State News
  • लगातार हादसों के बाद सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ FIR, चेकिंग अभियान भी हुई तेज

    बिलासपुर : शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकराकर लगातार हो रहे हादसों में मौत के बाद पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, शनिवार रात पुलिस ने 10 वाहनों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।बता दें रतनपुर थाना क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में 6 बड़े सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें लोगों की मौत हुई हैं अधिकांश दुर्घटनाएं सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से टकराने के कारण हुई थीं। रात के अंधेरे में वाहन चालको को सड़क किनारे खड़े भारी वाहन दिखाई नहीं देते हैं और वाहनों से टकराने के कारण छोटे वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। कई बार भीषण हादसों में लोगों की मौतें भी हो रही है।

    ऐसी दुर्घटनाओं के लिए सड़क किनारे खड़े किए गए वाहन जिम्मेदार हैं। इसकी रोकथाम के लिए शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनो के मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। वहीं वाहनों की जांच करने के साथ चालानी कार्रवाई भी की गई।

  • CG CRIME : शादी के लिए आया था रिश्ता, पीछे पड़ गया युवक...संबंध बनाकर करता रहा इंकार

    रायगढ़ : जिले से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आ रहा है, बीते दिन शनिवार को चक्रधरनगर में स्थानीय महिला द्वारा हरदीप सिंह शेरगिल निवासी नेतनागर, रायगढ़ के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

    पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2022 में हरदीप का रिश्ता शादी के लिए आया हुआ था, तभी से हरदीप पीछे पड़ गया। पीड़िता बताई कि वह रायगढ़ से राउलकेला गई तो वहां भी हरदीप पहुंच गया। जहां दोनों साथ में कुछ फोटो खिंचाए, इन फोटो को रिश्तेदारों को दिखाकर शादी कहीं और नहीं होने दूंगा कहकर धमकी देने लगा और अप्रैल 2024 में शादी का दबाव बनाकर चक्रधरनगर में किराए मकान लेकर पत्नी की तरह रखा संबंध भी बनाए। महिला बताई कि हरदीप को शादी के लिए कहने पर अब शादी से इंकार कर दोनों के फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा पीड़िता के आवेदन पर अपराध क्रमांक 224/2024 धारा 376, 506, 323 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पीड़िता का मेडिकल कराकर महिला विवेचक से पीड़िता का विस्तृत कथन कराया गया। साथ ही आरोपी के फरार होने की संभावना पर तत्काल दबिश देकर आरोपी हरदीप सिंह को हिरासत में लिया गया जिससे उसका मोबाइल की जब्ती कर आरोपी हरदीप सिंह शेरगिल पिता दलबीर सिंह शेरगिल उम्र 28 साल निवासी नेतनागर हाल मुकाम चक्रधरनगर जिला रायगढ़ को गिरफ्तारी के कारणों की जानकरी देकर रिमांड पर पेश किया गया । जहां से उसे जेल वारंट पर जेल भेजा गया है। आरोपित पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है।

  • CG BIG NEWS : गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव बरामद

    गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबी मिल रही है. धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र का भैंसामुडा गरियाबंद के अंतिम छोर सेमरा के जंगल में शनिवार को पुलिस-नक्सली बीच मुठभेड़ में धमतरी डीआरजी के जवानों को सफलता मिली है. जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया वही 2 नक्सली को घायल हालत में उनके साथी वहां से ले जाने में कामयाब हो गए.

    इस बीच नक्सलियों को लीड कर रहे रामनाथ मुठभेड़ में घायल हुआ है, जिन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ भी कर रही है. साथ ही नक्सलियों के पास से देशी हथियार को बरामद किया गया. साथ ही फायरिंग शांत होने के बाद पुलिस 3 किलोमीटर तक नक्सलियों का पीछे करता रहा लेकिन बाकी बचे नक्सली वहां से भागने में सफल हो गए. घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है जिनका शिनाख्त की कार्यवाही जारी है.

    दरअसल, शनिवार को 11 बजे धमतरी पुलिस को जानकारी मिली की धमतरी गरियाबंद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 20 से 25 के संख्या में प्रतिबंधित माओवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक से यहां एकत्रित हुए है, जिनके बाद धमतरी पुलिस ने ओस पालन तैयार कर धमतरी डीआरजी के जवानों को उस क्षेत्र में तैनात किया गया और जवानों ने जैसे ही वहा कदम रखा नक्सलियों ने घेर कर फायरिंग करना शुरू कर दिए.

    अपने बचाव करते हुए जवानों ने जवाबी कार्रवाई का जवाब देते हुए एक नक्सली को ढेर कर दिया. जिनका अभी शिनाख्त नहीं हुआ है. वही 2 से 3 नक्सली घायल होना बताया जा रहा है. बताया जाता है नक्सलियों की टीम पूरी तरह से तैयार होकर क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने का पूरी तैयारी कर रही थी.

    इस बीच डीआरजी के टीम ने नक्सलियों की नापाक को ध्वस्त कर दिया. इधर डीआरजी के जवान सहित जिले के एसपी ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं और अब भी जवानों का क्षेत्र में सर्च आपरेशन जारी है.

  • CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, भाजपा सरकार देगी बड़ा तोहफा, जिले में खुलेंगे नए मदिरा दुकानें
     

    छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. अब शराब के शौकीन लोगों को शराब के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि छत्‍तीसगढ़ की भाजपा सरकार शराब प्रेमियों बड़ा तोहफा देने जा रही हैं.

    बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में जल्‍द ही नई शराब दुकानें खुलने वाली है। इसके लिए छत्‍तीसगढ़ सरकार ने मंजूरी दे ही है। इसके अलावा आबकारी विभाग ने 457 अहातों को मंजूरी दे दी है। इसको लेकर आबकारी विभाग ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की है। इसके साथ ही अए अपडेट भी जारी किए हैं।

    वहीं छत्‍तीसगढ़ में नई शराब दुकानें और अहातों को खोलने और उनके संचालन के लिए आबकारी विभाग के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब इनके संचालन के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए टेंडर जल्‍द ही जारी होंगे। बताया जा रहा है कि यह टेंडर प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद पूरी हो सकती है।

    बात दें कि छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब की खपत होती है। पिछले दिनों सरकार ने एक व्‍यक्ति के लिए 4 बोतल की जगह तीन बोतल शराब रखने का नियम बनाया था तो इसको असर शराब प्रेमियों में दिखा और प्रदेश में अवैध शराब की तस्‍करी की आशंका भी बढ़ी और कई बार यह बात भी सामने आई कि एमपी से छत्‍तीसगढ़ में शराब की अवैध सप्‍लाई की जा रही है।

  • CG ACCIDENT NEWS : दर्दनाक हादसे में एक्सिस बैंक के मैनेजर की मौत...अनियंत्रित होकर कार के पलटने से हुआ हादसा

    धमतरी :- सड़क हादसे में भिलाई के एक्सिस बैंक मैनेजर की मौत हो गई है। दरअसल दुर्ग से ओडिसा जा रही कार श्याम तराई बाई पास के पास दुर्घनाग्रस्त होकर पलट गई। शुक्रवार को एक्सिस बैंक के मैनेजर आकाश पटनायक अपने फैमली बीवी बच्चे के साथ अन्य 3 स्टाफ को लेकर ओडिसा जा रहे थे, तभी अर्ध रात्रि श्यामतराई बाई पास के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई।

    हादसे की सूचना मिलने पर आसपडोस के लोगो ने एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए धमतरी मसीही अस्पताल लाया गया, जहा बैंक मैनेजर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वही उनकी बीवी बच्चे और 3 स्टाप घायल बताया जा रहा है। जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल पर जारी है, बताया जाता है की मृतक आकाश पटनायक ओडिशा के निवासी है जो छत्तीसगढ़ के भिलाई के नहेरू नगर पर स्थित एक्सिस बैंक पर मैनेजर के रूप में पदस्थ थे। अपने किसी निजी कार्य से ओडिसा जा रहे थे, इस बीच श्याम तराई के पास हादसे का शिकार हुआ। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर बॉडी का पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

     
  • CG ब्रेकिंग : नक्सलियों के लगाए IED के चपेट में आई युवती, मौके पर ही हुई मौत...तेंदुपत्ता तोड़ने गई थी जंगल..!!

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाये IED की चपेट में आकर एक युवती की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि युवती जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गयी हुई थी। इसी दौरान वह जंगल में जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों द्वारा लगाये गये IED की चपेट में आ गयी। ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल युवती की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

    जानकारी के मुताबिक ये घटना बीजापुर जिला के गंगालूर थाना क्षेत्र के मल्लूर गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाली शांति पुनेम ग्रामीणों के साथ जंगल में तेंदुपत्ता तुड़ाई के लिए गयी हुई थी। बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता तुड़ाई के दौरान ही अचानक जंगल में माओवादियों द्वारा लगाया गया IED ब्लास्ट हो गया।

    जिसकी चपेट में शांति पुनेम के आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद आनन फानन में घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीजापुर जिला में हुए इस घटना के बाद अब जंगलों में वनोपज संग्रहण करने जाने वाले ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त है। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़...एक माओवादी ढेर, इलाके में सर्चिंग तेज

    धमतरीःछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शनिवार को एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। नगरी के SDOP आर. के. मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।

     मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ दौड़पंडरीपानी और सोंढूर के जंगलों में हुई है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली जंगलों की ओर भाग निकले। मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मारा गिराया। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान उसका शव भी बरामद कर लिया गया है।  फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

    बता दें कि बीतें कुछ महीनों में धमतरी जिले में नक्सलियों की गतिविधियों में इजाफा है। नक्सली लगातार छिटपुट घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछले महीने भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

     
  • CG NEWS : दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...जाने क्या है पूरा मामला
    रामानुजगंज:- 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद एक ओर जहां बच्चे एवं उनके अभिभावक खुशी में झूम रहे थे। वहीं ग्राम पुरुषोत्तमपुर की 10वीं की छात्रा 2 विषय में पूरक आ गई तो वह रोने लगी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान माता-पिता खेत गए थे, जबकि उसकी बड़ी बहन खाना बना रही थी। छात्रा गणित एवं विज्ञान में पूरक आई थी। इसी वजह से डिप्रेशन में उसने ऐसा घातक कदम उठा लिया।
     
    बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर निवासी रेखा सिंह पिता मनोज सिंह ने इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। 7 मई को उसका रिजल्ट घोषित हुआ। इसमें रेखा सिंह का 600 नंबर में 316 नंबर मिले थे, लेकिन वह गणित एवं विज्ञान में विषय में सप्लीमेंट्री आ गई थी।
     
    रिजल्ट देखने के बाद वह गहरे अवसाद में चल गई एवं रोने लगी। रेखा दो बहन एवं एक भाई में सबसे छोटी थी। आज सुबह जब बड़ी बहन खाना बना रही थी तो उसने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घर के अन्य सदस्य खेत में गए थे। जब बड़ी बहन खाना बनाने के दौरान रेखा-रेखा की आवाज लगाई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।
     
    जब वह कमरे में पहुंची तो बहन को लटका देख उसके रोने का ठिकाना न रहा। फिर उसने परिजनों को यह बात बताई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया।

    पिता ने दी थी समझाइश

    रेखा के पिता खेती किसानी करते हैं। जब उन्हें यह पता चला कि 2 विषय में पूरक आने से वह रो रही है तो उन्होंने उसे समझाश कि कोई बात नहीं। फिर से मेहनत करना और पास हो जाना। लेकिन रेखा के दिमाग में कुछ और चल रहा था। इसी बीच उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।

    10वीं में मिले थे 44.5 प्रतिशत अंक, बाद में बने आईएएस

    बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आने के बाद पूर्व कलेक्टर अवनीश शरण ने इंटरनेट मीडिया पर अपना 10वीं का रिजल्ट साझा करते हुए लिखा है कि खराब माक्र्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें।

    फिर बाद में उन्होंने लिखा कि सिविल सेवा के परीक्षा में द्वितीय प्रयास में पूरे देश में 77वां स्थान प्राप्त किया। रेखा के गणित एवं विज्ञान के अलावा दूसरे विषयों में अच्छे नंबर थे। उसके 50 प्रतिशत अंक भी आए थे। यदि रेखा प्रयास करती तो अच्छा कर सकती थी।

    प्राचार्य बोले- जीवन बहुत महत्वपूर्ण

    डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ज्ञानेंद्र वाजपेयी ने कहा कि आज का दौर नंबरों का दौरा नहीं है, अपने ऊपर विश्वास बनाए रखें। अंदर की क्षमता को बढ़ाएं। ऐसे अनेक उदाहरण है जिन्होंने 10वीं व 12वीं की परीक्षा मेंं अच्छा अंक नहीं लाया, लेकिन आज उच्च शिखर पर हैं। जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, इससे बढक़र कुछ नहीं है। यदि हम चाहें तो दृढ़ संकल्प से किसी भी ऊंचाई में पहुंच सकते हैं। इसके लिए रिजल्ट मायने नहीं रखता है।

  • CG CRIME NEWS : बहू ने डंडे से पीट पीटकर कर दी सास की हत्या...जानिए क्या है पूरा मामला

    कोंडागांव : जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, यहां बड़े डोंगर थाना क्षेत्र के ग्राम खंडसरा शांतिनगर में बहू ने अपनी सास को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि दोनों के बीच बर्तन धोने की बात को लेकर विवाद हो गया था, गुस्साई बहू ने डंडे से सास को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मामले की रिपोर्ट बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र में दर्ज की कराई गई है।

    मामले के बारे में आरोपी महिला के पति अपने परिजनों के साथ थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी दो पत्नी हैं और चार बच्चे है। वह दूसरी पत्नी के साथ बेलभाटापारा बड़ेडोंगर में रहता है। उसकी मां चमेर बाई का उसकी पत्नी संगीता दुग्गा के साथ बर्तन साफ करने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें संगीता ने चमेर बाई की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी महिला की तलाश की जा रही है। 
  • देशी विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकान आहता हेतु निविदा खोली गई

    वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु दुर्ग जिले की कुल 53 देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाईन माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई थी। 12 अप्रैल 2024 से  25 अप्रैल 2024 तक विभिन्न निविदा दाताओं द्वारा ऑनलाईन निविदा प्रकिया से जिले के 53 अहातों के लिए कुल 310 निविदाए प्राप्त हुई।, इन निविदाओं में से 309 निविदाए पात्र पाई गई तथा एक निविदा जो कि विदेशी मदिरा दुकान जेवरा सिरसा के लिए प्रस्तुत की गई थी जो तकनीकी कारणों से निरस्त की गई, पैन कार्ड संलग्नल न होने के कारण निरस्त की गई। जिले में सर्वाधिक 16 निविदाएँ देशी / कम्पोजिट मदिरा दुकान ननकट्ठी के लिए प्राप्त हुई तथा कुल 9 दुकानों में एकल निविदा प्राप्त हुई। जिले के देशी मदिरा दुकान अण्डा, देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान पुरैना, विदेशी मदिरा दुकान चरोदा के लिए कोई भी निविदा प्राप्त नहीं हुई। सहायक आयुक्त आबका राजेश जायसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राप्त निविदाओं में से सफल निविदा दाता का चयन 10 मई 2024 को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में एवं सहायक आयुक्त आबकारी  राजेश जायसवाल एवं एन.आई.सी. दुर्ग प्रभारी  एल.बी. सिंह तथा निविदा दाताओं की उपस्थिति में ऑनलाईन पद्धति से किया गया। निविदा प्रक्रिया में सर्वाधिक बोली कम्पोजिट टी.पी. नगर भिलाई हेतु प्राप्त हुई जिसकी राशि 4475200/- है, साथ ही न्यूनतम बोली कम्पोजिट मदिरा दुकान टी.पी. नगर सिकोला दुर्ग हेतु दी गई जिसकी राशि 200000/- है। जिले की देशी मदिरा दुकान मरोदा हेतु एक समान बोली 1683000/- रूपये कमशः दो निविदा दाता द्वारा एक समान बोली प्राप्त होने पर उक्त मदिरा दुकान हेतु सफल निविदा दाता का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया गया। इसके अलावा तीन निविदा दाताओं को जिले में दो अहातों हेतु उच्चतम बोली प्राप्त होने पर सफल निविदा दाता चयनित किया गया। इनमें कम्पोजिट मदिरा दुकान अंजोरा, विदेशी मदिरा दुकान नयापारा तथा देशी मदिरा दुकान धमधा, कम्पोजिट मदिरा दुकान तितुरडीह तथा देशी मदिरा दुकान जुनवानी, कम्पोजिट मदिरा दुकान कोहका तथा देशी मदिरा दुकान जामुल, विदेशी मदिरा दुकान जामुल में अहाता का आबंटन किया गया है।

  • दुर्ग एवं बेमेतरा जिले के लिए मतगणना प्रशिक्षण 16 मई को बीआईटी ऑडिटोरियम में

    लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना के प्रशिक्षण के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मतगणना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रत्येक विधानसभा हेतु 02 मास्टर ट्रेनर एवं जिले के टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी (एआरओ) 01, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी 01, ईवीएम नोडल अधिकारी 01, सुरक्षा नोडल अधिकारी 01 एवं प्रोग्रामर 01 के लिए मतगणना प्रशिक्षण संभाग मुख्यालयों में आयोजित किया गया है। दुर्ग जिले के 53 और बेमेतरा जिले के 25 प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण 16 मई को प्रातः 10 बजे से बीआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित की गई है।
    रिसोर्स पर्सन श्रीमती गीता दीवान एनएलएमटी, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  रूपेश कुमार वर्मा एवं श्रीमती रश्मि वर्मा, सहायक प्रोग्रामर छाया साहू रहेगी। प्रशिक्षण कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अश्वनी देवांगन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है।
    सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू संपादन के लिए बीआईटी प्राचार्य को प्रशिक्षण स्थल बीआईटी ऑडिटोरियम का दायित्व दिया गया है। सत्कार अधिकारी को सर्किट हाउस में आवश्यकतानुसार ठहरने की व्यवस्था संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को सूचना एवं समन्वय कार्य के लिए, सामग्री व्यवस्था के लिए सहायक ग्रेड 3  कृष्ण कुमार देवांगन, करारोपण अधिकारी  प्रकाश साहू, सहायक ग्रेड 2  उत्तम साहू, तकनीकी व्यवस्था के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी  एल.बी.सिंह, सहायक प्रोग्रामर सुश्री छाया साहू, ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर सुश्री श्रुति अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को बैठक व्यवस्था, खाद्य नियंत्रक  सी.पी.दीपांकर को भोजन व्यवस्था, ईवीएम/वीवीपैट व्यवस्था तथा प्रशिक्षण हेतु नोडल अधिकारी  लवकेश ध्रुव को दायित्व सौपा गया है।

  • CG - मर गई इस कलयुगी मां की ममता...अपनी ही 3 साल की बच्ची के साथ किया ये काम, सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह....!!

    मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से कलयुगी मां की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां एक पत्थर दिल मां ने अपनी 3 साल की मासूम बच्ची को टाईगर रिजर्व के जंगल में छोड़कर चली गयी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद होने के बाद महिला ने ये कदम उठाया था। जिसके बाद जंगल में भूख से बिलखती बच्ची की मदद नही मिल पाने के कारण मौत हो गयी। अब घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

    मां-बच्चे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली ये घटना मुंगेली जिला के खुड़िया पुलिस चैकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पटपहरा में संगीता पंडराम सरपंच है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले संगीता का उसके पति शिवराम पंडराम से घरेलू बात को लेकर जमकर विवाद हो गया था। पति से विवाद के बाद संगीता अपनी 3 साल की बेटी को लेकर घर से निकल गयी थी। इसके बाद निर्दयी मां ने अपनी मासूम बेटी को अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल में छोड़कर चली गयी।

    बताया जा रहा है कि करीब 24 घंटो तक भूखे-प्यासे जंगल मेें रोती-बिलखती बच्ची को किसी की मदद नही मिल सकी। जिसके बाद भूख से तड़त-तड़प कर बच्ची ने दम तोड़ दिया। घटना के दो दिन बाद इसकी जानकारी सामने आयी। जिसके बाद पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं मासूम बच्ची के साथ हैवानियत भरा कदम उठाने वाली निर्दयी मां की इस करतूत को सुनने के बाद लोग उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कह रहे है।