State News
  • पीएम मोदी का बिगड़ गया हैं मानसिक संतुलन इससे कोई इनकार नहीं कर सकता – भूपेश बघेल

    राजनांदगांव :- छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव का मतदान होना है. बीते 19 अप्रैल 2024 को पहले चरण का मतदान बस्तर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. वहीं अब दूसरे चरण के मतदान को लेकर भी निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी बीच वार-पलटवार का दौर भी जारी है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग काफी तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रही है.

    बता दें कि आगामी 26 अप्रैल 2024 को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान होना है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बड़ा बयान सामने आया है इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि पीएम मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. बीजेपी बुरी तरह हार रही है, तभी वो इस तरह की बातें करेंगे. कोई भी संतुलित व्यक्ति इस तरह बात नहीं करेगा जैसा कि मोदी जी ने कहा है.और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता.

    आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव तो होंगे ही. इसलिए इसमें शर्माने या डरने की कोई बात नहीं है. यह इससे लड़ने की बात है. इसलिए यह एक चुनौती है और अगर यह चुनौती है तो इसे स्वीकार किया जाता है.”

    गौरतलब हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वे लोगों की संपत्ति जब्त करने और उनकी जीवन भर की बचत छीनने के लिए धन सर्वेक्षण करेंगे. आपका मंगलसूत्र कांग्रेस शासन में सुरक्षित नहीं रहेगा. जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. संपत्ति इकट्ठा करके किसे बांटोगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटोगे, घुसपैठियों को बांटोगे?” आपकी मेहनत घुसपैठियों को दे दी जाए, क्या यह आपको स्वीकार्य है?

  • ब्रेकिंग : चुनाव से ठीक पहले 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण...खून-खराबे को छोड़ की घर वापसी...अब तक इतने माओवादी कर चुके हैं आत्मसमर्पण

    दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण  किया है। ये सभी भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। 

    पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर हो रहा है। हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में विश्वास जताते हुए ‘लोन वर्राटू अभियान’ से प्रभावित होकर 18 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। ये सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी माओवादी समेत कुल 738 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। 

  • नकली बाल लगाकर दूल्हा पहुंचा शादी रचाने, ऐसे खुली पोल, जमकर हुआ हंगामा...लड़की वालों ने जूते से की खातिरदारी

    कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिले में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे की दुल्हन पक्ष के लोगों ने ऐसी खातिरदारी की कि दूल्हे को लेजाने पुलिस को आना पड़ा। दरअसल, पहले से दूसरी लड़की के साथ रिश्तों में रहते हुए भी दूल्हा नकली विग लगाकर दुल्हन लेने बारात लेकर पहुंचा था। इसी बीच दुल्हन के भाई के मोबाइल में किसी ने एक फोटो भेजी जिसमें पता चला कि दूल्हे की तो पहले से ही गर्लफ्रेंड है और दूल्हे के सिर पर जो बाल है वो भी नकली है। साथ ही दूल्हा होटल में मैनेजर नहीं बल्कि वेटर है। फिर क्या था दूल्हे की असलियत का पता मिलते ही घराती पक्ष के लोगों ने फुलों की माला की जगह भरे मंडप में जूतों की माला पहनाई और जमकर उसकी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची व काफी विवाद के बाद भीड़ से दूल्हे को बचाते हुए थाने ले गई। आरोपी दादूराम जांजगीर चांपा से बारात लेकर पहुंचा था।

    दरअसल, घटना मंगलवार 23 अप्रैल शाम की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी गांव में जांजगीर चांपा से एक बारात आई थी। दुल्हन के घर रीति-रिवाज के साथ शादी की तैयारी चल रही थी। दुल्हन भी सज-धजकर तैयार थी। इसी बीच दुल्हन के भाई को एक युवती का फोन आया। फोन करने वाली कोई और नहीं, दूल्हे दादू राम की प्रेमिका थी। जिसने कुछ फोटो और जानकारियां दी। फिर क्या था दूल्हे की असलियत का पता लगते ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे पक्ष से जमकर वाद विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को जूतों की माला पहनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

    बताया जा रहा है कि दूल्हा दादू राम गंजा है और दुल्हन पक्ष वालों को इसकी जानकारी नहीं थी। जब दूल्हे की पिटाई हो रही थी। इस दौरान दूल्हे के सिर में लगा विग गिर गया, तब पता चला कि दूल्हा तो गंजा है और धोखाधड़ी कर शादी करने पहुंचा था। इस बात का पता चलते ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने ही दूल्हे की और पिटाई कर दी।

     
  • 2024 का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है यह विकसित भारत बनाने का चुनाव है- रेणुका सिंह

    पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भरतपुर सोनहत से विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि सरगुजा संभाग साधारण क्षेत्र नहीं हैं।  कोरोना के बाद अंबिकापुर से दिल्ली तक ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती हैं। इसके आवागमन के लिए रेलवे मार्ग का दोहरीकरण के काम की स्वीकृति दे दी है। करीब 500 करोड़ का काम चालू है। अमृत भारत के तहत अंबिकापुर और बैकुंठपुर के रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है।  इतना ही नहीं अंबिकापुर के दरमा में एयरपोर्ट बनकर तैयार है। 19 विकासखंडों में 38 करोड़ रुपए की लागत से एकलव्य स्कूल की स्थापना हुई।श्रीमती रेणुका सिंह ने आगे कहा कि 2024 का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है यह विकसित भारत बनाने का चुनाव है।  मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था है और दो वर्षों के भीतर तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा। समृद्ध भारत बनाने के लिए सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाएं और नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने संकल्प लें।
     

  • छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटें जीतेंगे ऐसा संकल्प लें : लक्ष्मी राजवाड़े

    छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश का सेवक बनकर काम कर रहे हैं। उनके दस सालों का कायर्काल आपने देखा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने पांच साल कैसा काम किया, आप सबको पता है। पहले सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटें कांग्रेस के पास थी, पर अब उल्टा हो गया। सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताकर आपने दी। कांग्रेस लोकलुभावन वादे करके सत्ता प्राप्त की थी पर काम कुछ भी नहीं किया। मात्र तीन माह में ही विष्णुदेव साय की सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम शुरू कर दिया है। कांग्रेस जनता में यह भ्रम फैला रही हैं कि महिलाओं को चुनाव तक ही पैसा मिलेगा, मुफ्त राशन भी बंद हो जाएगा। श्रीमती राजवाड़े ने साफ कहा कि जब तक श्री साय की सरकार है तब तक जनता को दी हुई मोदी की गारंटी पूरी होती रहेगी।

  • देश के इतिहास में पहली बार आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री और देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पर आदिवासी महिला बैठी है- रामविचार नेताम

    कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज सबकी चिंता दूर करने वाले हैं। सरगुजा की जनता ने मोदीजी की गारंटी पर विश्वास जताया और सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताकर दी। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरगुजा संभाग से आते हैं और देश के इतिहास में पहली बार आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री और देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पर आदिवासी महिला बैठी है यह सब भारतीय जनता पार्टी में ही संभव हो सकता है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सिंगल इंजन की सरकार थी। गोबर, रेत , कोयला सब खा गयी। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही मोदी जी की गारंटी पूरी हो रही है। गरीबों की चिंता करने वाले कोई है तो वह नरेंद्र मोदी हैं,  आदिवासियों की  सुरक्षा करने वाले, आतंकियों की नाक में नकेल कसने वाले, 500 साल बाद अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बनाने वाले, काशी विश्वनाथ और महाकाल मंदिर का कॉरीडोर बनाने वाले, काश्मीर से धारा 370 समाप्त कराने वाले, जन-धन खाता खुलवाने और तरह तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाने वाले मोदी जी ही हैं। घर घर नल से जल के बाद पाइप लाइन से गैस पहुंचायी जाएगी। 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गो का आयुष्मान भारत में निशुल्क इलाज होगा।‌ इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है और सरगुजा संभाग से चिंतामणि महाराज को जीताना हैं।

     

  • सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप को किया ध्वस्त...बम बनाने का सामान सहित विस्फोटक बरामद…!!

    नारायणपुर। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोलकर कैंप को ध्वस्त कर दिया। हालांकि जवानों के पहुंचते ही सारे नक्सली मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से बम बनाने का सामान सहित अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं।

    बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बड़ेरायनार के जंगल और पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना पर जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की 16वीं बटालियन की संयुक्त टुकड़ी को मौके के लिए निकाला गया। सर्चिंग करते हुए जवान इस इलाके के जंगल में पहुंचे। इधर जवानों को आता देख नक्सलियों के संतरी ने इसकी सूचना दे दी।

    जिसके बाद मौका रहते सारे नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें इसमें नाकामी हाथ लगी। जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। मौके से बम बनाने का सामान, प्रेशर कुकर, बैटरी, बिजली वायर, नक्सली बैनर-पोस्टर और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है।

  • पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए दो पुरुषों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी, अधिकारी नियुक्त

    नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिपिन मांझी द्वारा 2 फरवरी 2024 को जिला नारायणपुर के थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डेंगालपुट्टी के जंगल पहाड़ में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 02 पुरुष नक्सली गोमागाल जनताना सरकार उपाध्यक्ष पिसो कोवाची, पिता बोंदू राम उम्र 45 वर्ष साकिन्न गोमागाल थाना ओरछा और गोमागाल के मिलिश्यिा सदस्य काहरूराम ध्रुव पिता स्व. टांगरू उम्र 46 वर्ष साकिन गोमागाल थाना ओरछा के मारे जाने के फलस्वरूप दण्डाधिकारी जॉच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ओरछा अभयजीत मण्डावी को दण्डाधिकारी जॉच कर प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत करने हेतु नियुक्त किया गया है।

    उक्त घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति कोई भी कथन, दावा, आपत्ति लिखित या मौखिक भापथ पत्र पेश करना चाहता है वे 07 मई 2024 को अपने अभिमत सहित कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिन छोड़कर) अद्योहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय मे प्रस्तुत कर सकते हैं। समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन या दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।

  • ‘मतदाता बिना भय, लालच, दबाव के निष्पक्ष, स्वतंत्र होकर मतदान अवश्य करें‘

    लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में कांकेर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक- 11 में आगामी 26 अप्रैल को लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण ‘मतदान का पर्व‘ है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह जिले के सभी 05 लाख 61 हजार मतदाताओं से अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार वे एक स्वस्थ और स्वच्छ लोकतंत्र बनाए रखने में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। बिना किसी दबाव, भय, लालच के निष्पक्ष व स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में जमीनी स्तर पर बीएलओ, सेक्टर स्तर पर सेक्टर ऑफिसर, एआरओ/आरओ, बूथ स्तर पर मतदान दल, सुरक्षा बल आदि प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से आयोग द्वारा सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हुए दिन-रात अथक् परिश्रम करते हैं। केवल इसलिए, कि सभी मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए स्वविवेक से वोट कर सकें। उन्होंने कहा कि ये सारे प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब सभी वोटर्स अपने बूथ में जाकर वोट करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार धर्म, जाति, समुदाय, वर्ग इत्यादि से ऊपर उठकर निर्भीक, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
    कलेक्टर श्री सिंह ने लोकतंत्र के महापर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि उन्हें आशा ही नहीं, अपितु पूरा विश्वास है कि जिले के सभी 727 मतदान केन्द्रों में जाकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर हरसंभव सहयोग करेंगे। साथ ही उम्मीद जाहिर की है कि ज़िले के मतदाता अधिकाधिक संख्या में वोट कर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कांकेर की एक नई पहचान स्थापित करेंगे।
    क्रमांक-498/सिन्हा

  • जिला अस्पताल परिसर में निकला कोबरा सांप...सर्पमित्रों ने ऐसे किया रेस्क्यू

    कोरबा : जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में उस समय लोगों के हाथ पैर फूल गए, जब लोगों को एक जोर से फुफकार सुनाई दिया, लोगों को यह समझते देरी नहीं लगा की वह सांप हैं, जैसे तैसे हिम्मत कर लोगों ने पास जाकर देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। मौके पर 5 फिट का विशाल काय कोबरा सांप बैठा हुआ था। इसके बाद बाद काम कर रहे लोगों ने डॉक्टर झलारिया को बताया फिर इसकी सर्पमित्रों को को दिया गया। सूचना मिलते ही सर्पमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

     
  • जब शादी कार्यक्रम से घर पहुंचे माता पिता, तो फंदे से लटकती मिली बेटे की लाश, मचा हड़कंप

    कोरबा : जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां पंप हाउस क्षेत्र में रहने वाले एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने किन कारणों से यह कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतक का नाम हर्ष केसरवानी है। लोगों को जैसे ही हर्ष द्वारा खुदकुशी किए जाने की सूचना मिली वैसे ही मौके पर लोगों के भीड़ जुट गई। पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और हर्ष को फांसी के फंदे से उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने बताया कि हर्ष के माता-पिता शादी कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे। मंगलवार की सुबह घर पहुंचने पर दरवाजा खटखटाया तब हर्ष ने काफी समय बीत जाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला। तब उन्हें अनहोनी होने की आशंका हुई जब पड़ोस में ही रहने शख्स ने कमरे के पीछे दरवाजे से जाकर देखा तो पीछे के दरवाजा खुला हुआ था और हर्ष बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

    बताया जा रहा है कि हर्ष ने मौत से पहले किसी से फोन पर बातचीत की। हर्ष के कान में हेडफोन लगा हुआ था। वहीं बिस्तर पर मोबाइल गिरा हुआ था। फिलहाल सीएसईबी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

  • डबल परेशानी है डबल इंजिन की सरकार: भूपेश बघेल

    राजनांदगांव । राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा के नेता डबल इंजिन की सरकार की बातें करते हैं लेकिन सच यह है कि एक ओर एक इंजिन लगातार महंगाई बढ़ा रहा है और दूसरा इंजिन कांग्रेस सरकार की ओर से महंगाई से राहत दिलाने के लिए जो सुविधाएं मिली थीं, उसमें कटौती कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि ये डबल इंजिन की डबल ट्रबल इंजिन सरकार है यानी दोहरी परेशानी देने वाली सरकार। अपने जनसम्पर्क के दौरान भूपेश बघेल भाजपा सरकार की नीतियों और वादाखिलाफ़ियों के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब, आदिवासी और महिला विरोधी है, एक ओर कांग्रेस जहां गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं और मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखती है तो वहीं भाजपा गरीब को और गरीब बना रही है। उनसे सुविधाएं छीन रही है।

    भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 में भाजपा ने नारा दिया था, “बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार” लेकिन आज 10 सालों बाद महंगाई दोगुनी से भी अधिक हो गई है, बढ़ी हुई महंगाई की सबसे अधिक मार घर में सबके भोजन का प्रबंध करने वाली माताओं-बहनों पर पड़ी है और अब तो भाजपा सरकार ने राशनकार्ड के चावल में भी कटौती कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में मजदूरों को मिलने वाले सालाना ₹7000 का भी कोई अता-पता नहीं, महुआ की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी अब बंद हो चुकी है।

    उन्होंने कहा कि जब यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब हमने गरीब से गरीब परिवार को भी राहत पहुंचाने का काम किया, बिजली बिल हाफ योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, हाट-बाजार क्लिनिक, दाई-दीदी क्लिनिक, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से हमने जनता के पैसे बचाए, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों ने गरीब बच्चों के अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने का सपना पूरा किया, एक ओर जहां हम मजदूरों को सालाना ₹7000 देकर हम उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करते थे तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं को प्रति माह ₹2500 का भत्ता दे कर युवाओं को छोटे-मोटे खर्चों की चिंता से दूर किया।
    बटन दबाने का प्रतीक के रुप में ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस सरकार में हम रिमोट की बटन दबाते थे और हमारे बटन दबाने से सीधे जनता के खातों में पैसे पहुँचते थे, उसी प्रकार अब भाजपा का कुशासन उखाड़ फेंकने के लिए जनता को बटन दबाना होगा, आप जितना ज्यादा कांग्रेस का पंजा छाप बटन दबाएंगे, उतना ही अपने भविष्य का हाथ मजबूत करते जाएंगे। इसीलिए हमने इस बार नारा भी दिया है, हाथ बदलेगा हालात।आज जनसंपर्क में भूपेश बघेल ने राजनांदगांव विधानसभा के ककरेल, भेड़ीकला, बोरी, डिलापहरी, इंदामारा, उसरीबोड, मुड़पार, सुरगी, बुचीभर्दा, मोखला, जंगलेसर, दैहान एवं अंबागढ़-चौकी के आमाटोला, रेंगाकठेरा, कान्हे, पटेल पारा चौकी, सांगली, बांधाबाजार, बादराटोला में जनता से मुलाकात की।
    हनुमान जयंती पर मानव मंदिर चौक पहुंचे भूपेश

    अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित कर शहर के मानव मंदिर चौक पर भूपेश बघेल पहुंचे। जहां स्थानीय नेताओं और जनता के साथ वहां खड़े होकर हनुमान जयंती शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान जी का गदा लहराते हुए बजरंग बली की जयकार का नारा लगाया।
    शहर में कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, जितेंद्र मुदलियार, निखिल द्विवेदी, सुदेश देशमुख, रमेश डाकलिया, अमित खंडेलवाल, मानव देशमुख, अमर झा, शुभम शुक्ला सहित भक्तजन उपस्थित थे।
    ग्रामीण इलाकों में मुख्यरूप से राजनांदगांव ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, भोलाराम साहू, मोतीलाल साहू, गोवर्धन देशमुख, अंगेश्वर देशमुख, घनश्याम देवांगन, नरेश शुक्ला ,नवीन जैन, टिंकु साहू, रोहित चंद्राकर, किरण साहू, रामेश्वर साहू उपस्थित रहे।