Crime News
  • पान दुकान से प्रतिबंधित हुक्का सामग्री का जखीरा बरामद - दो गिरफ्तार
    एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत जयस्तंभ चैक के पास मयूरा होटल के बाजू स्थित राज पान पैलेस में प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियांे की बिक्री करते पान दुकान के संचालक अशोक कुमार मंधानी पिता बलूप कुमार मंधानी उम्र 58 निवासी राजीव नगर खम्हारडीह रायपुर तथा अनुराग मंधानी पिता मोहन लाल मंधानी उम्र 32 साल निवासी राजीव नगर खम्हारडीह रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रूपये कीमत के प्रतिबंधित हुक्का पाॅट, पाईप, नोजल, कोल, विभिन्न प्रकार के फ्लेवर तथा हुक्का से संबंधित अन्य सामाग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 एवं संशोधन अधिनियम 2023 के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।
  • कवर्धा के साधराम यादव हत्याकांड की जांच करेगी NIA : CM ने की घोषणा
    *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवर्धा के साधराम यादव हत्याकांड की एनआईए से जांच कराने की घोषणा की* रायपुर 28 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कवर्धा के साधराम हत्याकांड की आज एनआईए से जांच कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पिछले दिनों श्री साधराम यादव की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है। साधराम जी के परिजन आज न्याय मांगने के लिए आए हैं। प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी हो गई है। साधराम जी के परिजनों की मांग है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और कड़ी से कड़ी सजा दोषियों को मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस घटना की जांच को एनआईए को सौपेंगे, ताकि घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच हो सके। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा उपस्थित थे।
  • दिल दहला देने वाली घटना : घर के बाहर बैठने से मना किया तो पर घर में लगा दी आग, चार लोग जिंदा जले, दो की मौत...ऐसे हुआ जघन्य अग्निकांड का पर्दाफाश

    बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए जघन्य हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है। घर में आग लगाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी सदानंद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी आदतन शरारती और उपद्रवी तत्व हैं। आरोपियों ने झोपड़ी में लगे कपड़े को फाड़ने, वहां बैठने और हुल्लड़ करने से मना करने पर वारदात को अंजाम दिया था। 

    बता दें कि 24-25 फरवरी की दरम्यानी रात आरोपियों ने घर में आग लगाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था। इस जघन्य हत्याकांड में दो लोगों की मौत हुई थी। 2 लोग जलने से गंभीर रूप से घायल हुए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया था।

    एसपी ने संज्ञान लेते हुए नौ सदस्यीय टीम का गठन किया और गंभीर रूप से झुलसी महिला का रायपुर में बयान लिया। महिला के बयान के बाद शक पुख्ता हुआ और पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुल्म कबुल किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा। 

    इनकी हुई थी मौत

    सोनू साहू पिता संतोष साहू उम्र 28 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार
    कमला साहू पति संतोष साहू उम्र 60 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार

    पकड़े गए आरोपियों के नाम

    करन बघेल उर्फ भूखऊ पिता उमेंदी बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार
    दौलत सोनवानी पिता आनंद सोनवानी उम्र 26 वर्ष निवासी दशरमा रोड भैंसापसरा बलौदाबाजार

  •  राज्यपाल  हरिचंदन से पुलिस अधीक्षक ने सौजन्य मुलाकात की

    राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह ने सौजन्य मुलाकात की।

  • अपने ही छोटे भाई को मारकर फरार हुआ कातिल चंद घंटो में हुआ गिरफ्तार

     दिनांक 25.02.24 की रात्रि लगभग 11.50 बजे पोलिस थाना विधानसभा में सूचना आई कि, सफायर ग्रीन फेस /2  कॉलोनी के 440 नंबर के मकान में हत्या की घटना हुई है... पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची... पता लगा कि पीयूष झा औऱ पराग झा नाम के दो कामकाजी युवक किराये पर पिछले एक महीने से रहते आ रहे हैँ... उसकी माँ कभी कभी उस मकान में आती जाती है,.. घटना के बाद मौके पर उपस्थित युवकों की माँ शांता झा औऱ उनके केयर टेकर मनोज साहू ने बताया कि , रात्रि तकरीबन 10.30 बजे फोन करके उसके बड़े लड़के पीयूष ने बताया कि उसने अपने छोटे भाई पराग को मार दिया है.. पहले तो उनको यह बात सही नहीं लगी क्योंकि पीयूष काफ़ी शराब पीने लगा था.. फिर पीयूष ने विडिओ कॉल के जरिये घटना स्थल,पराग के बेड रूम को दिखाया जहा खून से लतफत पराग पड़ा हुआ दिखा.. तब फ़ौरन शांता बाई झा व उनका केयर टेकर मनोज साहू अपने केपीटल  होम वाले मकान से मौके पर आये.. देखे कि उनका छोटा लड़का पराग मृत अवस्था में खून से लतफत अपने बैडरूम में बेड के नीचे पड़ा था, औऱ बड़ा लड़का पीयूष वहा नहीं था.. अपनी जीप गाड़ी को लेकर कही भाग गया था..!
       तब तुरंत थाना में फोन लगा कर घटना की सूचना दिए थे... पुलिस ने तुरंत पहुंच कर  मौका मुआयना किया गया... फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया.. फरार पीयूष की तलाश प्रारम्भ हुई, थाने के अलावा एसीसीयू की टीम को भी आरोपी के पता तलाश में लगाया गया..!  बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस के कब्जे में आया.. उससे पूछताछ पर उसने बताया कि वह एमटेक की पढ़ाई किया है उसका छोटा भाई एमबीए किया है दोनों मिल कर ड्रोन कैमरा बिक्री सप्लाई करने का काम  करते हैँ..! काफ़ी सालो से उसका परिवार केपिटल होम सड्डू में किराये से रहता आया है दो साल पहले पिताजी औऱ दादी का देहांत उसी मकान में रहते हुवे हो गया था.. इसी वजह से उस मकान के अलावा सफायार ग्रीन फेस 2 में मकान किराये पर लिए थे.. कुछ सामान को शिफ्ट किये थे बाकी सामान केपिटल हाउस वाले मकान में ही था... रात्रि 10 बजे के आस पास वह जब बाहर से लौटा तो छोटा भाई पराग घर पर ही था,पुरानी बातो को लेकर ताना देने लगा.. बताया कि,मैंने शराब पी रखी थी संभवतः पराग ने भी शराब पीया था दोनों में बाहस बढ़ गई पराग मुझे धक्का मारा फिर मारपीट होने लगी
    कुछ दिनों पहले मेरा सगाई टूटा था व काम में भी मद्दी की वजह से मैं पहले ही तनाव से गुजर रहा था गुस्से की वजह से मैंने कबर्ड में रखा देशी पिस्टल जिसको मेरे भाई ने एक साल पहले बीहार से कही से खरीद कर लाया था, निकाल कर पराग के ऊपर फायर कर दिया,गोली उसके सिर में लगी औऱ वह वही गिर गया.. मैं हड़बड़ा गया पश्चाताप भी हुआ मैंने मम्मी को phn लगाया औऱ बताया की मैंने भाई को मार दिया है उसने मज़ाक समझा तब मैंने माँ को विडिओ काल कर के दिखाया.. माँ ने बोला तू वही रुकना मैं अभी पुलिस को लेकर आती हूँ.. मैं डर गया औऱ पिस्टल गोली,पराग का दोनों फोन,आई कार्ड,अपना दोनों फोन आदि ले कर हड़बड़ी में अपनी जीप गाड़ी को लेकर भाग गया..!
       बाद में पुलिस ने रात में ही पकड़ लिया था.. पूछ ताछ करने थाना ले आई..!
             पुलिस ने तहकी कात के दौरान मौके से दो खाली खोके एक मेंगजीन, आरोपी पीयूष के कब्जे से एक जीप वाहन,एक देशी पिस्टल एक मैगजीन,17 जिन्दा कारतूस, मृतक पराग के दो फोन उसका आई कार्ड, आरोपी का दो  फोन आदि बरामद किये हैँ..!
          आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 26.02.24 को ज्यूडीशियाल रिमांड पर भेज दिया गया है..!
    अपराध क्रमांक 115/24, धारा 302 भादवी,25/27 आर्म्स एक्ट
    थाना - विधानसभा 
    नाम मृतक- पराग झा पिता स्व संजय झा, 28 वर्ष, निवास सफ़ायर ग्रीन फेस/02
    म न /440, थाना- विधानसभा  जिला रायपुर
    नाम आरोपी- पीयूष झा पिता स्व संजय झा, 31 वर्ष, निवास -सफायर ग्रीन म न 440, थाना विधानसभा, जिला रायपुर

  • एनसीसी एवं यातायात पुलिस रायपुर के द्वारा यातायात जागरूकता पैदल रैली एवं मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

    पैदल रैली NIT परिसर से प्रारंभ होकर साइंस कॉलेज गेट- यूनिवर्सिटी गेट के सामने से यू टर्न कर- NIT गेट- आयुर्वेदिक कॉलेज चौक में समापन एवं आयुर्वेदिक कॉलेज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
    हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल  रैली- NIT परिसर से प्रारंभ कर साइंस कॉलेज गेट- यूनिवर्सिटी गेट से यू टर्न कर- आयुर्वेदिक कॉलेज चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम के बाद पुन: हेलमेट जागरूकता रैली प्रारंभ कर चौबे कॉलोनी- समता कॉलोनी- अग्रसेन चौक -रामनगर- गुढ़ियारी- भारत माता चौक- कोटा मार्ग- एनसीसी कैंप -जगन्नाथ चौक- महोबा बाजार चौक - एम्स के सामने से यू टर्न कर वापस महोबा बाजार चौक- यूनिवर्सिटी गेट-  NIT परिसर में समापन किया गया।
    कार्यक्रम में  संजय शर्मा एआईजी ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी से अवगत कराये, यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा द्वारा एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत  कराते हुए स्वयं को पालन करने एवं अन्य वाहन चालकों को  पालन कराने अपील किया, कार्यक्रम में एनसीसी के अधिकारी,  एनसीसी कैडेट्स एवं यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

  • *03 वर्ष के बच्चे को अपह्रत कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार*
    *03 वर्ष के बच्चे को अपह्रत कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार* थाना ख़मतराई टीम व कवर्धा साइबर टीम ने आरोपी को कवर्धा के पास दबोचा प्रार्थी रवि सिंह राजपूत पिता मोहन सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी गीता नगर भनपुरी थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आनंद कुमार मरावी जो कि प्रार्थी के साथ मजदूरी का कार्य करता है ,सुबह क़रीब 10:00 बजे प्रार्थी के घर से तीन वर्षीय बच्चा शिवा सिंह राजपूत को बिना बताए बहला फुसलाकर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 156/ 24 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई। थाना खमतराई से टीम गठन कर अपह्त बालक एवं आरोपी की तलाश हेतु रवाना किया गया। पता तलास के दौरान पता चला कि आरोपी आनंद कुमार मरावी जोकि डिंडोरी (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है, अपह्त बच्चे को लेकर बालाघाट जाने वाली बस से रवाना हुआ है,टीम बालाघाट मध्य प्रदेश जाने वाली बस का पीछा करते कवर्धा की ओर आगे बड़ी साथ ही कवर्धा साइबर सेल से संपर्क कर बालाघाट मध्यप्रदेश जाने वाले बसों में तलासी लेने कहा गया।आरोपी आनंद कुमार मरावी बच्चे को बस में बिठाकर पंडरिया के आगे पहुँच गया था जिसे थाना ख़मतराई टीम व कवर्धा साइबर टीम के द्वारा बस को रोक कर तलासी लेने पर आरोपी बच्चे के साथ पकड़ा गया। बच्चे को सकुशल थाना वापस ला कर उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त प्रकरण में आरोपी तथा अपह्त बालक की पता तलाश में थाना खमतराई प्रभारी बी.एल. चंद्राकर,प्र.आर. रमेश यादव, पुष्पराज परिहार, आर. सुदीप मिश्रा व साइबर सेल कवर्धा प्रभारी अजयकांत तिवारी का प्रमुख योगदान रहा है। CG 24 News
  • रेत माफियाओं के खिलाफ पूरे प्रदेश में होगी सख्त कार्यवाही विधानसभा में हुई घोषणा
    रेत माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने, अवैध उत्खनन रोकने, पोकलेन - डोजर - जेसीबी से उत्खनन पर सख्त प्रतिबंध . प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधायक श्रीमती शेष राज हरवंश विधायक धर्मजीत सिंह के सवालों को संज्ञान में लेते हुए पूरे प्रदेश में रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सवाल जवाब में हस्तक्षेप करते हुए रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और प्रदेश में अवैध कारोबार करने वालों को एक संदेश देने के उद्देश्य से मंत्री जी को कार्रवाई करने निर्देशित किया |
  • हैवान पति की खौफनाक करतूत...पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से किया मना, तो पति ने कर दी हत्या...पढ़िए पूरी खबर

    बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से हत्या का मामला सामने आ रहा है, यहां रतनपुर क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा फिर खुद ही रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने पहुंच गया। पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया। जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंच गया।

    दरअसल, रतनपुर पुलिस के अनुसार, 10 फरवरी की रात 11:30 बजे भोदलापारा रतनपुर के रूपचंद पटेल पिता स्व. विसरू राम पटेल वर्ष भोंदलापारा थाने पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी सावनी बाई जिसका उम्र 38 वर्ष है जो बाड़ी के सेमी के नार के पास गिरी पड़ी हुई थी। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लेकर गया। इसपर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत होने की जानकारी दी।

    सूचना पर रतनपुर पुलिस रूपचंद पटेल की रिपोर्ट पर थाने में मर्ग कायम कर जांच और पंचनामा कार्रवाई कर मृतिका का पीएम कराया गया। जो डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या करने की बात कही। 16 फरवरी को जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

    पुलिस की विवेचना में मृतिका के पति रूपचंद पटेल से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुलिस पूछताछ की गई। तब पता चला कि आरोपी पति रूपचंद पटेल शराब के नशे में होने और उसकी पत्नी द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने के साथ मनमुटाव हुआ और मामला इतना बढा कि उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिस पर रतनपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

  • रोहित तोमर एवं  उसके सहयोगी योगेश सिन्हा के विरुद्ध थाना गुढ़ियारी में जबरन अपहरण कर वसूली को लेकर हुआ अपराध दर्ज

    रोहित तोमर एवं  उसके सहयोगी योगेश सिन्हा के विरुद्ध थाना गुढ़ियारी में जबरन अपहरण कर वसूली को लेकर हुआ अपराध दर्ज

    रामनगर निवासी रामकुमार गुप्ता से करते थे ऋण देने के बदले अत्यधिक ब्याज  की दर पर रकम की वसूली

    रामकुमार गुप्ता निवासी रामनगर गुढ़ियारी द्वारा चौकी रामनगर में लिखित आवेदन देकर कर बताया कि रोहित तोमर से  3 वर्ष पूर्व लिए 5 लाख रुपये ऋण के एवज में आज से 3 माह पुर्व रोहित तोमर और इसके सहयोगी योगेश सिन्हा दोनों आरोपियों के द्वारा प्रार्थी का अश्लील गाली  गलौज कर अपहरण कर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी से अब तक नकदी और ज्वेलरी  मिला कर 30 लाख रुपये की जबरन वसूली की गयी है और उसे प्रताड़ित किया गया हैं  जिस पर आरोपिगणो के विरुद्ध थाना गुढ़ियारी में भादवि की धारा 323,506,294,342,365,384,34 एवं छग साहूकारी अधिनियम 1934 की धारा 4 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है l

  • यातायात माह के समापन कार्यक्रम में जागरूकता के लिए काम करने वाले संस्थाओं, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

    यातायात पुलिस रायपुर द्वारा दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक 01 माह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात जागरूकता मुहिम में सहभागिता देने वाले एनजीओ, निजी संस्थान, स्कूली छात्र/छात्राएॅ एवं यातायात पुलिस के अधिकारी एवं स्टाफ का सम्मान एवं सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का आयोजन कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के सभागार में दोपहर 12.00 बजे से श्री गौरव कुमार सिंह कलेक्टर रायपुर,  संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक रायपुर,  विश्वदीप जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं  विमल पाठक प्रशिक्षु आईपीएस के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत  सचिन्द्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात,  गुरजीत सिंह, सुशांतो बनर्जी एवं  कर्ण कुमार उके, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदाय कर स्वागत किया गया।  
    स्वागत उपरांत  गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ने विगत 01 माह में यातायात जागरूकता के दौरान किये गये कार्यों के प्रतिवेदन में बताया कि सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ अनुपम नगर गार्डन में जुम्बा कार्यक्रम व कलेक्ट्रेट चौक में छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा के सामने हेलमेट रैली निकालकर किया गया। इस दौरान पैदल रैली, वाकाथन, सीट बेल्ट जागरूकता रैली, ई-रिक्शा वाहनों का शहर में भ्रमण कर प्रचार प्रसार कराया, व्यवसायिक वाहन चालकों का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर , व्यवसायिक वाहन चालकों का प्रशिक्षण, चौक चौराहों में पांपलेट वितरण, नियमों का पालन करने वालों को हेलमेट वितरण, वाटर बाटल वितरण, यात्री वाहनों एवं स्कूली बसों में बैनर एवं स्टीकर लगाया, स्कूल स्तरों में अलग अलग ब्लाक स्तरों में छात्र/छात्राओं का निबंध, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, चौक चौराहों में आईटीएमएस के पीए. सिस्टम से अनाउंस कर प्रचार प्रसार, शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देना, ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात चौपाल लगाना एवं चौक चौराहों में पोस्टर बैनर के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए 275 कार्यक्रमों में 5 लाख 50000 से भी अधिक लोगों तक अपने बातो को पहुचाया गया।
    श्री संतोश सिंह पुलिस अधीक्षक रायपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले यातायात सप्ताह का आयोजन किया जाता है अब वह पखवाड़ा एवं माह में बदल गया है लेकिन सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिसमें लोगों की अकाल मृत्यु दिनोदिन हो रही है इसे देखते हुए लग रहा है कि सड़क सुरक्षा साल मनाना पड़ेगा। दुर्घटना जो समस्या है वह अत्यंत गंभीर है क्योंकि पुरी दुनियॉ में जनसंख्या में भारत दूसरे स्थान पर है परंतु सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में प्रथम नंबर पर है। विगत वर्ष भारत देश में लगभग 5 लाख दुर्घटनाओं में 163000 लोगों की मृत्यु एवं 446000 लोग घायल हुए। साल 2022 में रायपुर जिले में 583 लोगों की मौत हुई थी तथा साल 2023 में मौतों की संख्या 507 हो गयी जो 13 प्रतिशत कम लोग मरे है परंतु सड़क दुर्घटना एवं घायलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रत्येक व्यक्ति की जीवन महत्वपूर्ण है जिसे हम सबको बचाना है। सड़क दुर्घटना के 04 प्रमुख कारण है ओव्हर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्रायविंग, सीट बेल्ट लगाना, हेलमेट लगाना। इन चार नियमों का भी थोड़ा सा पालन कर लिया जाय तो हम मानव मृत्यु को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। सड़क पर निकलते है तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हमें अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन किया जाए तभी दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकता है। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित किया जावेगा। प्रत्येक माह 05 गुड सेमेरिटन को पुरस्कृत किया जावेगा एवं अन्य लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए उनका फोटो चौक चौराहों पर होर्डिंग्स में प्रदर्शित किया जावेगा।
    कलेक्टर रायपुर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के कारण जो नियम के पालन करने वाले होते है वे दुर्घटना के शिकार होते है। इसके लिए जरूरी है हम सबको यातायात नियमों का पालन करना होगा। आप चाहे 100 मीटर या 100 किमीं चले, दुर्घटना कब होगी यह कोई नही जानता है इसलिए जब भी आप सड़क पर निकले, सड़क सुरक्षा से जुड़ी हुई सभी नियमों का पालन करना होगा। सड़क सरकारी है और सड़क पर सुरक्षित चलना हम सबकी जिम्मेदारी है, अतिक्रमण कर दूसरों के लिए एवं स्वयं के लिए खतरा न बढ़ाये। सड़क सुरक्षा पूरे वर्ष की प्रक्रिया है। यातायात नियम मनाने वाली चीज नही है बल्कि यह मानने वाली चीज है, सड़क पर निकलने के दौरान हम सबको नियमों का मानना होगा। हम सबको मिलजुलकर काम करना होगा। उपस्थित एनजीओ, यातायात पुलिस एवं छात्र/छात्राओं, शिक्षकों को कहा कि आप लोग जो काम कर रहे है वह लोगों के जान बचाने का कार्य है इससे बड़ा कोई कार्य नही हो सकता। आपका यह प्रयास साल भर चलता रहे तो निश्चित ही सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या को कम करने में सफल होंगे। 
    इसके पश्चात सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर कर सराहनीय योगदान देने एनजीओ- यंग इंडियन रायपुर, एस के फायनेस, पात्रा इंडिया लिमिटेड, नेहरू युवा मंच, साया फाउंडेसन, सर्वमंगल फाउंडेसन, प्रभारी एन एस अधिकारी एवं एनएसएस दल दुर्गा महाविद्यालय, सुरक्षित भवः फाउंडेसन, प्रत्युषा फाउंडेसन, मारूती ड्रायविंग स्कूल, स्काई आटोमोबाईल्स, स्पर्श आटो मोबाईल्स, परफेक्ट ड्राईविंग स्कूल, मोर पिरोहिल लोक कला मंच के अतिरिक्त सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात जन जागरूकता कार्य में प्रभावी कार्य करने वाले यातायात पुलिस रायपुर के यातायात प्रशिक्षक सहा उप निरी टी के भोई, प्रशिक्षक सहायक आरक्षक सहदेव वर्मा, रक्षित निरीक्षक अनीस सारथी, उनि माधव प्रसाद तिवारी, उनि श्याम सिंह नेताम को सम्मनित किया गया। 
    सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान स्कूल स्तर पर भी निबंध/चित्रकला/रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें रायपुर जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया था। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में से दानी गर्ल्स हा0 से0 स्कूल रायपुर, अभनपुर विकास खंड के सेजेस माध्य0 शाला, माध्य शाला मुर्रा,पलौद, जुलुम,  हा0से0 स्कूल पलौद, अभनपुर, परसदा, केन्द्री, सारखी, टेकारी, पोड़ तामासिवनी, नवागांव, कोलर, कठिया, कन्या शाला अभनपुर, सोंठ, रायपुर कान्वेट स्कूल गुढ़ियारी, पूर्व माध्य0 शाला गोगांव के छात्र-छात्राओं के प्रविष्ठि श्रेष्ठ व सराहनीय पाये जाने से इन स्कूलों के 38 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 
    सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन पर अच्छे कार्य करने वाले यातायात शाखा के  21 पुलिस अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया है। 
     सुशांतो बनर्जी उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, एनजीओ, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एवं मीडिया के सभी साथीगणों को अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थित प्रदाय करने के लिए आभार प्रदर्शित कर धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी ।

  • CRIME: राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाईयों की होलसेल सप्लाई करने एजेंसी का संचालक दिल्ली से गिरफ्तार

    रायपुर। थाना देवेन्द्र नगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 11/24 धारा 21सी नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में आरोपी मोह. अहमद एवं डोमार उर्फ पिंटू निवासी टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 120 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन एवं घटना में प्रयुक्त 01 एक्टिवा वाहन जप्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से प्रतिबंधित सिरप लाने के सप्लाई चैन के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा नागपुर महाराष्ट्र निवासी कमलेश उपाध्याय से उक्त प्रतिबंधित सिरप को क्रय करना बताया गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर महाराष्ट्र में आरोपी की पतासाजी कर रेड कार्यवाही कर अंतर्राज्यीय आरोपी कमलेश उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे 2760 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन जप्त किया गया था। प्रकरण में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय आरोपी कमलेश उपाध्याय से सप्लाई चैन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी कमलेश उपाध्याय द्वारा सिरप को दिल्ली के डी.सी चौक, प्रशांत विहार एस.डी. शॉपिंग मॉल स्थित गणेश फार्मास्टिकल एजेंसी के संचालक संदीप भारद्वाज से क्रय करना बताया गया। Also Read - छत्तीसगढ़ की शान प्यारे हाथी नहीं रहा जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी संदीप भारद्वाज के उक्त एजेंसी में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी संदीप भारद्वाज को पकड़ने में सफलता मिली। कड़ाई से पूछताछ करने पर संदीप भारद्वाज द्वारा स्वयं को एजेंसी का संचालक होना बताने के साथ ही उसके द्वारा सिरप को कमलेश उपाध्याय के पास अवैध रूप से नागपुर में सप्लाई करना बताया गया। आरोपी से प्राप्त दस्तावेज एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार से ज्ञात हुआ है कि संदीप भारद्वाज द्वारा कमलेश भारद्वाज के शिवनाथ मेडिकल स्टोर को 160 पेटी (19200 शीशी) प्रतिबंधित नशीली कोडीन सिरप अवैध रूप से सप्लाई किया गया था। इसके साथ ही आरोपी संदीप भारद्वाज द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप/टैबलेट की बिक्री/सप्लाई महाराष्ट्र, असम, गुवाहाटी एवं नागालैण्ड सहित अन्य राज्यों में भी बड़ी मात्रा में सप्लाई किया जाता था। आरोपी संदीप भारद्वाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 600 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये जप्त कर आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्ड में रायपुर लाया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

    गिरफ्तार आरोपी - संदीप भारद्वाज पिता अविन्द्र भारद्वाज उम्र 42 साल निवासी सी- 160 अवंतिका रोहिणी नई दिल्ली।