State News
  • BREAKING : दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत

    मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। एमसीबी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कलक्ट्रेट कार्यालय के पास तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर से घायल है. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर कलक्ट्रेट कार्यालय के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. दोनों बाइक पर दो-दो युवक सवार थे. हादसे में अजीत वार्ड न.21 और दिनेश ग्राम सिरौली की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए. जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल अजीत केरकेट्टा का भालूडांड केवटी केल्हारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस की मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई में लगी हुई है.

  • BREAKING NEWS : बाल-बाल बचे थाना प्रभारी और आरक्षक, नक्सलियों ने कार में किया IED ब्लास्ट

    बीजापुर। नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर से नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. नक्सलियों ने टीआई के वाहन में विस्फोट किया है. इस घटना की पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की है. यह मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है.

    जानकारी के अनुसार, फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह कार में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे. तभी सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. वाहन में थानेदार के साथ एक आरक्षक भी सवार था. विस्फोट में वाहन के सामने का हिस्सा जद में आया है. हालांकि इस घटना में थानेदार और आरक्षक दोनों ही सुरक्षित हैं.

  • CG : सब इंजीनियर की सेवा समाप्त...CEO ने जारी किया आदेश...जानिए मामला...!!

    सूरजपुर : - राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा   जल जीवन मिशन एवं सौर सुजला योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला सूरजपुर के वि.खं. प्रतापपुर के ग्राम कल्याणपुर नवापारा के प्राथमिक स्कूल में मेसर्स श्री राधे ट्रेडिंग द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत स्थापित 09 मीटर ऊंचाई के स्ट्रक्चर विन्यास के सोलर ड्यूल पंप संयंत्र में स्थापित किये गये मॉड्यूल का ओरियेंटेशन पूर्व दिशा में है, जबकि तकनीकी रूप से यह दक्षिण दिशा में होना चाहिए, इस प्रकार उक्त संयंत्र गलत दिशा में स्थापित हुआ है। साथ ही उक्त संयंत्र की फ्लोरिंग भी टूटकर धंसी हुई पाई गई साथ ही पम्प कंट्रोलर और लाइटनिंग अरेस्टर की अर्थिग अलग से नहीं की गई है एवं जी आई पाइप की जगह पीवीसी कंड्यूट पाइप का उपयोग किया गया है। इस प्रकरण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा जिलेके उपअभियंता (प्लेसमेंट),  खेमसिंग पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी सेवा समाप्त कर दी गई साथ ही जिले के जिला प्रभारी श्री जे.आर. साण्डे को तथा इकाई मेसर्स राधे ट्रेडिंग को भी प्रकरण पर नोटिस जारी किया गया।

    इसी प्रकार ग्राम खड़गवाकला, विकासखंड प्रतापपुर में श्री कन्नीलाल जायसवाल के यहाँ 3 एचपी का सोलर पम्प स्थापित सोलर पंप के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त संयंत्र का फाउंडेशन कमजोर हो जाने के कारण संयंत्र में स्थापित सोलर मोड्यूल एवं स्ट्रक्चर लुढ़क गया है। इस प्रकरण हेतु जिले के जिला प्रभारी श्री जे.आर. साण्डे, उप अभियंता (प्लेसमेंट) श्री कमल ध्रुव, मैकेनिक (प्लेसमेंट) श्री नितीन तिवारी व जिला सूरजपुर के अन्य विकासखंडों में जल जीवन के कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग नही किये जाने तथा गुणवत्ता सुनिश्चिात करने के कार्यों में लापरवाही की शिकायतें फील्ड से प्राप्त होने के कारण कलेक्टर दर पर कार्यरत् परियोजना निरीक्षक मो. इस्लाम को तथा इकाई मेसर्स सोलाबीज को भी प्रकरण पर नोटिस जारी किया गया। इसी क्रम में जिला जशपुर के ग्राम भीतघरा में हितग्राही मुकुलता किसपोट्टा के यहाँ मेसर्स आरबीपी 11-05-2024 17:58 एनर्जी के द्वारा सौर सुजला योजना VIII अंतर्गत स्थापित 3 एचपी क्षमता के सोलर पम्प का निरीक्षण किया गया, इकाई द्वारा संयंत्र में लगाया हुआ स्टीकर घोर आपत्तिजनक पाया गया, एवं उक्त स्टीकर का संयंत्र में लगा होना आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन भी पाया गया, इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा नाराजगी जताई गई। इन कार्यों की मॉनिटरिंग भी क्रेडा के फील्ड अधिकारियो द्वारा जिम्मेदारी से नहीं किए जाने पर इकाई एवं क्रेडा के अधिकारी के विरुद्ध कड़ीकार्यवाही करने के निर्देश समक्ष में अधिकारियों को दिए गये एवं जिला प्रभारीजशपुर को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस प्रकरणहेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय, क्रेडा द्वारा जिले के संबंधित उप अभियंता (प्लेसमेंट) श्री राजकुमार श्याम पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी सेवा समाप्त कर दी गई. साथ ही जिले के जिला प्रभारी तथा इकाई मेसर्स आर.बी.पी. को भी प्रकरण पर कड़ा नोटिस जारी किया गया।

    इसके पश्चात् सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा विकासखंड कुनकुरी के ग्राम धोड़ीडाण्ड में हितग्राही कोरना लियूस के खेत में सौर सुजला योजना अंतर्गत मेसर्स आर.बी.पी. द्वारा स्थापित सोलर पम्प क्षमता 5 एचपी का निरीक्षण कर हितग्राही से कार्यशीलता संबंधी जानकारी ली गई. इस संयंत्र का कंट्रोलर चोरी हो जाने के पश्चात इकाई को निविदा के शर्तनुसार इन्श्योरेंस क्लेम कर हितग्राही के यह स्थापित संयंत्र में नया कंट्रोलर लगाया जाकर उक्त संयंत्र को कार्यशील किया जाना था, किंतु इकाई द्वारा आज दिनांक तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर सी.ई.ओ., क्रेडा द्वारा 48 घंटे के भीतर संयंत्र को कार्यशील करने के लिए स्थल से ही इकाई को निर्देशित किया गया एवं स्थल पर उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि यदि 48 घंटे के भीतर पम्प कार्यशील नहीं होता है तो इकाई के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित करे. इस प्रकरण हेतु इकाई मेसर्स आर. बी.पी. को कड़ा नोटिस जारी किया गया, साथ ही जिले के जिला प्रभारी, उप अभियंता (संविदा) श्री राजेन्द्र खेस एवं मैकेनिक (प्लेसमेंट) श्री पुरूषोत्तम साहू को भी प्रकरण पर नोटिस जारी किया किया गया है।

    श्री राणा के क्रेडा सी.ई.ओ. के पद पर कार्यभार संभालने के प्रारंभ से ही राज्य में क्रेडा के माध्यम से संचालित सोलर योजनाओं से संबंधित कार्यों के गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही इस संबंध में गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर लगातार कार्यवाहियां भी की जा रही हैं, जिससे राज्य में क्रेडा अंतर्गत कार्य कर रहे इकाईयों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों में गुणवत्तायुक्त कार्य करने की प्रवृत्ति निरंतर बढ़ रही है।

  • नाबालिक बालिका के साथ गैंगरेप...तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

    माकड़ी। कोंडागांव जिले के माकडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव के वार्षिक मेले से घर वापस आने के दौरान नाबालिक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामले में माकडी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार माकडी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया की उसकी 14 वर्षीय बेटी सहेली के साथ वार्षिक मेले से रात को अपने घर आ रहे थी। तभी बाइक में सवार तीन अज्ञात युवकों ने इनका रास्ता रोका। युवकों ने पीड़िता को जंगल में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद पीड़िता गुमशूम उदास रहने पर परिजनों के बार-बार पूछने पर पीड़िता ने घटना के बारे में बताई। जिसके बाद परिजनों ने माकडी थाने में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया गया।

    पुलिस ने तीनांे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में अपराध धारा 351, 376 घ क, 376(3) 506, पॉस्को एक्ट के तहत धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी गई। पुलिस ने संदेहियों से पुछताछ करते हुए घटना के तीन मुख्य आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में चैनू यादव 20 वर्ष, देवलाल विषकर्म 22 वर्ष व आकाश नेताम 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। यह सभी आरोपी ग्राम गुहाबोरंड के है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पी पूछताछ के बाद तीनों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही कर सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

  • Crime : इनामी सहित 5 माओवादी गिरफ्तार...नक्सलियों में महिला भी शामिल

    दंतेवाड़ा/बचेली। जिले के थाना अरनपुर पुलिस के टीम ने 1 महिला माओवादी सहित 5 माओवादी को गिरफ्तार किया है। जिसमें 1 लाख का एक ईनामी माओवादी भी शामिल है।
    बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 (भापुसे0), उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (भापुसे0) दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ विकास कठेरिया (भापुसे0) के मार्गदर्शन में ,पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय (भापुसे0), कमाण्डेंट 111वीं वाहिनी नीरज यादव सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भापुसे0)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन (रापुसे0) के

    निर्देशनुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 14.05.2024 को अरनपुर क्षेत्र में मलांगेर एरिया कमेटी के माओवादियों के मूवमेंट की आसूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा,थाना अरनपुर एवं सीआरपीएफ 111 वीं वाहिनी यंग प्लाटून की संयुक्त पार्टी द्वारा अरनपुर समेली मार्ग में एमसीपी की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान 01 महिला सहित 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मंगली मरकाम उर्फ मंगड़ी 25 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा, आयता मऱकाम 33 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर, विज्जा राम नुप्पो 30 वर्ष निवासी रेवाली भीमापारा थाना अरनपुर,

    : जोगा ताती 20 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर व देवा राम नुप्पो 34 वर्ष निवासी रेवाली भीमापारा थाना अरनपुर बताया। जो मंलागेर एरिया कमेटी के अंतर्गत रेवाली पंचायत एवं बुरगुम पंचायत में सीएनएम व मिलिशिया सदस्य के पद पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन में कार्य करना बताये। जिनके विरूद्व पूर्व से थाना अरनपुर में धारा 147,148,149,364,294,323,506,302 भादवि, 25आर्म्स एक्ट,4,5 वि0प0अधि0 एवं 13,23,38(2),39(2) विविक्रिनि अधि0 1967 एवं अप0 क्रं0 05/2021 धारा 147,148,149,307 भादवि,25, 27आर्म्स एक्ट,4,5 वि0प0अधि0 एवं 13(1),38(2),39(2) विविक्रिनि अधि0 1967 के तहत् अपराध पंजीबद्ध होने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त माओवादियों की गिरफ्तारी में डीआरजी दंतेवाड़ा,थाना अरनपुर एवं 111वी वाहिनी सीआरपीएफ यंग प्लाटून का विशेष योगदान रहा।

  • प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने इस पद से दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर…

    कवर्धा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को जिला पंचायत पहुंचकर अपने जिला पंचायत सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि कवर्धा विधायक विजय शर्मा वर्ष 2020 में कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित हुए थे। जहां से उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। जिसके बाद वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री के पद पर होने के कारण उन्होंने कवर्धा पहुंचकर जिला पंचायत की सदस्यता से

    जिला पंचायत अध्यक्ष सुशिला भट्ट को अपना इस्तीफा सौपा है। जहां जिला पंचायत के प्रतिनिधि गण व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि विजय शर्मा कवर्धा विधायक बनने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री बनाए गए। यही वजह है कि उन्होंने आज जिला पंचायत सदस्य से अपना त्याग पत्र दिया। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने इस्तीफे के पहले अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे और इस बीच क्षेत्र की जनता का भी आभार जताया है।

  • Accident : बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, फूफा और भतीजे की गई जान

    कोरबा। जिले के पॉली थाना क्षेत्र ग्राम पूटा के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे युवक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे को गंभीर चोंटें आई। घायल युवक को स्थानीय अस्पताल से बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। मृतक आपस में फूफा और भतीजा थे। वे दोनों पुराने घर से नए घर जा रहे थे।

    बता दें क ग्राम पूटा निवासी नारायण सिंह गोंड 47 वर्ष परिवार सहित निवास करता था। नारायण सिंह ने गांव में ही नए मकान का निर्माण कराया है। उनके घर देवरी बलौदाबाजार निवासी राजा सिंह मरावी 29 वर्ष मेहमानी में आया था। राजा सिंह मरावी रिश्ते में नारायण सिंह गोंड का भतीजा था। नारायण सिंह अपने बेटे राजू सिंह गोंड़ और भतीजे राजा सिंह मरावी को लेकर अपने पुराने घर से नए घर जा रहा था। वे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जहां रास्ते में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई।

    इसके बाद बाइक अनियंत्रित ​​​​​​​होकर सीधे सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजा और नारायण सिंह के सिर पर गंभीर चोंटें आई, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पीछे बैठे नारायाण के बेटे राजू की हालत गंभीर होने पर डॉयल 112 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते हैं पाली पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है।

  • सड़क हादसे में घायलों की मदद कर जान बचाने वाले 6 नेक इंसान का एसपी ने किया सम्मान…

    रायपुर। राजधानी पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए लोगों में जनजागरूकता लाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। इसी के तहत रायपुर एसपी संतोष कुमार ने शहर के 6 गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) का सम्मान किया। वहीं सभी सम्मानित व्यक्तियो द्वारा भविष्य में जरूरत पड़ने पर पुनः पुण्य काम करने व अपने आसपास के लोगो को जागरूक करने को कहा है।

    उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं घायलों को त्वरित उपचार के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने निर्देशित किया गया है। इसी के तहत आज मंगलवार को सड़क दुर्घटनाओं में गोल्डन आवर्स में घायलों की मदद करने वाले 6 गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा इनका फोटोयुक्त होर्डिंग शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा। साथ ही प्रतिमाह ऐसे नेक इंसान को सम्मानित करने के निर्देश दिए गये है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओमप्रकाश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सुशान्तो बनर्जी एवं सड़क सुरक्षा सेल के स्टाफ प्रआर.कमलेश कुमार, आरक्षक मुकेश कुमार एवं आरक्षक सहदेव राम वर्मा उपस्थित रहे।

    60 मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है-

    भारत देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता नही मिलने के कारण होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान 60 मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाए या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाए तो घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु अधिकांश सड़क दुर्घटनों में लोगों द्वारा बार बार पेशी जाना पड़ेगा व पुलिस द्वारा बार बार पूछताछ के लिए आना पडे़गा परेशानी होगी सोचकर मोबाइल फोन से विडियों फोटो बना लिया जाता है किन्तु घायल की जान बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किया जाता जिससे घायल व्यक्ति त्वरित उपचार के अभाव में दम तोड़ देता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने के लिए उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है।

     ये है गुड सेमेरिटंस-
    01. प्रदीप साहू 38 वर्ष निवासी संजय नगर रिंग रोड नंबर 01 थाना टिकरापारा एवं 02भगवानू नायक 49 वर्ष मोतीलाल नगर कोटा द्वारा दिनांक 29.04.2024 को राजभवन गेट नंबर 01 के सामने ई रिक्शा में घटित सड़क दुर्घटना में ई रिक्शा चालक विदुर महानंद एवं घायल हुए सवार महिला जानकारी यादव को गंभीर चोट आया था जिसे डायल 112 में काल कर 108 एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को मेकाहारा हास्पिटल पहुँचाकर भर्ती कराकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
    03. सूर्यप्रताप सिंह 27 वर्ष निवासी ग्राम नकटा रायपुर थाना मंदिर हसौद द्वारा दिनांक 02 मार्च 2024 को ग्राम छतौना आरआईटी कालेज के पास ट्रक में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें ट्रक चालक को चोट आने से बेहोश हो गया था जिसने डायल 112 को सूचना देकर मंदिर हसौद शासकीय हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
    04. नरेन्द्र जांगड़े 25 वर्ष ग्राम छतौना थाना मंदिर हसौद के द्वारा दिनांक 21 अप्रेल 2024 को रिंग रोड नंबर 03 में ग्राम तुलसी के पास ट्रक और टैंकर में हुए दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पुलिस को सूचना देकर मंदिर हसौद शासकीय हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
    05. हरिओम शुक्ला 27 वर्ष गुढ़ियारी रायपुर थाना गुढ़ियारी के द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को रात्रि 03.00 बजे मेजबान होटल शास्त्री बाजार के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को डायल 112 के माध्यम से 108 एम्बुलेंस बुलाकर मेकाहारा अस्पताल पहुॅचाया।
    06. प्रांजल जैन पाटोदी 23 वर्ष सदर बाजार थाना कोतवाली के द्वारा दिनांक 08 अप्रेल 2024 को रात्रि 10.40 बजे पचपेड़ीनाका के पास गंभीर रूप से घायल जेठूराम नागरची को 108 एम्बुलेंस बुलाकर मेकाहारा हास्पिटल पहुॅचाया।

  • सिम्स अस्पताल  बिलासपुर विवेक शर्मा उप अधीक्षक के द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थाना कोतवाली में दर्ज कराया गया
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर अस्पताल के एसी से कॉपर वायर चोरी होने का मामला कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर कार्रवाई अस्पताल के प्रवेश द्वार पर मरीजों को मिलेगी स्ट्रेचर और व्हील चेयर की सुविधा कलेक्टर ने किया सिम्स का औचक निरीक्षण बिलासपुर, 14 मई 2024/ कलेक्टर ने विगत दिनों सिम्स अस्पताल में लगे एसी के कॉपर वायर चोरी होने की घटना को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर विवेक शर्मा के द्वारा अज्ञात प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। कलेक्टर ने सभी 18 एसी के अविलंब मरम्मत के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज सुबह सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अस्पताल के प्रवेश द्वार पर ही मरीजों के लिए स्ट्रेचर और व्हील चेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ओपीडी के सामने भी मरीजों के लिए स्ट्रेचर और व्हील चेयर उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वयं यह व्यवस्था मौके पर तत्काल करवाई। व्हील चेयर और स्ट्रेचर उपलब्ध होने की सुविधा संबंधी सूचना भी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में घूम-घूमकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने अस्पताल में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये जा रहे टॉयलेट को हर हाल में इस महीने की 25 तारीख तक पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल में बनाए गए किचन शेड में ही मरीजों के परिजन भोजन बनाएं। कलेक्टर ने आपात चिकित्सा मेल एवं फीमेल वार्ड का जायजा लिया। मरीजों से चर्चा कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। गनियारी से आए मरीज राम रतन सूर्यवंशी ने बताया कि यहां ठीक से इलाज हो रहा है। खाना भी समय पर मिल रहा है। बिल्हा के अनिल कुमार ने बताया कि दवाई समय पर मिल रही है। कलेक्टर ने लेबर वार्ड का भी जायजा लिया। वहां कूलर में पानी की व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सभी की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए स्पष्ट कार्य विभाजन करने कहा। फीमेल वार्ड का भी निरीक्षण कर मरीजों को मिल रहे इलाज की जानकारी ली। काठाकोनी से आई श्रीमती वंदना राजपूत से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। श्रीमती राजपूत ने सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। कलेक्टर ने इसके अलावा एमआरडी कक्ष, आई वार्ड, आईसीयू, मनोरोग वार्ड, टीबी चेस्ट वार्ड, मेल मेडिकल वार्ड सहित अस्पताल के अन्य वार्डाें का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पताल में नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक एसके नायक, उप अधीक्षक डॉ. विवेक शर्मा सहित पीडब्ल्यूडी एवं सीजीएमसी से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
  • बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 पर घोषित था 39 लाख का इनाम

    बीजापुर :- छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक अच्छी खबर सामने आई है यहाँ आज 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, इनमें से 9 नक्सली ऐसे हैं जिनके ऊपर 39 लाख का इनाम घोषित था, इन सभी ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने का फैसला किया है, इनामी नक्सलियों के खिलाफ कई अपराधों में स्थाई वारंट निकले हुए थे, सभी ने पुलिस अधीक्षक डा. जितेंद्र यादव , सीआरपीएफ डीआईजी एस. के. मिश्रा के सामनेआत्म समर्पण किया।

    9 नक्सलियों पर था 39 लाख रुपये का इनाम  

    गौरतलब है कि जिन 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें से 9 नक्सलियों पर 39 लाख रुपये का इनाम था घोषित था, इनमें से एक पर 18 स्थाई वारंट और एक अन्य पर 6 सठिया वारंट लंबित हैं, ये सभी पिछले 15 वर्षों एन बड़ी बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं, पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।

    कई गंभीर अपराधों में पुलिस को थी इनकी तलाश 

    पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये नक्सली सुरक्षा बलो के साथ एंबुश कर हमला करने , जवानों के साथ मुठभेड़ , आईडी ब्लास्ट , अपहरण कर हत्या, सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी, आईडी प्लांट , जैसे बड़े घटनाओं भी शामिल रहे हैं।

    शासन के दबाव के चलते समाज की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं नक्सली 

    पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 2024 में अब तक 180 नक्सली गिरफ्तार किये गए हैं जबकि 76 ने आत्मसमर्पण किया है , सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव के चलते आज उसका परिणाम है कि अब नक्सली आत्म समर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं और मूलभूत योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। शासन के नियमानुसार आत्मसमर्पण करने पर तत्काल 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि इन्हें दी जा रही है जिससे अपना जीवन यापन शुरू कर सकते हैं।

  • हत्या या आत्महत्या : घर के बाड़ी में फंदे से लटकती मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

    कोरबा : जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां कोतवाली थाना अंतर्गत दुरपा रोड निवासी सीताराम शाह के घर की बाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। सूचना मिलते ही घर के लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और विवेचना में जुट गई।

    मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। जांच के दौरान पाया गया है,कि मृतक के गले में फांसी का फंदा है और उसके दोनों घुटने जमीन पर है। मृतक ने आत्महत्या की है या फिर उसे खुदकुशी का शक्ल देने का प्रयास किया गया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

  • स्कूल शिक्षा विभाग के संभाग और जिला अधिकारियों का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ

    लोक शिक्षण संचालक श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में परिवर्तन का दायित्व संभाग व जिले के शिक्षा अधिकारियों पर है उच्च प्राथमिकता के कार्यों का त्वरित क्रियान्वयन हेतु हमें प्रशासनिक रूप से दक्ष एवं योजनाओं का ज्ञान बहुत आवश्यक है और इसीलिए प्रशिक्षण आवश्यक है। छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में प्रदेश के पांच संभाग के संयुक्त संचालकों सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व सहायक संचालकों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र को संबोधित कर रही थी। संभाग और जिलों के अधिकारी प्रशिक्षण पूर्व प्रीटेस्ट व प्रशिक्षण के बाद पोस्ट टेस्ट देंगे।

         श्रीमती मिश्रा ने कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए योजना व नियम निर्देश को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी जिलों की होती है जब हम प्रशासनिक रूप से दक्ष होंगे तभी हम इसे बेहतर कर पाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निष्ठा पोर्टल, दीक्षा पोर्टल, प्रबंध पोर्टल, आरटीआई, पीएम पोषण योजना इत्यादि पोर्टल को भी अपडेट किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए दक्ष होना जरूरी है।

    श्रीमती मिश्रा ने कहा कि हमें अनुशासन का पालन करते हुए सुनने की आदत डालनी होगी और प्रशिक्षण को जीवंत बनाए रखना होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वयं का आकलन करने वाला व्यक्ति कभी हार नहीं मानता। उद्घाटन सत्र में प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर  टी. सी. महावर ने कहा कि विभाग के आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुशासन में रहकर नियमों का पालन किए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने अकादमी के पुस्तकालय का उपयोग भी किए जाने का सुझाव दिया। अतिरिक्त संचालक डॉक्टर योगेश शिवहरे ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा प्रशासक वही होता है जो नियम कानून को जाने वह किसी के हाथों की कठपुतली ना बने। हमें ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे रिटायरमेंट के बाद भी कोई समस्या खड़ी ना हो। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त विषयों पर भी शाम के सत्र में प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

    प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में उपसंचालक  आशुतोष चावरे,  अशोक नारायण बंजारा,  प्रशांत पांडेय, अकादमी के कोर्स डायरेक्टर  अभिषेक दुबे, डॉक्टर प्रदीप शुक्ला और नोडल प्रभारी श्री डी. दर्शन उपस्थित थे।

    प्रशिक्षण में  संजीव श्रीवास्तव बस्तर,  आरपी आदित्य बिलासपुर,  राकेश पांडे रायपुर,  संजय गुप्ता सरगुजा व  आर. एल. ठाकुर दुर्ग के संयुक्त संचालक सहित 33 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और 12 जिलों के सहायक संचालक उपस्थित थे।