State News
  • Crime : महिला सरपंच ने अपनी मासूम बच्ची को जंगल में छोड़ा, 4 दिन बाद मिली लाश...क्षेत्र में फैली सनसनी…!!

    मुंगेली। जिले के लोरमी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। एक महिला सरपंच ने अपनी 3 साल की मासूम बच्ची को पति से हुए विवाद के बाद अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ दिया। 4 दिन बाद बच्ची की लाश जंगल में मिली है। यह घटना खुड़िया चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।बता दें कि महिला अपने पति से किसी बात को लेकर नाराज थी। गुस्से में आकर उसने अपनी 3 साल की बेटी को जंगल में छोड़ दिया। 4 दिन बीत जाने के बाद भी जब बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जंगल में बच्ची की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

  • डेमोग्राफी का चेंज होना भारत की एकता के लिए बहुत बड़ा खतरा है : उप मुख्यमंत्री शर्मा

    छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री/गृह मंत्री विजय शर्मा ने देश व प्रदेश की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) में आ रहे बदलाव पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि डेमोग्राफी का चेंज होना भारत की एकता के लिए बहुत बड़ा खतरा है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में उल्लिखित आँकड़ों के मद्देनजर श्री शर्मा ने कहा कि सामान्यत: जनसंख्या में ऐसी बढ़ोतरी नहीं होती, इसलिए इसमें कितनी संख्या में घुसपैठिए हैं, इस पर भी विचार किया जाना बहुत आवश्यक है। श्री शर्मा ने कहा कि इसको स्पष्ट करना होगा कि किन-किन क्षेत्रों में ऐसा हो रहा है?

    प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि डेमोग्राफी का चेंज होना किसी भी स्थान के लिए बहुत बड़ा खतरा होता है। हिंदुओं की सहिष्णुता आदिकाल से पूरी दुनिया के सामने ही स्थापित है। हिंदू की सहिष्णुता के कारण ही यहाँ पर सारा अल्पसंख्यक समुदाय फल-फूल रहा है और हमें इसकी खुशी भी है, लेकिन हिंदुओं की संख्या कम हो जाए, यह भी चिंता का विषय है। हिंदुओं की संख्या कम होने से देश में अराजकता आएगी। श्री शर्मा ने कहा कि हिंदुओं की संख्या जिस अनुपात में 7.8 प्रतिशत घटी हुई बताई जा रही है तो यह विचारणीय है कि कितने करोड़ों में यह संख्या आएगी और जो जनसंख्या बढ़ी है, वह लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ी है। तो यह कितनी बड़ी बात है! इतनी जनसंख्या सामान्यतया नहीं बढ़ सकती। यह एक गंभीर प्रश्न है कि अगर इस अनुपात में आबादी बढ़ी है तो यह कैसे बढ़ी है? कितनी घुसपैठ हो गई है? इसको स्पष्ट करना होगा कि किन-किन क्षेत्रों में ऐसा हो रहा है? उसकी स्पष्टता पर जाना होगा और उसके बाद वहाँ पर सारा जनमानस तैयार होना चाहिए। इस विषय की गंभीरता को सभी को समझना होगा, अन्यथा भारत ऐसे ही विभाजन के दंश झेल चुका है। डेमोग्राफी का यह बदलाव भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा है। श्री शर्मा ने कहा कि कोई सामान्य प्रक्रिया में इतनी जनसंख्या इतनी जल्दी नहीं बढ़ सकती है। इसमें बहुत सारी चीजें हैं जो जिम्मेदार हैं। इसलिए यह कहना बेमानी है कि चुनाव के समय ऐसा क्यों बोला जा रहा है? इस विषय पर चुनाव के समय क्यों नहीं बोलना चाहिए? कोई भी विषय हो, चुनाव के समय बोलना है या नहीं बोलना है, ऐसा नहीं होता है। जो आवश्यक है, वह बोला जाए और इसमें कोई संशय नहीं है।
    --------------------
    कांग्रेस  देश को खंडित करने का काम करती है, देश विरोधी बयान देना इनकी मानसिकता - भाजपा 

    कांग्रेस हमेशा सेना का मनोबल कमजोर करती है : भाजपा

    समय-समय पर अपने घृणित बयान से विश्व में देश का मान-सम्मान गिराने वाली बातें करती है, जनता इनको सबक सिखाएगी

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान-प्रेम से पगे उस बयान की तीव्र भर्त्सना की है, जिसमें अय्यर ने कहा है कि 'पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।' श्री देव ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान और भारत के दुश्मनों से प्रेम अब कोई छिपी बात नहीं रह गई है, लेकिन अय्यर यह याद रखें कि जिन श्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने (अय्यर ने) चाय वाला और नीच कहकर विषवमन किया था, उन्हीं श्री मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में परमाणु बम रखकर भी पुलवामा एयर स्ट्राइक के बाद भारत के कड़े रुख से थर्राकर पाकिस्तान 24 घंटे के भीतर हमारे जाँबाज सैनिक अभिनंदन को सकुशल भारत की सीमा तक छोड़ने के लिए मिमियाते हुए आया था।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि विश्व शक्तियों की परवाह किए बगैर भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय स्व. अटलजी के प्रधानमंत्रित्व काल में एक नहीं, पूरे पाँच परमाणु परीक्षण करके भारत के शक्ति-सम्पन्न होने का जो उद्घोष किया था, मौजूदा प्रधानमंत्री श्री मोदी उस उद्घोष की गगनभेदी गर्जना कर रहे हैं। उरी सर्जिकल और पुलवामा एयर स्ट्राइक के बाद से अय्यर का वह तथाकथित परमाणु बम धारी पाकिस्तान दुम दबाए बैठा है और विश्व बिरादरी में अलग-थलग पड़ गया है। श्री देव ने कहा कि अय्यर अपना पाकिस्तान-प्रेम अपने पास सहेजकर रखें, भारतीयों को इन फिजूल की बातों से डराने का हास्यास्पद उपक्रम न करें। यह नया भारत है, जो मोदी के नेतृत्व में अपनी शक्ति की गर्जना कर रहा है। अपने देश की सीमाओं पर अपने सैनिकों की शहादत के प्रतिकार करने या प्रतिशोध लेने के बजाय संयुक्त राष्ट्र में मिमियाने वाला वह भारत अब घर में घुसकर मारना सीख चुका है, इसलिए अय्यर अपनी फिजूल की नसीहतें देना बंद करें।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि अय्यर का यह पाकिस्तान-प्रेम कोई पहली बार जगजाहिर नहीं हुआ है। इससे पहले सन 2018 में अय्यर ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति पर फख्र है। अय्यर को जरा आज के पाकिस्तान की दयनीय दशा पर नजर डाल लेना चाहिए, जो कश्मीर में धारा 370 के खात्मे के बाद चूँ तक नहीं कर पाया और कश्मीर मांगते-मांगते अब आटे की भीख मांगने के लिए मजबूर हो चला है। श्री देव ने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान से और पाकिस्तान को कांग्रेस से इतना प्रेम क्यों है? आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है? भारत में अय्यर जैसे कांग्रेसी नेता पाकिस्तान से सम्मान से पेश आने की बातें कर रहे हैं और उधर पाकिस्तान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पक्ष में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। पाकिस्तान चाह रहा है कि किसी तरह कांग्रेस-इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार भारत में बने, ताकि पाकिस्तान अपनी ठप पड़ चुकी आतंकवाद की फैक्ट्री फिर से चला सके। श्री देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जो सशक्त भारत विश्व मंच पर अपनी धाक जमा रहा है, उसकी कुंठा अय्यर और पित्रोदा जैसे नेताओं के बयान में रह-रहकर व्यक्त हो रही है।
    --------------------

     

  • प्राइड ऑफ भारत- 24' पुरस्कार से सम्मानित किया गया जयपुर में

    भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर अफसर और देश के प्रख्यात कार्टूनिस्ट बी वी पांडुरंगा राव लकड़ी के चम्मचों पर भारतीय क्रिकेटरों के 110 चेहरों को चित्रित कर के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया में शामिल होने का अनूठा सम्मान अर्जित किया है। इसके अलावा पांडुरंगा राव को कार्टून कला के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और दूसरों को प्रेरित करने के लिए समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए कला और संस्कृति की श्रेणी में प्रतिष्ठित आई कैन फाउंडेशन 'प्राइड ऑफ भारत' 24' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
    पांडुरंगा राव ने अपनी इन उपलब्धियों को भिलाई बिरादरी को को समर्पित किया है। दो दशक पहले भिलाई स्टील प्लांट से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के उपरांत राव अपने गृह ग्राम बैंगलुरू में रह रहे हैं। उन्होंने अपनी उपलब्धियों पर कहा है कि कार्टून व अन्य विधाओं को विकसित करने में उन्हें भिलाई स्टील प्लांट और भिलाई बिरादरी ने हमेशा प्रोत्साहित किया। इस वजह से आज वह राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना योगदान दे पाए हैं।
    पांडुरंगा राव ने बताया कि उन्होंने वर्तमान क्रिकेटरों जैसे विराट कोहली, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा आदि और पूर्व क्रिकेटरों जैसे सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, वीनू मांकड़, एनएके पटौदी, विजय मर्चेंट और लाला अमरनाथ के चेहरे लकड़ी के चम्मच पर उकेरे हैं। जिसमें प्रत्येक की लंबाई 16 इंच है। इसे बनाने में उन्हें पूरे 26 दिन लगे। सम्मान स्वरूप उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया ने सर्टिफिकेट, मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया है।
    एक अन्य जानकारी में 80 वर्षीय पांडुरंगा राव ने बताया कि लिए कला और संस्कृति की श्रेणी में प्रतिष्ठित आई कैन फाउंडेशन 'प्राइड ऑफ भारत' 24' पुरस्कार से उन्हें जयपुर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। क्रिकेटरों के चेहरे लकड़ी के चम्मच पर उकेरने के संबंध में पांडुरंगा राव ने बताया कि भिलाई में रहते हुए उन्होंने पूरे जुनून के साथ क्रिकेट खेला है और अंपायरिंग भी की है। इसलिए एक आदरांजलि स्वरूप क्रिकेटरों के चेहरे चम्मच पर बनाए हैं।
    उल्लेखनीय है कि पांडुरंगा राव ने 14 बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, 13 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, 13 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, यूआरएफ एशिया रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्हें एशिया ग्रैंड मास्टर और यूआरएफ लीजेंड पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। उम्र के इस पड़ाव में भी वे पूरी ऊर्जा के साथ क्रिकेट और बैडमिंटन का लगातार अभ्यास करते रहते हैं और कार्टून, फ्लिप बुक, एनिमेशन व पेंटिंग सहित अन्य विधाओं में सक्रिय रहते हैं।

  • समय-समय पर अपने घृणित बयान से विश्व में देश का मान-सम्मान गिराने वाली बातें करती है, जनता इनको सबक सिखाएगी

    कांग्रेस  देश को खंडित करने का काम करती है, देश विरोधी बयान देना इनकी मानसिकता - भाजपा 

    कांग्रेस हमेशा सेना का मनोबल कमजोर करती है : भाजपा

     

     

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान-प्रेम से पगे उस बयान की तीव्र भर्त्सना की है, जिसमें अय्यर ने कहा है कि 'पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।' श्री देव ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान और भारत के दुश्मनों से प्रेम अब कोई छिपी बात नहीं रह गई है, लेकिन अय्यर यह याद रखें कि जिन श्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने (अय्यर ने) चाय वाला और नीच कहकर विषवमन किया था, उन्हीं श्री मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में परमाणु बम रखकर भी पुलवामा एयर स्ट्राइक के बाद भारत के कड़े रुख से थर्राकर पाकिस्तान 24 घंटे के भीतर हमारे जाँबाज सैनिक अभिनंदन को सकुशल भारत की सीमा तक छोड़ने के लिए मिमियाते हुए आया था।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि विश्व शक्तियों की परवाह किए बगैर भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय स्व. अटलजी के प्रधानमंत्रित्व काल में एक नहीं, पूरे पाँच परमाणु परीक्षण करके भारत के शक्ति-सम्पन्न होने का जो उद्घोष किया था, मौजूदा प्रधानमंत्री श्री मोदी उस उद्घोष की गगनभेदी गर्जना कर रहे हैं। उरी सर्जिकल और पुलवामा एयर स्ट्राइक के बाद से अय्यर का वह तथाकथित परमाणु बम धारी पाकिस्तान दुम दबाए बैठा है और विश्व बिरादरी में अलग-थलग पड़ गया है। श्री देव ने कहा कि अय्यर अपना पाकिस्तान-प्रेम अपने पास सहेजकर रखें, भारतीयों को इन फिजूल की बातों से डराने का हास्यास्पद उपक्रम न करें। यह नया भारत है, जो मोदी के नेतृत्व में अपनी शक्ति की गर्जना कर रहा है। अपने देश की सीमाओं पर अपने सैनिकों की शहादत के प्रतिकार करने या प्रतिशोध लेने के बजाय संयुक्त राष्ट्र में मिमियाने वाला वह भारत अब घर में घुसकर मारना सीख चुका है, इसलिए अय्यर अपनी फिजूल की नसीहतें देना बंद करें।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि अय्यर का यह पाकिस्तान-प्रेम कोई पहली बार जगजाहिर नहीं हुआ है। इससे पहले सन 2018 में अय्यर ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति पर फख्र है। अय्यर को जरा आज के पाकिस्तान की दयनीय दशा पर नजर डाल लेना चाहिए, जो कश्मीर में धारा 370 के खात्मे के बाद चूँ तक नहीं कर पाया और कश्मीर मांगते-मांगते अब आटे की भीख मांगने के लिए मजबूर हो चला है। श्री देव ने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान से और पाकिस्तान को कांग्रेस से इतना प्रेम क्यों है? आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है? भारत में अय्यर जैसे कांग्रेसी नेता पाकिस्तान से सम्मान से पेश आने की बातें कर रहे हैं और उधर पाकिस्तान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पक्ष में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। पाकिस्तान चाह रहा है कि किसी तरह कांग्रेस-इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार भारत में बने, ताकि पाकिस्तान अपनी ठप पड़ चुकी आतंकवाद की फैक्ट्री फिर से चला सके। श्री देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जो सशक्त भारत विश्व मंच पर अपनी धाक जमा रहा है, उसकी कुंठा अय्यर और पित्रोदा जैसे नेताओं के बयान में रह-रहकर व्यक्त हो रही है।

  • ब्रेकिंग : IPS जीपी सिंह को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत...भूपेश सरकार में दर्ज हुई थी FIR...जानिए पूरा मामला..!!

    बिलासपुर। आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से एक बार फिर से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने जीपी सिंह के खिलाफ दर्ज राजद्रोह के केस पर रोक लगा दी है। बता दें कि 1994 बैच के आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया था। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केस की प्रोसिडिंग पर रोक लगा दी है। 

    इससे पहले बीते 2 मई को IPS जीपी सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उनके खिलाफ सुपेला थाने में दर्ज एफआईआर पर रोक लगा दी। जीपी सिंह ने इस एफआईआर को समाप्त करने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। 

    जीपी सिंह पर 2022 में छत्तीसगढ़ सरकार ने राजद्रोह का केस दर्ज किया था। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में हाईकोर्ट से जमानत ले ली थी। सिंह को लेकर एक अफवाह ये भी थी कि उन्हें बर्खास्त किया गया है, लेकिन ऐसा नहीं था। ACB ने जुलाई 2021 को सिंह के पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले के अलावा राजनांदगांव और ओडिशा के 15 अन्य स्‍थानों पर छापा मारा था। इसमें 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति के साथ कई संवेदनशील दस्‍तावेज मिले थे। इसके बाद ACB ने जीपी सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की थी। वहीं दूसरी ओर सरकार ने 5 जुलाई को उन्हें सस्पेंड कर दिया और 8 जुलाई की रात को उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कराया था। आरोप था कि जीपी सिंह सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे। 9 जुलाई 2021 को जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर CBI जांच की मांग की थी।

  •  रफ्तार का कहर : कार ने बाइक सवार तीन युवको को मारी टक्कर, दुर्घटना में 2 दोस्तों ने मौके पर तोड़ा दम, एक की हालत नाजुक

    दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवार युवको को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो दोस्तों की जहां मौके पर ही मौत हो गयी.

    वही एक अन्य युवक को गंभीर चोट आई है। घायल युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उधर एक ही गांव के दो युवको के मौत की खबर के बाद पूरे गांव में मातम व्याप्त है।

    सड़क दुर्घटना का ये मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार की देर रात ये सड़क हादसा घटित हुआ। बताया जा रहा है कि बालुद गांव का निवासी पवन कड़ियाम अपने दो दोस्त रोहित ठाकुर और रामचंद यादव के साथ बाइक से लोहंडीगुड़ा जाने के लिए रवाना हुआ था। यहां किसी परिचित के घर में शादी का कार्यक्रम था।

    इसी दौरान जगदलपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जावंगा गांव के नजदीक बाइक को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक समेत उसमें सवार तीनों युवक काफी दूर फेंका गए। इस हादसे में पवन कड़ियाम और रोहित ठाकुर की जहां मौके पर ही मौत हो गई।

    वहीं रायचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगिरो ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। मौके पर गीदम थाना के स्टाफ समेत थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा पहुंचे। आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    पुलिस ने दोनों मृतकों का शव गीदम अस्पताल के मर्च्युरी में देर रात रखवाया गया। आज सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि गांव में ही एक साथ दोनों मृत युवकों का अंतिम संस्कार कार्यक्रम होगा। एक ही गांव के दो दोस्तों की मौत की खबर के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

  • CG CRIME : दो विषयों में सप्लीमेंट्री आने पर 18 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    जांजगीर-चंपा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में कल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए. वहीं जिन बच्चों के अच्छे नंबर आए उन बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा रही है.

    वहीं दूसरी ओर सप्लीमेंट्री आने पर छात्राओं द्वारा आत्महत्या की खबरें भी सामने आ रही है. जांजगीर-चंपा के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम सेंदरी में आज सुबह 6:00 बजे कुमारी निशा मानिकपुरी घर के पंखे में दुपट्टा से फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. बता दे कि निशा मानिकपुरी 18 वर्ष की छात्रा थी.

    मिली जानकारी के अनुसार निशा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कुटरा मे पढ़ाई करती थी फिजिक्स, और रसायन विज्ञान में फेल हो गई इस कारण निशा मानिकपुरी ने आत्महत्या कर ली.

     
  • BREAKING : बीजापुर में नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने घेरा...दोनों ओर से हो रही फायरिंग

    बीजापुर। गंगालूर क्षेत्र के पीड़िया के जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि बड़े नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और बस्तरिया बटालियन के करीब एक हजार से अधिक जवान को नक्सलरोधी अभियान पर भेजा गया था। जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है। जवानों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

  • स्ट्रांग रूम के मॉनिटरिंग हेतु अधिकारी नियुक्त

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान पश्चात स्ट्रांग रूम श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, जुनवानी भिलाई में ईवीएम/वीवीपैट मशीनों के सुरक्षात्मक दुष्टिकोण से उक्त स्थल में सुरक्षा व्यवस्था निगरानी एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव मो. 7999858633 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार  मतगणना स्थल कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी के सहायक अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार पाटन श्रीमती मीना साहू मो. 9981283344, नायब तहसील दुर्ग सुश्री ज्योत्सना कलिहारी मो. 9644723855 एवं सहायक कार्यपालन अभियंता श्री शशीकांत वर्मा मो. 7746061880 को 08 से 15 मई तक मतगणना स्थल में सुरक्षा, व्यवस्था, निगरानी एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदार दुर्ग श्री ढालसिंह बिसेन मो. 9303285570, उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा श्री वैभव त्यागी मो. 9669822000 एवं कार्य. अभि. छ.ग. ग्राम सड़क वि. अभिकरण श्री राहुल कश्यप मो. 877093299 को 16 से 22 मई 2024 तक मतगणना स्थल में सुरक्षा, व्यवस्था, निगरानी एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नियुक्त किया गया है। अधीक्षक भू-अभिलेख दुर्ग श्री आदित्य कुंजाम मो. 9981584877, उप अभियंता नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग श्री संदीप पटेल मो. 9907164145 एवं उप अभियंता नगर पालिका निगम भिलाई श्री अर्पित बंजारे मो. 9907688696 को 23 से 29 मई 2024 तक मतगणना स्थल में सुरक्षा, व्यवस्था, निगरानी एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नियुक्त किया गया है।
        इसी तरह नायब तहसीलदार धमधा श्रीमती कविता पटेल मो. 7999587670, सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख दुर्ग श्री आलोक शुक्ला एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग श्री बालकिशन साहू मो. 9926753510 को 30 मई से 03 जून तक मतगणना स्थल में सुरक्षा, व्यवस्था, निगरानी एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नियुक्त किया गया है। कलेक्टर के आदेशानुसार अधिकारीगण अपनी सहायता के लिए ड्यूटी में सहायक के रूप में एक राजस्व निरीक्षक एवं एक पटवारी की ड्यूटी अपने स्तर से लगा सकते हैं।

  • दुल्हन की डोली से पहले घर में उठी अर्थी...आज ही होनी थी शादी, PWD विभाग में थे पदस्थ

    बालोद। बालोद में शादी के जश्न में उस वक्त मातम पसर गया, जब दुल्हन की डोली उठने से पहले घर में चाचा की अर्थी उठानी पड़ी। घटना बालोद जिले के कोतवाली थाना इलाके के हीरापुर गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम श्याम कुमार साहू है। श्याम कुमार साहू पीडब्ल्यूडी विभाग दुर्ग में पदस्थ थे। आज उनकी भतीजी की शादी थी।

    शादी समारोह में ही शामिल होने के लिए श्याम कुमार साहू हीरापुर गांव आए थे। इसी दौरान शादी की तैयारी में जुटे चाचा नदी नहाने के लिए गए, तभी वो हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद शव काफी दूर तक दूर बह गया।

    हालांकि सूचना के बाद नदी में रेस्क्यू का काम शुरू किया गया, जिसके बाद करीब 200 मीटर दूर श्याम कुमार साहू का शव बरामद कर लिया गया। इधर घटना की सूचना के बाद शादी के जश्न में मातम पसर गया। आज ही मृतक के भतीजी की शादी होने वाली थी। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

  • शराब घोटाला : EOW की FIR को चुनौती देने वाली याचिका पर अब ग्रीष्मावकाश के बाद होगी सुनवाई

    बिलासपुर। ED द्वारा छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में EOW में दर्ज कराई गई FIR को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जहां एक ओर याचिकाकर्ता पूर्व आईएएस निरंजन दास व अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी से दी गई छूट को बरकरार रखा है। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद होगी, तब तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी रहेगी।

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रदेश में कथित शराब घोटाले की जांच की थी, जिसमें होलोग्राम निर्माता कंपनी और राज्य सरकार के अफसरों के साथ मिलकर शराब कारोबारियों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद इस मामले मे ईडी की जांच के आधार पर EOW ने केस दर्ज किया है।

    आबकारी विभाग के पूर्व आयुक्त निरंजन दास और होलोग्राम निर्माता कंपनी के विधु गुप्ता की ओर से हाईकोर्ट में पेश याचिका में ये तर्क दिया गया है कि ईडी की ECIR को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है। इसके बावजूद ईडी की रिपोर्ट के आधार पर एसीबी ने एफआईआर दर्ज की है, जो सुप्रीम कोर्ट के उक्त आदेश का उल्लंघन है। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट में राज्य शासन ने कहा था कि केस की अंतिम सुनवाई तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। मामले में पूर्व आईएएस निरंजन दास सहित अन्य आरोपियों को मिली अंतरिम राहत 2 जुलाई को होने वाली अंतिम सुनवाई तक जारी रहेगी। शासन की ओर से हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट राजीव श्रीवास्तव ने पक्ष रखा।

    इस केस के अन्य आरोपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा व उनके बेटे यश टुटेजा, अनवर ढेबर सहित अन्य आरोपियों ने भी ईओडब्ल्यू की एफआईआर को चुनौती दी है। इसमें भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की एफआईआर को निरस्त करने की मांग की गई है। बुधवार को टुटेजा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ अग्रवाल और राज्य सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी और उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा ने बहस की। दोनों तरफ से बहस अधूरी रही, अब मामले में अगली सुनवाई गर्मी की छुट्टी के बाद जून में होगी।

  • जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी...10-10 किलो के दो आईईडी बरामद

    दंतेवाड़ा। गुरूवार को जिले के थाना अरनपुर में सर्चिंग के लिए निकले सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा पुलिस फोर्स को नुकसान पहुँचाने के इरादे से लगाए गए 10-10 किग्रा के 2 आईईडी बरामद किए हैं। पुलिस फोर्स ने बहुत ही सजगता से कार्य करते हुए नक्सलियों के मन्सूबों पर पानी फेर दिया है।

    बता दें कि डीआरजी और बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा के बल द्वारा गुरुवार 9 मई को एरिया सर्चिंग के लिए थाना अरनपुर क्षेत्र में निकले थे। इसी दौरान पुलिस बलों ने ग्राम समेली से बर्रेम जाने वाले रास्ते में एक 10-10 किग्रा का आईईडी और अरनपुर से पोटाली जाने वाले रास्ते में प्लांट किया गया था, जिसे बरामद किया है। वहीं इन आईईडी को बीडीएस दन्तेवाड़ा द्वारा सतर्कता पूर्वक ब्लास्ट कर डिस्पोज किया गया।