State News
जिला प्रशासन की सार्थक पहल से पहाड़ी कोरवा परिवार के दो बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रवेश दिलाया गया 04-Aug-2022

दूरस्थ अंचल के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल किया जा रहा है। बच्चों को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर मिले इसके लिए कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे अपना भविष्य सवार सकें।
इसी कड़ी में कलेक्टर  रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के बच्चों को शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है। बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सन्ना के ग्राम बलादरपाठ के 11 वर्षीय व्यंगराम पिता ननका राम एवं 09 वर्षीय प्रेमसाय पिता सुधन राम को अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम बलादरपाठ में उनके अभिभावकों के साथ ले जाकर प्रवेश दिलाया गया है साथ ही बच्चों को पढ़ाई के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.