State News
  • CG Naxalite: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर...विस्फोटक सामान बरामद

     गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ में लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के बाद नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है, गरियाबंद जिले से लगे ओडिशा सीमा पर हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्ससली को मार गिराया है.

    जानकारी के अनुसार, बीती रात शोभा थाना क्षेत्र के गरिबा के जंगल से लगे सीमा पर नक्सलियों को होने की सूचना पर  नवरंगपुर पुलिस व ओडिशा एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है, कई राउंड गोलियां चलने के बाद सीजी सीमा की ओर नक्सली भागे. इस दौरान टीम ने फायरिंग की. गोली लगने पर एक नक्सली की मौत हो गई. अभी भी मौके पर जवान मौजूद है. घटनास्थल से जवानों ने दैनिक उपयोगी और विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.

  • BREAKING : 50 से ज्यादा सिविल जजों का तबादला...हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट…!!

     बिलासपुर. हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में सिविल जज और लॉ अफसरों का ट्रांसफर किया है. प्रदेश के न्यायालयों में पदस्थ 50 से ज्यादा सिविल जजों का तबादला किया गया है. इसका आदेश आज हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया.

    देखें लिस्ट –

  • CG ब्रेकिंग : हॉस्टल में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती...रूम से मिला अश्लील सामान

    बिलासपुर:- न्यायधानी के विनोबा नगर के एक हॉस्टल में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले हैं. मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर हिन्दू संगठन के लोग हॉस्टल में पहुंचे, जिसके बाद दोनों को तारबाहर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर कार्रवाई की.

    सलूजा हॉस्टल में रहने वाला सोहेल खान अलग-अलग लड़कियों को अपने कमरे में लेकर आता था, जिसकी शिकायत कॉलोनी के लोगों ने हिंदू संगठन से की. इसके बाद मंगलवार को हिन्दू संगठन के लोग हॉस्टल पहुंचे और सोहेल खान के रूम में गए. सोहेल खान से पूछताछ करने पर वह बोला कि कमरे में उसकी बहन है, लेकिन पड़ोसियों ने अंदर की जांच की तो युवती आपत्तिजनक स्थिति में थी. उसने बताया कि वह कोरबा की रहने वाली है और यहां पढ़ाई करने आई है. इसकी सूचना तारबाहर पुलिस को दी गई.

    पुलिस सोहेल खान और युवती को तारबाहर थाना लेकर पहुंची. बताया जा रहा कि सोहेल खान पंडरिया का रहने वाला है और विनोबा नगर के सलूजा हॉस्टल में रहकर महिंद्रा कोचिंग सेंटर में कोचिंग करता है. इसी दौरान युवती से उसकी दोस्ती हुई थी.

    पुलिस ने दोनों के माता-पिता को फोन कर जानकारी दी और उन्हें समझाइश देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की. युवक के रूम की तलाशी लेने पर पुलिस को अश्लील सामान भी मिला है.

     

  • छत्तीसगढ़ : इस जगह उल्टा बहता है पानी...देखने के लिए आते है दुनिया भर के लोग

    मैनपाट : देश और दुनिया में ऐसी ऐसी अनोखी चीज देखने मिलती है। जहां पर विज्ञान भी इसके बारे में एक्सप्लेन नहीं कर पता है। लोग यहां पर इसका इस ईश्वर का चमत्कार मानकर विश्वास कर लेते हैं। अपने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ऐसे वीडियो देखे होंगे जो अनोखे चीजों के बारे में बताते रहते हैं।

    इस जगह उल्टा बहता है पानी, देखने के लिए आते है दुनिया भर के लोग

    हाल ही में एक ऐसा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि पानी की धारा उलटी बह रहा रहा है। इस खास जगह के ऐसे कई इंटरनेट में पर वीडियो पोस्ट है, जिसके बारे में लोग जानते ही आर्श्चय में पड़ जाते है। जी हां देश के छत्तीसगढ़ राज्य में यहां पर यह जगह एक पिकनिक स्पॉट बन गई है।

    दरअसल एक जगह छत्तीसगढ़ में मौजूद यहां मैनपाट में एक ऐसी जगह है, जहां पानी की धार उल्टी बहती है। इसके बारे में क्या सच यह कोई यकिन नहीं कर पा रहा है। दरअसल आप को बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के मैनपाट के जंगलों के बीच बसा बिसरपानी गांव बसा है, जिससे यहां पर इस गांव में आम के पेड़ के नीचे से पानी का एक श्रोत निकलता है।

     उल्टी दिशा में बह रहा पानी

     आप को बता दें कि ये पानी कहां से आया है, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। मौजूदा समय में इस पानी की वजह से पूरा गांव मशहूर है। क्योंकि ये पानी उल्टी दिशा में बहता है। जहां नॉर्मल पानी ऊपर से नीचे गिरता या बहता है, वहीं ये पानी की दिशा में बहने के वजह से इस जगह की चर्चा जोरों पर है.

    इस जगह उल्टा बहता है पानी, देखने के लिए आते है दुनिया भर के लोग

    यह गांव विकास के लिहाज से काफी पिछड़ माना जाता है। लेकिन उल्टी दिशा में पाने बहने वाले अनोखे चीज की वजह से यहां पर दुनिया भर से लोग आते हैं। यही वजह है कि यह टूरिस्ट जगह बन गई है।

  • CG - मकान में मिली पति-पत्नी और मासूम बच्चे का शव...कमरे का नजारा देख रोंगटे हो गए खड़े

    कोरबा। कोरबा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, यहां के उरगा थाना क्षेत्र में एक मकान में पति-पत्नी और एक मासूम बच्चे की लहूलुहान लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मकान के कमरे का दृश्य देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। घटनास्थल का नजारा देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला कर सभी की बेरहमी से हत्या करने के बाद फरार हो गये।

    हत्या की ये वारदात कोरबा जिला के उरगा थानांतर्गत कुकरीचोली की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव में जयराम रजक का मकान है। घर में उसके साथ उसकी पत्नी सुजाता रजक और 2 साल की बेटी थी। आज सुबह स्थानीय लोगों ने परिवार के लोगों के घर से बाहर नही आने पर मौके पर जाकर देखा तो तीनों की लाश घर में मिली। गांव घर के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

    पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद इस हत्याकांड को धारदार हथियार से अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस टीम द्वारा फारेंसिक और डाॅग स्कवाॅड की मदद ली जा रही है। इस अंधे कत्ल की वारदात को किन कारणों से दिया गया ? किस वजह से पूरे परिवार की हत्या कर दी गयी ? पुलिस घटना से जुड़ें हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड पर से पर्दा उठा लिया जायेगा।

  •  CG Board Result 2024 : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया...देखें टॉप 20 की लिस्ट

    रायपुर : छत्तीसगढ़ बोर्ड से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 6 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल का इंतजार आज खत्म गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के कुल 6 लाख से अधिक पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष 2 से 23 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (CGBSE Result 2024 LIVE) आज यानी बृहस्पतिवार, 9 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे घोषित कर दिए गए है। औपचारिक ऐलान के बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in और छत्तीसगढ़ के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cg.nic.in पर एक्टिव Link से देख सकते है।

    छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर की सिरमन ने 99.50 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाया है। वहीं महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड में 97.40 प्रतिशत अंको के साथ पूरे स्टेट में टाॅप किया है। इसी तरह 10वीं बोर्ड में जहां दूसरे नंबर पर गरियाबंद की होनिशा को 98.83 प्रतिशत और जशपुर के श्रेयांश कुमार ने 98.33 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान 10वीं बोर्ड में बनाया है। 10वीं बोर्ड का परिणाम इस बार 80.74 प्रतिशत रहा है।

    ये हैं 10 वी के 20 टॉपर्स की लिस्ट 

    10वीं जशपुर की सिमरन पहले स्‍थान पर हैं।  गरियाबंद की होनिशा दूसरे स्‍थान पर रहीं। श्रेयांश कुमार तीसरे स्‍थान पर हैं।

    10वीं में 75.61 प्रतिशत बच्‍चे उत्‍तीर्ण हुए हैं। वहीं, 12वीं 50.74 प्रतिशत बच्‍चे उत्‍तीर्ण हुए हैं।

     यहाँ क्लिक कर देखें टॉप  छात्रों के नाम

    1 सिमरन शब्बा – 99.50 प्रतिशत… जशपुर

    2 होनीषा 98.83 प्रतिशत गरियाबंद

    3 श्रेयांश कुमार 98.33 प्रतिशत जशपुर

    4 अंशिका सिंह 98.17 रायपुर

       यहाँ क्लिक कर देखें टॉप 59 छात्रों के नाम top10

     

     

     

     

    12वीं के टापर्स 

    महासमुंद की महक अग्रवाल ने पहला स्‍थान, बलौदाबाजार की कोपल ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। बलौदाबाजार की ही प्रीति और आयुषी तीसरे स्‍थान पर हैं।

    12वीं क्लास में टॉप करने वाले बच्चे

    1 महेक अग्रवाल,97.40 महासमुंद

    2गोपाल अबस्ट, 97.00 बलोदबाजार

    3 प्रीति 96.80 बलोदबाजार

    4 हमाशी 95.80 रायपुर

    पुर्नमूल्‍यांकन के लिए करें यह काम 

    अपने अंक से असंतुष्‍ट बच्‍चे और उनके परजिन रिजल्‍ट जारी होने के 15 दिन के भीतर पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुर्नमूल्‍यांकन का शुल्‍क निर्धारित है। बच्‍चों को प्रत्‍येक विषय के लिए 500 रुपये का शुल्‍क देना होगा। वहीं, अंकों की फिर से गणना के लिए 100 रुपये का शुल्‍क निर्धारित है। इसी तरह आनसरशीट की फोटो कापी हासिल करने के लिए प्रत्‍येक विषय के लिए 500 रुपये शुल्‍क देना होगा।

    ऐसे देखें परिणाम

    एक बार अपना परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर परिणाम पेज पर भरकर सबमिट करने से पहले इसकी जांच कर लेनी चाहिए। कई बार जल्दबाजी में गलत रोल नंबर दर्ज हो जाता है और परिणाम नहीं दिखता है।

    कम अंक आएं तो ये हैं विकल्प

    यदि किसी छात्र या छात्रा के प्राप्तांक उसकी उम्मीद से कम आते हैं तो वह अपना कॉपियों की स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त कॉपियों की फिर से जांच के लिए भी आवेदन किए जा सकेंगे। इस बारे में अधिकतम जानकारी के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।

     जानिए पुर्नमूल्‍यांकन का शुल्‍क

    अपने अंक से असंतुष्‍ट बच्‍चे और उनके परजिन रिजल्‍ट जारी होने के 15 दिन के भीतर पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुर्नमूल्‍यांकन का शुल्‍क निर्धारित है। बच्‍चों को प्रत्‍येक विषय के लिए 500 रुपये का शुल्‍क देना होगा। वहीं, अंकों की फिर से गणना के लिए 100 रुपये का शुल्‍क निर्धारित है। इसी तरह आनसरशीट की फोटो कापी हासिल करने के लिए प्रत्‍येक विषय के लिए 500 रुपये शुल्‍क देना होगा।

    हायर सेकेंडरी में 2.61 लाख छात्र-छात्राएं

    इसी प्रकार, CGBSE द्वारा इस वर्ष आयोजित की गई हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में 2.61 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इसमें 1,14, 564 छात्र और 1, 46, 455 छात्राएं हैं। इनके रिजल्ट आज घोषित किए जाएंगे।

    हाई स्कूल में 3.45 लाख स्टूडेंट्स

    छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा इस साल आयोजित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में 3,45,521 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इन स्टूडेंट्स को अब परीक्षाफल का इंतजार है। इनमें 1,58, 246 छात्र हैं, जबकि 1,87, 275 छात्राएं हैं।

     नतीजों का इंतजार 6 लाख स्टूडेंट्स को

    छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार दोनों ही कक्षाओं के 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को है।

    सीएम ने दी अग्रिम बधाई 

    CGBSE द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परिणाम जारी किए जाने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया है।

  • मंत्रालय में नव नियुक्त कर्मचारियों के लिए ओरियेंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न

    मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन सेवा में नवनियुक्त कर्मचारियों  के लिए ओरियेंटेशन (प्रशिक्षण) कार्यक्रम का आयोजन सामान्य प्रशासन विभाग के तत्वावधान में किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी ने नवनियुक्त कर्मचारियों को मंत्रालयीन कार्य के संबंध महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि अधिकारी कर्मचारी अपने अच्छे कार्य से प्रगति कर सकते है। उन्होंने  कार्य पूरी मेहनत, लगन एवं समपर्ण की भावना से करने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण के महत्व के संबंध में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान मंत्रालयीन अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव के बारे  में बताया। कार्यक्रम में मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का  सहयोग सहरानीय रहा।  

  • 13 मई से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश...आदेश जारी

    बिलासपुर/रायपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में समर वेकेशन घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार 13 मई से सात जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस बीच 8 जून शनिवार और 9 जून रविवार होने की वजह से अब 10 जून से हाईकोर्ट में नियमित रूप से सुनवाई होगी।ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हाईकोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया गया है। हाईकोर्ट में समर वेकेशन के दौरान रजिस्ट्री विभाग खुला रहेगा और नियमित रूप से अधिकारी-कर्मचारी काम करेंगे। इस दौरान एडवोकेट अपने पक्षकारों की तरफ से याचिकाएं दायर कर सकेंगे। अवकाश के दौरान अति आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए स्पेशल बेंच लगाई जाएगी।

  • ब्रेकिंग : एक ही परिवार के 3 लोग की हत्या…पति-पत्नि और बेटी की नृसंश हत्या…जानिए क्या है पूरा मामला

    कोरबा,09 मई 2024। छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कुकरीचोली में निवासरत रजक परिवार में पति पत्नी और बच्चे की बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात हत्या हो गई। आज सुबह गांव वालों को घटना का पता चला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। उरगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच कर रही है।

    मिली जानकारी अनुसार एक ही कमरे में पति-पत्नी और मासूम की लाश मिली है. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. मामला में हत्या की आशंका जताई जा रही है. यह पूरा मामला उरगा थाना का है.

    मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जयराम रजक, पत्नी सुजाता रजक और उनकी बच्ची 2 साल की गुरुवार की दरमियानी रात बेरहमी से हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • आस्था या अंधविश्वास : युवक ने चाकू से अपनी जीभ काटकर भगवान को चढ़ाया, देखने वालों के उड़ गए होश

    दुर्ग। जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां अंजोरा चौकी अंतर्गत ग्राम थनौद में एक युवक ने अपनी जीभ काट ली। वहीं पुलिस अंधविश्वास का मामला मानकर मामले की जांच कर रही हैमिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह गांव के तालाब के पास अचानक एक 33 वर्षीय युवक राजेश्वर निषाद ने अपना जीभ काटकर एक पत्थर के पास रख दिया। गांव वालों ने उसे लहूलूहान हालत में देखकर तत्काल 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए जिला अस्प्ताल दुर्ग ले गया। अंजोरा चौकी प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि राजेश्वर आज सुबह 8 बजे अपने घर से निकलकर तालाब आया। यहां एक पत्थर के पास बैठकर कुछ मंत्र पढ़ा। उसके बाद उसने अचानक अपना जीभ काटकर पत्थर के पास रख दिया।

    एसआई ने बताया कि राजेश्वर जिस चाकू से जीभ काटा है वह चाकू खुद अपने साथ लाया था। ग्रामीणों ने बताया कि राजेश्वर शंकर भगवान की पूजा करता था। शिव जी को भेंट करने के लिए उसने अपना जीभ काटा है। राजेश्वर शादीशुदा है। उसकी पत्नी गूंगी है और उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है और इस घटना को अंधविश्वास मानकर मामले की जांच कर रही है। जीभ कटने की वजह से राजेश्वर का बयान नहीं हो पाया है।

     
  • 9 में को जारी होंगे हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा परिणाम

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार 9 में को दोपहर 12:30 बजे मंडल के सभाग्रि में घोषित किया जाएगा परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट

    https://cgbse.nic.in/  & https://cg.results.nic.in/  पर भी जारी किया जाएगा |

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी है |

  • CG ब्रेकिंग : तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण...कई बड़ी घटनाओं में  थे शामिल..!!

    दंतेवाड़ा। जिले में तीन नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता का छोड़कर मुख्यधारा में लौट चुके हैं। आत्म समर्पण करने वालों में तीन नक्सली शामिल हैं। आपको बता दे कि नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पुलिस के द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी बड़ी संख्या में नक्सली आत्म समर्पण कर चुके हैं।आत्मसमर्पित माओवादी मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे।