State News
-
छत्तीसगढ़ के नगरी निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग संपर्क व न्यायिक मामले समिति का गठन किया है जिसके लिए डॉ विजय शंकर मिश्र को प्रभारी बनाया गया है सह प्रभारी मोहन पवार बनाए गए हैं | भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री किरण सिंह देव जी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव 2025 के संदर्भ में "चुनाव आयोग संपर्क व न्यायिक मामले समिति" का गठन किया गया है डॉ. विजय शंकर मिश्रा प्रभारी 2 श्री जय प्रकाश चंद्रवंशी सहप्रभारी 3 श्री मोहन पवार सहप्रभारी 4 श्री बृजेश पाण्डेय सहप्रभारी 5 श्री ओ.पी. साहू सहप्रभारी 6 श्री मुकेश तिवारी सदस्य 7 श्री वैभव वैष्णव वैरागी सदस्य 8 श्री आलोक दुबे सदस्य 9 श्री वात्सल्य मूर्ति सदस्य 10 श्री अंकित द्विवेदी सदस्य 11 श्री ऋषि पीठवा सदस्य 12 श्री यजुवेंद्र सिंह सदस्य 13 श्री रुपेश जैन सदस्य 14 श्री आलोक मेढ़ी सदस्य 15 श्री पेसिराम जायसवाल सदस्य जगाठीश रोध्य (जगदीश रामू रोहरा) प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी
-
छत्तीसगढ़ के नगरी निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग संपर्क व न्यायिक मामले समिति का गठन किया है जिसके लिए डॉ विजय शंकर मिश्र को प्रभारी बनाया गया है सह प्रभारी मोहन पवार बनाए गए हैं
-
Breaking : लाल बाग परेड मैदान में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड को दी सलामी 26-Jan-2025
जगदलपुर: जगदलपुर के ऐतिहासिक लाल बाग परेड मैदान में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर परेड को सलामी दी। इस दौरान कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
-
CG – छत्तीसगढ़ में एक घर ऐसा भी…जहां रोज लहराता है तिरंगा…..हर सुबह गूंजती है राष्ट्रगान की धुन…… 26-Jan-2025
बिलासपुर। पूरा देश गणतंत्र के उत्सव में डूबा हुआ है। हर ओर देशभक्ति की धुन और गीत गूंज रहे हैं। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक परिवार ऐसा भी है, जिसके आंगन में रोज तिरंगा शान से लहराता है। सुबह-सुबह आरती और घंटी की गूंज नहीं, बल्कि राष्ट्रगान जन गण मन के स्वर गूंजते हैं। परिवार का प्रत्येक सदस्य मंदिर में जाने से पहले तिरंगे को सलामी देता है।
नेहरू नगर बिलासपुर के आईटीआई के रिटायर्ड अधिकारी केके श्रीवास्तव के घर में तिरंगा लहराने की परंपरा को वर्ष 2002 में शुरू कराया, जो आज तक जारी है। बीते 23 वर्षों से उनके घर में कोई मेहमान आने पर उन्हें भी राष्ट्रीय ध्वज के सामने सलामी देने की भी परंपरा निभाई जा रही। श्रीवास्तव ने बताया कि बचपन में 15 अगस्त के दौरान उन्हें स्कूल के किसी शिक्षक ने झंडे की छांव के नीचे खड़ा होने से मना किया था। नहीं मानने पर उन्हें धक्का देकर हटाया भी गया था। यही बात उनके जहन में घर कर गई। तब वे छोटे थे, पर तभी से उन्होंने ठान लिया था कि एक न एक दिन घर की छत पर तिरंगा फहराएंगे और अपने परिवार को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
सरकार ने दी है श्रीवास्तव परिवार को अनुमति
रिटायर्ड अधिकारी केके श्रीवास्तव ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी से यह बात शेयर की और पत्नी ने भी उन्हें इस काम को करने में साथ दिया। इसी का नतीजा है कि पिता के आदर्शों को घर का हर एक मेंबर अपना चुका है। परिवार के सदस्य घर में हर दिन तिरंगा फहराता है। श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2002 के बाद से घर या ऑफिस में नियम पूर्वक तिरंगा फहराने की अनुमति दी है, तभी से वे ऐसा करने में लगे। इसके पीछे का मकसद लोगों को अपने देश के प्रति और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गंभीर बनाना है। वे चाहते हैं कि अपना राष्ट्रीय ध्वज हर घर में लहराता रहे। इससे उन्हें खुशी होगी। साथ ही उनके बच्चे भी उन्हें इस काम में आगे आने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। इसके चलते आज उन्हें एक अलग पहचान मिली है।
श्रीवास्तव परिवार का मकसद – हर किसी के मन में देशभक्ति जगाना
रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के तौर पर काम कर चुके श्रीवास्तव की दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी बड़ी बेटी बेंगलुरु और छोटी बेटी दिल्ली में रहते हैं। बेटा प्रखर गुवाहाटी में पढ़ाई कर रहा है। सारा परिवार एक साथ घर में त्योहार मनाते हैं। घर में पहले राष्ट्रगान बजता है, फिर कुछ दूसरा नेक काम होता है। श्रीवास्तव का कहना है कि घर में राष्ट्रगान गाने और तिरंगा फहराने से उन्हें खुशी मिलती है और यह काम जीवनभर करेंगे। श्रीवास्तव परिवार की देशभक्ति का मकसद सि एक ही है कि हर किसी के मन में देशभक्ति को जगाना। उनकी इच्छा है कि हर किसी के घर पर तिरंगा लहराता रहे।
-
महासमुंद/धमतरी : छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने महासमुंद और धमतरी जिले में आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें महासमुंद की पिथौरा, तुमगांव और बसना नगर पंचायतों के अध्यक्ष, महासमुंद नगर पालिका के 30 वार्डों के पार्षद, जबकि तुमगांव, सरायपाली, बागबाहरा और बसना नगर पंचायत के 15-15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इसी तरह धमतरी जिले की 5 नगर पंचायतों कुरुद, भखारा, आमदी, नगरी और मगरलोड के 15-15 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सभी नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
महासमुंद के प्रत्याशियों की लिस्ट –
धमतरी
-
CG : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में इन 88 पदों में निकली भर्ती,28 फ़रवरी तक कर सकते हैं आवेदन,जाने डिटेल… 25-Jan-2025
बलौदाबाजार,जनवरी 2025/ जिले में संचालित 16 स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त 88 पदों पर भर्ती की जाएगी। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सम्बंधित स्कूलों के प्रचार्यो की बैठक लेकर पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पूरी तरह से मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार करने तथा अभ्यर्थी की प्राथमिकता के अनुसार पदस्थापना करने के भी निर्देश दिए।बताया गया कि 16 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रिक्त व्याख्याता, शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक,व्यायाम शिक्षक, प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, ग्रन्थपाल आदि पदों पर भर्ती हेतु 17 जनवरी से 28 फ़रवरी 2025 तक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। संविदा भर्ती के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट balodabazar.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।
-
CG – 2 युवकों ने नाबालिग को घर में बंधक बनाकर की हैवानियत...बाहर से आई चीखने की आवाज, फिर जो हुआ….. 25-Jan-2025
मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग दिशा मैदान के लिए घर से बाहर गयी थी। तभी रास्ते में गांव के दो युवक उसे अपने पास बुलाने के बाद घर में बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर वारदात में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये पूरा मामला पटना थाना क्षेत्र का है। पीड़ित नाबालिग ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह दोपहर में घर से शौच के लिए बाहर गयी थी। रास्ते में उसे गांव में ही रहने वाले बलभद्र सिंह और मनमोहन ने आवाज लगाकर अपने पास बुलाया। पहले से परिचित होने की वजह से नाबालिग बलभद्र के घर के पास पहुंची ही थी, तभी आरोपियों ने नाबालिग को जबरदस्ती खींचकर घर के अंदर ले गए।
इसके बाद दोनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ हैवानियत करते हुए कई बार रेप किया। जब लड़की काफी देर तक घर वापस नहीं आई, तब परेशान परिजन उसे खोजने निकले। इसी बीच आरोपियों के घर के बाहर नाबालिग लड़की की चप्पल और चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर परिजन मौके पर पहुंचे। दरवाजा नही खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर पीड़िता को आरोपियों से चंगुल से छुड़ाकर घर से बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि गैंगरेप की वारदात के बाद दोनों आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गये थे। साइबर सेल की मदद से दोनों आरोपियों का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी मनमोहन सिंह को छिंदिया और बलभद्र सिंह को दर्रीपारा गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गैंगरेप के दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया है।
-
CG : एसीबी की कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, एक लाख की मांग की थी 25-Jan-2025
सक्ति : जिले क जैजैपुर मे ए सी बी टीम ने एक बड़ी कार्यवाही मे राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरिफ्तार किया है राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े ने एक किसान से जमीन क सीमांकन के लिए एक लाख रुपए की रेश्वत मांगी थी मामला ग्राम भातमाहुल का है जहा किसान भरतलाल ने एसीबी बिलासपुर मे शिकायत की थी भरत लाल की शिकायत क अनुसार उनकी और उनकी माता पिता की भूमि का सीमांकन करने क लिए तहशीलदार हसोद ने राजस्व निरीक्षक को आदेश दिया था! लेकिन राजस्व निरीक्षक ने इस काम के लिए एक लाख रुपए की रेश्वत मांग ली! ए सी बी बिलासपुर की टीम ने किसान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक योजना बनाई! जब आरोपी राजस्व निरिक्षक पहली किस्त के रूप मे 30 हजार रुपये ले रहा था तभी एसीबी ने उसे रंगे हाथो पकड़ लिया! अब आरोपी क खिलाफ भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत करिवाही की जा रही है
-
बिलासपुर: जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र से एक गंभीर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में तेज रफ्तार ट्रेलर चलाने वाले चालक ने एक घर में वाहन घुसा दिया। इस भयानक हादसे में घर में सो रहे परिवार के कई सदस्य घायल हो गए, जबकि एक नातिन की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक संदीप पोर्ते को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराधिक मानव वध का मामला दर्ज किया है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
22 जनवरी की रात रतनपुर थाना क्षेत्र के लिम्हा गांव में शराब के नशे में धुत एक ट्रेलर चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे लगे खंभे को तोड़ते हुए एक घर में घुसा दिया। इस हादसे में घर के सभी सदस्य घायल हो गए, और एक नातिन की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेलर चालक संदीप पोर्ते को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है.
-
CG: धान खाली कर वापस जा रही ट्रैक्टर हुई अनियंत्रित, नदी में गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 1 की मौत 25-Jan-2025
बिलासपुर | जिले के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम खोंगसरा में एक दर्दनाक घटना घटी, जब धान खाली कर लौट रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सरगोड़ नदी में गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक मोनू धुर्वे, जो ग्राम मोहली के पूर्व सरपंच रामलाल धुर्वे का पुत्र था, की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बेलगहना पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुल के दोनों किनारों पर बैरिकेड न होने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोग इस समस्या की ओर पहले भी ध्यान आकर्षित कर चुके थे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। यह घटना पुल की खामियों और सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती है।
-
अंबिकापुर: अंबिकापुर के भटौली विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत पोपरेंगा कुडू पारा में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 17 एकड़ में लगी गन्ने की फसल में भीषण आग लग गई, जिससे पलभर में पूरी फसल राख के ढेर में तब्दील हो गई।
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बगल की झाड़ियों में आग लगाई थी, जो तेज हवा के झोंकों के कारण गन्ने की फसल तक पहुंच गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया, जिन्होंने महीनों की कड़ी मेहनत से यह फसल तैयार की थी। किसानों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पूरी फसल राख हो गई। इस भीषण घटना से किसानों में गहरा आक्रोश और निराशा है.
-
पिछले 5 साल में भूपेश बघेल ने खुद की कुर्सी बचाने छत्तीसगढ़ का पैसा गांधी परिवार के पास इन्वेस्ट किया विष्णुदेव साय सरकार में पूरे भारत के लोग छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए छत्तीसगढ़ में इन्वेस्ट कर रहे है *केदारनाथ गुप्ता
नक्सली मारे जा रहे है ,लाखों करोड़ों का निवेश आ रहा है,रोजगार मिलने लगा है। छत्तीसगढ़ में विकास का नया सूरज निकला है:केदारनाथ गुप्ता
छत्तीसगढ़ के विकास से कांग्रेस दुखी और बुरी तरह निराश :केदारनाथ गुप्तारायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने प्रेस ब्रीफ को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हाल ही के दिनों में मुंबई में छत्तीसगढ़ 'इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट' का दूसरा चरण आयोजित किया गया। छत्तसीगढ़ को भारत के मुख्य मार्ग पर प्रशस्त करने हेतु सरकार ने कई कदम उठाये है। यह इन्वेस्टर्स समिट उनमे से एक है। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को प्लास्टिक, कपड़ा, आईटी और खाद्य प्रसंस्करण सहित विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी कंपनियों से ₹6,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए।'
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी और रूस के महावाणिज्य दूत इवान वाई फेटिसोव के साथ राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईटी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 का मूलतंत्र 'न्यूनतम शासन, अधिकतम प्रोत्साहन के आदर्श को दुनिया के सामने रख छत्तीसगढ़ को वाणिज्य और विनिर्माण के क्षेत्र में भारत के एक अभिन्न अंग के रूप में प्रदर्शित किया। राज्य की नई औद्योगिक नीति के लागू होने के बाद से छत्तीसगढ़ को रायपुर, दिल्ली और मुंबई में आयोजित इन बैठकों के माध्यम से एक लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। पिछले साल दिसम्बर 2024 में दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में प्रदेश को ₹15,184 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले थे। इसमें प्रमुख रूप से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र ने इनमें से 75% प्रस्तावों पर प्रतिबद्धता जताई थी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ाने हेतु भाजपा की सरकार ने कई नवीनतम कदम उठाए है। जंहा कांग्रेस केवल राज्य और भारत को दशकों पहले के जंजाल में धकेलना चाहती है, वही यह भाजपा ही है जो छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ा रहा है। छत्तीसगढ़ को प्रगति की ओर अग्रसर करने के लिए और साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए साय सरकार के कई कदम उठाए है, जैसे –
अनापत्ति प्रमाण पत्र' (एनओसी) प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर दिया गया है, और अब मंजूरी एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से दी जाती है, जिससे निवेशकों को काफी राहत मिली है।
नया रायपुर में एक नए डेटा सेंटर के शुभारंभ की घोषणा, जिससे शहर को सूचना और प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में विकसित करने में और मदद मिलेगी।" इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, कपड़ा, खाद्य और कृषि प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए विशेष रियायतें हैं।श्री गुप्ता ने कहा इसके अतिरिक्त, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, रोजगार और ईपीएफ प्रतिपूर्ति के साथ-साथ 5 से 12 वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षण व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए आकर्षक प्रोत्साहन शुरू किए गए हैं।' बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट के पास 118 एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की योजना है। बस्तर और सरगुजा क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ क्षेत्रों में प्रोत्साहन के साथ-साथ लौह और कोयला रॉयल्टी पर 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छूट शुरू की गई है। निवेश और रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए ₹1,000 करोड़ के निवेश वाले या 1,000 लोगों को रोज़गार देने वाले उद्योग बेस्पोक पॉलिसी के लिए पात्र है। इस पॉलिसी में 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक स्थायी पूंजी निवेश के प्रावधान शामिल हैं, जिनकी राशि ₹200 करोड़ से ₹450 करोड़ के बीच है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने राज्य में निवेश लाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उनकी घोषणाओं और वादों की पोल खुल गई जब उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा किया, जो आखिरकार पूरा नहीं हुआ। वो सरकार बस लोगों को बहलाने और झूठे वादों से गुमराह करने में लगी रही, जबकि राज्य के विकास के लिए कुछ भी ठोस काम नहीं हुआ। हमारी सरकार का यह पहल पूरी तरह से प्रगतिशील है, जो राज्य में निवेश को आकर्षित करने के साथ-साथ युवाओं की उम्मीदों को भी पूरा करेगी। पिछले बघेल सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं को कुचला था, लेकिन हमारी योजना में राज्य के विकास के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे। हम न केवल युवाओं के भविष्य को संवारेंगे, बल्कि राज्य की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेंगे, जो बघेल सरकार के समय में लगातार कमजोर होती गई।
कांग्रेस हमेशा चाहती है कि जनता गरीब बनी रहे ताकि उसका वोट बैंक सुरक्षित रहे। वह ग़रीबी हटाओ का नारा पचास वर्ष तक चलाती रही। वह उद्योग-धंधों के खिलाफ और नक्सलियों के पक्ष में है, इसलिए यह चिंता जता रही है कि नक्सल समाप्त होने पर उद्योग धंधे आयेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि लगातार नक्सलियों का खात्मा हो रहा है। 250 से अधिक नक्सली मारे गये हैं। अधिकतर की सूची जारी की है नक्सलियों ने, दो हज़ार से अधिक नक्सली गिरफ्तार/आत्मसमर्पित हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के भूपेश बघेल इसे फर्जी बताते हैं, महंत को चिंता है कि उद्योग आ जाएगा इससे, यह निंदनीय है। आपने देखा कि स्व सहायता समूह की 22 हजार से अधिक महिलाओं का छीन कर सड़क पर ला दिया था कांग्रेस ने। अब उसकी भी बहाली कर रहे हैं हम। छः ज़िलों में यह शुरू भी हो गया है। अन्य में भी जल्दी होगा। कांग्रेस द्वारा उजाड़े गये 22 हजार परिवार भी बसेंगे, बच्चों को फिर से गर्म भोजन भी मिलेगा। कांग्रेस ने कमीशन के चक्कर में तबाह कर दिया था।
प्रेस ब्रीफ में प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी एवं भाजपा पैनिलस्ट सुनील चौधरी मौजूद रहे ।