Crime News
  • युवती से पुराने प्रेम संबंध की बात को ले कर वाद विवाद : दो पर कार्यवाही
    थाना तेलीबांधा क्षेत्र स्थित हाईपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड में रात लगभग 11.30 बजे विकास अग्रवाल निवासी गुधियारी रायपुर तथा रोहित तोमर निवासी भाटागांव के बीच किसी युवती से पुराने प्रेम संबंध की बात को ले कर वाद विवाद प्रारंभ हुआ जिसमे रोहित तोमर तैश में आ कर विकास अग्रवाल पर हमला करते हुए उसके गाड़ी में तोड़ फोड़ कर हमला कर दिया इसी दौरान विकास अग्रवाल ने भी रोहित तोमर के ऊपर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री लखन पटले के साथ नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री मनोज ध्रुव,सीएसपी क्राईम श्री दिनेश सिन्हा तथा थाना तेलीबांधा और एसीसीयू की टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची । मामले में दोनो पक्षों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है
  • विभिन्न शाखा का किया गया निरीक्षण, दिए निर्देश

    राजधानी में लंबे अंतराल के बाद आज दिनांक 09.02.2024 को नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जनरल परेड में सलामी ली गई तथा रक्षित केन्द्र का निरीक्षण भी किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जनरल परेड़ में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, और थाना प्रभारियों सहित जिले के 300 से अधिक पुलिस कर्मचारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक ने जोर दिया कि कवायद का मुख्य उद्देश्य अनुशासन के पालन की भावना का निर्माण करना, उसे बनाये रखना एवं अच्छी वेशभूषा पहनना तथा पुलिस बल के स्वाभिमान को बनाये रखना है। 

    कवायद जवानों को फील्ड कार्य का प्रशिक्षण देने का भी महत्वपूर्ण सहायता करती है, क्योंकि कवायद से जवान आदेशों का कड़ाई तथा निश्चित रूप से पालन करना सीखता है तथा बल के जवानों में उस बल के लिये गर्व एवं विश्वास का एहसास पैदा होता है। सही ढ़ंग से कवायद करने से जवानों को अपना व्यक्तिगत एहसास भूलाकर सामूहिक वजूद का एहसास करने में सहायता मिलती है। जिससे सामूहिक मनोबल एवं मिल-जुल कर कार्य करने की भावना विकसित होती है।  

    यातायात पुलिस को सड़क पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ड्रिल कराया गया। पुलिस के वाहनों की एमटी परेड में जांच किया गया।

    पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य, अच्छी वेशभूषा धारण करने वाले 09 अधिकारी व जवानों के मनोबल को बढ़ाने हेतु ईनाम और लापरवाही, अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाले 23 अधिकारी व जवानों को सजा दिया गया। 

    परेड पश्चात् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रक्षित केन्द्र की अलग - अलग शाखाआंे का निरीक्षण किया। 

    पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यिूटी के प्रति गंभीर रहें। कर्त्तव्य पालन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये।

  • चोरी की लोहे के सामान के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

    थाना पंडरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चारपहिया वाहन में चोरी का लोहा का सामान रखकर खम्हारडीह से मोवा पंडरी की ओर आ रहा है, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी पंडरी के नेतृत्व में थाना पंडरी पुलिस की टीम द्वारा वाहन एवं व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन एवं व्यक्ति की पतासाजी करते हुए वाहन को काँपा मोवा स्थित ओव्हरब्रीज के पास आता देखकर वाहन को रोकवाया गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम सैय्यद आरिफ निवासी मोवा मस्जिद के पास पंडरी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लोहे का नल पाइप, सेंट्रिंग प्लेट एवं लोहे के अन्य सामान रखा होना पाया गया। जिस पर सैय्यद आरिफ से उक्त सामानों के संबंध में वैध दस्तावेज/कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा सामानों के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज/कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने सैय्यद आरिफ द्वारा उक्त लोहे के सामानों को चोरी का होना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी सैय्यद आरिफ के कब्जे से चोरी का लोहे का नल पाइप, सेंट्रिंग प्लेट एवं लोहे के अन्य सामान तथा घटना में प्रयुक्त वाहन जुमला कीमती लगभग 5,00,000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना पंडरी में धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. के तहत कार्यवाही किया गया। 

    गिरफ्तार आरोपी - सैय्यद आरिफ अली पिता स्व. गुलशेर अली उम्र 32 साल निवासी मोवा मस्जिद के पास थाना पंडरी रायपुर।

  • धारदार व घातक चाकूओं के साथ सोशल मीडिया में विडियो प्रसारित करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार
    कुछ व्यक्तियों द्वारा हाथ में धारदार व घातक चाकू लेकर चाकूओं को लहराते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीड़िया में एक विडियो प्रसारित किया गया था। 
     
        प्रसारित विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एन्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए व्यक्तियों की पहचान शेख, अजहर उर्फ अज्जू, सूफी अहमद उर्फ सुहेल, पंकज आसवानी एवं शेख शाहरूख के रूप में करते हुये पतासाजी कर चारों आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 04 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 
     
    आरोपी शेख अजहर उर्फ अज्जू एवं शेख शाहरूख थाना आजाद चौक के हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही चारों आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के है, जो पूर्व में भी अलग - अलग प्रकरणों में कई बार जेल निरूद्ध चुके है। 
     
    गिरफ्तार आरोपी
     
    01. शेख अजहर उर्फ अज्जू पिता शेख अख्तर उम्र 22 साल निवासी तुर्की तालाब ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर।
     
    02. सूफी अहमद उर्फ सुहेल पिता ईकबाल अहमद उम्र 24 साल निवासी ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर।
     
    03. शेख शाहरूख पिता शेख नवाब उम्र 25 साल निवासी ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक जिला रायपुर।
     
    04. पंकज आसवानी पिता चेला राम आसवानी उम्र 25 साल निवासी न्यू चंगोराभाठा थाना डी. डी. नगर जिला रायपुर।
  • मामूली बात को लेकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी शमशेर सिंह गिरफ्तार
    पीड़ित तिलक पटेल जो शास्त्री मार्केट में रोजी मजदूरी व कबाड़ उठाने का कार्य करता है तथा वह शास्त्री बाजार स्थित शराब दुकान के आसपास ही सोता है। दिनांक 21.01.2024 को उक्त शराब दुकान के गोदाम के सामने शाम को एक अज्ञात युवक लघुशंका कर रहा था, जिसे तिलक पटेल द्वारा मना करने पर दोनों के मध्य विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर अज्ञात युवक स्वयं को अपमानित महसूस करते हुये बदला लेने के नियत से तिलक पटेल जहां सोता था वहां पर अज्ञात युवक जाकर तिलक पटेल की हत्या करने की नियत से पास पडे बीयर की टूटी हुई बोतल के धारदार टुकडे से उसके चेहरे एवं गले में कई बार वार कर प्राणघातक हमला कर फरार हो गया, कि पीड़ित को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। शराब दुकान के गार्ड पंकज साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमंाक 38/24 धारा 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
     
    वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर युनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान सिविल लाईन गांधी नगर निवासी शमशेर सिंग के रूप में करते हुए शमशेर सिंग को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी शमशेर सिंग द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी शमशेर सिंग को गिरफ्तार किया गया .
     
    गिरफ्तार आरोपी - शमशेर सिंग पिता महेन्द्र सिंग उम्र-38 वर्ष पता-गांधी नगर, थाना सिविल लाईन रायपुर
  • IPS संतोष कुमार सिंह ने ग्रहण किया एसएसपी रायपुर का पदभार

    रायपुर।  राजधानी के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में IPS संतोष कुमार सिंह ने कमान संभाल ली है। आज दोपहर SSP संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अफसरों ने उनकी अगुवाई की, वहीं जवानों ने सलामी दी। चार्ज लेने के तुरंत बाद ही SP संतोष सिंह एक्शन में दिखे, उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और राजधानी के लॉ एंड आर्डर को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिये हैं, कि राजधानी में पुलिस का खौफ अपराधियों में दिखना चाहिये।

    आपको बता दें कि एक दिन पहले ही बिलासपुर एसपी से संतोष सिंह का तबादला रायपुर SSP के रूप में हुआ है। 2011 बैच के IPS संतोष सिंह कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए पूरे प्रदेश भर में चर्चित हैं। नशा के खिलाफ उनका अभियान “निजात” सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया में सुर्खियों में रहा है। उन्हें महासमुंद एसपी रहते हुए नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया था जिसके लिए पिछले साल ही अमेरिका के इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ चीफ आफ पुलिस आर्गनाइजेशन ने IACP इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा था।

  • सौतेली माँ और भाइयों ने मिलकर की अपने ही भाई की हत्या, 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

    बिलासपुर। जिले में अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारने के मामले में सौतेली मां और भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। अजय सिंह ठाकुर पिता बी.एस. ठाकुर उम्र 58 वर्ष निवासी दैहान पारा शारदा मंदिर के पीछे सिरगिट्टी के द्वारा सूचना दिया कि 4 फरवरी को फदहाखार जंगल मे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव अधजली अवस्था मे पड़ा है सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराकर तत्काल घटनास्थल पहुॅचकर शव के आस-पास बारीकी के निरीक्षण किया गया जहाॅ अज्ञात व्यक्ति के सिर मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात हथियार से हत्या के नियत से वार कर चोट पहुॅचाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा था, तथा मृतक की पहचान छुपाने की नियत से शव को जूट के बोरे मे ढक कर आग लगा दिया गया था , मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य छुपाने का अपराध क्रमांक 115/2024 धारा 302, 201 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। जांच विवेचना दौरान अज्ञात शव के द्वारा पहने हुये फुलपेन्ट के अंदर कागज मे नम्बर लिखा हुआ मिला जिसे सायबर सेल बिलासपुर से काॅल डिटेल प्राप्त किया गया।

    चूॅकि मामला अज्ञात शव की हत्या कर साक्ष्य छुपाने किसी अन्य स्थान से लाकर जंगल में फेंका गया था अतः मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शव की पहचान एवं आरोपी की पतासाजी हेतु थाना सिरगिट्टी एवं एसीसीयु बिलासपुर की संयुक्त टीम बनाकर चाम्पा रवाना किया गया, टीम द्वारा तकनीकी आधार पर एवम मुखबिर तंत्र के माध्यम से संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर पूछताछ किया गया। पूछताछ मे पता चला कि रवि साहू पिता स्व. मोहनलाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बिर्रा रोड चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा का उसके सौतली माॅ एवं भाईयों से अक्सर वाद विवाद होता था तथा दिनांक 31 जनवरी के सुबह लगभग 08.00 बजे मृतक आवेश मे अपने घर मे आग लगा दिया था, जिससे घर का काफी सामान जल गया इस बात को लेकर दोपहर लगभग 02.30 बजे उनके बीच पुनः वाद विवाद हुआ था। इसके बाद से मृतक घर मे और आसपास नही दिखा है।
    उक्त सूचना मिलने पर मृतक के सौतली मां तथा उसके नाबालिग भाईयों को हिरासत मे लेकर कडाई से पूछताछ किया गया जिसमे मृतक के सौतेले नाबालिग भाई के द्वारा घटना 31 जनवरी को दोपहर लगभग 03.00 बजे मृतक रवि साहू से वाद विवाद होने पर लोहे का पाईप से सिर पर लगातार वार कर चोट पहुॅचाकर हत्या कर दिया। हत्या पश्चात् आरोपी दोनो नाबालिक भाईयों द्वारा साक्ष्य छुपाने के नियत से किराये का वाहन अरटिगा क्र. सीजी11 बीजे 7961 मे अपने ड्राईवर सुनील यादव पिता तिहारू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कोसमण्दा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा के सहायता से मृतक के शव को लोड कर घटना दिनांक की रात्रि को फदहाखार के जंगल मे शव को रखकर पेट्रोल छिडककर आग लगा दिये।

  • आवेदिका को आयोग ने 10 लाख का चेक एवं 5 लाख के गहने दिलवाया।

    छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्यगण डॉ. अर्चना उपाध्याय, ने आज छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के कार्यालय रायपुर में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज 236 वीं सुनवाई हुई। रायपुर जिले में कुल 112 वीं जनसुनवाई।

    आज की सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में अनावेदकगणों द्वारा आवेदिका को दहेज के नाम पर घर से निकाल देने, मारपीट करने व अपशब्द करने पर आज सुनवाई हुई। पूर्व में सुनवाई के दौरान दोनो ने अपना पक्ष रखा था और पारिवारिक सदस्यों से चर्चा करने के लिए समय की मांग किये थे। उभय पक्षों के मध्य काउंसलिंग करवाया गया। सूची के अनुसार आवेदिका को लगभग 5 लाख का स्त्रीधन दिलवाया गया। जिसकी फोटोग्राफी कर आयोग में रखी गई है। दोनों पक्षों के मध्य निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी। जिसमें अनावेदक आवेदिका को एकमुश्त भरण-पोषण व विवाह खर्च मिलाकर कुल 25 लाख रू. देगा। जिसमें से अनावेदक ने 10 लाख रू. का चेक भी आयोग के समक्ष आवेदिका को प्रदान किया। काउंसलर की मदद से आवेदिका अपने ससुराल में रखा सामान लेकर आयेगी। दोनो पक्षों के मध्य काउंसलर नियुक्त किया गया व राजीनामा की शर्ते तैयार कर प्रकरण अगली सुनवाई हेतु रखा जायेगा।

  • कलयुगी शिक्षक गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा से 10 साल तक करता रहा हैवानियत

    बलरामपुर। जिले में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ रघुनाथनगर थाना में एक कलयुगी शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर 10 साल तक उससे हैवानियत करता रहा। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर 2015 से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता ने थाने में शिकायत की है कि आरोपी शिक्षक ने उसे 10 वर्षों तक प्रेम जाल में फंसा कर रखा था और अब शादी नहीं करना चाहता है। जिसके बाद पुलिस ने 376 (2)ग और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

  • 10 साल के बच्चे की निर्मम हत्या...गर्दन में घुसी मिली लोहे की रॉड...पढिए पूरी खबर

    बालोद। जिले के अर्जुन्दा थाना इलाके में बुधवार को 10 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्चा घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन उसका शव स्कूल के पीछे गौठान में मिला, उसकी गर्दन में रॉड घुसी हुई थी और चेहरे पर भी वार किए गए थे। हत्या की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    जानकारी के मुताबिक, अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के चीचा गांव के रहने वाले 10 साल के चौथी में पढ़ने वाले छात्र तोरण साहू की हत्या कर दी गई। वह बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद दोपहर लगभग एक बजे से स्कूल से गायब हो गया। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उनकी मां उसे खोजने के लिए निकली। इसी दौरान स्कूल के पास गौठान में निर्माणाधीन भवन की टंकी में स्कूल ड्रेस में उसकी लाश दिखी। जिसके गर्दन पर रॉड घुसी हुई थी, वहीं चेहरे पर भी वार किए गए थे। जानकारी मिलते ही अर्जुन्दा थाने की टीम मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।
  • अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में आरोपी के कब्जे से 1 किलो मादक पदार्थ गांजा  किमती 12000/-रू किया गया जप्त।

    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट​
    आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की 
         गई कार्यवाही।
    थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध 
         लगातार की जायेगी कार्यवाही।

    नाम आरोपी -

    1- दुर्गेश साहू पिता गोकुल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी 
        मिश्रा मोहल्ला जबड़ापारा थाना सरकण्डा जिला 
        बिलासपुर (छ.ग.)।

    विवरण -


      पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु "निजात' अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब/गांजा बिकी करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि दिनांक 29.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुये चांटीडीह पीपल पेड़ के नीचे बैठा है, उक्त सूचना से अति. अधीक्षक शहर बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकडा) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम दुर्गेश साहू निवासी जबड़ापारा का बताया जिसका तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा करीब 1 कि.ग्रा. किमती 12000/- रु. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट

  • थाना घेराव के बाद पुलिस ने लिया सख्त एक्शन : 5 आरोपी भेजे जेल
    थाना घेराव के बाद पुलिस ने लिया सख्त एक्शन : 5 आरोपी भेजे जेल रायपुर पुलिस दिनांक 30.01.2024 *थाना खम्हारडीह क्षेत्रान्तर्गत स्थित विरासत अपार्टमेन्ट में मारपीट कर जानलेवा हमला करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार* प्रार्थी संतोष जैन ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विरासत अपार्टमेंट खम्हारडीह में रहता है। प्रार्थी दिनांक 26.01.24 की रात्रि करीबन 11ः25 बजे अपनी कार से तेलीबांधा की ओर से अपने घर खम्हारडीह जा रहा था, कि अवंति विहार के मेन रोड जैतखम्भ के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से वाहन क्रमांक यू.के. 08 ए के 5059 स्पीड से आ रहीं थी जो प्रार्थी के कार से टकराते हुए बचीं। इसी बात को लेकर प्रार्थी एवं उक्त कार में सवार 02 लड़को का आपस में विवाद हुआ इसी दौरान दोनों लड़के प्रार्थी का गला काटकर मारने की धमकी दिये, जिससे प्रार्थी डर कर अपने कार में बैठकर अपने घर जाने लगा तथा दोनों लड़के भी अपने कार में बैठकर प्रार्थी की कार का पीछा करते हुए उसके घर के कालोनी के बाहर पहुंच गये तथा उनके पीछे दो कार में सवार उनके अन्य 07-08 साथी उतरे जो अपने हाथ में डण्डा, रॉड एवं हथियारनुमा चींजे रखें थे जो प्रार्थी को निशाना बनाकर ईट पत्थर मारने लगे और कॉलोनी के मेन गेट को तोडने की कोशिश करते हुए अन्दर प्रवेश करने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान एक लडका जिससे प्रार्थी का पहले विवाद हुए था जिसके हाथ में कार का जेक था वह प्रार्थी को आज तुम्हे मारकर ही दम लेंगे कहते हुए अपने अन्य साथियो के साथ डण्डा और रॉड से मारपीट करते हुए अपने हाथ में रखे जेक से प्रार्थी के सिर पर मारकर प्राण घातक हमला कर चोट पहुचाये। जिस पर आरोपियो के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 36/24 धारा 147, 148, 149, 307, 120 बी, 294, 506, 323 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना व आरोपियो के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगो से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियो की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हरसंभावित ठिकानो में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी अतीब बाउला, इकरार खान, शमीम अहमद, अराफत कुरैसी एवं मोह. साहिल मनिहार को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया, जिन्हे न्यायालीन आदेश से जेल भेजा गया। *गिरफ्तार आरोपी* *01. अतीब बाउला पिता अनवर बाउला उम्र 21 निवासी रहेजा रेसीडेन्सी थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।* *02. इकरार खान पिता मोह. अहमद उम्र 36 साल निवासी के के रोड मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर।* *03. शमीम अहमद पिता अजिज खान उम्र 24 साल निवासी के के रोड मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर।* *04. अराफत कुरैसी पिता मोह. कादीर उम्र 21 साल निवासी संजय नगर बकरा मार्केट थाना टिकरापारा रायपुर।* *05. मोह. साहिल मनिहार पिता मोह. अकील मनिहार उम्र 19 साल संजय नगर बकरा मार्केट थाना टिकरापारा रायपुर।*