State News
-
BREAKING: चुनावी सीजन में बड़ा खुलासा! धान के भूसे में छुपाकर ला रहे थे 190 पेटी शराब, पुलिस ने धर दबोचा 07-Feb-2025
बेमेतरा: जिले के बेमेतरा के बेरला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक शराब जब्त की है। यह शराब मध्य प्रदेश से लाई जा रही थी और इसे छुपाने के लिए ऊपर धान का भूसा भरा गया था। पुलिस ने बासा गांव में दबिश देकर स्वराज माजदा ट्रक (CG 04 PU 9647) को जब्त कर लिया, जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी।इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है—अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा, जो बेमेतरा का पेशेवर शराब तस्कर है, और ट्रक ड्राइवर, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रक के साथ-साथ एक लग्जरी कार (CG 25 M 1025) भी जब्त की है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस अब इस मामले में तीसरे व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने इतनी भारी मात्रा में शराब मंगवाई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
-
CG – गैरेज में लगी भीषण आग, चपेट में आने से जलकर राख हुई चमतमाती 14 कारें, करोड़ों का नुकसान…. 07-Feb-2025
लैलूंगा। कोतबा रोड स्थित सिन्हा मोटर्स गैरेज में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। जिसमें 14 कारें जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना गैरेज मालिक को पड़ोसी से मिली। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका था।
मामले की जांच जारी है, और DVR फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके।
-
अभनपुर: आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज अभनपुर, आरंग और नवापारा में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इस आयोजन में भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे, जिससे क्षेत्र में चुनावी माहौल और अधिक गर्माने की संभावना है। इस शक्ति प्रदर्शन के तहत भाजपा सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल भव्य रोड शो करेंगे। इसके साथ ही अभनपुर विधायक, प्रदेश के कृषि मंत्री सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी का दावा है कि यह शक्ति प्रदर्शन आगामी चुनावों में भाजपा की मज़बूत स्थिति को दर्शाने का काम करेगा।
-
दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में गुरुवार देर रात नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी। दो दिनों में दो हत्याओं की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 1 बजे से 1:30 बजे के बीच हुई। नक्सली मृतक के पंचायत चुनाव में भाग लेने को इसका कारण मान रहे हैं। एएसपी आरके बर्मन ने घटना की पुष्टि की है और सुरक्षाबलों द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गिरते वर्चस्व से परेशान नक्सली कर रहे हैं हत्याएं
बस्तर के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों की बढ़ती सक्रियता से नक्सली हताश हो चुके हैं। ग्रामीणों के बीच अपने घटते प्रभाव को लेकर वे बौखलाए हुए हैं और निर्दोष आदिवासियों को निशाना बना रहे हैं। नक्सली लगातार उन लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं, जिन्हें वे सुरक्षाबलों का सहयोगी मानते हैं।
क्षेत्र में दहशत, सुरक्षा बल अलर्ट पर
दो दिनों में हुई इन हत्याओं के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूरे क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
-
राजनांदगांव : नगरी निकाय चुनाव के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव शहर में जनसंपर्क करते हुए शहर के तीन स्थानों पर लगभग दो दर्जन से अधिक वार्ड की चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बन गई है। अब नगर सरकार बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है। आने वाली 11 तरीख को कमल छाप का बटन दबाकर महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की जीताना है। विकास की गारंटी हमारी है। उन्होंने कहा कि 13 माह में मोदी की बडी़-बडी़ गांटी पुरी हुई है। उन्होंने तीन तारीख को महातारी वंदन योजना के रूपये भेज कर 12वीं किस्त देने की जानकारी महिलाओं को दी। वहीं पीएससी घोटले पर कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने भविष्य में चिखली ओवर ब्रिज के नव निर्माण की जानकारी दीजिए। गौरीनगर स्कूल मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में 10 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आप लोगों ने भांचा और कका को यहां से हरा कर वापस भेजा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव गली-मोहल्ले और शहर का चुनाव है। आपके घर के बेटे मधुसूदन यादव को महापौर पद पर जीताकर लाना है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी चुनावी सभा की शुरुआत गौरी नगर क्षेत्र से वार्ड से की वहीं उन्होंने लखोली क्षेत्र में और तुलसीपुर क्षेत्र में भी दस-दस वार्डों की संयुक्त सभाओं को संबोधित किया।
-
सावधान! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती, इस महिला ने गंवाए 20 लाख रुपए, जानिए पूरा मामला 06-Feb-2025
भानुप्रतापपुर :- सोशल मीडिया के दौर में सभी आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन इसके चलते कई बार वह ठगी का शिकार बन जाते हैं. ताजा मामला भानुप्रतापपुर से सामने आया है. यहां एक महिला से 20 लाख की ठगी की गई है. शातिर ठगों ने आसानी से पैसे कमाने का लालच देकर महिला को ठगी का शिकार बनाया. यह मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है.
पैसे कमाने का लालच देकर की ठगी
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें पैसे कमाने का झांसा देकर एक लिंक शेयर की गई. शातिर आरोपी हर दिन छोटे-छोटे टास्क देते और जितने पर महिला को पैसे मिल जाते. शुरुआत में महिला को कुछ टास्क के बाद 4,600 रुपए का मुनाफा हुआ. पैसे कमाने के लालच में महिला पैसे जमा कराते गई. 21 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच 38 ट्रांजेक्शन कर महिला ने 20 लाख रुपए गंवा दिए.
पैसे का कमाने का झांसा इस तरह दिया गया था कि पीड़ित महिला ने इसके लिए अपने रिश्तेदारों से पैसे मांगे, आभूषण तक बेच दिए. इतना ही नहीं पति ने लोन लेकर पैसे भी लगा दिए. महिला को ITC कंपनी में पैसे लगाने और उससे होने वाले मुनाफे की बात कही थी. अलग-अलग खातों में पैसे मांगे गए, ये सभी म्यूल अकाउंट थे. पीड़िता के अनुसार, भेजे गए क्यूआर पर फोन पे के जरिए पैसे जमा कराए गया.
थाने में मामला दर्ज
कैलाश पाण्डेय, ASI, थाना भानुप्रतापपुर ने मामले को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि व्हाट्सएप पर लिंक आया था. जिसमें आरोपियों ने रोजगार देने का झांसा दिया. जब पैसा जमा कराया गया, उसी दिन उसको मुनाफा मिल गया. जिसके बाद प्रार्थिया द्वारा मुनाफा मिलने पर खाते में बार-बार पैसा जमा कराया गया. कुल 38 बार ट्रांजेक्शन किए. प्राथिया की आरोपियों से टेलीग्राम के माध्यम से बातचीत होती थी. प्रार्थिया की शिकायत के बाद थाने में केस दर्ज कर लिया है. आगे की कार्यवाई जारी है.
-
डोंगरगढ़ः केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी और सांसद संतोष पांडेय उपस्थित थे।
पूजा अर्चना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखाः-
“आज माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के साथ डोंगरगढ़ के छोटी बम्लेश्वरी मंदिर में मातारानी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ बम्लेश्वरी से शुभाशीष प्राप्त कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं आरोग्य की कामना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी , राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।”
-
CG -ऑनलाइन गेम के दौरान हुआ प्यार, सात जन्मों का साथ निभाने की खाई कसम, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा.... 06-Feb-2025
कोरबा। ऑनलाइन गेम के जरिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ। कोरबा के एक युवक और पश्चिम बंगाल की युवती के बीच ऑनलाइन गेम के जरिए दोस्ती हुई। धीरे-धीरे यह दोस्त प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन, कुछ ही समय के बाद युवती ने अपना इरादा बदल दिया और वो वापस अपने घर चली गई। इधर, युवती के घर जाने के बाद युवक परेशान रहने लगा। उसने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर दी। किसी व्यक्ति को गैरकानूनी रूप से हिरासत में रखे जाने पर रिहाई दिलाने के लिए दायर की जाती है।
केस की सुनवाई हुई, तब युवती ने अपने माता-पिता के साथ रहने की बात कही। जिस पर डिवीजन बेंच ने कहा कि माता-पिता के साथ रहना अवैध हिरासत नहीं है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अग्रवाल ने युवक की याचिका को खारिज कर दिया है।
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल, कोरबा में रहने वाले शंकर गवेल पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर की लड़की के साथ ऑनलाइन गेम खेलता था। साल 2023 में उनकी पहचान हुई। जिसके बाद दोनों आपस में चैट पर बातचीत करने लगे। तब लड़की नाबालिग थी। कुछ समय बाद उनकी दोस्ती हुई। फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। जिसके बाद उन्होंने बालिग होने पर शादी करने का फैसला किया।
नवंबर 2024 में लड़की ने युवक को बताया कि उसके माता-पिता उसकी मर्जी के खिलाफ शादी के लिए मजबूर कर रहे हैं। उसने युवक के साथ शादी करने की बात कही। साथ ही उसे अपने साथ ले जाने कहा। इस पर युवक 26 नवंबर को इस्लामपुर पहुंचा, जहां युवती उससे मिली। जिसके बाद युवती उसके साथ कोरबा आ गई।
इस बीच 7 दिसंबर को कोरबा के सर्वमंगला मंदिर में युवक ने युवती को सिंदूर लगाया, मंगलसूत्र और वरमाला डालकर शादी रचा ली। दोनों वयस्क थे और अपनी मर्जी से शादी कर चुके थे। इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे।
कोरबा में शादी करने के बाद दोनों कुछ समय तक साथ रहे। बाद में 4 जनवरी को युवती की मां ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जांच के दौरान युवती को खोजते हुए पुलिस कोरबा पहुंच गई। यहां कोरबा पुलिस ने शंकर और उसकी मां के साथ युवती को थाने बुलाया।
वहां पता चला कि युवती के माता-पिता ने पश्चिम बंगाल में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस दौरान युवती ने अपने चाचा से बात की और उनके साथ जाने की बात कही। फिर युवती के पिता ने शंकर को फोन किया। फोन पर युवती ने स्वीकार किया कि उन्होंने शादी की है। लेकिन, अब उसके पिता नहीं चाहते कि वह उसके साथ रहे।
इधर, शंकर पत्नी के जाने से परेशान रहने लगा। उसे शक था कि युवती के माता-पिता ने उसे जबरदस्ती रोक लिया है। लिहाजा, परेशान होकर उसने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई। इसमें बताया कि उसकी पत्नी वयस्क है। उसने अपनी मर्जी से शादी की है। लेकिन, उसके माता-पिता जबरदस्ती उसे बंधक बनाकर रख लिया है।
साथ ही उसकी मर्जी के खिलाफ शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है। याचिका में युवक ने युवती का जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी भी पेश की, जिससे उसकी वयस्कता साबित हुई। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में हुई। इस दौरान बताया गया कि युवती अपनी मर्जी से अपने माता-पिता के साथ रह रही है। उस पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया है।
युवती ने खुद स्वीकार किया कि वो अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती है। लिहाजा, दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि युवती अपने माता-पिता के साथ रह रही है, जिसे अवैध हिरासत नहीं माना जा सकता। कोर्ट ने यह भी कहा कि याचिका लगाने के लिए युवती ने उसे अधिकार भी नहीं दिया है। इस आधार पर डिवीजन बेंच ने युवक की याचिका खारिज कर दी है।
-
CG – सरपंच प्रत्याशी की मौत : तेज रफ्तार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी को रौंदा, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत….. 06-Feb-2025
गरियाबंद। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दर्दनाक सड़क हादसे में सरपंच प्रत्याशी कुसुमा की मौके पर ही मौत हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक प्रत्याशी कुसुमा को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पूरा मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, साहस खोल निवासी कुसुमा चंद्राकर अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक में सवार होकर ओडिशा की दिशा में जा रही थी। इस दौरान मोड़ पर एक ट्रक तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से अचनाक आते देख बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। सड़क पर गिरने के बाद ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी कुसुमा को कुचलते हुए गुजर गया। हादसे में कुसुमा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका कोड़की पारा पंचायत में सरपंच पद की प्रत्याशी थी।
-
सांसद बृजमोहन अग्रवाल की बड़ी भाभी का निधन 06-Feb-2025
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की बड़ी भाभी पुष्पा देवी अग्रवाल का निधन हो गया। पुष्पा देवी अग्रवाल पूरण लाल अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स, रायपुर) की धर्मपत्नी थी। मनोज और प्रकाश की माता थी। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4:00 बजे निवास स्थान 92, क्रेस्ट ग्रीन, रामनगर से प्रस्थान कर मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
-
नक्सलियों ने तोड़का मुठभेड़ को फर्जी बताया, सुरक्षा बलों पर लगाया 8 निर्दोष की हत्या का आरोप 06-Feb-2025
रायपुरः माओवादियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 1 फरवरी को बीजापुर जिले के तोड़का में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। माओवादी प्रवक्ता समता की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गंगालुर के तोड़का में हुए कथित नक्सली मुठभेड़ फर्जी है। माओवादी प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि उस दिन गांव में माओवादियों का कोई भी हथियारबंद दस्ता नही था। बल्कि गांव में जुटे हुए लोग पंडूम त्योहार मनाने के लिए एकत्रित हुए थे।
माओवादी प्रवक्ता का आरोप है कि सुरक्षा बलों ने पंडूम के लिए जुटे लोगों पर हमला किया और उन्हें मार दिया। देखिए विज्ञप्तिः-
-
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी द्वारा दर्ज की गई ईसीआईआर को निरस्त करने का आदेश दिया है। यह ईसीआईआर उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में दर्ज की गई थी। इसके साथ ही, हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अगवाल शामिल थे, ने पहले जारी किए गए दोनों नोटिस को भी रद्द कर दिया है।
आईपीएस जीपी सिंह पर पहले राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे थे। उन पर यह आरोप था कि उन्होंने अपनी पत्नी मनप्रीत कौर के नाम पर अवैध रूप से संपत्ति बनाई है। इस मामले की जांच राज्य सरकार की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के अलावा नई दिल्ली स्थित हेड इन्वेस्टिगेटिंग यूनिट द्वारा भी की जा रही थी। इसके तहत धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जीपी सिंह के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की गई थी।
इसके बाद, केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें नोटिस जारी कर उनकी पत्नी के नाम पर अर्जित संपत्तियों का ब्यौरा मांगा था। इस पर जीपी सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है।
हाईकोर्ट का फैसला
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सुनवाई करते हुए जीपी सिंह के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली स्थित हेड इन्वेस्टिगेटिंग यूनिट द्वारा दर्ज ईसीआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर एक और याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ दर्ज ईसीआईआर को भी निरस्त करने का आदेश दे दिया। इस फैसले के बाद जीपी सिंह को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब उनके खिलाफ दर्ज किए गए इस प्रमुख मामले को भी खत्म कर दिया गया है।