Crime News
  • *गांजा तस्करी करते उड़ीसा का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार*
    *गांजा तस्करी करते उड़ीसा का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार* *निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस की कार्यवाही* * थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कबीर चौक स्थित शनि मंदिर पास गांजा तस्करी करते आरोपी को पकड़ा गया रंगे हाथ।* * आरोपी है मूलतः उडीसा का निवासी।* * आरोपी द्वारा हुण्डई एवन कार क्रमांक सी जी/04/एल पी/4515 में की जा रहीं थी गांजा की तस्करी।* * आरोपी के कब्जे से 40 किलोग्राम गांजा, गांजा परिवहन मंे प्रयुक्त हुण्डई एवन कार क्रमांक सी जी/04/एल पी/4515 तथा 01 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।* * जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 7,00,000/- रूपये।* * आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 103/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कबीर चौक स्थित शनि मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन में गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सरस्वती नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन को चिन्हांकित किया गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम नरेश निहाल होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी नरेश निहाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 किलोग्राम गांजा, गांजा परिवहन मंे प्रयुक्त हुण्डई एवन कार क्रमांक सी जी/04/एल पी/4515 तथा 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 7,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 103/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया है। आरोपी पूर्व में भी थाना सरस्वती नगर रायपुर एवं बलौदा बाजार से आबकारी एक्ट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है। *गिरफ्तार आरोपी - नरेश निहाल पिता स्व. लखन लाल निहाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम लखीमपुर पोड़ापाली थाना राजा खरियार जिला नुवापाड़ा उडीसा। हाल पता - इंद्रप्रस्थ कालोनी ई.डब्ल्यू.एस.ई. - 218 थाना डी.डी.नगर रायपुर।* *कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल थाना प्रभारी सरस्वती नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. राकेश पाण्डेय, टीकम साहू, अभिषेक सिंह ठाकुर तथा थाना सरस्वती नगर से उपनिरीक्षक लोकेश्वर प्रसाद सदावर्ती, नंद किशोर सिन्हा, ज्ञानचंद साहू, संतोष शुक्ला एवं म.आर. उषा क्षेत्री की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*
  • बिलासपुर पुलिस का गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटरों पर प्रहार जारी..जिलाबदर रितेश निखारे उर्फ मैडी को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट बिलासपुर :- पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस एवं एसीसीयू की टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मैडी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस का लगातार अभियान गुण्डे बदमाशों के खिलाफ चलता रहेगा इनकी गैंग हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा रही है। इनके खिलाफ पुराने सभी केस और शिकायते निकाली जा रही है इसमें भी कार्यवाही होगी शासन की मंशानुरूप पुलिस का शख्त चेहरा बदमाशों के लिये दिखेगा और आमजनों की मदद के लिये पुलिस सदैव तत्पर रहेगी। रजनेश सिंह( I P S) -0 आरोपी रितेश निखारे एवं उसके साथीयों के विरूद्व आपरेशन प्रहार। -0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी के कब्जे से एक नग रिवल्वर, एक नग तलवार व बैस बाल स्टीक किया गया बरामद। -0 *आरोपी रितेश निखारे के कब्जे से रिवाल्वर सहित जप्त की गई काले रंग की ऑडी कार क्रमांक CG10AN9100* -0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी द्वारा गैंग बनाकर फैलाई जा रही थी दहशत। -0 *आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी के विरूद्व थाना सिविल लाईन एवं बिलासपुर के अन्य थानों में कुल 30 अपराध एवं प्रतिबंधक कार्यवाही के मामले हैं दर्ज।* -0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी पूर्व में भी किया जा चुका है जिला बदर। -0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी के अन्य साथी हैं फरार। नाम आरोपी - रितेश निखारे उर्फ मैडी पिता रवि निखारे उम्र 35 वर्ष निवासी मिनीबस्ती जरहाभांठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) ‘‘मामले का विवरण‘‘ इस प्रकार है कि दिनांक 15.04.2024 को *थाना तोरवा क्षेत्रांतर्गत लालखदान*, *थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हैप्पी स्ट्रीट एवं *थाना सिविल लाईन* क्षेत्रों में आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी एवं उसके साथीयों द्वारा गैंग बनाकर आम लोगों के साथ मारपीट कर दहशत गर्दी का माहैल बनाया जा रहा है। रात्रि 11ः00 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपीगण रितेश निखारे उर्फ मैडी एवं उसके साथी गैंग बनाकर जतिया तलाब सुलभ के पास अपनी गाडियों को सडक पर रखकर रोड जाम करके गाडियों पर बैठकर सिगरेट एवं अन्य नशा कर रहे है तथा सडक से निकलने वाले लोगों से वाद विवाद कर रिवाल्वर दिखाकर, तलवार, बेस बाल, बेल्ट, चैन लेकर आम लोगों में दहशत फैलाते हुए मारपीट कर रहे हैं जिससे आसपास के लोगों ने डर भय से अपने घरों के खिडकी दरवाजे बंद कर लिये है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता द्वारा थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू से टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया गया इसी दौरान दिनांक 16.04.2024 को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी अपने साथीयों के साथ जतिया तलाब रोड जरहाभांठा के पास अपनी काले रंग की ऑडी कार क्रमांक CG10AN 9100 से शहर छोडकर भागने की फिराक में है। थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की टीम द्वारा मिनिबस्ती जरहाभांठा जतिया तलाब रोड को चारों तरफ से घेराबंदी किया गया। पुलिस को आते देखकर आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी की कार में बैठे उसके अन्य साथी कार का दरवाजा खोलकर कूदकर भाग गये मौके पर आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी के कब्जे से कार की डेसबोर्ड से एक नग, रिवाल्वर कार की पीछली शीट से एक नग तलवार एवं एक नग बेसबाल जप्त किया गया। आरोपी द्वारा गैंग बनाकर आमजनों में दहशत गर्दी फैलाने एवं लोगों में अपना डर पैदा करने तथा अपने नाम को प्रचलित करने के उद्वेश्य से अपराधों को अंजाम दिया जाता रहा है। *प्रकरण की कार्यवाही पर एसपी रजनेश सिंह द्वारा थाना सिविल लाईन प्रशिक्षु डी.एस.पी. गौरव सिंह ठाकुर निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, राहुल तिवारी, विजय चैधरी उपनिरीक्षक भावेश शेण्डे, सहायक उपनिरीक्षक अमृत साहू, अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक जगदीश राठौर, हिलारीयुश लकडा, आरक्षक नीलेश राठौर, बाल मोहन राव, अतुल सिंह, राजेश नारंग, देवेन्द्र दुबे, एवं एसीसीयू टीम से निरीक्षक राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अजहरउद्वीन खान प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, देवमून पहूप, आरक्षक सरफराज खान, निखिल जाधव, तदबीर पोर्ते, विकास राम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है*
  • अवैध शराब के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार...आरोपिया के कब्जे से कुल 60 लिटर महुआ शराब जप्त
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट आरोपिया द्वारा बिकी करने हेतु अवैध महुआ शराब रखा था कब्जे में। नाम आरोपिया 1. जीनत वर्मा पति स्व रामकुमार वर्मा उम्र 56 वर्ष निवासी भाठापारा मोपका *विवरण* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल द्वारा जिले में अवैध शराब/गाजा विकी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहुजा के निर्देशन एवं निरी. तोपसिह नवरंग के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने टीम लगाकर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 16.04.2024 को मुखबीर से सुचना मिली कि मोपका भाठापारा में श्रीमती जीतन वर्मा नामक महिला अवैध रूप से महुआ शराब बिकी हेतु कब्जे में रखा है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ, जिस पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुये उप निरी गिरधारी साव प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र मोपका के नेतृत्व में आरोपिया श्रीमती जीतन वर्मा के कब्जे 60 लिटर महुआ शराब कीमती 6000 रू. का बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही किया गया है।
  • CRIME : चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पुलिस का एक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार

    बिलासपुर। केंद्र की एनसीआरबी के निर्देश पर बिलासपुर जिले के अलग-अलग थानों में लगभग एक दर्जन चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में अपराध दर्ज किया गया है। साइबर फ्रॉड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, बुल्लिंग और साइबर स्टॉकिंग जैसे अन्य मामलों में गृह मंत्रालय दिल्ली के एनसीआरबी से निर्देश जारी किया जाता है।

    इसी तरह वर्तमान में पूर्व के इसी तरह के मामलों में भी एनसीआरबी के निर्देश पर बिलासपुर जिले के कई थानों में लगभग एक दर्जन आईटी एक्ट के मामले दर्ज किए गए है। अपराध दर्ज कर अब साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपियों की पता तलाश की जा रही है। वही सरकंडा पुलिस ने ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी में लिप्त है। जिनके विरोध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

    गिरफ्तार किये गये आरोपियों में एक व्याख्याता भी है। शिक्षक का नाम रामाकांत शर्मा है, जो व्याख्याता के पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरारी विकासखंड बिल्हा में पदस्थ है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एन.सी.आर.बी. द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जा रही है।

    जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा एन.सी.आर.बी. दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर 11 आरोपयों को गिरफ्तार काय गया है। सायबर सेल बिलासपुर से आरोपीयों के जिस आईडी से इस तरह की फोटो/वीडियो अपलोड हुई हैं, उक्त आईडी के आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त किया गया एवं आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाईल नम्बर ज्ञात कर धारक की जानकारी लेकर उसका लोकेशन प्राप्त कर आरोपीयों के मोबाईल को जब्त किया गया है।

    सायबर टीप लाईन के साथ प्राप्त सीडी में उक्त विडियों की जांच की गई। जांच पर आरोपीयों के विरूद्ध उक्त प्रकरण की फोटो / विडियों का अपलोड होने की घटना का पुष्टी होना पाये जाने से सभी 11 प्रकरणों में आरोपीयों के विरूद्ध आईटी एक्ट के अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही किया गया है।

  • एक दिन में 7 लाख से अधिक लोगों ने मतदाता जागरूकता की ली शपथ

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के पहल पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज मतदाता जागरूकता अभियान में इतिहास रच दिया है। एक ही दिन में 29 विभाग और संस्थान के सात लाख एक हजार आठ सौ इन्क्याबे लोगों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली। साथ ही जिले में 100 प्रतिशत मतदान की अपील की गई। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि आज पूरे जिले के विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों ने मतदान की शपथ लेकर इतिहास बनाया है। मल्टीलेवल पार्किंग के छत पर बरसते पानी में अधिकारी व कर्मचारियों ने एक साथ मतदान करने की शपथ ली। कलेक्टर ने कहा कि 7 मई को रायपुर जिले में मतदान है। उस दिन जाकर हर परिस्थिति में मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन, जनपद ग्राम पंचायत रायपुर, शासकीय विद्यालय, मत्स्य विभाग, नालंदा, सेंट्रल व तक्षशिला लाइब्रेरी, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी विभाग, तहसील कार्यालय रायपुर एवं धरसीवां, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, सांख्यिकी विभाग, निर्माण विभाग, विधिक मापविज्ञान, महानदी जलाशय परियोजना, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मनरेगा पशु चिकित्सा विभाग, कलिंगा यूनिवर्सिटी, जिला सहकारिता विभाग, कार्यपालन अभियंता तिल्दा नेवरा, कृषि विभाग नगर पालिका मंदिरहसौद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, इंडस्ट्रियल एरिया, नगर निगम रायपुर एवं बीरगांव, कार्मिक विभाग रायपुर मंडल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बैंक इत्यादि स्थानों पर सामूहिक तौर पर मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई।

  • हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
    प्रार्थी रमाशंकर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके बेटा विजय यादव का शव प्रगति स्कूल नर्सरी पास रोड किनारे पड़ा है जिसके चेहरे में गंभीर चोट के निशान है, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अप. क्र. 179/24 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया। 
     
                  घटना की जानकारी तत्काल वरि0 पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले,अति0 पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा, को देकर उनके दिशा-निर्देश पर  थाना उरला पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई। मृतक विजय यादव के मित्र पर संदेश होने पर पूछताछ किया गया। जिससे पता चला कि रूपये के लेन-देन को लेकर मृतक एवं रूपेश कुमार के बीच वाद-विवाद हुआ था जो घटना के बाद से मोबाईल बंद कर फरार है। इसके बारे  में उनके जान-पहचान वालों से पता करने पर पता चला कि रूपेश कुमार सुबह ट्रेन से बिहार के लिये निकला है। सूचना पर तत्काल उरला पुलिस व सायबर की टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन पहुंचकर सीसीटीव्ही कैमरा चेक किया गया, जिसमें आरोपी रूपेश कुमार साउथ बिहार एक्सप्रेस में चढ़ते हुये दिखा, जिस पर उक्त ट्रेन का लोकेशन लेने पर राउलकेला स्टेशन के करीब होना पता चला, तत्काल आर.पी.एफ. निरीक्षक श्री अजय शर्मा थाना रायपुर को घटना की जानकारी देकर व आरोपी का फोटो देकर राउलकेला आर.पी.एफ. को सूचित करने कहा गया। श्री अजय शर्मा द्वारा राउलकेला आर.पी.एफ. निरीक्षक श्री गौतम प्रकाश गांधी को सूचित कर साउथ बिहार एक्सप्रेस स्टेशन पहुंचने पर आरोपी का तलाशी लेने कहा गया। श्री गौतम प्रकाश गांधी द्वारा तत्काल आर.पी.एफ. की टीम को एलर्ट कर ट्रेन आने पर तलाशी करवाया गया। उक्त ट्रेन में सवार आरोपी रूपेश कुमार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे आर.पी.एफ. राउलकेला की टीम द्वारा पकड़कर रायपुर पुलिस को सूचित किया गया। उरला पुलिस द्वारा आरोपी को राउलकेला से लाया गया। आरोपी रूपेश कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि ‘‘मृतक विजय यादव उधार मंे राशन दिलवाया था जिसके रूपये जमा करने के लिये बार-बार बोल कर गाली गलौच करता था इसलिये अपने साथी (विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक) के साथ जान से मारने का प्लान बनाया और अपने साथी को विजय यादव कहॉ पर है बताने बोला, जो फोन से बताया कि विजय अकेले रोड किनारे मोबाईल में बात करते खड़ा है, तब मैं वहॉं पहुंचा तो मेरे साथी ने मुझे एक लोहे का रॉड देकर बोला कि आज इसे जान से ही खत्म कर दो, तब मैं लोहे का रॉड लेकर विजय यादव के सिर में वार किया जिससे विजय यादव जमीन पर गिर गया। तब मैं उसके चेहरे पर रॉड से कई बार वार किया। जब विजय यादव मर गया तब मैं और मेरा साथी भाग गये। सुबह साउथ बिहार एक्सप्रेस से बिहार जाने के लिये निकल गया।’’ प्रकरण में आरोपी से घटना मे ंप्रयुक्त लोहे का रॉड जप्त कर गिरफ्तार किया गया है। 
     
    कार्यवाही में बी.एल. चन्द्राकर थाना प्रभारी उरला, परेश पांडेय प्रभारी एसीसीयू , उप निरीक्षक तेजराम कंवर थाना उरला , उप निरीक्षक सतीश पुरिया एसीसीयू , प्र.आर.कुलदीप द्विवेदी, आर.दीपक सिंह, आर.सत्येन्द्र प्रधान, आर.विनय पाण्डेय, आर.विकास क्षत्री एवं आर.रवि तिवारी का उल्लेखनीय योगदान रहा।
     
    आर.पी.एफ.सेटलमेन्ट थाना रायपुर निरीक्षक  अजय शर्मा एवं आर.पी.एफ. राउलकेला निरीक्षक  गौतम प्रकाश गांधी का मुख्य आरोपी को पकड़ने में विशेष योगदान रहा।
  •  आरोपी अनिल आहूजा ऑनलाइन सट्टा खेलने खिलाने का काम कर रहा था   आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।

    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है आरोपी अनिल आहूजा ऑनलाइन सट्टा खेलने खिलाने का काम कर रहा था मुखबिर की सूचना पर कल दिनांक - 11/04/24 के रात्रि 23:00 बजे cyber cell व डीडी नगर टीम द्वारा आरोपी के घर के पास दविस दिया गया आरोपी अपने मोबाइल पर सट्टा खेलते मिला आरोपी से पूछताछ करने पर ipl मैच मे RCB vs MI के मैच मे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलना बताया आरोपी के कब्जे से एक नग OppO कम्पनी का मोबाइल और 1060 रू नगदी जप्त किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।

  • 40 पौवा मात्रा 7लीटर 200 मिली लीटर शराब के साथ आरोपी रोहित बया  गिरफ्तार
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है
    इसी तारतम्य में दिनांक 11 04.2024 को थाना गोबरा नवापारा थाना  को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत  छाटा रोड सोनकर पेट्रोल पंप के सामने  ग्राम नवागांव थाना राखी का रहने वाला   रोहित बया पिता स्वर्गीय रामविशाल अपने पास शराब रखा हुआ है जो शराब को सफेद रंग के बोरी  मे रखा हुआ है कि सुचना पर  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी  गोबरा नवापारा को सूचना की तस्दीक कर  कार्यवाही करने निर्देशन पर मुखबीर की सुचना मे बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी  रोहित बया पिता स्व रामविशाल बया उम्र 49  साल निवासी नवागांव  थाना राखी  रायपुर छ0ग0  के पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर थैला में  40 पौवा  शोले देशी मशाला शराब  रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी रोहित बया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से  40पौवा देशी मदिरा शराब 7लीटर 200 मिली लीटर किमती 4400/- रूपये   जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 188/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
     
     गिरफ्तार आरोपी-   रोहित बयापिता स्व रामविशाल बया उम्र 49 साल निवासी नवागांव थाना राखी
    थाना गोबरा नवापारा  रायपुर छ0ग0
  •   *पंजाब राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से तस्करी/भण्डारण करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
    *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास है आबकारी विभाग* पंजाब से छत्तीसगढ़ तक कैसे पहुंची शराब? पुलिस और आबकारी विभाग के रहते छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक शराब का पहुंचना आश्चर्य का विषय - मिलीभगत की संभावना!

    पंजाब राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से तस्करी/भण्डारण करने वाला आरोपी जितेन्दर पाल सिंह गिरफ्तार* * आरोपी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से कर रहा था तस्करी।* * आरोपी द्वारा शराब को पंजाब से बताया गया है लाना।* * आरोपी से जप्त शराब है पंजाब राज्य निर्मित।* * आरोपी द्वारा शराब की कुछ पेटीयों को जिला दुर्ग के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में किया गया था भण्डारण।* * आरोपी पूर्व में भी आबकारी एक्ट के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।* * आरोपी के कब्जे से पंजाब राज्य निर्मित कुल 32 पेटी अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई एसेंट कार क्रमांक सी जी/05/4757 किया गया है जप्त।* * जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 14,50,000/- रूपये।* * आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 357/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

    - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध रूप से शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 11.04.2024 को सूचना प्राप्त हुई की चारपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने वाहन में अवैध रूप से शराब लेकर खमतराई की ओर जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री मणीशंकर चन्द्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा थाना प्रभारी खमतराई एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए चारपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी चौक हनुमान मंदिर के पास स्थित बस स्टैण्ड पास वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम जितेन्दर पाल सिंह होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तिजेन्दर पाल सिंह की वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया। शराब परिवहन/बिक्री करने के संबंध में जितेन्दर पाल सिंह से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी जितेन्दर पाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वाहन में अवैध रूप से रखें 10 पेटी पंजाब राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा शराब को पंजाब से लाना तथा कुछ शराब को जिला दुर्ग के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में भण्डारण करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अमलेश्वर जाकर अमलेश्वर पुलिस की सहायता से आरोपी द्वारा बताये स्थान में जाकर रेड कार्यवाही कर उसके कब्जे से 22 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। . इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल 32 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई एसेंट कार क्रमांक सी जी/05/4757 जुमला कीमती लगभग 14,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई मंे अपराध क्रमांक 357/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी पूर्व में भी आबकारी एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। *गिरफ्तार आरोपी - जितेन्दर पाल सिंह पिता सरदार पाल सिंह उम्र 45 साल निवासी ग्राम बारन थाना अनाज मण्डी पटियाला जिला पटियाला पंजाब। हाल पता - चंगोराभाठा बिजली ऑफिस के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर।* *कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन.सिंह थाना प्रभारी खमतराई, थाना खमतराई से उप निरीक्षक प्रमोद कतलम, प्र.आर. रमेश यादव, आर. सुदीप मिश्रा, दीपक मिश्रा, मनमोहन तंदुलाने तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. रवि तिवारी, विकास क्षत्री, हिमांशु राठौड़, संदीप सिंह एवं अविनाश देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

  • पगारिया कॉम्पलेक्स स्थित 01 दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाला आदतन चोर ईजहान खान गिरफ्तार
     प्रार्थी अमर परचानी ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पगारिया काम्पलेक्स पुराना बस स्टैण्ड पंडरी रायपुर में दुकान नंबर 01 आनंद प्रिंटर्स के नाम से संचालित करता है। दिनांक 09.04.2024 को रात्रि 09.30 बजे प्रार्थी सहित कॉम्पलेक्स के अन्य दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकाने बंद करके घर चले गये थे। दिनांक 10.04.2024 को सुबह 08.30 बजे जब प्रार्थी दुकान खोलने के लिए अपनी दुकान में आया तो देखा की उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ था और गल्ला में रखा हुआ नगदी रकम नही था, साथ ही अन्य दुकानदार भी कॉम्पलेक्स में आये तब ज्ञात हुआ कि प्रार्थी की दुकान के साथ-साथ अन्य दुकानदारों की - दुकान नंबर 06, 07 सूर्या होजयरी, दुकान नंबर 15 मेहर मार्केटिंग मेडिकल दुकान, दुकान नंबर 16 कव्हर होजयरी, दुकान नंबर 45 शिवम बेग, दुकान नंबर 47 डाल कास्मेटिक, दुकान नंबर 66 आर0बी0 ठक्कर एनएक्स, दुकान नंबर 72-73 महाबीर टेक्स, दुकान नंबर 84 मनीषा होजयरी एवं दुकान नंबर 99 रोहित होजयरी दुकानों के भी ताले टूटे हुए था तथा उनके दुकानों के गल्लों में रखें नगदी रकम नहीं थे। कोई अज्ञात आरोपी प्रार्थी सहित अन्य दुकानदारों के दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 152/24 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
     
    चोरी की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन डॉ. अनुराग झा (अपुअ), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम  संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित अन्य दुकानदारों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि राजातालाब नई बस्ती निवासी ईजहान खान जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, को घटना स्थल के आसपास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ईजहान खान की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। 
     
    जिस पर आरोपी ईजहान खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 7,330/- रूपये, चोरी के पैसों से क्रय की गई 01 नग घड़ी तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 
     
    आरोपी ईजहान खान आदतन चोर है, जो पूर्व में भी थाना देवेन्द्र नगर, सिविल लाईन, गोलबाजार सहित अन्य थानों से भी चोरी, नकबजनी एवं आर्म्स एक्ट के कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
     
    गिरफ्तार आरोपी - ईजहान खान पिता स्व. मुस्ताक खान उम्र 28 साल निवासी नई बस्ती राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।  
     
    कार्यवाही में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी देवन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि शंकर लाल धु्रव, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. आशीष राजपूत, राहुल शर्मा, थाना देवेन्द्र नगर से सउनि टी.आर. भारद्वाज, आर. संदीप सिंह एवं रोहित कुमार की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
  • भिलाई के बाप बेटे ने की 60 लाख से ज्यादा की ठगी : जुर्म दर्ज
    दुर्ग। भिलाई के नेहरू नगर निवासी श्रेयस जैन और उसके पिता संजय जैन के खिलाफ एक के बाद एक धोखाधड़ी के मामले उजागर होते जा रहे हैं। दोनों बाप-बेटों ने मिलकर पहले स्टील कॉलोनी की रहने वाली कांग्रेस नेत्री गुरमीत कौर धनई से 56 लाख रुपए की ठगी की। इसके बाद उन्होंने बीएसपी के अधिकारी को भी ठगी का शिकार बना लिया है। दोनों के खिलाफ नेवई थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नेवई पुलिस ने बताया कि प्रगति नगर रिसाली के रहने वाले प्रशांत जैन ने ठगी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वो भिलाई स्टील प्लांट में अधिकारी हैं। उनकी नेहरू नगर निवासी श्रेयस जैन और उसके पिता संजय कुमार जैन से अच्छी जान-पहचान थी। वो चारपहिया वाहन खरीदना चाहते थे। श्रेयस जैन ने उन्हें कहा कि वो अपनी गाड़ी सही रेट पर दे देगा। प्रशांत जैन श्रेयस की बातों में आ गए। दोनों के बीच 7 लाख रुपए में गाड़ी देने का सौदा तय हुआ। इसके बाद प्रशांत ने श्रेयस को 3.50 लाख रुपए चेक के जरिए और डेढ़ लाख रुपए नगद दिए। बयाना स्वरूप रकम देने के बाद उन्होंने एक इकरारनामा तैयार किया। बाकी रकम 2 नवंबर 2022 को वाहन देने के समय देने की बात हुई थी। इसी दौरान जब प्रशांत जैन ने गाड़ी के बारे में लोगों से बताया तो उन्हें पता चला कि वो गाड़ी तो किसी दूसरे बैंक में बंधक है। उसने उसमें फाइनेंस करा रखा है। ये जानकारी मिलने के बाद प्रशांत ने श्रेयस और उसके पिता से बात की। उन्होंने कार का सौदा कैंसिल कर अपनी रकम मांगी, तो दोनों बाप-बेटे कई महीनों से उसे घुमा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
  • हत्या या आत्महत्या : जंगल में फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश…अगले महीने होने वाली थी शादी

    कोरबा :- कोरबा जिले के जंगल में एक युवक की फंदे पर लटकती लाश मिली है, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, बताया जा रहा है कि लाश दो-तीन दिन पुरानी है जो सड़ चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवाकर जाँच में जुट गई है।यह पूरा मामला जिले के पसान थाने के कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रोदे के आश्रित ग्राम डंगबोरा के पहाड़ बस्ती का है, जहाँ चार के पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी देखी गई। बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों से इस घटना की खबर लोगों को है, लेकिन किसी ने भी इसकी सुचना पुलिस को नहीं दी

    आज दोपहर ग्रामीणों ने स्थानीय सरपंच पति हार सिंह कंवर को इस बारे में बताया तो उन्होंने तत्काल ग्राम कोटवार को अवगत कराया। उसने बुधवार को घटना स्थल पर वार्ड पंच शिवमंगल एवं ग्रामीणों के साथ जाकर देखा तो लगभग 25 वर्षीय युवक की लाश मिली।

    मृतक युवक सफेद रंग की हाफ गंजी, काले कलर की फुल पेंट पहना था। नीचे जमीन में नीले रंग का जैकेट तथा नीले रंग की चप्पल नजर आई। युवक काले व सफेद रंग के गमछे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था, पास में ही एक मोटरसाइकिल टी व्ही एस स्पोर्ट्स क्रमांक सी जी 12 एके 4812 मौजूद थी।

    कोरबी चौकी प्रभारी असरफ खान ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास गांव में मुनादी कराया गया तब उसकी हर प्रसाद के रूप में पहचान हुई। जांच कार्यवाही जारी है। शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।

    बताया जा रहा है कि युवक की सगाई हो चुकी थी और अगले माह शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारी में परिवार जुटा हुआ था। युवक पिछले 4 दिन से लापता था जिसकी खोजबीन परिजन आसपास और रिश्तेदार के यहां कर रहे थे।फिलहाल इस पूरे मामले ने मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है।