Top Story
Previous123456789...195196Next
  • मोदी के लिए भला-बुरा कहने में उनको मजा आ रहा है मैं देख रहा हूं सोशल मीडिया में, टी.वी. में ये भाषा अच्छी नहीं है. - PM मोदी

    इन दिनों कांग्रेस के शहजादे, आज कल वो इतने चिंतित हैं कि आए दिन उनको मोदी का अपमान करने में मजा आता. मोदी के लिए भला-बुरा कहने में उनको मजा आ रहा है और मैं देख रहा हूं सोशल मीडिया में, टी.वी. में बहुत सारे लोग चिंता जताते हैं कि ये भाषा अच्छी नहीं है.

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसी भाषा देश के प्रधानमंत्री के लिए बोलना ठीक नहीं है. कुछ लोग बहुत दुखी हो जाते हैं कि मोदी जी को ऐसा क्यों बोला? मेरी सबसे विनती है कि कृपा करके आप दुखी मत हों, आप गुस्सा मत कीजिए. आपको पता है कि ये नामदार हैं, हम तो कामदार हैं और नामदार तो कामदार के साथ सदियों से ऐसे ही गाली-गलौज करते हुए आए हैं. मैं तो आपमें से आता हूं, गरीबी से निकला हूं, अगर 5-50 गालियां पड़ जाएंगी तो पड़ जाएंगी. आप गुस्सा मत कीजिए.

  • आज की विशेष खबरें एक साथ : क्या करेंगे भाजपा - कांग्रेस और चुनाव आयोग ?
    रायपुर तीसरे चरण में कांग्रेस प्रचार में झोंकेगी की ताकत कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छग दौरा तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आयेंगी अलका लांबा 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक अलग-अलग क्षेत्र का करेगी दौरा भिलाई, बिलासपुर और रायपुर के कार्यक्रमों में होंगी शामिल रायपुर ब्रेकिंग कांग्रेस के सहप्रभारी विजय जांगिड़ का छग दौरा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे विजय जांगिड़ 25 और 26 अप्रैल को करेंगे प्रदेश का करेंगे दौरा 25 अप्रैल को बेमेतरा में आयोजित बैठक में होंगे शामिल 26 अप्रैल को बिलासपुर और तखतपुर में करेंगे सभा रायपुर ब्रेकिंग अंतिम दौर में बीजेपी ने झोंकी ताकत बीजेपी के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी 26 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह आयेंगे छग बेमेतरा में शाह चुनावी सभा को करेंगे संबोधित दुर्ग प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में करेंगे प्रचार रायपुर ब्रेकिंग उपमुख्यमंत्री अरुण साव का मुंगेली और बिलासपुर दौरा बिलासपुर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे प्रचार बिलासपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी है तोखन साहू बिलासपुर के स्थानीय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल रायपुर ब्रेकिंग दीपक बैज का आज बिलासपुर और जाँजगीर -चाँपा दौरा बिलासपुर में राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल का करेंगे निरीक्षण बिलासपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक जाँजगीर में खड़गे के कार्यक्रम स्थल का करेंगे निरीक्षण कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे दीपक बैज रायपुर तीसरे चरण की चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी करेंगे छग का दौरा मल्लिकार्जुन खड़गे 28 अप्रैल को आएंगे छग जांजगीर लोकसभा में करेंगे सभा मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी 29 अप्रैल को आएंगे छग बिलासपुर लोकसभा में करेंगे चुनाव प्रचार रायपुर कल सुबह 7 बजे शुरू होगा दूसरे चरण का मतदान कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान 52,84,938 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का फैसला दूसरे चरण में 6567 मतदान केंद्र बनाए गए रायपुर ब्रेकिंग आज 12 बजे होगी निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले करेंगी प्रेसवार्ता दूसरे चरण के लिए मतदान से जुड़ी जानकारी करेंगी साझा रायपुर रायपुर जिला प्रशासन का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 26 अप्रैल को स्वीट संध्या का होगा आयोजन राजधानी के मरीन ड्राइव में होगा कार्यक्रम का आयोजन मतदाताओं के साथ रैंप वॉक कर मतदान का दिया जाएगा संदेश शाम 6.30 बजे होगा कार्यक्रम का आयोजन
  • अपने बच्चों के साथ हवाई यात्रा करने का प्लान है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है।

    देश में एयर सफर को आसान बनाने के लिए विमानन रेगुलेटरी डीजीसीए हर संभव कोशिश में लगा हुआ है. अब नियामक ने नया आदेश जारी करते हुए एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उड़ान के दौरान 12 वर्ष तक के बच्चों को उनके माता-पिता या अभिभावकों में से कम से कम एक के साथ सीट आवंटित की जाए.

    देश में हवाई यात्रा को आसान बनाने के लिए विमानन रेगुलेटरी डीजीसीए हर संभव कोशिश में लगा हुआ है. अब नियामक ने नया आदेश जारी करते हुए एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उड़ान के दौरान 12 वर्ष तक के बच्चों को उनके माता-पिता या अभिभावकों में से कम से कम एक के साथ सीट आवंटित की जाए. यानी अब 12 साल तक के बच्चे के लिए अलग से सीट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

     

    सेम पीएनआर पर मिलेगी फ्री सीट

    बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आए थे, जहां 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को उड़ान के दौरान उनके माता-पिता या अभिभावकों के साथ सीट आवंटित नहीं की गई थी. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि 12 वर्ष तक के बच्चों को एक ही पीएनआर पर यात्रा कर रहे उनके माता-पिता/ अभिभावकों में कम से कम एक के साथ सीट आवंटित की जाए और इसका रिकॉर्ड रखा जाए. नियामक ने स्पष्ट कहा है कि इसके लिए कंपनियां कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेंगी. यही पूरी तरह से फ्री सर्विस होगी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 02 दिवसीय छ.ग. प्रवास एवं राजभवन में रात्रि विश्राम :यातायात निर्देश जारी
    *यातायात निर्देश* दिनांक 23 एवं 24 अप्रेल 2024 को मान. प्रधानमंत्री, भारत सरकार का 02 दिवसीय छ.ग. प्रवास एवं राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 06-08 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे एवं दिनांक 24 अप्रेल को सुबह 08-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे। इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा। दिनांक 23.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E801,6E885,6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J से तथा दिनांक 24.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले *यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले* एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैः- 01. माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे। 02. जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे। राजभवन की व्यवस्था:- दिनांक 23 अप्रेल 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छ.ग. राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 04 बजे से दिनांक 24 अप्रेल 2024 को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर निम्नानुसार मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा:- 01. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर 02. खजाना चौक से राजभवन की ओर 03. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर 04. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर 05. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर अपील - माननीय प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम, सुरक्षित आवागमन करें। cg24news.in
  • सिकंदराबाद रेल मण्डल में कार्य के लिए इन रेल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
    *सिकंदराबाद रेल मण्डल में तीसरी रेलवे लाइन का कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा* । रायपुर–19 अप्रैल’ 2024 दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा जं के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा, इस लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- *रद्द होने वाली गाड़ी*:- 01. दिनांक 29 अप्रैल, 06, 15 एवं 18 मई, 2024 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 02. दिनांक 27 अप्रैल, 04, 16 एवं 20 मई, 2024 को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । *परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ* :- 1. दिनांक 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी । 2. दिनांक 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी । 3. दिनांक 02, 09 एवं 16 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी । 4. दिनांक 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई, 2024 को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी । 5. दिनांक 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई, 2024 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी । 6. दिनांक 01, 08 एवं 15 मई, 2024 को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी । 7. दिनांक 29 अप्रैल, 03, 06, 10, 17 एवं 20 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी । 8. दिनांक 28 अप्रैल, 01, 05, 08, 15 एवं 19 मई, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी । 9. ******* ***
  • अद्भुत क्षण -रामलला की मूर्ति पर   सूर्य की नीली किरणें चमकती रहीं.

    अयोध्या में रामनवमी पर दोपहर 12 बजे से सूर्य तिलक हुआ. दरअसल, इस समय अभिजीत मुहुूर्त था, इसीलिए 12 बजे भगवान राम का सूर्य तिलक किया गया और उनके माथे पर पूरे तीन मिनट तक सूर्य की नीली किरणें पड़ती रहीं. सूर्य तिलक के साथ ही रामलला का जन्म भी हो गया. इस मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गई.

  • देश के लिए वोट दो और टैक्स दो : पीएम मोदी

    न्यू वोटर से अपील की कि वह देश के लिए वोट दें

    मिडिल क्लास लोगों से कहां की वे देश के लिए टैक्स दें 

     

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम चरण के मतदान से पहले आज ए एन आई को दिए गए 1 घंटे से भी ज्यादा के एक विशेष इंटरव्यू में अपने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर की पूरी कहानी पर चर्चा की इस दौरान देश के विकास राजनीतिक माहौल कांग्रेस के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों की कार्यप्रणाली उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों गरीबी को दूर न करने के विषयों को लेकर जमकर खींची की| *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक घंटा 20 मिनट के इस इंटरव्यू के अंत में जो कहा वह बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा सकता है, पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यू वोटर से अपील की कि वह देश के लिए वोट दें और मिडिल क्लास लोगों से कहां की वे देश के लिए टैक्स दें* इंटरव्यू के अंत में ए एन आई की पत्रकार नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अंतिम दो सवालों में पूछा कि नए वोटरों को आप क्या संदेश देंगे और साथ ही मिडिल क्लास लोगों के लिए आपका क्या रोड मैप है ?

  • भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल की अनेक महिलाओं ने ली पप्पी
    रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने भव्य रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया | नामांकन के पश्चात नगर घड़ी चौक पर एक विशाल मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सभी मंत्रियों विधायकों एवं पार्टी के पदाधिकारी की उपस्थिति में रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी ब्रिज मोहन अग्रवाल ने लोगों को संबोधित किया अपने संबोधन में बृजमोहन अग्रवाल ने बताया की भव्य नामांकन रैली में लोगों की भीड़ इस बात का प्रमाण थी कि लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं और भारतीय जनता पार्टी को जीतना चाहते हैं मंत्री ब्रिज मोहन अग्रवाल ने कहा की रैली के दौरान महिलाओं ने फूल माला से स्वागत किया आरती उतारी पुष्प वर्षा की और कई महिलाओं ने तो मेरी पप्पी भी ले ली * *बृजमोहन अग्रवाल द्वारा मंच से पप्पी लेने वाली बात पर लोगों ने जमकर थक लगाया* पप्पी लेने वाली बात पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह लोगों का प्यार स्नेह है*
  • भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल की अनेक महिलाओं ने ली पप्पी
    रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने भव्य रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया | नामांकन के पश्चात नगर घड़ी चौक पर एक विशाल मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सभी मंत्रियों विधायकों एवं पार्टी के पदाधिकारी की उपस्थिति में रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी ब्रिज मोहन अग्रवाल ने लोगों को संबोधित किया अपने संबोधन में बृजमोहन अग्रवाल ने बताया की भव्य नामांकन रैली में लोगों की भीड़ इस बात का प्रमाण थी कि लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं और भारतीय जनता पार्टी को जीतना चाहते हैं मंत्री ब्रिज मोहन अग्रवाल ने कहा की रैली के दौरान महिलाओं ने फूल माला से स्वागत किया आरती उतारी पुष्प वर्षा की और कई महिलाओं ने तो मेरी पप्पी भी ले ली * *बृजमोहन अग्रवाल द्वारा मंच से पप्पी लेने वाली बात पर लोगों ने जमकर थक लगाया* पप्पी लेने वाली बात पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह लोगों का प्यार स्नेह है*
  • बैसाखी का उत्सव आज, जानिए इतिहास, महत्व और मनाने का तरीका

    Baisakhi 2024: बैसाखी कृषि से जुडा हुआ एक त्योहार है। इसे पंजाब और हरियाणा में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार सिख नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता है. ...सिख समुदाय में बैसाखी का त्योहार खालसा पंथ के स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. वैसाखी को विसाखी या बैसाखी के नाम से भी जाना जाता है

    कैसे मनाते हैं बैसाखी का पर्व?
    बैसाखी के दिन सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा सजाते हैं, गुरु वाणी सुनते हैं और अपने-अपने घरों में विशेष पूजा करते हैं. इसके अलावा घर के बाहर लकड़ी का घेरा बना कर चलते हैं और वहां पर भांगड़ा और गिद्दा करते हैं. साथ ही एक दूसरे के गले मिलकर बैसाखी की शुभकामनाएं देते हैं. इस दिन शरबत और विशेष पकवान बनाने की भी परंपरा है.

    बैसाखी पर्व का इतिहास
    बैसाखी पर्व की शुरुआत 30 मार्च 1699 से मानी जाती है. इस दिन सिख समुदाय के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. तभी से बैसाखी पर्व मनाया जाता है. गुरु गोविंद सिंह जी ने सिख समुदाय के लोगों से गुरु और भगवान के लिए बलिदान होने के लिए आगे आने के लिए कहा था. जो लोग बलिदान हुए थे, उन्हें पंज प्यारे कहा जाता था. जिसका तात्पर्य है गुरु के पांच प्रियजन

  • Big Breaking : जेल के अंदर बिगड़ी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत

    नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल 2024 से हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री केजरीवाल का शुगर लेवल बिगड़ा हुआ आया है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों का दावा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के हेल्थ बुलेटिन में ब्लड शुगर फास्टिंग 160 बताया गया, जबकि सामान्य तौर पर इसे 70 से 100 के बीच में होना चाहिए.

    वहीं, तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन एक किलो बढ़ा है. साथ ही शुगर लेवल भी मेनटेन है. एक अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब जेल गए थे, तब मेडिकल के दौरान उनका वजन 65 किलो था और 7 अप्रैल को उनका वजन 66 किलो था. साथ ही, शुगर लेवल भी पहले से काफी मेनटेन है और वो पूरी तरह स्वस्थ है बताए जा रहे हैं.

  • दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल का आवेदन खारिज
    ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को गलत साबित करने अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में प्रस्तुत आवेदन आज खारिज हो गया | अपने आवेदन में केजरीवाल ने ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे| अपनी गिफ्तारी को गलत बताते हुए उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से गवाहों के सरकारी गवाह बनने को भी गलत बताया था | अरविंद केजरीवाल की हाई कोर्ट में प्रस्तुत आवेदन में कहीं पर भी अपनी जमानत का जिक्र नहीं किया गया था, उनकी तमाम दलीलों के जवाब देने के बाद हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर और उनके सवालों पर जो टिप्पणियां की वह अरविंद केजरीवाल के लिए और भी मुश्किल है खड़ी करने वाली है |
Previous123456789...195196Next