Rajdhani
  • चिटफंड मामले : अभिषेक सिंह – मधुसूदन के खिलाफ फिर दर्ज हुआ एफआईआर...

    रायपुर। एक जगह राहत मिलती है तो दूसरी जगह परेशानी बढ़ जाती है। चिटफंड कंपनी का मकडज़ाल जो पूर्ववर्ती सरकार में फैल रखा था अब वहीं उनके करीबी लोगों पर भारी पड़ता दिख रहा है। राजनांदगांव के पूर्व सांसद व पूर्व महापौर एवं सात अन्य के खिलाफ पांच और एफआईआर हुई है। पुलिस की माने तो यह एफआईआर जिला सत्र न्यायालय राजनांदगाँव में दायर परिवाद पर जारी आदेश के बाद की गई है। यह सभी मामले निवेश कंपनी के बताए गए हैं, जिसमें निवेशकों से छल का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सरगुजा में भी इसी तरह के मामलों में दो एफआईआर दर्ज की गई थी, जबकि कुल 22 ऐसे मामले थे जिनमें एफआईआर आदेश परिवाद पर दिया गया था। इन मामलों में कार्यवाही पर रोक लगाने की रिट दायर की गई थी जिसे हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया। सुको में जाने पर एक मामले में अभिषेक सिंह को राहत मिल गई। सुको ने नो कोरेसिव एक्शन का आदेश दे दिया। इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होने अनमोल चिट फ़ंड कंपनी का प्रचार किया।अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव समेत अन्य पर धारा 3,4,6 प्राइज चिट एंड मनीलांड्रिंग बैनिग एक्ट, निवेशकों की सुरक्षा एक्ट की धारा 10, धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अभिषेक और मधुसूदन के खिलाफ यह एफआईआर राजनांदगाँव के लालबाग थाने और खैरागढ़ थाने में दर्ज की गई है।

  • रायपुर : राज्य के दो लाख शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण : प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ा बदलाव

    स्कूल से राज्य स्तर तक सीखने के परिणामों की
     निगरानी के लिए आकलन केन्द्र स्थापित

    रायपुर | राज्य के शासकीय स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार और आधुनिक पढ़ाई करने के लिए दो लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों के शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए योजना बनाई है। इसके लिए निष्ठा (नेशनल इनिसिएटिव ऑन स्कूल टीचर हेड हॉलीस्टिक एडवांसमेंट) नाम से पोर्टल भी तैयार किया गया है। राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को समान रूप से बेहतर बनाने के लिए शिक्षक अभ्यास और मूल्यांकन में मानकों की आवश्यकता है। स्कूल से राज्य स्तर तक सीखने के परिणामों की निगरानी करना है। इस दृृष्टि से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तहत एक आकलन केन्द्र स्थापित किया गया है जो पाठ्क्रम सुधार की धुरी बन जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ में इस केन्द्र की स्थापना और संचालन के लिए 48 करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान की है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव  गौरव द्विवेदी ने 5 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला के उदधाटन अवसर पर आकलन केन्द्र के उद्श्य बताते हुए कहा कि राज्य के प्रत्येक बच्चे के पास शिक्षा के सर्वोत्तम संसाधनों तक पहुंच के साथ सीखने के समान अवसर होने चाहिए। यह अवसर केवल शहरी क्षेत्रों के स्कूलों तक सीमित नहीं होने चाहिए, बल्कि ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्रों तक भी पहुंचे।  द्विवेदी ने कहा कि आने वाले दिनों में यह आकलन केन्द्र सामान्य मानकों का विकास करेगा, जो राज्य में बेहतर शैक्षिक परिणामों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण सामग्री, अध्ययन सामग्री, कक्षा अभ्यास और मूल्यांकन को रेखांकित करेंगा। आकलन केन्द्र कक्षा स्तर पर शिक्षक अभ्यास के लिए मानक बनाएगा, जिसमें पाठ योजना, शिक्षण रणनीति, योग्यता आधारित शिक्षण परिणाम रूपरेखा, फॉर्मेटिव और योगात्मक आकलन से मूल्यांकन, प्रश्न पत्र, प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कक्षा की आवश्यकता का ध्यान में रखते हुए डिजाइन और वितरित किए गए है। इसके साथ ही चुनौतियां, रिर्पोट कार्ड, आकलन कार्यक्रम और अनुसंधान के कार्य भी होंगे। आकलन केन्द्र के लिए आधार को राज्य स्तरीय आकलन के साथ रखा गया था, जो इस वर्ष सभी विषयों के लिए कक्षा-1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा एक साथ सभी शासकीय स्कूलों में आयोजित की गई। यह पहल देश में अपनी तरह की अनूठी पहल थी। इससे छत्तीसगढ़ सरकार को राज्य में विद्यार्थियों और शिक्षकों में सीखने के स्तर में मदद मिलेगी।

  • राजस्व निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा...युवक के खिलाफ अपराध दर्ज...

    रायपुर। राजस्व विभाग में राजस्व निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने 3 बार में सवा तीन लाख रुपए ले लिए। युवक की शिकायत पर खमतराई थाना पुलिस ने मामले में अपराध कायम किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बलौदाबाजार निवासी अमित यादव ने मामले में शिकायत की है। अमित ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी हरीशंकर वैद्य से वर्ष 2017 में संपर्क में आया। हरीशंकर ने खुद को छत्तीसगढ़ शासन में सामान्य प्रशासन विभाग का अधिकारी बताकर अमित को झांसे में लिया। अमित ने जनवरी 2017 में 1 लाख रुपए, दिसंबर 2018 में 2 लाख रुपए दिए। आरोपी ने अमित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। वहीं मार्च 2019 में 25 हजार रुपए लेकर पदस्थापना देने की बात कही। मोबाइल पर संपर्क करने पर आरोपी ने कॉल उठाना बंद कर दिया। अमित उसके घर पहुंचा तो आरोपी वहां नहीं मिला। इसके बाद अमित ने मामले की शिकायत खमतराई थाना में की। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध कायम किया है।

  • गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श - विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत की अध्यक्षता में हुई बैठक...

    रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा का विशेष सत्र दिनांक 2 एवं 3 अक्टूबर को आहूत किया जायेगा। इस विशेष सत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करने के लिए आज अपरान्ह् विधानसभा अध्यक्ष निवास कार्यालय ’स्पीकर हाऊस’ में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसंदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मुख्य सचिव सुनील कुजूर, विधानसभा सचिव चन्द्रशेखर गंगराडे़, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आरपी मण्डल, सचिव संस्कृति विभाग अविनाश चम्पावत, सचिव ग्रामोद्योग विभाग हेमंत पहारे एवं सचिव संसदीय कार्य विभाग सुरेन्द्र कुमार जायसवाल उपस्थित थे।

  • जइसे मालिक लिये-दिये तइसे दिए असीस हो, अन्नधन तोर कोठा भरे जियो लाख बरीस हो....‘ : मुख्यमंत्री ने दुगली में आदर्श गौठान के लोकार्पण के बाद ठेठ अंदाज चरवाहों के साथ लगाया दोहा...

    रायपुर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर विकासखण्ड नगरी के ग्राम दुगली में आयोजित ग्राम सुराज एवं वनाधिकार मड़ई में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंगारमोती आदर्श गौठान का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने गांव के ईष्ट आराध्य सांहड़ा देव की पूजा-अर्चना कर चरवाहों से अनौपचारिक तौर पर रू-ब-रू हुए। मुख्यमंत्री का चरवाहों ने पारम्परिक खुमरी पहनाकर व ठेठवार लाठी भेंट कर स्वागत किया तथा उनकी अगुवाई में छत्तीसगढ़ी दोहे लगाए। इस बीच मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए और ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में दोहे लगाए- ‘‘जइसे मालिक लिये दिये तइसे दिये असीस हो, अन्नधन तोर कोठा भरे जियो लाख बरीस हो....।‘‘ इसके बाद उन्होंने चरवाहों को इनाम (बिदागरी) के तौर पर 500 रूपए भी दिए।

    मुख्यमंत्री ने दुगली-सिंगपुर मार्ग पर 3.06 एकड़ में बनाए गए इस गौठान की प्रशंसा की। यहां  बनाई गई सुविधाओं, चरवाहा विश्राम का अवलोकन किया। इस गौठान में 3 एचपी क्षमता वाले सोलर पम्प, पैरा संग्रहण के लिए मचान तथा पशुओं के पेयजल की व्यवस्था के लिए कोटना का निर्माण मनरेगा मद से 8.42 लाख रूपए तथा मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण की मद से 16.09 लाख रूपए (24 लाख 51 हजार रूपए) की लागत से तैयार किया गया है। विदित हो कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 14 जुलाई 1985 को इस गांव में आगमन हुआ था, जिसके बाद से इसे राजीव ग्राम के नाम से जाना जाने वाले दुगली में सरकार की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

    शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी प्रोजेक्ट के अंतर्गत वनाच्छादित ग्राम दुगली में आदर्श गौठान बनाया गया है। गांव की आराध्य देवी अंगारमोती माता के नाम से स्थानीय परिवेश में स्थानीय संसाधनों से इस गौठान का निर्माण किया गया है। दुगली में 551 परिवार व 1301 आबादी निवास करती है। इनमें से 208 परिवारों के पास 620 मवेशी हैं। यहां 10 एकड़ में चारागाह निर्माण भी प्रस्तावित है। दुगली में गौठान बनाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण से सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा अनुशंसा राशि स्वीकृत की गई है।

  • रायपुर : जनचौपाल भेंट-मुलाकात: मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने खिलाड़ी को दी एक लाख रूपए की सहायता..

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने राजधानी रायपुर की खिलाड़ी को एक लाख रूपए की राशि स्वेच्छानुदान से स्वीकृत की है। जनचौपाल में रायपुर निवासी और मिनीगोल्फ खिलाड़ी कुमारी रंजीता खलखो ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनका चयन इस वर्ष माह अक्टूबर में चीन के जंजुग में आयोजित मिनी गोल्फ वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में वे देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आर्थिक सहायता का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या सहानुभूतिपूर्वक सुनी और एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की।

  • छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के निधन पर शोक व्यक्त किया...

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, ‘बाबूलाल गौर जी ने एक मजदूर नेता के रूप में राजनीतिक सफर शुरू किया और पहला चुनाव वे निर्दलीय जीतकर आए थे फिर वे लगातार भाजपा से चुनाव जीतते रहे’.रमन सिंह ने कहा कि, ‘गौर ने राजनीतिक जीवन में भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश के विकास में काफी काम किया है. अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर से ही उनका छत्तीसगढ़ को लेकर विशेष लगाव था’. उन्होंने कहा कि, ‘बाबूलाल गौर के साथ विधायक के रूप में काम करने का सौभाग्य मुझे मिला. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है उनका जाना अपूर्णीय क्षति है’.

  • रायपुर : जनचौपाल-भेंट, मुलाकात: आदिवासी छात्रावास-आश्रमों में संविदा पर काम कर रही प्रशिक्षित एएनएम और नर्सों के मानदेय का भुगतान नहीं होने की शिकायत...

    मुख्यमंत्री ने आदिवासी विकास विभाग के सचिव से मांगी जानकारी

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास-आश्रमों में काम कर रही प्रशिक्षित एएनएम और नर्सों से काम नहीं लेने और उनके मानदेय का भुगतान नहीं होने की शिकायत पर आदिवासी विकास विभाग के सचिव से इस सम्बन्ध में विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है। छात्रावास-आश्रमों में यह एएनएम और नर्सें संविदा पर सहायक अधीक्षक के रूप में काम कर रही हैं, इन संविदा नर्सों और एएनएम के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से आज जन चौपाल, भेंट-मुलाकात में उनसे मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या बतायीं। उन्होंने बताया कि दो-तीन वर्षों से वे लोग काम कर रहे थे, लेकिन इस वर्ष जनवरी माह से उनसे काम नहीं कराया जा रहा है। उनकी नियुक्ति छात्रावास आश्रमों में किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए की गई थी। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में उचित पहल का आश्वासन दिया।

  • रायपुर : सादगी से मनेगा मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का जन्मदिन...

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 23 अगस्त को जन्मदिन के कार्यक्रम सादगीपूर्ण रहेंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री बघेल की माताजी के निधन के कारण उनके जन्मदिन पर किसी भी प्रकार के बडे़ कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जन्मदिन पर राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास पर सादगीपूर्ण तरीके से लोगों से मुलाकात करेंगे।

  • रायपुर : महिला को ऑटो में बैठना पड़ा भरी...महिला के बैग से 1.50 लाख रुपए के जेवर चोरी...

    रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन से संतोषी नगर जाने ऑटो में बैठी महिला के बैग से सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। आशंका है कि ऑटो में बीच रास्ते में चढ़े 5 युवकों ने बैग से जेवरात निकाले हैं। शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध कायम किया है। संतोषी नगर निवासी चन्द्रकांत बिरखेड़े और उसकी पत्नी प्रीति रायपुर रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए ऑटो में बैठे थे। प्रिती के बैग में डेढ़ लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात थे। कुछ देर बाद ऑटो में 5 संदेही युवक चढ़े। 5 युवक अंदर और 2 युवक लगेज के पास पीछे बैठे थे। सभी युवक कालीबाड़ी चौक पर उतर गए। संतोषी नगर स्थित अपने घर पहुंचने पर प्रीति ने बैग चेक किया तो अंदर उसके जेवरात नहीं थे।

  • रायपुर : आपसी रंजिश में युवक पर किया चाकू से हमला...हालत गंभीर...

    रायपुर। राजधानी के बीएसयूपी कॉलोनी भाठागांव में आपसी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। युवक की जांघ में काफी चोट आई है। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मामले में अपराध कायम किया है। भाठागांव निवासी शत्रुघ्न साहू बीएसयूपी कॉलोनी गया था। आरोपी प्रमोद साहू ने कॉलोनी से चले जाने कहा और पुराने विवाद पर गाली गलौज करने लगा। शत्रुघ्न ने विरोध किया तो आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया। युवक की जांघ पर दो वार लगे हैं। मामले में शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 506बी, 323 के तहत अपराध कायम किया है।

  • मुख्यमंत्री निवास पर
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में आज 21 अगस्त 11 बजे जनचौपाल, भेंट-मुलाकात का आयोजन किया गया है. जनचौपाल में मुख्यमंत्री लोगों से जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीड बैक से अवगत होंगे और आमजनों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।