State News
  •  गला घोंटकर की पत्नी की हत्या, फिर थाने जाकर किया खुद को सरेंडर, जानें क्या है वजह…

    दुर्ग। जिले के धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे म्यार पर लटका दिया। युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, फिर उसकी लाश को घर के म्यांर पर लटका दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

    धमधा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि ग्राम देवरी निवासी किशुन साहू 35 वर्ष ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी कविता साहू की हत्या कर दी है। उसकी बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया और फिर उसके घर पहुंची। घर जाने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी के शव को कहां छिपाया है। आरोपी ने बताया कि पुलिस उसके घर में बने कोठा के म्यांर पर पहुंची। वहां उसकी पत्नी का शव म्यार पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। इसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    किशुन साहू और कविता के 4 बच्चे हैं। किशुन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 15-16 साल पहले हुई थी। वो पेशे से किसान है। शादी के बाद से उसकी पत्नी और उसका किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। कई बार नाराज होकर कविता अपने मायके भी चली गई थी। शुक्रवार को भी किशुन और कविता के बीच किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ। इससे नाराज होकर किशुन ने जानवर को बांधने वाली रस्सी से उसका गला दबा दिया। जब उसकी मौत हो गई, तो उसके शव को लकड़ी के म्यांर से लटका दिया और खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। फिलहाल आरोपी को कोर्ट के आदेश से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

  • यात्रीगण कृपया ध्यान देवें ! रेलवे ने फिर किया बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द...परिवतित मार्ग से चलाई जायेगी ट्रेनें

    बिलासपुर:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सरोना-कुम्हारी रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली का कार्य किया जाना है।जिसके कारण 21 अप्रैल सुबह 6.00 बजे तक बाधित होने से ट्रेनों को रद्द किया गया है जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वे है रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर ,रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू,गोंदिया-रायपुर मेमू , टाटानगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इसके अलावा कुछ गाड़ियों को बीच में समाप्ति किया जा रहा है जो गाड़ियों को समाप्त किया गया है वे है झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर बिलासपुर ,अंतागढ़-रायपुर–अंतागढ़ डेमू पैसेंजर, ताड़ोकी-रायपुर–ताड़ोकी डेमू पैसेंजर, विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस बीच रास्ते में समाप्त होगी इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे,के विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जाना है ।जिसके कारण कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    वही विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस, विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस , पूरी-ओखा एक्सप्रेस विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है जिससे आने वाले समय में यात्रियों को अपने निर्धारित स्थान तक पहुंचने में काफी दिक्कत होगी हालांकि रेलवे का मानना है कि आने वाले समय में ट्रेन परिचालन इससे बेहतर होगा लेकिन यात्राओं की माने तो भीषण गर्मी में जिस तरह से ट्रेनों को लेट किया जा रहा ट्रेन परिचालन इससे बेहतर होगा तो वही भीषण गर्मी में ट्रेनों के रद्द होने से यात्री खासे परेशान हो रहे हैं।

     
     
  • Breaking : महानदी में नाव डूबने से अब तक 7 की मौत...परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

    रायगढ़/ओडिशा। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के रेंगाली थाना क्षेत्र के शर्धा महानदी घाट पर एक नाव पलट गई। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई। नाव में करीब 70 लोग सवार थे। उसमें सवार बाकी लोग तैरकर बाहर निकल गए। कोतरलिया के पूर्व सरपंच मिनकेतन प्रधान ने बताया कि रायगढ़ के ग्राम कोतरलिया निवासी गंगाराम लोहर के घर खरसिया से करीब 50 लोग आए थे। जहां से सभी लोग पिकअप, मार्शल और कार से शर्धा पथरसेनी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान ओडिशा के पचगांव के आगे नदी पार करने के दौरान करीब 70 लोगों से भरी नाव एकाएक पलट गई। जिससे अफरा-तरफा मच गई। तैरकर अधिकतर लोग बाहर आ गए। अब तक 7 शव बरामद हुए है।

  • नाव दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश के लिए 6 बजे से महानदी में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू…03 लोगों का मिला शव

    रायगढ़। महानदी में हुए नाव दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश के लिए सुबह से 06 बजे से फिर से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुटी है

    बता दे सुबह 8.20 के करीब एक बच्चे मास्टर पीकू राठिया उम्र 07 वर्ष, निवासी अंजोरीपाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद कर लिया गया है।एक बच्चे मास्टर पीकू राठिया उम्र 07 वर्ष, निवासी अंजोरीपाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद कर लिया गया है। इसके साथ गोताखोरों ने 2 शव और निकाले हैं। जिनमें एक महिला राधिका राठिया, और एक बच्चे नवीन राठिया का भी शव मिला है। सुबह से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं।

     
  • छोटे भाई को जन्मदिन के दिन मिली बड़े भाई के शहीद होने की खबर, घर में पसरा मातम

    बीजापुर। छोटा भाई हतप्रभ रह गया जब उसे खबर लगी की उसका बड़ा भाई इस दुनिया में नहीं रहा. वो भी तब जब आज उसका जन्मदिन है और छोटे भाई के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई. सुबह ही तो बड़े भाई ने उसे जन्मदिन की बधाई दी थी.बता दें कि बीजापुर जिले के गलगम इलाके में चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान देवेंद्र कुमार सेठिया शहीद हो गए. बताया जा रहा है की UBGL सेल फटने से देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे और देवेंद्र को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां इलाज के दौरान देवेंद्र ने दम तोड दिया.जब लल्लूराम डॉटकॉम की टीम ने परिजन से बात की तो पता चला की आज ही देवेंद्र के छोटे भाई का जन्मदिन है और देवेंद्र ने अपने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई भी दी थी और चुनाव ड्यूटी में जाने की बात भी बताई थी. तब छोटे भाई ने ये सोचा भी नहीं था की जिस भाई से आज सुबह ही उसने बात की है उसके शहीद होने की खबर शाम तक घर आएगी.

  • बस्तर के इस गांव में नहीं हुई वोटिंग...पोलिंग बूथ में पसरा सन्नाटा, लापता ग्रामीण घरो में लगा ताला, जानिए वजह

    सुकमा : छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकतंत्र का महापर्व मनाया गया . लोकसभा चुनाव के महापर्व में बस्तर के हर जिले में मतदाता मतदान करने पहुंचे। और महिला पुरुषो सहित सभी लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर वोटिंग किया और अपना कर्तव्य पूरा किया। लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं. जहां एक क्षेत्र ऐसा भी है जहां लोकतंत्र के महापर्व की आहुति में किसी भी ग्रामीण ने हिस्सा नहीं लिया. और किसी में इतनी हिम्मत न थी की वह बाहर आकर मतदान करें। मतदान के नाम से ग्रामीणों ने दूरी बना ली है. इस गांव का नाम है पूवर्ती गांव. जो नक्सली कमांडर हिड़मा का पैतृक गांव है

    हिड़मा के गांव में नहीं हुई वोटिंग

    हिड़मा के गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था. गांव में एक भी ग्रामीण मौजूद नही था. सभी घरों में ताला लगा था. पूवर्ती अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से पूवर्ती के पोलिंग बूथ को सिलगेर में शिफ्ट किया गया है

    गौरतलब हैं कि पूवर्ती पोलिंग बूथ के अंतर्गत तीन गांव आते हैं. इनमें खुद पूवर्ती, टेकलगुडेम और जोनागुड़ा शामिल हैं. इस बूथ में कुल मतदाता की संख्या 547 है. जिसमें पुरुषों की संख्या 353 और महिलाओं की संख्या 294 है. इसके बावजूद भी एक भी वोट बूथ में नहीं पड़ा है. इस इलाके में जगह-जगह नक्सलियों के बैनर पोस्टर लगे हैं. इन बैनरों में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की बात कही है. इस गांव में हिड़मा का खौफ इतना है कि कड़ी सुरक्षा के बीच भी किसी भी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला

     
  • चुनाव के बीच कांग्रेस को लगा झटका...नगर पालिका अध्यक्ष, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सहित बड़ी संख्या में कार्यकता भाजपा में शामिल

    कोरबा। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से पलायन का दौर जारी है। इसी के तहत आज कोरबा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभा में दीपका नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में प्रवेश कर लिया है। वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भाजपा प्रवेश किया है।

    बता दे कि आज कोरबा जिला के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र स्थित पसान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की चुनावी सभा थी। इस सभा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया। दीपका नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान सहित युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश शर्मा ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आज सीएम की सभा में बीजेपी प्रवेश किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव ने सभी लोगों को भगवा गमछा पहनाकर बीजेपी प्रवेश कराया। आपको बता दे कि एक दिन पहले ही कोरबा के घंटाघर में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में करतला जनपद की अध्यक्ष धनेश्वरी कंवर ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन किया था।

  •   *अडानी परस्त मोदी सरकार की बेदखली के साथ, केन्द्र में कांग्रेस की सरकार में श्रमिकों के साथ होगा न्याय - कांग्रेस*
    *अडानी परस्त मोदी सरकार की बेदखली के साथ, केन्द्र में कांग्रेस की सरकार में श्रमिकों के साथ होगा न्याय* *मनरेगा की मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 करने का कांग्रेस का वादा* रायपुर/19 अप्रैल 2024। भारतीय जनता पार्टी की अडानी परस्त मोदी सरकार ने विपक्षी दलों को सदन में बाहर रखकर 1 दिन में 12-12 श्रम कानून में श्रमिक विरोधी संशोधन किये, कांग्रेस की सरकार आने पर उन सभी संशोधन समीक्षा होगी। देश के श्रमिकों के साथ न्याय होगा। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर देश में मजदूरों के हालात में सुधार होगा। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब रोजगार को कानूनी गारंटी कांग्रेस ने दिया था। इसके लिये महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) बनाया था। जिसमें हर मजदूर को 100 दिन काम मिलना उसका कानूनी अधिकार हो गया। मोदी सरकार ने हर वर्ष मनरेगा के बजट में दुर्भावनापूर्वक 15 से 25 प्रतिशत की भारी भरकम कटौती की है, जिसके चलते 100 दिन तो दूर औसत 20 दिन का रोजगार मिलना मुश्किल हो गया है। फिर से केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस ने श्रमिकों के लिये श्रमिक न्याय योजना शुरू करने का वादा कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस मनरेगा के तहत मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 रूपये प्रतिदिन करेगी। मनरेगा की मजदूरी के दायरे का विस्तार होगा। कक्षाओं, पुस्तकालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसी सार्वजनिक संपत्तियों के निर्माण के लिये मनरेगा निधि और श्रमिकों को भी तैनात किया जा सकेगा। कांग्रेस एक शहरी रोजगार कार्यक्रम शुरू करेगी, जो शहरी बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण और नवीकरण में काम की गारंटी देगा। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस महिला श्रमिकों के लिये समानता का अधिकार लायेगी। कांग्रेस कार्यस्थलों एवं आर्थिक अवसरों तक पहुंच में लैंगिक भेदभाव और लैंगिक असमानता के मुद्दों का समाधान करेगी। कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि महिलाओं के वेतन में भेदभाव को रोकने के लिये ‘समान वेतन‘ का सिद्धांत लागू किया जाए। मोदी सरकार द्वारा मजदूरों के हितों के खिलाफ श्रम कानूनों में किये गये अनुचित और अन्याय पूर्ण संशोधनों पर श्रमिक हित में सुधार किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस डिल्वरी ब्वाय के कामो को भी संगठित बनाने का काम करेगी। कांग्रेस गिग और असंगठित श्रमिकों के अधिकारों को निर्दिष्ट और संरक्षित करने और उनकी सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने के लिये एक कानून बनाएगी। कांग्रेस घरेलू नौकरों और प्रवासी श्रमिको के रोजगार को विनियमित करने और उनके बुनियादी कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए कानूनों का प्रस्ताव करेंगी।
  • पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस का दावा बस्तर सहित पूरी छत्तीसगढ़ जीतेंगे
    पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि बस्तर में कांग्रेस के पक्ष में मतदान हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटो को कांग्रेस पार्टी जीतेगी। बस्तर की जनता ने साफ संकेत दिया है कि देश में बदलाव की हवा चल रही है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त जनाक्रोश है जो बस्तर के मतदान केन्द्रों पर साफ दिख रहा था। देश की जनता ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जुमलेबाजी के खिलाफ मतदान किया है। आज प्रथम चरण के जिन 102 सीटों पर मतदान हुई है उनमें इंडिया गठबंधन 70 प्रतिशत सीटों पर जीतेगी।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन करने को जनमानस तैयार बैठा है। चार महीने पहले छत्तीसगढ़ में झूठे वादे करके सरकार बनी और चार महिने में ही लोगो को लग नहीं रहा है कि छत्तीसगढ़ में कोई सरकार भी है। इसीलिये पूरे देश में और प्रदेश में लोग बदलाव चाहते है। 10 सालों से जो सरकार दिल्ली में बैठी है सिर्फ भाषण देना, जुलमें देना, लोगो को बरगलाना आपस में लड़वाना, हिन्दु और मुस्लमान को लड़वाना, आदिवासी को लड़वाना, मंदिर और मस्जिदो की राजनीति करना, किसानों के साथ शोषण करना और नौजवानों को बेरोजगार रखना जो देश में संपत्ति थी चंद लोगो के हाथ में देने का काम किया। छत्तीसगढ़ और देश में लोग कांग्रेस और इंडिया एलाईंस को जिताना चाहते है।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा चुनाव के पहले जनता को ठगने के लिये चुनावी वायदे करती है तथा चुनाव जीतने के बाद उसको जुमला बता देती है। यह भाजपा का असली चरित्र है। 2014 में भी मोदी ने देश की जनता से 100 दिन में महंगाई कम करने का वायदा किया था। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की वादा किया था। हर नागरिक के खाते में 15 लाख आने का वादा किया था। किसानों की आय दुगुनी करने का भी वादा था लेकिन 10 साल सरकार बनाने के बाद भी कोई वादा पूरा नहीं हुआ। अब छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने के लिये नये जुमले फेंक कर मोदी की गारंटी बता दिया। लेकिन जनता भाजपा और मोदी दोनो के चरित्र को समझ चुकी है। राज्य में भाजपा बुरी तरह चुनाव हार रही है।
     
  • बस्‍तर सीट में वोटिंग खत्‍म...संवेदनशील इलाके से मतदान कराकर लौट रहीं पोलिंग पार्टियां

    बस्तर। छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्‍तर सीट पर मतदान खत्‍म हो गया है। शाम 5 बजे तक लोकसभा सीट पर 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी कुछ बूथों पर मतदान जारी है। इस लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। संवेदनशील इलाके की पोलिंग पार्टियों की वापसी शुरू हो गई है।

    बता दें नक्‍सल प्रभावित छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई, जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे समाप्‍त हुआ। हालांकि बूथों के अंदर अभी जितने मतदाता है उनका मतदान जारी है।

  • CG - कुएं में तैरता मिला नवजात शिशु का शव...इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    पत्थलगांव। जशपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुड़ापारा गांव का है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टि में यह बिन व्याही मां की करतूत का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने कुएं से नवजात शिशु का शव निकाल कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

  • यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने फिर किया इतने ट्रेनों को रद्द...यात्रा करने से पहले देखें सूची

    बिलासपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के सरोना-कुम्हारी रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली का कार्य किया जाएगा । यह  कार्य दिनांक 20 अप्रैल, 2024 से सुबह 09.00 बजे से दिनांक 21 अप्रैल, 2024 को सुबह 06.00 बजे तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।     

    रायपुर–दुर्ग सेक्शन में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम के लागू हो जाने से एक ब्लॉक सेक्शन में एक  ही रूट पर एक से अधिक ट्रेनें चल सकती है ।  इससे रेल लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही संख्या भी बढ़  जाती है । वहीं, कहीं भी खड़ी ट्रेन को निकलने के लिए आगे चल रही ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजारनहीं करना पड़ता है ।

    स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाता है,यानि कि  एक ब्लॉक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेन आसानी से चलती है । इसके साथ ही ट्रेनों के लोकेशन की जानकारी मिलती रहती है।  इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

    *रद्द होने वाली गाडियां*:-
    1) दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    2) दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    3) दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    4) दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    5) दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    6) दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
    7) दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    8) दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    9) दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    10) दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    11) दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    12) दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    13) दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
    14) दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    15) दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    16) दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08767 रायपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    17) दिनांक 21 अप्रैल, 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08768 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    18) दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को टाटानगर रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109 टाटानगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    19) दिनांक 21 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18110  नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    *बीच में समाप्त होने वाली गाडियां*:-
    1) दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को झारसुगुडा एवं गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862/08861 झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी । 
    2) दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को अंतागढ़ एवं रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08816/08815 अंतागढ़-रायपुर–अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी । 
    3) दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को ताड़ोकी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08834/08833 ताड़ोकी-रायपुर–ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी । 
    4) दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस बेलसोंडा एवं दुर्ग  के बीच रद्द रहेगी । 
    5) दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18529 दुर्ग-विशाखापटनम एक्सप्रेस दुर्ग  एवं बेलसोंडा के बीच रद्द रहेगी ।