State News
  • खाते से 5 लाख पार करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार
    राजनांदगांव। वाट्सएप ग्रुप बनाकर रकम तीन गुना करने का लालच देने और 5 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी को लालबाग पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र जलगांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खाते में जमा एक लाख रुपए भी फ्रिज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित कुमार सेठ ने ग्रुप में रकम तीन गुना करने की स्कीम भेजी। स्कीम को देखकर पेंड्री निवासी कृष्णकांत दुबे उनके झांसे में आ गए। आरोपी ने बातचीत के दौरान बताया कि एक बार में जितनी भी रकम निवेश करेंगे, उनका तीन गुना उन्हें मिलेगा। कृष्णकांत ने स्कीम के लालच में आकर 5 लाख रुपए निवेश कर दिए। लेकिन इसके बाद उनकी रकम वापस नहीं मिली। आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। मामले की शिकायत लालबाग थाने में हुई। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अमित कुमार को जलगांव से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
  • मोहारा एनीकट के गेट खोले जाने पर एफआईआर...टाइमकीपर और वॉचमैन को शो-कॉज नोटिस जारी

    रायपुर। जल संसाधन विभाग ने विगत 31 मई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राजनांदगांव जिले के मोहारा एनीकट के पांच गेट खोले जाने की घटना पर बसंतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जल संसाधन संभाग के टाइमकीपर एवं नगर निगम के वॉचमैन को शो-कॉज नोटिस भी जारी किया गया है। मोहारा एनीकट में अभी 74 प्रतिशत जल भराव है जो राजनांदगांव शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए पर्याप्त है।

    जल संसाधन संभाग, राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता ने घटना की जांच प्रतिवेदन में बताया है कि विगत 31 मई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोहारा एनीकट के पांच गेट खोल दिए गए थे। गेट खोले जाने के पूर्व मोहारा एनीकट में 1.26 मिलियन घनमीटर जल का भराव था। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गेट खोले जाने पर लगभग 4-5 घण्टा गेट से पानी बह गया जिससे एनीकट में लगभग 15 सेंटीमीटर पानी का स्तर कम हो गया एवं लगभग 90 हजार क्यूबिक मीटर पानी बह गया। जल संसाधन विभाग को गेट खोले जाने की सूचना मिलते ही तत्काल गेट को बंद करा दिया गया था।

    कार्यपालन अभियंता ने जांच प्रतिवेदन में बताया है कि एनीकट के गेट की एक चाबी जल संसाधन संभाग, राजनांदगांव के संबंधित कर्मचारी टाइमकीपर एवं एक चाबी राजनांदगांव नगर निगम के कर्मचारी वॉचमैन के पास रहती है। इन दोनों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा घटना के संबंध में 31 मई को ही थाना प्रभारी बसंतपुर, राजनांदगांव को एफ.आई.आर. (प्रारंभिक सूचना रिपोर्ट) दर्ज कराया गया है। साथ ही 1 जून को ऑनलाइन एफ.आई.आर. (क्रमांक 0266, दिनांक 01.06.2023) भी थाना प्रभारी बसंतपुर, राजनांदगांव को दर्ज कराया गया है। वर्तमान में मोहारा एनीकट में 74 प्रतिशत जल भराव है। इससे राजनांदगांव शहर के पेयजल आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी।

    घटना के संबंध में राजनांदगांव में खनिज विभाग के उप संचालक से भी प्रतिवेदन प्राप्त किया गया है। खनिज विभाग के प्रतिवेदन के अनुसार संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है जिसमें अधिकांशतः क्षेत्र में पानी भरा पाया गया तथा उस क्षेत्र में अवैध खनिज रेत का उत्खनन नहीं होना पाया गया। खनिज अमले द्वारा संबंधित क्षेत्र की सतत् निगरानी की जा रही है।

    राजनांदगांव नगर निगम के आयुक्त से भी इस संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त किया गया है। आयुक्त के प्रतिवेदन के अनुसार मोहारा प्लांट इंचार्ज एवं शिफ्ट इंचार्ज से घटना का स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव को रात्रिकालीन पुलिस पेट्रोलिंग कराने के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है। एनीकट में रात्रिकालीन निगरानी के लिए तीन पालियों में दो-दो कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। एनीकट के आसपास अंधेरा होने के कारण 250 वॉट का लाइट लगाया गया है। अधिकारियों व कर्मचारियों को सतत निरीक्षण के लिए निर्देशित भी किया गया है।

  • खून से सनी मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

    धमतरी। CG NEWS : जिले से हत्या की खबर सामने आई है. जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम छाती के नर्सरी में एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. युवक के शरीर में गहरे जख्म से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

    गांव की नर्सरी के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली थी, जिसके शरीर में चोट के गहरे निशान भी मिले हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, उसकी पहचान गांव के मजदूर युवक रोशन साहू के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह मजदूरी का काम करता था और सीधा साधा व्यक्ति था।

    जानकारी मिलने के बाद कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. शनिवार की देर शाम ग्राम छाती के नर्सरी में छाती गांव के युवक रोशन साहू की लाश पड़ी मिली, जिसके शरीर में चोट के गहरे निशान भी मिले हैं. ऊपर शर्ट नहीं है, नीचे जींस पहना हुआ है, वह भी आधा निकला हुआ है. पुलिस हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर को CMHO ने किया निलंबित, इस वजह से हुई कार्रवाई
    जशपुर। सीएमएचओ ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोलेंग के पर्यवेक्षक अमृत टोप्पो को निलंबित कर दिया है। पर्यवेक्षक अमृत टोप्पो लंबे समय से ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे। जिसपर खंड चिकित्सा अधिकारी लोदाम के रिपोर्ट पर सीएमएचओ रंजीत टोप्पो ने निलंबन की कार्रवाई की है। जारी आदेश के अनुसार, खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम के रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोलेंग में कार्यरत कर्मचारी अमृत टोप्पो, पुरूष पर्यवेक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। जोकि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। अतः सीएमएचओ जशपुर ने संबंधित को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी जशपुर छ.ग. रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
  • छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य विभाग में 132 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

    बलौदाबाजार। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं 15वां वित्त आयोग के तहत विभिन्न संविदा पदों के कुल 132 रिक्त पदों तथा जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत कुल 12 अस्थायी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.) के पते पर 16 जून 2023 तक सायं 5 बजे तक बंद लिफाफे में केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट से निर्धारित प्रारुप में भेज सकते हैं।

    सभी पदों हेतु आवेदन निःशुल्क रखा गया है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम-शर्तें एवं आवेदन पत्र के प्रारूप हेतु अधिकारिक वेबसाईट www.balodabazar.gov.in डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन अथवा कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं.

  • बंगाल के रामायण की हुई अद्भुत प्रस्तुति

    रायगढ़. जिले में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आज समापन हो रहा है. बंगाल के रामायण की अद्भुत प्रस्तुति हुई. यह मूल रूपअनुवाद से कृतिवास के रामायण पर आधारित है। यह वाल्मीकि का ही नहीं है अपितु उनकी कल्पनाशीलता भी इसमें है।

    कृतिवास ने श्रीराम के कोमल पक्षों को उभारा है, वे बहुत भावुक हैं और चूंकि अरण्य कांड में सीता हरण जैसे कारुणिक प्रसंग हैं अतएव यह भावुकता इस कथा में स्पष्ट रूप से उभरती है। सुमधुर बांग्ला भाषा में यह कथा हो रही है और बात दंडकारण्य की हो रही है। यह भारत की अद्भुत सांस्कृतिक एकता है। बंगाल से कृतिवास से लेकर तमिल के कम्बन तक सबके सृजन की भूमि एक ही है।

  • मर्डर कर स्कूटी से बांधकर तालाब में फेंका शव, एक हत्यारा गिरफ्तार...अन्य की तलाश जारी…

    दुर्ग।  जिले के भिलाई बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। ऑनलाइन सट्टे की रकम वसूली के लिए अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है। दुर्ग ज़िले के भिलाई थाना क्षेत्र के हैं, जहां मृतक ओम प्रकाश साहू ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चलाता था। दो दिन पहले उसका अपहरण किया गया और हत्या कर शव का अखलोरडीह तालाब में फेंक दिया गया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

    एडिशनल एसपी अनंत साहू ने बताया कि भिलाई 3 थाना क्षेत्र में मुरुम खदान से बने तालाब में ओमप्रकाश साहू की हत्या कर स्कूटी में बांधकर फेंक दिया गया था। आरोपी और मृतक दोनों पूर्व में जेल में बंद थे,जहां पर इनका पहचान हुआ था। मृतक एनडीपीएस तथा आरोपी लूट के प्रकरण में जेल में थे। घटना में शामिल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। पुलिस ने बताया कि 31 मई को शाम 7:30 बजे मृतक ओम प्रकाश को उसके साथी ने फोन करके उमदा रोड स्थित अपने किराए के मकान में बुलाया था। बुलाने पर ओमप्रकाश अपनी स्कूटी से लगभग शाम 8 बजे पहुंचा। उस घर में आरोपी विकास तिवारी के अतिरिक्त अन्य साथी भी उपस्थित थे। यहां पहले से खाने पीने की व्यवस्था करके इन्होंने रखा था। ओमप्रकाश के साथ मिलकर सभी ने शराब पिया। पीने के बाद पैसे के लेनदेन की बात को लेकर ओमप्रकाश और उसके साथियों का विवाद हुआ।

    विवाद बढ़ने पर विकास तिवारी और उसके साथियों ने रात्रि लगभग 10 बजे ओमप्रकाश का गला दबाकर हत्या कर दिए। 31 मई की रात्रि लगभग 11:30 को ही डेडबॉडी को छिपाने के लिए बोरे में भरकर स्कूटी के सामने डालकर भिलाई 3 स्थित मुरुम खदान से बने तालाब में स्कूटी में बांध कर फेंक दिए ताकि पता न चल सके, फिर सभी आरोपी वापस घर चले गए। डेडबॉडी को पानी में फेंकने से पहले आरोपियों ने ओमप्रकाश का मोबाइल रख लिया था और अगले 1 जून की सुबह आरोपियो ने मृतक ओमप्रकाश की पत्नी को फोन कर पैसे की मांग की। ओमप्रकाश के मोबाइल से फोन आने की सूचना ओम प्रकाश की पत्नी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी शलभ सिन्हा द्वारा एसीसीयू व थाना के सभी अधिकारियों को ओमप्रकाश एवं आरोपियों की पता तलाश हेतु तत्काल निर्देशित किया गया। प्रकरण में आरोपी आशीष तिवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया। हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

  • आदिवासी दलित विरोधी है भारतीय जनता पार्टी: राजेश लिलोठिया  संविधान रक्षक किसान सम्मान सम्मेलन में पामगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए

    पामगढ़। अनुसूचित जाति कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया जांजगीर जिले के  एकदिवसीय प्रवास पर पामगढ़ पहुचे थे । वे गुरुवार की दोपहर 2:00 रायपुर से सड़क मार्ग से पामगढ़ में आयोजित संविधान रक्षा एवं किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के पूर्व पामगढ़ के अंबेडकर चौक पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उनका फूल माला से भव्य स्वागत किया इसके बाद उनके द्वारा अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय भीम के नारे लगाए इसके बाद वे पामगढ़ के सद्भावना में आयोजित संविधान रक्षक एवं किसान सम्मान समारोह में पहुंचे जहां उनका पार्टी के लोगों के द्वारा जमकर स्वागत किया। इस दौरान किसान कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष देव खोटेल ने हल व धान के बाली से बने गुलदस्ता भेंट की। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष  कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी एवं ब्लॉक के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

      क्रांतिकारी जय भीम के नारे के साथ उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरवात कि इस दौरान उन्होंने सबसे पहले  पामगढ़ विधानसभा के  लीडर सीप डेवलमेंट के प्रभारी सतेंद्र कौशिक   सहित अन्य विधानसभा के लीडरशिप डेवलपमेंट के प्रभारी कोऑर्डिनेटर एवं  नेताओं के परिचय व कार्यक्रम की जानकारी दी और कार्यक्रम की रूपरेखा की सराहना की  । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के सम्मान के साथ साथ सविधान रक्षक की मुहिम जो पुरे देश भर चलाई हैं उसी तर्ज के उपर छत्तीसगढ़ पर पामगढ़ विधानसभा में संविधान रक्षक बना रहे हैं उन्होंने संविधान रक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया जहां पर हर वर्ग के लोगों को जैसे  इज्जत से सम्मान से स्वाभिमान  से जीने का अधिकार दिया इसलिए उन्होंने संविधान में कानून बनाया खास करके जो महिलाएं हैं उनके लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सम्मान के साथ जीने में महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए  अंबेडकर ने संविधान के अंदर कानून बनाया है।

    सविधान रक्षक एवं किसानों का हुआ सम्मान

    मुख्य अतिथि राजेश लिलोठिया के द्वारा संविधान रक्षक एवं सैकड़ों महिलाएं पुरुष किसानों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इतना ही नहीं उन्हें बकायदा मंच पर कुर्सी पर बैठा कर उनका सम्मान स्वागत किया गया जिसके बाद किसान भाई बहन अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। उन्होने 
     ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को प्रत्येक स्तर पर हर प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही है। इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़  के किसान आज अन्न उत्पादन में रिकार्ड बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि के विकास के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है। यह बात हमारी सरकारी बखूबी समझती है। विधायक ने उपस्थित किसानों से कहा कि वह राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ लें।

    बीजेपी पर साधा निशाना 

     उन्होंने आगे कहा कि आज जो मौजूदा हालात है जो देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वह आरएसएस के विचारधारा पर चलती है देश के अंदर धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहती है जो हमारा समाज है जहां पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई और जितने भी धर्म को मानने वाले लोग हैं अलग-अलग समुदाय के लोग हैं अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग हैं उनके प्रति कांग्रेस पार्टी की विचारधारा रही है इस सब लोगों को एकजुट कर देश निर्माण में देश के विकास में भागीदार रहे लेकिन यह जो सरकार हैं देश के अंदर नफरत पैदा करना चाहती है ।

    एससी एसटी विरोधी है भाजपा 

    इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया   ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। लिलोठिया ने आरोप लगाया कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार  एसटी एससी विरोधी है। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाने और उनसे उद्घाटन न कराने इसका प्रमाण है। श्री लिलोटिया  ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से न कराना आदिवासी समाज का अपमान है। भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी है। इसलिए राष्ट्रपति को इस मामले में अनदेखा किया गया है। बीजेपी आज भी समाज के वंचित लोगों दलित और आदिवासी समाज को अछूत मानती है। भाजपा ऐसा मानती है कि अगर कोई शुभ कार्य एससी-एसटी से करवाया जाएगा तो अपशगुन हो जाएगा।


    भूपेश सरकार  की तारीफ

     राजेश लिलोठिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार की लोकहितकारी योजनाओं की सराहना की है। उन्होंने ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी  योजना की छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की है। उन्होने उपस्थित लोगों से निवेदन किया कि एक जुट होकर कांग्रेस पार्टी को पामगढ़  सहित पूरे छत्तीसगढ़ से जीताना है और कांग्रेस पार्टी की दोबारा सरकार बनाना है।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकुमार पटेल राघवेंद्र प्रताप सिंह, पवन रात्रे, राजकुमार अंचल, डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर, रवि परसराम भरद्वाज ,गोरेलाल बर्मन, शेशराज हरबंश, पप्पू बघेल, शकुंतला मनोज खरे  ठाकुर नवल सिंह, शत्रुघ्न दास महंत, अंजनी मनोज तिवारी,  देव कुमार पांडे, गीता देवागन, कमल साहू कका , किरण हिरदे अनंत, नीरज खूंटे, श्याम साहू, शकुंतला यादव, घासीराम चौहान, अजय साहू ,मोहन गोंड जसप्रीत सिंह गांधी विजय यादव, प्रीति दिव्य, सुरेश तिवारी, सुरेश थवाईत , नवीन सोनी, कोमल कोमल ब्रह्मभट्ट , बंटी थवाईत , ललित नायक, राजेश भारद्वाज, प्रदीप बनर्जी, कल्याण बर्मन,  राजेंद्र गुप्ता, निखिल दिव्य, लिंकन रात्रे, सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • रायपुर : राज्य निर्वाचन आयुक्त  ठाकुर राम सिंह ने स्थानीय निकायों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने दिये टिप्स

    बीजापुर के स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा समर कैम्प में उत्साह के साथ खेल, नृत्य, वादन, मूर्ति कला, चित्रकारी आदि में भाग लेते बच्चों को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर खुशियां बांटी। गौरतलब है कि वर्ष 2005 के दौरान सलवा जुडूम के समय हजारों स्कूले बंद हो गई थी जिसमें केवल बीजापुर जिले के ही 300 स्कूल बंद हुए थे, इनमें से 200 स्कूलों को पुनः शुरू किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर बस्तर अंचल के बंद पड़े इन स्कूलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुनः संचालित कराने के लिए अभियान छेड़ा गया था।
    बीजापुर में फिर से शुरू कराए गए इन स्कूलों के बच्चों में आत्मविश्वास भरने उनके प्रतिभा को निखारने के लिए एक साथ एक हजार बच्चों को समर कैंप में विभिन्न गतिविधियां सिखाई जा रही है जिसमें सभी प्रकार के खेल, नृत्य, वादन, मूर्ति कला, चित्रकारी सहित बच्चों के रुचि के अनुसार उनको उन विद्या मे निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उद्योग मंत्री श्री लखमा ने कहा वे स्वयं पढ़ाई से वंचित रह गए, इसलिए पढ़ाई के महत्व को बहुत अच्छे से समझते हैं और वे नहीं चाहते कि कोई भी गरीब, आदिवासी बच्चा पढ़ाई से वंचित हो इसलिए हमने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय शिक्षित युवाओं के सहयोग से स्कूलों को प्रारंभ किए गए हैं। स्थानीय युवाओं को शिक्षादूत के रूप में चयन कर रोजगार से जोड़ने की यह पहल बहुत ही सराहनीय है।

    बच्चों के साथ बांटी खुशियां

    उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा बंद पड़े स्कूलों को फिर से प्रारंभ कराने में क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मंडावी और कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जिला प्रशासन के पूरी टीम बधाई दी। समर कैंप में शामिल बच्चों के साथ मंत्री श्री कवासी लखमा ने नृत्य में भाग लेकर खुशियां बांटी। बच्चों ने भी उन्हें अंग्रेजी, हिन्दी एवं गोण्डी, हल्बी में गीत सुनाया। श्री लखमा ने इन बच्चों को शाबासी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • भाजपा महिला मोर्चा ने जारी की मण्डल अध्यक्षों की सूची
    भाजपा महिला मोर्चा ने जारी की मण्डल अध्यक्षों की सूची
     
    जगदलपुर में गीता नाग,बस्तर में शकुन्तला कश्यप और नगरनार में गीता मिश्रा निभायेंगी अध्यक्ष का दायित्व
     
    जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी की अनुशंसा से भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुधा मिश्रा ने महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति की है। भाजपा जिला महिला मोर्चा ने मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी की है। 
     
    जिसमें जगदलपुर नगर मण्डल में महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता नाग को बनाया गया है। दरभा मण्डल में मिसल बघेल को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। तोकापाल मण्डल में शांति नाग, नगरनार मण्डल में गीता मिश्रा, बास्तानार मण्डल में ममता मण्डावी,लोहण्डीगुडा़ मण्डल में बुटकी कश्यप, बस्तर मण्डल में शकुन्तला कश्यप, बकावण्ड मण्डल में धनमती बिसाई, करपावण्ड मण्डल में सत्यभामा कश्यप और भानपुरी मण्डल में नीलकुमारी बघेल को महिला मोर्चा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा ने नवनियुक्त सभी मण्डल अध्यक्षों से पार्टी की रीति नीति पर काम करते हुये संगठन को मजबूत करने अपेक्षा की है।
  • BIG NEWS: शादी का प्रलोभन देकर बनाया शारीरिक संबंध,फिर देने लगा जान से मारने की धमकी,फिर जो हुआ,डॉक्टर की करतूत जान रह जाएंगे दंग...

    भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक डाक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डाक्टर ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर शादी की बात पर धमकी देने लगा। मामला भिलाई का है। लड़की की शिकायत पर स्मृति नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है, पुलिस की टीम ने आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
    जानकारी के मुताबिक भिलाई डॉक्टर अंशुल फौजदार के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने का मामला आया सामने है। पीड़िता ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत पर 25 वर्षीय राजस्थान निवासी एमबीबीएस डॉक्टर अंशुल फौजदार गिरफ्तार किया गयाहै। पीड़िता ने बताया पिछले 3 साल से डाक्टर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।

    पीडिया ने कहा कि शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर जब युवती शादी की बात कहने लगी, तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। मुखबिर की सूचना पर स्मृति नगर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को सीएम मेडिकल हॉस्टल कचन्दुर से हिरासत में लिया है।

     
  • सभापति की मौत : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,सड़क हादसे में जनपद सभापित की मौत, 2 घायल…

    बिलाईगढ़ 3 जून 2023। सड़क हादसे में जनपद सभापति की मौत हो गई। जनपद सभापति का नाम कमलेश साहू है। हादसा देर रात की बताई जा रही है। कमलेश साहू की जहां मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।घटना टुंडरी गांव की बताई जा रही है। मृतक कमलेश साहू बिलाईगढ़ जनपद पंचायत में सहकारिता विभाग के सभापति थे। हादसा उस वक्त हुआ जब कमलेश साहू अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में कमलेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही बिलाईगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर कमलेश साहू की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।