Crime News
  • मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करने का कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा करेगा

    हर समय मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करने का कार्य करेगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष / न्यायमूति माननीय गौतम भादुड़ी के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर अब्दुल जाहिद कुरैशी जी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में आगामी नेशनल लोक अदालत, नालसा सालसा की योजनाओं का भरपूर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, साथ ही साथ सभी सामाजिक, शैक्षणिक संस्थानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें आज सचिव  प्रवीण मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के द्वारा आज दिनांक 15.02.2024 को बाल आश्रम जहां पर बच्चों के रहने की व्यवस्था, भोजन की सुविधा, किचन की देखरेख और भवन के नवीनीकरण का निरीक्षण किया। कन्या विद्यालय एवं महाविद्यालय में पॉक्सो बाक्स की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से छात्राओं से भी बातचीत की। केन्द्रीय जिला जेल के बंदियों को दी जानेवाली सुविधाओं का भी निरीक्षण करते हुये जेल प्रशासन को बंदियों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की। जेल परिसर में बंदियों से भी बात करते हुये रसोई, पाक शाला और मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। बंदियों को दी जानेवाली विधिक सहायता के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके बाद बालिका आश्रय गृह पहुंचकर बच्चियों से बात चीत करते हुये उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में औचक निरीक्षण किया। बच्चियों के शिक्षा स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की एवं हर प्रकार की विधिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान लौटते समय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एक मृत व्यक्ति को खुले गाड़ी में ले जाते हुये देखा गया और फिर उनका पीछे जाकर गाड़ी को रोककर परिजनों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि मृतक के परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु थाने में बिना सूचना दिये स्वयं की व्यवस्था करके खुले वाहन से लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना तुरंत जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय  को दी गई। जिसके बाद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  अब्दुल जाहिद कुरैशी द्वारा त्वरित निर्देश देते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को मृतक के परिजनों को हर प्रकार की विधिक सहायता पहुंचाने हेतु कहा गया। संबंधित थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि एम्बुलेंस आने की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई थी, परंतु एम्बुलेंस आने के पहले ही मृतक के परिजन स्वयं के वाहन से शव को ले गये और फिर सचिव  प्रवीण मिश्रा  के द्वारा तुरंत पैरालीगल वालेंटियर्स  मनीष ध्रुव और  सहदेव नेताम  को नियुक्त कर संबंधित पुलिस थाने, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एवं मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित करते हुये मृतक के परिजनों को पूर्णतः आश्वासन देते हुये पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद निःशुल्क रूप से एम्बुलेंस के माध्यम से शव को ससम्मान परिजनों के निवास स्थान तक पहुंचाया गया। भविष्य में भी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  प्रवीण मिश्रा  के द्वारा मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसी भी मृतक के परिजनों को अस्पताल ले जाने के संबंध में शासन द्वारा दी जानेवाली सभी सुविधाओं को सृदृढ़ किया जाये और ऐसे गंभीर विषयों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव तत्परता के साथ सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर निःशुल्क रूप से विधिक सहायता प्रदान करता रहेगा।

  • मुंगेली : हादसों में कमी लाने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी: कलेक्टर

    जिले में 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर आज बी. आर. साव शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
             कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर  राहुल देव ने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग नियमों का पालन नहीं करने पर दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवां रहे हैं, हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से बिना लाईसेंस के वाहन नहीं चलाने, रेड सिग्नल को पार नहीं करने तथा यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने पुलिस विभाग के जवानों को बधाई देते हुए कहा कि जवानों ने जिले के विभिन्न स्थानों में जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा सड़क सुरक्षा के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक और पुलिस प्रशासन की टीम तथा स्काउट-गाईड के बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
                    पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटना में कमी लाना है। यदि हम सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आ सकती है। उन्होंने सभी लोगों से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के समापन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित निबंध, रंगोली, चित्रकला, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों के साथ ही एनसीसी व स्काउट-गाईड के बच्चों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोग देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान एसडीओपी लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही, एसडीओपी मुंगेली श्री एस. आर. द्यृतलहरे, प्रशिक्षु डीएसपी जितेन्द्र कुम्भकार सहित पुलिस एवं ट्रैफिक के जवान और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और एनसीसी व स्काउट-गाइड के सदस्य मौजूद रहे।

  • बलौदाबाजार : सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन व सुरक्षा मानदंडों का रखना होगा ध्यान - कलेक्टर

    यातायात पुलिस बलौदाबाजार द्वारा बुधवार को  34 वां राष्ट्रीय  यातायात सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। 15जनवरी 2024 से शुरू हुए यातायात सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम  में  कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल शामिल हुए। इस अवसर पर  यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस बल एवं  यातायात जागरूकता सम्बंधी विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित  किया गया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने वाले एवं घायलों की मदद करने वाले  10 गुड सेमेरिटनों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि  सड़क दुर्घटनाओं  एवं उससे हताहत लोगों की मृत्यु की बढ़ती  संख्या चिंता का विषय है। सड़क दुर्घटना में हताहत अक्सर यातयात नियमो एवं सुरक्षा मानदण्डों की अनदेखी  के कारण  होता है जिससे  लोगों को जान भी गंवाना पड़ता है। यातयात नियमों और सुरक्षा  मानदण्ड का ध्यान रखा जाय तो सड़क दुर्घटना से  बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से  किसी को केवल  शरीर या जान ही नही गंवाना पड़ता बल्कि इससे उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में बिल्कुल भी गाड़ी न चलाएं।  यातायात  नियमों का  पालन कर युवाओं को  उदाहरण प्रस्तुत करना होगा।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने कहा कि  सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन अत्यंत आवश्यक है।   आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चलाने से  यातायात दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

    इस दौरान  उप पुलिस अधीक्षक  यातयात के नेतृत्व में  प्रति दिवस भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों, स्थानों में पाम्पलेट, लाउडस्पीकर एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने मालवाहक वाहनों में कभी भी सवारी के रूप में  न बैठाने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया। साथ ही स्कूलों में स्लोगन, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों एवं सजगता आदि की जानकारी प्रदान  की गई।  इस संपूर्ण अभियान में पूरे माह यातायात नियमों का पालन करने वाले, हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालकों को फूल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले चक्रपाणि स्कूल, गुरुकुल स्कूल बलौदाबाजार की प्राचार्य, शिक्षक  छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में जिले के सीमेंट संयंत्र प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन बलौदाबाजार का भी विशेष सहयोग रहा।

    इस अवसर पर . पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ सनम जांगडे, अरीरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, श्री जुगल भट्टर,श्री नरेश केशरवानी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ - निर्वस्त्र अवस्था में महिला की मिली लाश...हत्या की आशंका...जांच में जुटी पुलिस

    कोण्डागांव :- जिले के केशकाल ब्लाक के ग्राम बड़ेठेमली पुल के पास बुधवार की सुबह एक महिला की लहुलवान और निर्वस्त अवस्था मे लाश मिली है। महिला की पहचान छोटे ठेमली निवासी 43 वर्षीय दसो बाई नेताम के रूप में हुई है। महिला के सर में चोट के निशान हैं। जिससे हत्या की आशंका जाहिर कि जा रही है ।ग्रामीणों कि सूचना और घटना की गम्भीरता को देखते हुए फरसगांव पुलिस एसडीओपी अनिल कुमार विष्वकर्मा और थाना प्रभारी नरेश साहू पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुँचकर जांच कर रही है । घटना की खबर लगते ही घटना स्थल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है ।

  • प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ आरोपी सुन्दर सिंह गिरफ्तार
    पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। 
     
    इसी क्रम में दिनांक 12.02.2024 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पुरैना रोड पास दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ अफीम रखा है तथा बिक्री करने की फिराक मंे ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुन्दर सिंह निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा सुन्दर सिंह की तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी सुन्दर सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 21 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम कीमती लगभग 10,000/- रूपये, बिक्री रकम 2,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/एम आर/1349 जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 77/2024 धारा 18(ए) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 
  • धारदार तलवार के साथ आरोपी भारत यादव गिरफ्तार

    कबीर नगर पुलिस की टीम द्वारा थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत जरवाय तालाब के पास धारदार तलवार लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते आरोपी भारत यादव पिता पुसउराम यादव उम्र 19 साल निवासी जरवाय साहूपारा थाना कबीर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग लोहे का धारदार तलवार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 49/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 

    गिरफ्तार आरोपी का नाम -  भारत यादव पिता पुसउराम यादव उम्र 19 साल निवासी जरवाय साहूपारा थाना कबीर नगर रायपुर

  •  व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजने वाले शातिर आरोपी आफताप आलम को घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ किया गया रंगेहाथ गिरफ्तार ।

    थाना टिकरापारा उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की की कोई अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा प्रार्थिया के व्हाट्सएप पर अश्लील  फोटो एवं मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है कि शिकायत पर थाना टिकरापारा में तत्काल अज्ञात मोबाईल धारक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 535/23 धारा 509(ख) भादवि पंजीबद्ध कर प्रकरण की जानकारी से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

    घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जयप्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती  राजेश चौधरी तथा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश रावटे टिकरापारा को अज्ञातआरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा थाना स्टॉफ का संयुक्त टीम तैयार कर सायबर सेल के सहयोग से अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक का नाम पता/कैफे व कॉल डिटेल का जानकारी प्राप्त कर सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी का पहचान कर शातिर आरोपी को संतोषी नगर रायपुर से प्रकरण में प्रयुक्त किये मोबाईल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया प्रकरण में आरोपी का मोबाईल जप्त कर प्रकरण में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के अंतर्गत धारा 67-A, आई.टी.एक्ट का धारा जोड़ कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर पेस किया गया है।

    गिरफ्तार आरोपी
     आफताब आलम पिता मोइनुद्दीन उम्र 61 साल निवासी शिव चौक संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर छत्तीसगढ़
    कार्यवाही में उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी निरीक्षक श्री दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी थाना टिकरापारा उप निरीक्षक पवन पटवा, महिला प्रधान आरक्षक प्रीति वर्मा, टी.आर.जी. शंकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

  • बार में महिला बाउंसर/गार्ड भी ऐसे संस्थानों में रखें जाये।
    पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा सिविल लाईन स्थित पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में रायपुर के विभिन्न होटल, ढ़ाबा, लॉज, कैफे, रेस्टोरेंट एवं बार संचालकों की बैठक ली गई। बैठक में अतिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज ध्रुव तथा रायपुर के विभिन्न होटल, ढ़ाबा, लॉज, कैफे, रेस्टोरेंट एवं बार के संचालकगण उपस्थित रहें। 
     
    पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बार संचालकों को बार को समय से बंद करने, बार एवं क्लब के नियमों का सख्ती से पालन करने, साथ ही होटल, ढ़ाबा, लॉज, कैफे, रेस्टोरेंट एवं बार के संचालकों को किसी भी प्रकार का सूखा नशा यथा कोकिन, एम डी एम ए, ब्राउन शुगर सहित अन्य नशीली पदार्थो का उपयोग किसी भी संचालक की जानकारी में हो रहीं है तो ऐसे संचालकों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने कहा गया।  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि किसी भी संस्थान में किसी प्रकार का हुडदंग होने पर संचालक की भी जवाबदारी तय की जाएगी, इसलिये पर्याप्त संख्या में बाउंसर व सुरक्षा गार्ड रखें, ताकि हुडदंग या अन्य परिस्थिति को आसानी से कंट्रोल किया जा सके। संस्थानों में किसी भी प्रकार की घटना को बढ़ावा देने वाली चीजें नहीं होनी चाहिये। बार के अंदर किसी भी प्रकार की अश्लील म्यूजिक का उपयोग नहीं होना चाहिये और ना ही कोई हुडदंग, क्योंकि विडियो के माध्यम से लगातार ऐसी चीजे पुलिस के पास पहुंच रहीं है। बार में महिलाये भी जाती है, इस हेतु महिला बाउंसर/गार्ड भी ऐसे संस्थानों में रखें जाये। प्रतिष्ठानों के अंदर किसी भी प्रकार के आग व स्पार्कल गन का प्रदर्शन करने का विडियो वायरल होने पर संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से अग्नि शमन के उपकरण होने चाहिये।
     
    प्रायः देखने में आ रहा है कि रेस्टोरेंट, बार, ढ़ाबा, होटल एवं कैफे के संचालक निर्धारित समय के बाद भी बाहर से शटर गिराकर अंदर से प्रतिष्ठानों को संचालित करते है, जो अनुचित है समय पश्चात ऐसा करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति लायसेंसी पिस्टल रखा है एवं शराब का नशे में है या सेवन कर रहा है तो इसी जानकारी वहां के स्टॉफ / प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दिया जाये। हाईवे के ढ़ाबा एवं रेस्टोंरेट के बाहर सर्विस रोड में वाहन पार्किंग करायी जाती है, ऐसे प्रतिष्ठान वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें। ढ़ाबा संचालकों द्वारा बाहर वाहनों में बैठाकर लोगों को शराब पीने हेतु सामग्री उपलब्ध करायी जाती है, जो अनुचित है, ऐसे करते पाये जाने पर ढ़ाबा संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उक्त प्रतिष्ठानों में किसी भी प्रकार की हुडदंग वाली विडियो यदि पुलिस को प्राप्त होगी उस पर पुलिस द्वारा स्वमेव कार्यवाही की जाएगी। 
     
    होटल/लॉज में पहचान पत्र के बिना किसी को भी नहीं रूकने नहीं दिया जावे, अपने प्रतिष्ठानों में सुचारू रूप से सी.सी.टीव्ही. कैमरे लगाए जावे जिसमें फुटेज की क्षमता अधिक से अधिक हो। होटल/लॉज मंे रूकने वाले सभी कस्टमर/गेस्ट की जानकारी अनिवार्य रूप से ली जावें। 
     
    पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट कहा है कि यह मीटिंग जानकारी/चेतावनी/निर्देश वाली मीटिंग है। जिसमें संपूर्ण जानकारी दी गई है, यदि किसी प्रतिष्ठानों द्वारा किसी भी नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
  •  ACCU एवम सरकण्डा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही...अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में...
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट अप क्र- 209/2024 धारा- 20बी, NDPS एक्ट आरोपी के कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 20000/-रू किया गया जप्त। ** आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत की गई कार्यवाही थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी। आरोपी का नाम 1- गौरव कुमार पिता स्व चंद्रवीर उम्र 31 वर्ष निवासी एकड़गा थाना बेलची जिला पटना (बिहार) विवरण - अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेंद्र कुमार जायसवाल (रा पु से) द्वारा जिले में अवैध कारोबार, शराब/गांजा बिकी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में आरोपियों के धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि दिनांक 11.02.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि अमरैया चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिकी करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुये खड़ा है, उक्त सूचना से सी.एस.पी. (सरकंडा) पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में ACCU एवम सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम गौरव कुमार निवासी बेलची बिहार का बताया जिसका तलाशी लेने पर पान मसाला वाले झोला में मादक पदार्थ गांजा करीब 2 कि.ग्रा. किमती 20000/- रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।
  • बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाला आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट पुस्तैनी मकान को बेचकर नया मकान दिलाने का दिया था झांसा नया मकान दिलाने के नाम पर बुजुर्ग महिला से 9 लाख रु.लेकर किया धोखधड़ी आरोपी का नाम 1- पंकज परासर दुबे पिता दिनेश दुबे उम्र- 38 निवासी रामायण चौक, चांटीडीह, सरकंडा विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थिया कमला पाण्डेय पति स्व. लखन पाण्डेय उम्र 60 वर्ष निवासी शीतला मंदिर चांटीडीह ने थाना सरकण्डा उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शीतला मंदिर चांटीडीह में इसका पुस्तैनी मकान करीब 3 डिस्मिल में बना है, जहां पर पानी का निकासी नहीं होने से उक्त मकान को बिक्री कर नया मकान खरीदी करना चाहती थी, शीतला मंदिर पूजा करने जाने से पुजारी पंकज परासर दुबे से जान पहचान होने से इस संबंध में चर्चा की थी जो इसके पुस्तैनी मकान को बिकी कराकर डीएलएस कॉलेज के पास नया मकान दिखाकर उक्त मकान को दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके झांसे में महिला आ गई, जिससे पंकज परासर दुबे ने इसके पुस्तैनी मकान को 12,00,000 रु. में बिक्री करवा दिया और बिक्री रकम मे से NEFT के माध्यम से तथा नगदी 50000 रु. कुल 9 लाख 17 हजार रूपये अपने पास रख लिया एवं दुसरा मकान नहीं दिलाया है, इस प्रकार पंकज परासर दुबे ने महिला का पुस्तैनी मकान को बिक्री कराकर नया मकान दिलाने के नाम पर रकम लेकर धोखाधड़ी किया है, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी पंकज परासर दुबे के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देने पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त हुआ, जिसके पालन में आरोपी की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता थाना सरकण्डा ने टीम तैयार कर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी पंकज परासर दुबे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
  •  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 जन जागरूकता एवं स्वास्थ्यवर्द्धन का अभिनव कार्यक्रम

    राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर आज प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक अनुपम गार्डन में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा यातायात पुलिस रायपुर, नेहरू युवा केन्द्र, रोटरी क्लब, सी-3 इण्डिया, अमेजन, स्टेफिट विथ मी, ए.एस.जी.आई. हॉस्पिटल सहित विभिन्न संस्थाओं के सहयोग/सहभागिता से स्वास्थ्यवर्द्धन एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता का अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ए.आई.जी ट्रैफिक, अध्यक्ष-लीड एजेंसी ने स्व अनुशासन से सड़क सुरक्षा उपायों, यातायात नियमों के अनुपालन द्वारा स्वयं, परिवारजनों तथा जनसामान्य की सुरक्षा की अपील की। तदुपरांत स्टेफिट विथ मी ग्रुप प्रमुख शुभांगी ने अपने ऊर्जावान साथियों के साथ एरोबिक्स एवं जुम्बा प्रदर्शन के दौरान बच्चों, युवाओं तथा बुजुर्गाे साथ झूम उठे। इस दौरान सहज योग, आंखों की जांच तथा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा आंखों के उपचार हेतु निःशुल्क कूपन वितरित किये गए।
    तदुपरांत सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बैनर, पोस्टर के साथ उपस्थित विशाल मातृ शक्ति द्वारा भारतीय संस्कृति के विशिष्ट परिधान साड़ी में वाकाथॉन में पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट परिधान, ऊर्जावान प्रस्तुति एवं सर्वश्रेष्ठ दल हेतु क्रमशः टीम सीआरसी सायक्लोलोग, स्टेफिट विथ मी, आईटीएमएस टीम को जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी श्रीमती मीनल चौबे द्वारा पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया।
    आयोजन में अजय पाठक एवं रोटरी ग्रेटर टीम, खिलेश्वर सी-3 इण्डिया, अर्पित तिवारी, एएसपी सचिन चौबे, टीम अमेजन, टी.के.भोई, प्रियंका, उपाध्याय सीमा, अल्का, आरती, सरिता, राजेश, दुष्यंत, भानू, इशू, राहुल आदि का विशेष सहयोग दिया।

  • आरोपियों के बाल काटकर पुलिस ने निकाला जुलूस
    दिनांक 11.02.2024 *थाना तेलीबांधा क्षेत्र में जानलेवा हमला करने वाले कुल 04 आरोपी गिरफ्तार* थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत फुण्डहर स्थित हाईपर क्लब गेट के पास गुढ़ियारी निवासी विकास अग्रवाल एवं भाठागांव निवासी रोहित सिंह तोमर के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा विवाद हुआ। झगड़ा विवाद के दौरान आरोपी विकास अग्रवाल ने रोहित सिंह तोमर व उसके अन्य साथियों को अश्लील गाली गलौच देते हुए रोहित सिंह तोमर की हत्या करने की नियत से अपने हाथ मंे रखें लायसेंसी पिस्टल से रोहित सिंह तोमर पर गोली चला दिया, तो वह नीचे बैठ गया जिसके कारण उसे गोली नहीं लगी। विकास अग्रवाल रोहित सिंह तोमर पर दो फायर किया और आज तो तू बच गया कल नही बचेगा कहकर धमकी दिया कि रोहित सिंह तोमर की रिपोर्ट पर आरोपी विकास अग्रवाल के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 92/24 धारा 294, 307 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार झगड़ा विवाद के दौरान आरोपी रोहित सिंह तोमर एवं उसके अन्य साथी अपने पास रखें क्रिकेट बेट से विकास अग्रवाल की कार को तोड़फोड़ क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाते हुए उसकी हत्या करने की नियत से चाकू एवं टूटे हुए बियर के बाॅटल से उस पर वार किये जिससे उसके बांये कोहनी पर चोट लगा, कि विकास अग्रवाल की रिपोर्ट पर आरोपी रोहित सिंह तोमर व उसके साथियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 93/24 धारा 427, 307, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरणों में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 खाली खोखा, कार, बेट, टूटा बियर का बाॅटल एवं चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी रोहित सिंह तोमर थाना पुरानी बस्ती का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध उद्यापन, मारपीट, 507 भादवि. सहित अन्य एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी विकास अग्रवाल पूर्व मंे भी दुष्कर्म के मामले में थाना न्यू राजेन्द्र नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है। *गिरफ्तार आरोपी (अपराध क्रमांक 92/24 के प्रकरण में) - विकास अग्रवाल पिता पवन कुमार अग्रवाल उम्र 39 साल निवासी उमा डेयरी के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर।* *गिरफ्तार आरोपी (अपराध क्रमांक 93/24 के प्रकरण में)* *01. रोहित सिंह तोमर पिता स्व. ओमप्रकाश सिंह उम्र 29 साल निवासी भाठागांव सांई विला थाना पुरानी बस्ती रायपुर।* *02. सारंग मध्यांह पिता सुदेश मध्यांह उम्र 29 साल निवासी रमन मंदिर वार्ड नंबर 21 फाफाडीह थाना गंज रायपुर।* *03. सुमित धामेजा पिता परमानंद धामेजा उम्र31 साल निवासी श्रीनगर गुढियारी गैस गोदाम के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।*