासी को गोली मारा जा रहा है इसके लिए सरकार क्या कर रही है, मुख्यमंत्री केवल रिमोट कंट्रोल की तरह काम कर रहे हैं और उन्हें भी समझ नहीं है की आदिवासी वर्ग को किस तरह से बचाए इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता...

    CC चीफ दीपक बैज बयान 

    यूपीए की सरकार ने खाद्य सुरक्षा बिल पास किया था 

    उसी के चलते आज केंद्र सरकार लोगो को योजना का फायदा दिला रहे है 

    साथी ही 4 जून के बाद देश के लोगो को 10 किलो चावल उपलब्ध कराएगी 

    जो निर्णय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने देश के लोगो के हित के लिए लिया है

  • केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो अनाज मिलेगा

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा सरकार बनने पर 10 किलो अनाज देने की घोषणा का कांग्रेस ने स्वागत किया. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो अनाज दिया जाएगा. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने प्रति परिवार 35 किलो चावल दिया जिसे भाजपा सरकार बंद कर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल दे रही, जो गरीबों के साथ अन्याय हैं. कांग्रेस की यूपीए सरकार ने राईट टू फूड भोजन का अधिकार कानून लागू किया था जिसके चलते ही केंद्र सरकार प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दे रही है. अब उसमें बढ़ोत्तरी किया जाएगा. बीते 10 साल में मोदी सरकार ने गरीबों पर अत्याचार किया है, हर वर्ग रोजी, रोजगार के गंभीर संकट से  जूझ रहा है. महंगाई, बेरोजगारी देश की मूल समस्या हो गई है और इससे निजात देने के लिए कांग्रेस ने चुनाव में अनेक घोषणा की हैं और योजना बनाई है जिस पर देश की जनता भरोसा कर रही है.


    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 4 जून को केंद्र से भाजपा सरकार की विदाई सुनिश्चित हो चुकी है। जनता, भाजपा सरकार के तानाशाही और मनमानी से हताश और परेशान है. भाजपा सरकार की कुनीतियों से हर वर्ग परेशान हैं. हर हाथ में बेरोजगारी दिख रहा है, हर घर में महंगाई तांडव कर रही है. कांग्रेस, जनता की इन्हीं मुद्दों पर सदन से लेकर  सड़क तक में लड़ाई लड़ी और अब चुनाव में भी जनता की इन्हीं समस्याओं को अपने न्याय पत्र में आकार देकर देश के सामने विजन को रखा है.

    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के मनमानी के चलते देश में बीते 5 वर्ष में 12 लाख से अधिक लोग आत्महत्या करने मजबूर हुए. भुखमरी के मामले में देश, बांग्लादेश और पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है. बेरोजगारी का आलम यह है कि 100 युवा में 83 लोग बेरोजगार हैं. अनियमित जीएसटी से व्यापारी हताश और परेशान है. किसानों कर्ज में दबे हैं उनकी उपज का सही कीमत नहीं मिल पा रहा है. महिलाओं के हाथ से भी काम छिना गया है. कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के हर वर्ग को मोदी निर्मित आपदा से मुक्ति मिलेगा.

     

  • आज से कुरूद में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रोड मैप
    रायपुर । मां चंडी की नगरी कुरुद में पहली बार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। वे यहां आज  से 22 मई तक गौरीशंकर महादेव की कथा सुनाएंगे।शिव महापुराण की कथा में कथा प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में आज दोपहर 3 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा बस स्टैंड कुरुद से कारगिल चौक, सरोजनी चौक, पुराना बाजार होते हुए मां चंडी मंदिर तक निकाली जाएगी।दिनांक 16.05.24 से 22.05.24 तक भारी वाहन के लिए राजिम कठोली से कुरूद धमतरी की ओर धमतरी कुरूद से राजिम की ओर एवं मगरलोड से कुरूद धमतरी की ओर एंव कुरूद धमतरी से मगरलोड की ओर आने जाने वाले सभी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है। ड्राईवर्सन रूट;-: > राजिम नवापारा कठोली से भारी बडी वाहन गोजी आलेखूटा कोडेबोड होकर धमतरी एंव रायपुर की ओर जावेगी । धमतरी रायपुर की ओर से राजिम जाने वाले भारी वाहन कोडेबोड आलेखुटा गोजी होकर राजिम नवापारा की ओर जावेगी। मगरलोड मेघा की ओर से आने वाले भारी वाहन गाडाडीह परखंदा सिरसिदा मौरीखुर्द होकर नारी गोजी की ओर से कुरूद रायपुर की ओर जावेगी । राजिम मगरलोड की ओर से आने वाले भारी वाहन मोंहदी, सरगी, सोनेवारा, भोथा, बोरसी होते हुए सलोनी, जंवरगांव, मथुराडीह मोंड़ से भोयना होते धमतरी जायेगें। राजिम नवापारा कठोली से होकर छोटी चारपहिया दोपहिया वाहन मौरीखुर्द से सिरीं परखंदा गाड़ाडीह होकर उमरदा से कुरूद कालेज होकर कुरूद धमतरी की ओर जावेगी। कार्यक्रम स्थल पहुचने हेतु निर्देश – > महासमुंद राजिम नवापारा से आने वाले श्रद्धालु एंव व्हीआईपी ग्राम भरदा भारतमाला ओवरब्रीज ड्राप गेट से पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।  गरियाबंद, नगरी, सिहावा, मगरलोड से आने वाले श्रद्धालु एंव व्हीआईपी ग्राम उमरदा भारतमाला ओवरब्रीज ड्राप गेट से पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।  कांकेर बालोद दुर्ग धमतरी की ओर आने वाले श्रद्धालु एंव व्हीआईपी ग्राम चरमुडिया मोड़ ड्राप गेट से पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें धमतरी कुरूद की ओर से मगरलोड राजिम जाने हेतु कुरूद कालेज से होकर नहर मार्ग से होते हुये उमरदा से गाडाडीह परसवानी मेघा होकर राजिम नवापारा की ओर जावेगी। 02 पार्किंग व्यवस्था-: ➤ 01 महासमुंद राजिम, नवापारा की ओर आने वाले श्रद्धालुओं एंव व्हीआईपी के लिए पार्किंग व्यवस्था एवं रूट व्यवस्था नवापारा, कठोली, नारी, कुहकुहा, दहदहा की ओर आकर ग्राम भरदा भारतमाला ओवरब्रीज पूल के बाये ओर में अपनी वाहन पार्क करेगें, एंव व्हीआईपी वाहन भारतमाला ओवरब्रीज के आगे 100 मीटर दाहिने ओर अपनी वाहन में पार्क करेगें, वापसी के दौरान भी उसी रूट में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगें।