Rajdhani
  • मुंबई में हुए होर्डिंग घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा

    मुंबई में हुए होर्डिंग घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा
    मुंबई में हुई होर्डिंग घटना बेहद दुखद,,
    सभी नगर निगम इस दिशा में गंभीर से काम कर रहे है 
    इस तरीके की दुर्घटना कहीं और ना हो इस पर काम किया जा

  • रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर साधा निशान, निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर कहा----

    रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर साधा निशान, निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर कहा - हमारे यहां दीगर पार्टियों की तरह जूतम पैजम नहीं होता... संगठन और सरकार मिलकर जो तय करते हैं उसी तरह काम होते हैं... निगम मंडलों में जल्द होगी नियुक्ति की जाएगी...

    रायबरेली में कांग्रेस के नेताओं की चुनावी तैयारियों को लेकर कहा.. ये सभी मौसमी नेता हैं सब, मौसम की तरह टर टरते रहते हैं... भाजपा की हमेशा तैयारियां चलती रहती है... 

    राहुल गांधी को पीएम बनाने को लेकर कहा - इन सब की मति मारी गई है कि लोगों को भविष्य का प्रधानमंत्री दिख रहा है... इन्होंने प्रधानमंत्री पद का मजाक बनके रखे हैं, इनके किसी नेता को देख कर ऐसा लगता है की वे प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं... 


    मंत्रीमंडल में विस्तार को लेकर कहा पूरे देश की परिस्थिति के आधार पर समय समय पर राष्ट्रीय नेतृत्व समीक्षा करते हैं.... 

    महापौर को लेकर कहा - उनका जाने का टाइम है चला चली की बेला है तो अच्छे से निपट जाएं तो अच्छा है.... 


    दीपक बैज इतना ही जान रहे होते तो टिकट ले आए होते... उप चुनाव होने से कोनसा इनको फायदा मिलेगा... खयाली पुलाव बनाने बनाते ही प्रधान मंत्री भी बना रहे हैं... हसी का पात्र बन जाएगा देश... 


    शराब टेंडर और आहता खोले जाने को लेकर कहा... कांग्रेस चाहती है की उनके बिछाए जाल में हम फंस जाए, लेकिन हम फंसने वाले नहीं हैं... शराब के टेंडर का एक तय समय सीमा है.. कांग्रेस वाले तो यही चाहते हैं की नियम विरुद्ध कार्य हो और वे कोर्ट से स्टे ले आएं.. लेकिन हमारी सराकर नियम से ही काम करेगी...

  • झारखंड के विकास के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प : संजय श्रीवास्तव

    रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत कई नेताओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। संजय श्रीवास्तव ने मंगलवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई से मुलाकात की एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें झारखंड में ठगबंधन की सरकार का पर्दाफाश करना है एवं झारखंड में सुशासन, आदिवासियों के विकास एवं अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति का उत्थान करने वाली भाजपा की सरकार बनानी है। उन्होंने यह भी कहा कि "झारखंड के विकास के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है"।

    प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड में ठगबंधन एवं भ्रष्टाचार के पितामह सोरेन सरकार के शासन को झारखंड के इतिहास में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का काल के रूप में याद किया जाएगा। जिसके मुख्यमंत्री ही भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में  हो ऐसी पार्टी और ऐसे गठबंधन को जनता कभी दोबारा मौका नहीं देगी। हमें जन-जन तक यह बात पहुंचानी है कि झारखंड में जंगल राज एवं कुशासन समाप्त करना है एवं भाजपा की सरकार बनानी है झारखंड का गौरव झारखंड का खोया हुआ स्वाभिमान फिर से लौटाना है।

     

  • शिक्षकों के प्रभावी प्रशिक्षण के लिए बनेंगे मापदंड : स्कूल शिक्षा सचिव

    कक्षा 1 से 12वीं तक NEP के अनुरूप पाठ्य सामग्री में होगा बदलाव

    रायपुर । स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी ने मंगलवार को एस सीईआरटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के त्वरित क्रियान्वयन हेतु लोक शिक्षण संचालनालय समग्र शिक्षा व एनसीईआरटी के अधिकारियों के साथ बैठक की।

    स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में की गई अनुशंसा अनुसार व छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को ध्यान में रखकर कक्षा 1 से 12वीं तक की पुस्तकों का शीघ्र निर्माण किया जाए। शिक्षा की गुणवत्ता हेतु प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने डीपीआई समग्र शिक्षा व एससीईआरटी तीनों के समन्वय से एक सप्ताह के भीतर रणनीति बनाकर प्रशिक्षण प्रारंभ करें।

    स्कूल शिक्षा विभाग के सभी प्रमुख निकायों के बेहतर समन्वय से ही शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क हेतु स्टीयरिंग कमेटी की बैठक अशासकीय संस्थाओं के लिए रणनीति पाठ्य पुस्तक व प्रशिक्षण रणनीति एक सप्ताह में निर्धारित करने के निर्देश दिए l राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तहत कक्षा एक से 12 तक पाठ्य पुस्तक नवंबर दिसंबर तक तैयार करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने बुनियादी कार्य को प्राथमिकता प्रदान करने व अतिरिक्त कार्य जैसे छत्तीसगढ़ की अन्य भाषाओं बोलियां में सामग्री तैयार करने के निर्देश दिए l सचिव परदेशी ने आज सबसे ज्यादा फोकस प्रशिक्षण को प्रभावित प्रशिक्षण बनाने पर दिया।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों व शिक्षकों के चिन्हांकन व चयन का मापदंड निर्धारित किया जावे उन्होंने आवश्यकता आधारित वी परिणाम मूलक प्रशिक्षण ,अवधि में वृद्धि किए जाने बच्चों में लीडरशिप व पर्सनालिटी डेवलपमेंट सहित महत्वपूर्ण विषयों को शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में एससीईआरटी शिक्षा महाविद्यालय के अलावा प्रशासनिक कार्य करने वाले अधिकारियों अर्थात प्राचार्य स्तर की ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी में व अन्य शिक्षकों की ट्रेनिंग ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान जैसे शासकीय संस्थानों में भी किया जावे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के शिक्षकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिले व ब्लॉक स्तर पर भी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जावे उन्होंने 27 मई से सभी डाइट में व ब्लॉक मुख्यालय में 10 जून से प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने यह भी निर्देशित किया की स्कूल खुलने से पहले ऐसा वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर बनाया जावे जो शिक्षक भर सके और पढ़ सकें। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अशासकीय संस्थाओं के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए 33 जिलों में मैपिंग किए जाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने सभी अशासकीय संस्थाओं से समर कैंप लगाए जाने की अपील की। उन्होंने राज्य में स्थापित होने वाले विद्या समीक्षा केंद्र पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    बैठक में समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक संजीव कुमार झा व लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किया इस बैठक में अतिरिक्त संचालक जेपी रथ के सी काबरा, डॉ योगेश शिवहरे, के कुमार, उप संचालक आशुतोष चावरे, अशोक नारायण बंजारा, वित्त नियंत्रक धीरज नसीने सहित एससीईआरटी के प्रकोष्ठ प्रभारी गण उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा आज

    रायपुर: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 की कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (9वीं) से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) के परीक्षा परिणामों की घोषणा आज बुधवार को दोपहर 12.30 बजे की जाएगी।

    सचिव छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् रायपुर द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा विद्यामंडलम् पेंशनबाड़ा माध्यमिक शिक्षा मंडल कैम्पस रायपुर में की जाएगी। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में कुल 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें 3505 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में विभिन्न जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात

    रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर  में विभिन्न जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

    देश में जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव का माहौल है, तो ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधासनभा चुनाव भी होने वाली है। ओडिशा में 13 और 20 मई को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे प्रदेश में लोकसभा चुनाव भी हो रहे हैं। उड़ीसा में होने वाले लोकसभा और विधासनभ चुनाव से पहले भाजपा के कई बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। भाजपा के दिग्गज नेता लगातार जनता से रूबरू होकर भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की बात कह रहे हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार  मुख्यमंत्री कल ओडिशा दौरे पर रहेंगे. सीएम विष्णुदेव साय ओडिशा के लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. तीन जिलों में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम साय सुंदरगढ़, बरगढ़ और बलांगीर में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे।

  • CG - माशिमं द्वारा 10वीं-12वीं पुनर्मूल्यांकन की आवेदन प्रक्रिया चालू, जानिए किस तारीख तक कर सकते आवेदन, देखें पूरी डिटेल

    रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पुनर्मूल्यांकन की आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है। जो भी छात्र छात्राएं अपने बोर्ड परीक्षा के नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, जिनका परीक्षाफल कम आया है ऐसे विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना और अपने उत्तरपुस्तिका की कॉपी प्राप्त करने के लिए माशिमं में निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन जमा कर सकते हैं।  

    माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि पुर्नगणना, पुनर्मूल्यांकन के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। स्टूडेंट्स 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए राशि निर्धारित की गई है। 

    पुनर्गणना के लिए 100 रुपये, पुनर्मूल्यांकन के 500 रुपये, और उत्तर पुस्तिका की कॉपी लेने के लिए 5 रुपये निर्धारित की गई है। इन तीनों का मूल्य निर्धारण प्रति विषय के हिसाब से तय किया गया है।

    नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 50% का निर्धारित राशि में छूट दिया गया है, जिसमें बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़, मानपुर, मोहल्ला, क्षेत्र चिह्नित हैं। 

    10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में पूरक आए या फेल हुए विद्यार्थियों का यदि किसी विषय में 10% या उससे अधिक अंक की वृद्धि नहीं होती है, या परीक्षाफल में कोई परिवर्तन नहीं होता है, तो ऐसे विद्यार्थियों को नवीनतम मार्कशीट नहीं दिया जाएगा और ना ही अंक विधिमान्य किया जाएगा। 

  • कल इतने बजे जारी होंगे ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम, यहां देख सकेंगे रिजल्ट

    रायपुर: राज्य ओपन स्कूल 10वीं 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने जा रहा है। राज्य ओपन स्कूल की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, बुधवार दोपहर तक परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।

     ओपन स्कूल की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा मार्च, अप्रैल का परीक्षा परिणाम 15 मई 2024 को दोपहर 3:00 बजे जारी किया जाएगा। उम्मीदवार छात्र अपना परीक्षा परिणाम ओपन स्कूल के आधिकारी वेबसाइट www.sos.cg.nic और www.Result.cg.nic.in पर देख सकेंगे।

  • PM को भी यहां बैठा देंगे तो भी वार्डो की समस्या खत्म नहीं होगी

    नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढ़ेबर ने आज एक बड़ा बयान दिया है | महापौर एजाज ढ़ेबर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर नगर निगम की समस्याओं का कभी कोई अंत नहीं हो सकता | महापौर ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को भी इस कुर्सी पर बैठा दिया जाए तो वह भी इन समस्याओं का निराकरण नहीं कर पाएंगे | अब सवाल यह उठता है कि यदि महापौर स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि नगर निगम की समस्याओं का कोई अंत नहीं है और यह समस्याएं हमेशा बनी रहने वाली हैं तो फिर वो क्यों महापौर बने ? महापौर एजाज ढ़ेबर ने यह तक कहा कि यदि समस्याएं समाप्त हो जाएगी तो फिर यह विभाग ही खत्म हो जायेगा |

     

    महापौर एजाज ढेबर ने किया दावा

    पानी ,साफ सफाई और लाइट की समस्या अनवरत रहेगी.

    नगर निगम में समस्या खत्म हो जाएगी तो डिपार्टमेंट खत्म हो जाएगा

  • झारखंड जिताने छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओ की मैराथन बैठके

    आज झारखंड राज्य के जमशेदपुर लोकसभा चुनाव कार्यालय में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी  विद्युत वरण महतो जी को विजय दिलाने छत्तीसगढ़ से बिल्हा के विधायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक जी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष  भूपेंद्र सवन्नी जी ने  जमशेदपुर लोकसभा संयोजक  नंदजी प्रसाद, सह संयोजक  लक्षण तड्डू जी, सह संयोजक  राजकुमार श्रीवास्तव जी,जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष  सुधांशु वोझा जी के साथ परिचयात्मक बैठक कर चुनाव प्रचार हेतु कार्ययोजना बनाई। 
      
    बैठक में छत्तीसगढ़ से बेलतरा के पूर्व विधायक  रजनीश सिंह जी, प्रदेश मंत्री  विकास महतो जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  हरपाल सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष जांजगीर चांपा  अमर सुल्तानिया   राजकुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री कोरबा   संतोष देवांगन , जांजगीर नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष श्री हितेश यादव जी उपस्थित रहे।
       
       छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के बीच कार्ययोजना के तहत कार्यों का विभाजन किया गया जिसमें जमशेदपुर लोकसभा का प्रभार  धरम लाल कौशिक जी एवं विधानसभावार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा श्रीभूपेन्द्र सवन्नी , पोटका विधानसभा  रजनीश सिंह जी, जुगसलाई विधानसभा  विकास महतो जी,  संतोष देवांगन जी, बहरागुड़ा  कृष्ण कुमार बांधी  पवन गर्ग , जमशेदपुर पूर्व विधानसभा  हरपाल सिंह  राजकुमार अग्रवाल जी, घाटसीला विधानसभा  सौरभ सिंह  अमर सुल्तानिया  हितेश यादव जी को विधानसभावार  जिम्मेदारी सौंपी गई।

  •  महापौर  एजाज ढेबर ने पेयजल आपूर्ति पर पार्षदों से चर्चा की, अमृत मिषन की पाईप लाईनों के कार्यो को अगले 2 माह के भीतर पूर्ण करने दिये निर्देष

    महापौर  एजाज ढेबर ने पेयजल आपूर्ति पर पार्षदों से चर्चा की, अमृत मिषन की पाईप लाईनों के कार्यो को अगले 2 माह के भीतर पूर्ण करने, सभी टंकियों में पर्याप्त मात्रा में जल भराव सुनिष्चित करने, नलकूप खनन के कार्यो को शीघ्र करवाने, जल संबंधी आवष्यक कार्यो को त्वरित रूप से करने दिये निर्देष 0
           रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभा कक्ष में वार्डो में गर्मी के दौरान पेयजल आपूर्ति के संदर्भ में बैठक बुलाकर वार्डो के प्रतिनिधि पार्षदों से चर्चा कर जानकारी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चैबे, उपनेता प्रतिपक्ष   मनोज वर्मा, जलकार्य विभाग अध्यक्ष  सतनाम सिंह पनाग, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, नागभूषण राव, श्रीकुमार मेनन, सुन्दरलाल जोगी, सहदेव व्यवहार, सुरेष चन्नावार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, जोन अध्यक्ष  विनोद अग्रवाल,  मन्नू विजेता यादव, श्रीमती निषा देवेन्द्र यादव,  मनीराम साहू,  आकाष दीप शर्मा, पार्षद श्रीमती सरिता आकाष दुबे, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सुषीला धीवर, श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर, श्रीमती गोदावरी गज्जू साहू, श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू, श्रीमती टेसू नंदकिषोर साहू, श्रीमती दिलेष्वरी अन्नू राम साहू, श्रीमती कामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, श्रीमती सीमा विष्णु बारले, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती सुमन राम प्रजापति, सर्वश्री अमर बंसल, कुंवर रजयंत सिंह धु्रव, दीपक जायसवाल, उत्तम साहू, रोहित साहू , गोपेष साहू, रवि धु्रव सहित उपायुक्त डाॅ. आर.के. डोंगरे, जोन कमिष्नरगणों, अधीक्षण अभियंता  राजेष शर्मा, कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट  नरसिंह फरेन्द्र, कार्यपालन अभियंता अमृत मिषन  अंषुल शर्मा, जोन के कार्यपालन अभियंतागणों, सहायक अभियंतागणों, उपअभियंतागणो की उपस्थिति में ली । 
           महापौर  एजाज ढेबर द्वारा ली गई बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने गर्मी में पेयजल आपूर्ति के संबंध में आ रही जनसमस्या को लेकर अवगत करवाया । महापौर के निर्देष पर कार्यपालन अभियंतागणों ने बैठक में पार्षदों को समस्या को लेकर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया । 
           महापौर  एजाज ढेबर ने सभी पार्षदों की वार्डाे में गर्मी में जल आपूर्ति के संबंध में समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना । महापौर ने संबंधित अधिकारियों को अमृत मिषन योजना से संबंधित पाईप लाईनों के कार्यो को 2 माह के भीतर तेज गति के साथ माॅनिटरिंग कर हर हालत में पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये । पार्षदों ने पेयजल टंकियों में जल के भराव की समस्या बतलाई जिस पर महापौर ने संबंधित कार्यपालन अभियंता को सभी पेयजल टंकियों में पर्याप्त मात्रा में जल का भराव सुनिष्चित करने सतत माॅनिटरिंग करके समस्या का एक सप्ताह के भीतर निदान करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। महापौर ने नलकूप खनन के प्रकरणों का निदान एक सप्ताह के भीतर नलकूप खनन करवाकर प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने संबंधित जोन अधिकारियों को निर्देषित किया । 
            महापौर ने जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को निर्देष दिये है कि पेयजल आपूर्ति से संबंधित अत्यावष्यक कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर जनप्रतिनिधि पार्षदो से समन्वय रखकर पेयजल आपूर्ति संबंधी जनसमस्याओं का फील्ड में जाकर जोन स्तर पर त्वरित निदान जनहित में सुनिष्चित करें। महापौर ने पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य समय सीमा में करवाने निर्देषित किया है। महापौर ने कहा कि समय सीमा के बाद इस संबंध में पार्षदों के बैठकर कार्यो की स्थिति की जानकारी लेकर समीक्षा जल समस्या संबंधी कार्यो को लेकर करेंगे।

  • उड़ीसा में इस बार कमल खिलेगा:केदार कश्यप

    झारसुगुड़ा/रायपुर: उड़ीसा के झारसुगुड़ा में वनमंत्री केदार कश्यप एवं आदिवासी नेता एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने भारतीय जनता पार्टी जिला चुनाव कार्यालय में जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव रणनीतियों पर चर्चा की। वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और संकल्पपत्र के एक एक बिंदु को हमे जन जन और घर घर तक पहुंचाना है, साथ ही केंद्र सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यों को हर सभा सम्मेलन में आम जनों तक पहुंचाना होगा। पीएम आवास हो, नलजल योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालयों का निर्माण हो इन सभी योजनाओं का खूब प्रचार प्रसार करने की बात कही। साथ ही उन्होंने पुरजोर तरीके से "अबकी बार 400 पार" के नारे को उठाने की बात की।

    अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि भाजपा ने आदिवासी समाज के लिए जितना कार्य पिछले 10 वर्षों में केंद्र में रहते हुए किया वो आजतक किसी भी सरकार ने नही किया है। आदिवासी समाज के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ साथ उनके सांस्कृतिक विरासत का भी संवर्द्धन मोदी सरकार कर रही है। उड़ीसा में भी इसका लाभ आदिवासियों को प्राप्त हो इसलिए डबल इंजन की सरकार बनाना क्यों अति आवश्यक है इस पहलू को जन जन तक पहुंचाने की रणनीति पर काम करने की बात श्री मरकाम द्वारा कही गई। इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष, झारसुगुड़ा समेत तमाम पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।