State News
-
उत्तर बस्तर कांकेर : पहुंचविहीन क्षेत्रों में अग्रिम खाद्यान्न भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश 30-May-2023
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा में निराकरण पत्रों की समीक्षा किया तथा शासन स्तर से प्राप्त पत्रों, जनचौपाल और ई-जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकृत करने अधिकारियों को निर्देश दिये। जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में बारिश के पूर्व खाद्यान्न का भंडारण करने, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रां में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता तथा नगरीय क्षेत्रों में बारिश के पहले नालियों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। जिला कार्यालय में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा तहसीलों में स्थापित वर्षा मापी यंत्र को चालू हालत रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जिले के सभी शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी निर्वाचन आयोग के पोर्टल में एन्ट्री करने तथा उसका प्रमाण-निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों एवं उनके निराकरण की विस्तृत समीक्षा की गई तथा प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, डीएफओ पूर्व एवं पश्चिम भानुप्रतापपुर जाधव श्रीकृष्ण और शशिगानंदन सहित सभी जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे। -
जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत चेरवापारा में समूह की महिलाओं के जीवन में अब सकारात्मक बदलाव आया है। शासन की नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना से जुड़कर इन्हें गांव में ही काम मिला और आत्मनिर्भर जीवन की शुरुआत हुई। आज ये महिलाएं बहुत सी आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन कर अपने सपने साकार कर रहीं हैं।यहां ग्राम गौठान चेरवापारा के मल्टीएक्टिविटी सेंटर में मां अम्बे समूह की पांच महिलाएं फेंसिंग पोल बनाने का काम कर रही हैं। बीते 3 वर्षों में महिलाओं ने 8 हज़ार से भी अधिक फेंसिंग पोल का निर्माण किया है, महिलाएं सिर्फ पोल बना ही नहीं रही, बड़े ही कुशल व्यवसायी की तरह उनका विक्रय भी कर रही हैं। समूह की दीदियों ने बताया कि उन्होंने अब तक 8 हज़ार 600 पोल का विक्रय किया है, जिससे उन्हें 26 लाख रुपये की आय हुई। जिससे समूह को 9 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। महिलाओं ने बताया कि 1 दिन में वे लगभग 60 पोल बना लेती हैं। एक पोल की लागत 210 रुपये तक रहती है और विक्रय में 270 से 300 रुपये तक में एक पोल बेचते हैं। एक पोल पर 80-90 रुपये मुनाफा रहता है।
विमला दीदी ने धूमधाम से की बेटे की शादी, स्वयं के इलाज में भी मिली मदद
समूह की सदस्य विमला राजवाड़े शासन का धन्यवाद देते हुए बताती हैं कि इस आजीविका से उन्हें जो राशि मिली उससे उन्होंने अपने बेटे की शादी बड़े ही धूमधाम से की तथा स्वयं के इलाज में भी उन्हें सहारा मिला। इसी प्रकार समूह की अन्य महिलाओं ने भी अपने परिवार को आर्थिक सहारा दिया। समूह की सदस्य राजकुमारी, फुलेश्वरी, किस्मत बाई और लीलावती ने फेंसिंग पोल निर्माण से अपनी घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ कई सपनों को पूरा किया ळें -
सिख परिवार की सहायता हेतु आगे आया सिख समाज 30-May-2023चरोदा भिलाई के सिख परिवार की सहायता हेतु आगे आया सिख समाज चरोदा भिलाई में सनी बजाज कl परिवार स्टेट बैंक के पीछे निवास करता है lपरिवार दो भाई तथा तीन बहनों का है इनके माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका हैl यह लोग वर्ष 1988 से इस स्थान पर निवासरत हैl तथा इनके द्वारा डेरी का संचालन किया जाता है इसी के माध्यम से उनके परिवार का भरण पोषण भी होता है l विगत कुछ दिनों पूर्व चरोदा भिलाई के पार्षद वेंकट रमन से किसी बात पर विवाद हो जाने के कारण नगर निगम चरोदा भिलाई के माध्यम से दिनांक 10 मई को सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा इन को नोटिस दिया गया की उनके निवास स्थान से डेरी को नगर से बाहर स्थानांतरित किया जाए नहीं तो इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी यह परिवार इस नोटिस से सदमे में आ गया तथा इनके द्वारा रायपुर तथा दुर्ग भिलाई के सिख समाज प्रतिनिधियों से संपर्क किया गयाl प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल कोषाध्यक्ष गुरमीत गांधी उपाध्यक्ष सरदार पलविंदर सिंह रंधावा मीडिया प्रभारी सरदार हरपाल सिंह सुपेला गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह तथा कैंप गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह छत्तीसगढ़ पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार सीएस बाजवा समाजसेवी श्रीमती हरविंदर कौर के द्वारा श्री बजाज के निवास पर जाकर उनसे संपर्क किया गया | स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया कि वार्ड पार्षद वेंकट रमन स्वयं भी अपने निवास स्थान पर डेरी चलाता है l इसके अतिरिक्त अन्य अनेक लोगों के द्वारा अपने निवास स्थान पर डेरी का संचालन किया जा रहा हैl सिख समाज के पदाधिकारियों द्वारा उन सभी लोगों के निवास का अवलोकन किया गया इसके पश्चात वेंकटरमन पार्षद से दूरभाष पर संपर्क किया गया पार्षद वेंकट रमन द्वारा बताया गया कि मैं नगर निगम चरोदा में किसी आवश्यक बैठक में उपस्थित हूंl सिख समाज के पदाधिकारी नगर निगम चरोदा भिलाई के कार्यालय पहुंचे वहां पर पार्षद वेंकट रमन महापौर निर्मल कोसरे के कक्ष में अन्य पार्षदों के साथ उपस्थित थे l महापौर निर्मल कोसरे ने सिख समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया तथा विस्तार से प्रकरण पर चर्चा की, महापौर द्वारा बताया गया कि प्रकरण में शिकायत प्राप्त होने के कारण नोटिस जारी किया गया है , वेंकट रमन के द्वारा स्वीकार किया गया कि मैंने शिकायत की है, तब उनसे कहा गया कि वह स्वयं भी डेरी चला रहे हैं तो उनका कहना था कि मेरे डेयरी के कारण से क्षेत्र में कोई गंदगी नहीं हो रही है और इसलिए मेरी कोई शिकायत नहीं है | नोटिस की कार्यवाही सिर्फ उनके विरुद्ध की जाती है जिनकी शिकायत प्राप्त होती हैl इस पर सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि साफ सफाई कराना नगर निगम का कार्य है और संबंधित सनी बजाज के परिवार को हम निर्देशित करेंगे कि वह गंदगी को नाली में ना बढ़ाएं तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें l महापौर द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसी के भी साथ कोई भेदभाव पूर्ण कार्यवाही नहीं होगी और सभी निवासियों को एक दूसरे की सुविधा का ध्यान रखते हुए पूर्ण साफ-सफाई पर ध्यान देना आवश्यक है l महापौर और सिक्ख समाज के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई और दोनों पक्षों के द्वारा सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए परस्पर एक दूसरे का धन्यवाद किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से परस्पर सहयोग करने का आश्वासन दिया गयाl
-
*कांग्रेस का दुर्ग संभाग में 05 जून को होगा संभागवार सम्मलेन, रास्ट्रीय अध्यक्ष अजय कैप्टन का मिला सहमति, प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे - - प्रदेश प्रवक्ता दास * रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश प्रवक्ता दास ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के संभागवार *महासम्मेलन* का आयोजन 05 जून 2023 को *राजनांदगांव* में आयोजित किया गया हैं , जिसमे मुख्य अतिथि कैप्टन अजय यादव जी रहेंगे , कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर होंगे , सुर्खिद अहमद , प्रभारी OBC छत्तीसगढ़ , दिनेश कुमार , प्रभारी दुर्ग व सरगुजा सम्भाग सहित कई दिग्गज कांग्रेस नेता कार्यक्रम में शामिल होंगें। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर दुर्ग संभाग में लगातार दौरा कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये दुर्ग संभाग के प्रदेश पदाधिकारियों , जिला अध्यक्षो , ब्लाक अध्यक्ष के साथ पुरा पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने में अभी से तैयारी शुरू करने का निवेदन किये है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने आगामी विधानसभा चुनाव में 80 से ज्यादा सीट जितने के हिसाब से पुरा प्रदेश में लगातार रणनीति बनाकर *छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग के वोटो को साधने के पुरा पुरा प्रयास के साथ कार्य कर रहे है। डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि किसान हितैसी बघेल सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में हुये साढ़े चार के विकास को लेकर आम जनता के बीच जायेंगे , और सरकार द्वारा किये उपलब्धि जनता को बतायेंगे, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में 80 से ज्यादा सीट कांग्रेस के झोली में आयेगा।
-
*कैट सी.जी. चैप्टर का कैट दुर्ग ईकाई के पदाधिकारियों से व्यापारिक चर्चा* *दुर्ग ईकाई को दो हजार के नोट बैंक में जमा करने हेतु हेल्प डेस्क बनाये जाने का सुझाव दिया* कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट टीम ने कैट दुर्ग इकाई के पदाधिकारियों से व्यापारिक चर्चा की। व्यापारियों को जनजागरण कार्यशाला के द्वारा व्यापार में आ रही समस्याओं का निराकरण करने सुझाव दिए। कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष परमानन्द जैन एवं प्रदेश महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि कैट टीम के एक प्रतिनिधी मंडल ने कैट दुर्ग इकाई के पदाधिकारियों से मुलाकात कर जीएसटी, आयकर, बैंक सम्बधिंत सहित अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा की । श्री जैन एवं श्री सिंह ने कहा कि व्यापार में हो रही समस्याओं का सबंधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करके समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन कर व्यापार में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। कैट सी.जी. चैप्टर ने 2000/- नोट को बैंक में जमा कराने हेतु हेल्प डेस्क बनाया है। जिससे कि व्यापारियों को 2000/- नोट को बैंक में जमा कराने में परेशानी न हो। कैट युवा टीम के प्रदेश अध्यक्ष अवनीत सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय पटेल ने कहा कि विगत कुछ महीने पहले कैट सी.जी. चैप्टर ने रायपुर में एमएसएमई उधमिता कार्यकशाला, सायबर क्राईम पर कार्यशाला एवं अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम पर कार्यशाला आयोजन किया था जिससे शहर के व्यापारियों ने उपरोक्त कार्यशाला का लाभ उठाया था। जिससे कि इस तरह के दुर्घटना से बचने की जानकारी हासिल की। युवा टीम ने इकाईयों में कैट की सदस्यता संख्या में वद्वि हेतु भी चर्चा की। उपरोक्त मुलाकात में कैट के पदाधिकारी एवं राजनांदगांव इकाई के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थ्ति रहेः- परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, विजय पटेल, दीपक विधानी नरेश पाटनी, मोहम्मद अली हिरानी, महेश गणेशानी, प्रकाश सांखला, दर्शनलाल ठाकवानी, प्रकाश गोलछा, रवि केवलतानी, सुशील बाकलीवाल, आशीष खण्डेलवाल, एवं विनय कश्यप सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे। CG 24 News _ Singhotra 9301094242
-
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर बिलासपुर कमिश्नर एवं रोल आब्जर्वर डॉ. संजय अलंग ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने को कहा है। डॉ. अलंग आज चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं सहायक पंजीयन अधिकारियों की बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने बैठक में मतदाता सूची का पूर्व सूचियों से मिलान, मतदाता संख्या, मतदान केन्द्र भवन का नाम एवं क्रमांक, मतदान केन्द्रवार मतदाताओं की संख्या इत्यादि की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नये साफ्टवेयर से जनरेट होने वाली मतदाता सूची पूर्व से पंजीकृत किसी भी मतदाता का नाम न छूटे। उक्त कार्यों का बीएलओ के माध्यम से परीक्षण कराकर जून तक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही नियत सीमा से अधिक परिवर्धन एवं विलोपित बूथ की जानकारी देने और आगामी समीक्षा में विलोपन के कारणों की विवेचना करने को कहा। विलोपन हेतु निर्धारित एसओपी की जानकारी ली गई और इसके पालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र एवं युवा नागरिकों का शत-प्रतिशत पंजीयन करें तथा प्राप्त आवेदन फार्म 6, 7 एवं 8 का आयोग के निर्देश अनुरूप समय सीमा में निराकरण करें। बैठक में उपायुक्त अखिलेश साहू, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ एसडीएम श्रीकांत वर्मा सहित एईआरओ उपस्थित थे।
-
*ननकी राम कंवर का राजनीति से सन्यास लेने का दावा पूरा होगा* *कांग्रेस 75 से अधिक सीट जीतकर पुनः सरकार बनायेगी* *भाजपा की देश में उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है* रायपुर/29 मई 2023। पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा विधायक ननकीराम कंवर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस 75 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतकर पुनः सरकार बनाएगी और ननकीराम कंवर का राजनीति से सन्यास लेने का दावा पूरा होगा। वैसे भी भाजपा के भीतर ननकी राम की कोई पूछ परख नहीं है कई बार वो खुद सार्वजनिक तौर भाजपा में हो रही अपनी उपेक्षा अपमान का जिक्र कर चुके है।आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा उन्हें टिकट देगी भी की नही इसमें संशय बना हुआ है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को पता है 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पास न तो मुद्दा है न नेता है ऐसे में भाजपा की करारी हार का आकलन वो कर चुके है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सरकार के दौरान ननकीराम कंवर गृह मंत्री थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं थी आदिवासियों के आरक्षण के संबंध में ननकीराम कंवर की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाया गया था उसकी अनुशंसा को रमन सरकार ने खारिज कर दिया था।रमन सरकार के दौरान हो रहे शराब के अवैध कारोबार को पकड़ने के लिए गृहमंत्री स्क्वाड बनाये थे जिसे दबाव पूर्वक बंद करा दिया गया था और हमेशा ननकीराम उपेक्षित और प्रताड़ित रहे हैं और ननकीराम कंवर को आने वाले विधानसभा में भाजपा की करारी हार दिख रही है प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश के जनता से जो कहा उसे पूरा किया है किसानों की कर्ज माफी, 2500 रु क्विंटल में धान की खरीदी,सिंचाई कर माफ,4000 रु प्रति बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी, 65 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी,पेसा कानून, आदिवासियों की जमीन लौटना,जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों की रिहाई करना,बस्तर में स्थानीय स्तर पर भर्ती करना, बिजली हाफ योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, शासकीय कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, महिला स्व सहायता समूह की कर्ज माफी, चिटफंड कंपनियों की संपत्ति को नीलाम कर के निवेशकों को पैसा लौटाना, 5 लाख युवाओं को रोजगार देना और आने वाले खरीफ सीजन में प्रति एकड़ 20 क्विंटल की धान खरीदी लगभग 2800 रु प्रति क्विंटल की दर से करने की घोषणा करना, सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश खुशहाल हुआ आर्थिक सशक्त बनना सभी वर्गों के साथ न्याय किया इससे प्रदेश की जनता खुश है और 2023 के विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी और भाजपा वर्तमान की 14 सीटें बचा ले ये बड़ी बात होगी।
-
गरियाबंद रावणभाठा स्थित श्रीमती सुनीता धर्मेंद्र साहू के निवास पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ 108 जोड़ों का विवाह दिवस संस्कार एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों का सम्मान समारोह के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान तथा कोरोना काल में दिवंगत हुए 32 मृत आत्माओं की शांति के लिए दो दिवसीय गायत्री यज्ञ का शानदार आयोजन किया गया । कार्यक्रम 27 मई 2023 को जल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होकर दीप यज्ञ एवं संगीत प्रवचन के साथ समापन हुआ । द्वितीय दिवस 28 मई 2023 रविवार को प्रातः 8:00 बजे से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ विवाह दिवस संस्कार संपन्न किए गए इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के परिजनो के साथ-साथ अन्य लोग भी सपत्नीक उपस्थित हुए जिससे 108 जोड़ों के विवाह दिवस संस्कार यज्ञ के माध्यम से संपन्न कराया गया । यज्ञ कर्ता ब्रह्मवादिनी बहनों ने दंपतियों का ऋषि परंपरा के साथ विवाह दिवस संस्कार संपन्न कराया जिसमें ग्रंथि बंधन ,वर वधु की प्रतिज्ञाएं, सिंदूरदान, मंगल तिलक ,माल्यार्पण, मिष्ठान्न अर्पण एवं सप्तपदी की क्रियाएं संपन्न कराई गई तत्पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति कर मिष्ठान वितरण प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ परिजनों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर श्रीमती सुनीता धर्मेंद्र साहू के द्वारा सम्मानित किया गया तथा अंचल के मेधावी छात्र छात्राओं का भी सम्मान हर्षोल्लास के वातावरण के साथ किया गया। श्रीमती सुनीता साहू पति धर्मेंद्र साहू निवासी गरियाबंद छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना काल में दिवंगत हुए 32 आत्माओं की शांति के लिए आहुति एवं प्रार्थनाएं भी की गई,कार्यक्रम में सभी दिवंगत परिजनों के परिवार जन उपस्थित रहे । विवाह दिवस संस्कार में प्रमुख रूप से श्रीमती सुनीता धर्मेंद्र साहू श्रीमती चमेली केशव साहू श्रीमती मिलेश्वरी शिवदयाल साहू श्रीमती सावित्री टीकम राम साहू श्रीमती यामिनी यादव पुरुषोत्तम यादव श्रीमती एम कुमारी साहू बलराम साहू श्रीमती चित्रलेखा साहू मनहरण साहू श्रीमती विंदा कोमल सिन्हा श्रीमती खेमेश्वरी देव नारायण साहू विष्णु सिन्हा सपत्नीक सहित नगर के व्यापारी गण परिवार सहित उपस्थित रहकर विवाह दिवस संस्कार से अभिभूत हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में साहू परिवार गरियाबंद के समस्त सदस्य गण तथा गायत्री परिवार से उप जो रायपुर के समन्वयक मनहरण लाल साहू गरियाबंद जिले के वरिष्ठ प्रकोष्ठ के समन्वयक टीकम राम साहू संगठन समन्वयक रोमन लाल चंद्राकर युवा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक पुरुषोत्तम यादव जिला महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती यामिनी यादव श्रीमती दुर्गावती सेन केनू राम यादव डोमार सिन्हा देवनाथ पावडे रीखीराम बघेल बृजलाल ध्रुव राखी यदु प्रेमलता यादव नाथूराम निषाद बिहारी लाल निषाद भागवत राम साहू दीन राम साहू रामाधार साहू परदेसी राम बोधी राम साहू नंदकिशोर यादव रामावतार यादव नंद कुमार सिन्हा संध्या यादव सहित लगभग 500 की संख्या में परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक परिवार को वरिष्ठ गायत्री परिजनों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आयोजक परिवार ने समस्त परिजनों का आभार व्यक्त किया। और स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया
-
जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। आज आयोजित ई-जनचौपाल में अपर कलेक्टर एस.अहिरवार तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने नरहरपुर, चारामा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, अंतागढ़ एवं पखांजूर जनपद कार्यालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या व शिकायत सुनी तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीण ई-जनचौपाल में प्रत्यक्ष मुलाकात कर अपनी समस्या व शिकायत से अवगत कराया और प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने ई-जनचौपाल में 51 लोगों की समस्या सुनी तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 04, चारामा विकासखण्ड से 07, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड से 01, कोयलीबेड़ा (पखांजूर) विकासखण्ड से 05 और नरहरपुर विकासखण्ड से 01 लोगों ने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 33 लोगों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल को अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि चारामा विकासखण्ड के ग्राम कोटतरा और भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम भानबेड़ा में जनचौपाल का आयोजन 31 मई और अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बण्डापाल में 01 जून को जनचौपाल का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर जी.एस नाग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुनील कुमार सोनी, खाद्य अधिकारी जन्मेजय नायक सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.पी. मण्डावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-
7th Pay Commission : मोदी सरकार जल्द केंद्रीय कर्मचारियों को डीए में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। इस का एलान भविष्य में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद हो सकता है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। कितनी हो सकती है डीए में बढ़ोतरी? रिपोर्ट्स के आधार पर बात की जाए तो 3 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत की केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी हो सकती है। ये बढ़ोतरी एक जुलाई, 2023 से लागू हो सकती है.मौजूदा समय में 42 प्रतिशत का डीए केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जा रहा है। अगर डीए (DA) में बढ़ोतरी 3 प्रतिशत की होती है तो जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को 45 प्रतिशत डीए मिलेगा और वहीं, 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर 46 प्रतिशत डीए कर्मचारियों को मिलेगा। पिछली बार कब हुई थी बढ़ोतरी? इस साल मार्च में केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का फैसला किया था। उस समय डीए (DA) और डीआर (DR) को 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 से 42 प्रतिशत कर दिया गया था। ये बढ़ोतरी एक जनवरी, 2023 से लागू हुई थी।48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 70 लाख पेंशनभोगियों को दिया जाता है। डीए केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डीआर पेंशनभोगियों को दिया जाता है. Fitment Factor का इस्तेमाल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है। मौजूदा समय में फिटमेंट फैक्टर 2.57 है। इसका मतलब है कि बेसिक सैलरी न्यूनतम वेतन का 2.57 गुना होगी। इसके 3.68 होने की बात कही जा रही है, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
-
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रहे हैं। भारत ब्राडबैंड नेटवर्क के जीएम ने ऑन ड्यूटी दफ्तर में फांसी लगा लगी है। BBNL के छत्तीसगढ़ इंचार्ज सतीश साहू ने अपने ऑफिस में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है। मोहनगर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इधर पुलिस भी कुछ कहने से बचती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार वे रायपुर बीएसएनएल में पदस्थ थे। भिलाई रिसाली के छाया गार्डन के पास उनका निवास है। यहीं नहीं रविवार की शाम से वह घर भी नहीं लौटे थे। जिसके कारण उनके परिजनों ने सोमवार की सुबह उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नेवई थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद बीएसएनएल के दुर्ग सर्किट हाउस के पास स्थित ऑफिस पहुंच कर तलाश शुरू की तो उनकी लाश ऑफिस में मिली। उनके आत्महत्या करने के कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस हर एंगल से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है।
-
प्रदेश के नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी, बीजेपी के 12 कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल 29-May-2023बीजापुर। प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही महीने बचे हुए है। ऐसे में कई नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच बीजापुर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। एक साथ 12 कार्यकताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। विधायक कार्यलय में सभी कार्यकताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया है। इस दौरान विधायक विक्रम शाह मांडवी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष नें गमछा पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया है। बता दें कि इससे पहले बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए है।