State News
  • रमन सरकार में अराजक हो चुकी अफसरशाही बेलगाम होकर अपनी मनमर्जी से फैसले ले रही है -  फिजूलखर्ची की फितरत रखने वाले अधिकारी समय रहते चेत जाएँ - शैलेश नितिन त्रिवेदी
    जब पुरानी भाजपा की सरकार चुनाव हार चुकी है और अभी नयी सरकार का गठन नहीं हुआ है, शपथ ग्रहण नहीं हुआ है तो नयी टाटा सफारी गाड़ियो की खरीदी अधिकारियों ने कैसे कर ली है। ढ़ाई-तीन करोड़ रूपयों की राशि बिना नयी सरकार की अनुमति के खर्च किये जाने पर सवालिया निशान खड़े करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नयी कांग्रेस सरकार को यह तय करना है कि कौन सी गाड़िया खरीदनी है, कितने में खरीदना है, लेकिन 15 साल में रमन सरकार में अराजक हो चुकी अफसरशाही बेलगाम होकर अपनी मनमर्जी से फैसले ले रही है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता शपथ लेने के दस दिन के भीतर किसानों की कर्जमाफी और मजदूर, कर्मचारी, गरीब हितकारी फैसले है। कांग्रेस ने मांग की है कि गलत फैसले लेने और फिजूलखर्ची करने वाले अधिकारियों से हो राशि की वसूली। 
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने 14 नई टाटा सफारी की खरीद पर भाजपा सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुये कहा है कि फिजूलखर्ची की फितरत रखने वाले अधिकारी समय रहते चेत जाये।
     
  • सिक्ख इतिहास और पंरपरा विषय पर रविवार 16 दिसंबर को सुबह दुर्ग के स्टेशन रोड गुरुव्दारा में, शाम को रायपुर  तेलीबांधा के बाबा बुढ़ा जी  गुरुव्दारा में होगा आयोजन --
    सिक्ख इतिहास और परंपरा पर बाबा बुढ़ा जी गुरूव्दारा रायपुर में 16 दिसंबर को सेमिनार*
     
    सिक्ख इतिहास के प्रसिध्द विध्दवान वक्ता आएंगे   
     
    *सुबह दुर्ग के स्टेशन रोड गुरुव्दारा में, शाम को रायपुर के तेलीबांधा गुरुव्दारा में होगा आयोजन*
     
     ▶ सिक्ख इतिहास और पंरपरा विषय पर रविवार 16 दिसंबर को दुर्ग के गुरु सिंह सभा स्टेशन रोड गुरुव्दारा में प्रातः 10.30 से 1.30 बजे तक एक सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। 
    इसी दिन यह सेमीनार रायपुर के तेलीबांधा स्थित बाबा बुढ़ा जी गुरुव्दारा में रात 7.30 बजे से 10.30 बजे तक होगा।
    *एसोसिएशन द्वारा समाज के लोगों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को इस सम्मेलन में जरूर लायें ताकि वे सिख इतिहास को समझ सकें |*
    छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी. एस. भामरा ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस सेमीनार में सिक्ख इतिहास के प्रसिध्द वक्ता डॉ. जसबीर सिहं साबर, ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा सोसायटी अमृतसर की अध्यक्ष पद्मभूषण डॉ. इन्द्रजीत कौर तथा सिक्ख दर्शन पर 16 पुस्तकों के लेखक और पंचवटी संदेश पत्रिका के संपादक देहरादून के डॉ. हरभजन सिंह प्रमुख वक्ता होगें। 
     
     
     
    ▶ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. भामरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में केन्द्र व राज्य की सेवाओं से सेवानिवृत व कार्यरत सिक्ख अधिकारियों व्दारा सिक्ख धर्म के अनुसार मानव सेवा हेतु जनवरी 2018 में एक संस्था का गठन किया। संस्था का नाम "छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन" रखा गया। एसोसियेशन का उद्देश्य ”सरबत दा भला“ है।एसोसियेशन के अन्तर्गत धर्म की परिधि सीमा ना बांध कर सर्वसमाज के हित में कार्य  करने का निर्णय लिया है।
     
         *CG 24 News*
  • खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से  देवव्रत सिंग की ऐतिहासिक जीत -*
    विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ में बेहद कशमकश भरे संघर्षपूर्ण मुकाबले में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जेके उम्मीदवार देवव्रत सिंह ने कांग्रेस व भाजपा दोनों राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों को पछाड़कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है - देवव्रत सिंह ने कुल 61516 मत प्राप्त कर भाजपा के कोमल जंघेल को मिले कुल 7646 मतों से पराजित किया - इस जीत के बाद देवव्रत सिंह ने खैरागढ़ में विजय जुलूस निकाला जहां पर उन्हें बधाई देने लोगों का तांता लगा रहा - विजय जुलूस खैरागढ़ के मुख्य मार्गो से होते हुए राजीव चौक पहुंचा जहां पर देवव्रत सिंह ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह हमेशा जनता का आभारी रहेंगे - देवव्रत सिंह ने कहा कि जिस तरह जनता ने मुझ पर विश्वास कर जिताया है मैं उस पर खरा उतरूंगा - *खैरागढ़ से विनय यादव की रिपोर्ट*
  • नई सरकार की  जिम्मेदारी होगी कि चुनौतियों से जूझकर छत्तीसगढ़ को बुलंदियों पर पहुंचाए - धरमलाल कौशिक
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कहा है कि उनकी पार्टी जनादेश को पूरी विनम्रता से स्वीकार करती है। प्रदेश की जनता ने हमें लगातार 15 वर्षों तक जन-सेवा का अवसर प्रदान किया, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। जन-सेवा के दृढ़ संकल्प के साथ स्वस्थ लोकतंत्र की चेतना की मशाल थामे सजग विपक्ष की भूमिका निर्वहन करने भाजपा तत्पर होगी।
          श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा राजनीतिक सौहार्द्र, समरसता और जनहित के मुद्दों पर नई सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जीत-हार लगी रहती है लेकिन सत्ता को हमने जनता की सेवा का माध्यम मानकर पूरी प्रामाणिकता के साथ काम किया है, इस बात का हमें संतोष है। अब नई सरकार की यह गहन जिम्मेदारी होगी कि चुनौतियों से जूझकर छत्तीसगढ़ को बुलंदियों पर पहुंचाए।
  • आयोग द्वारा लगाए गए लाइव एलईडी स्क्रीन से लोग निर्वाचन परिणामों  और रूझानों से होते रहे अपडेट  राजधानी में चार जगहों पर लगाए गए एलईडी स्क्रीन

    राजधानी रायपुर में आम नागरिकों तक विधानसभा निर्वाचन के परिणामों को त्वरित रूप से पहुंचाने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा लगाए गए एलईडी स्क्रीन के आगे आज दिन भर लोगों की भारी भीड़ रही। मतगणना के रूझानों और परिणामों के पल-पल की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई। राजधानी के चार चुनिंदा स्थानों तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव, गुढ़ियारी क्षेत्र में गुढ़ियारी पड़ाव, राजकुमार कॉलेज के नजदीक अनुपम गार्डन एवं जयस्तंभ चौक के समीप यह स्क्रीन लगाए गए थे।

    रायपुर शहर के नागरिकों ने निर्वाचन के रूझानों और नतीजों की जानकारी देने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के परिणामों की जानकारी देने शहर में इस तरह की व्यवस्था पहली बार की गई है। इससे लोगों को मतगणना के दौरान पल-पल की जानकारी लगातार मिलती रही। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस बार सुगम, सुघ्घर और समावेशी  निर्वाचन की थीम पर निर्वाचन संपन्न कराने, मतदाताओं को जागरूक करने और अधिक से अधिक लोगों को इसमें सहभागी बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा अनेक अभिनव कदम उठाए गए हैं।

     
  • जगदलपुर ।महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में कुछ ही देर में मतगणना होगी शुरू
    जगदलपुर ।महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में कुछ ही देर में मतगणना - सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है 500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है, प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का मतगणना स्थल पहुंचने का दौर शुरू हो गया है | सुबह से शुरू होने वाली मतगणना पहले डाक मतों की गणना की जाएगी |जगदलपुर बस्तर चित्रकूट के अलावा विधानसभा में कुल 3033 डाक मतपत्र हैं जिनमें 2859 की गणना होनी है | आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • जगदलपुर : तीरथगढ़ जलप्रपात में डूबा विशाखापट्टनम का युवक -
    जगदलपुर।तीरथगढ़ जलप्रपात में घूमने आए एक पर्यटक की जलप्रपात में गिरने से मौत हो गई है. तेज बहाव के चलते शख्स आज सुबह बह गया था. गोताखोरों की टीम ने भारी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया है. युवक की मौत की पुष्टि केसलूर एसडीओपी ने की है। पुलिस ने बताया कि तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने के लिए विशाखापट्नम से पर्यटक की एक टीम आई थी. सभी जलप्रपात के किनारे खड़े होकर उसकी सुंदरता को निहार रहे थे, तभी टीम में से एक व्यक्ति अचानक नीचे गिर गया. तत्काल गोताखोर की टीम को सूचना दी गई. सूचना पर तत्काल गोताखोर मौके पर पहुंच गई। लोगों ने कहा कि जो व्यक्ति जलप्रपात में गिरा, वो तेज बहाव में बह गया था, हालांकि जलप्रपात में कैमरे के माध्यम से भी ढूंढने की कोशिश की गई. लेकिन पर्यटक का नीचे गिरना सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है, यहां लगातार ऐसी घटना होती रहती है, इसके बावजूद भी सुरक्षा की दृष्टि से अभी तक रेलिंग भी नहीं लगाई गई है. जिसके कारण ऐसी घटना हो रही है. पूरा मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। इस घटना पर केसलूर एसडीओपी बोले कि विशाखापटनम से 25 की संख्या में पर्यटक की टीम आई थी., जिसमें से 1 व्यक्ति सुबह लापता हो गया था. खोजबीन के युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
  • एक्जिट पोल के सर्वे से ज्यादा विश्वसनीय सर्वेयर तो हमारे लाखों कार्यकर्ता हैं जो पुरुषार्थ व समर्पण के धनी है। वे हर पल जनता के बीच रहकर काम करते हैं और हम अपने कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर पूरा विश्वास रखते हैं - BJP
     चुनावों में अपनी जीत के दावे कर रहे कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए नेताओं ने कहा कि  इस खुशफहमी की उम्र अब  गिनती के घंटों की रह गई है। 21 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक कांग्रेसियों को खुश रहने का आखिरी मौका मिला है।  एक-दो एक्जि़ट पोल्स के परिणाम जऱा पक्ष में देखकर उन अनुमानों पर हवाई किले बना रहे कांग्रेस नेताओं को भाजपा नेताओं ने ख्वाबों से दुनिया से बाहर निकलकर 11 दिसम्बर के सच का सामना करने के लिए तैयार रहने की नसीहत दी है। 
    प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष पूनम चंद्राकर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष विजय शर्मा, अजजा मोर्चा अध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, अजा मोर्चा अध्यक्ष कृष्णमूर्ति बांधी और पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष कोमल जंघेल ने एक संयुक्त वक्तव्य में भाजपा मोर्चा अध्यक्षों ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों व आदिवासियों समेत हर तबके के उत्थान और कल्याण के स्थायी कार्यक्रम चलाए हैं। प्रदेश की जनता ने इसे पिछले 15 वर्षों में हृदय से अनुभव किया है और इसीलिए प्रदेश की जनता जनार्दन का विश्वास भाजपा और उसकी राज्य सरकार के साथ जुड़ा है, जिसे कांग्रेस अपने छल-प्रपंच और झूठ के बावजूद तोड़ नहीं पाई है।  एक्जिट पोल के अनुमानों को धता बताकर प्रदेश की जनता पूरे विश्वास के साथ भाजपा की चौथी बार सरकार बना रही है और हम जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में पुन: एक स्वस्थ-सुविचारित और लोक-कल्याणकारी सरकार बनाएंगे। एक्जिट पोल के सर्वे से ज्यादा विश्वसनीय सर्वेयर तो हमारे लाखों कार्यकर्ता हैं जो पुरुषार्थ व समर्पण के धनी है। वे हर पल जनता के बीच रहकर काम करते हैं और हम अपने कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर पूरा विश्वास रखते हैं।
  • मतगणना के दिन 11 Dec. को शासकीय इंजिनियरिंग कालेज सेजबहार में कहां कैसे किसके लिये होगी पार्किंग व्यवस्था - कौन से रास्ते से किसको जाने की मिलेगी छूट -
    दिनांक 11 दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन 2018 का मतगणना शासकीय इंजिनियरिंग कालेज सेजबहार रायपुर में प्रस्तावित है। जिसमें रायपुर जिले के 07 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रातः 08ः00 बजे होगी । मतगणना के दिन मतदान कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी तथा अम्यार्थी व उनके अभिकर्ता एवं प्रेस के वाहन संतोषीनगर चैक से कृष्णा नगर - बोरिया होकर शासकीय इंजिनियरिग कालेज सेजबहार तक आयेगे। इंजीयनिरिंग कालेज के अंदर कैम्पस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।  वाहनों के पार्किग हेतु निर्मित पार्किग स्थल में निम्नानुसार व्यवस्था की गई है  ।   
    पार्किंग 01-
    मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी/कर्मचारी के दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के पार्किग हेतु तालाब के नीचे पार्किंग नं0 01 में पार्किग व्यवस्था की गई है जहां वह अपना वाहन पार्क कर पैदल कालेज में प्रवेश करेंगे। 
    पार्किंग 02--
    प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता एवं प्रेस के दोपहिया एवं चार पहिया वाहन पार्किग हेतु तालाब के सामने (समानांतर) पार्किंग नं0 02 में  व्यवस्था की गई है जो अपना वाहन पार्क कर पैदल कालेज में प्रवेश करेंगे। 
    पार्किग 03-
    पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ए0आर0ओ0, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन कालेज मोड़ से मुड़कर कालेज में प्रवेश कर कालेज परिसर के अंदर बीआईटी भवन के पीछे पार्किग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।
           रायपुर से संतोषी नगर से भखारा होकर धमतरी मार्ग में आवागमन करने वाले वाले सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का संतोषी नगर चैक से सेजबहार - भरेंगा भाठा की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर चलने वाले वाहनें संतोषी नगर चैक से पचपेढ़ी नाका, अभनपुर होकर भरेंगा भाठा से होकर आवागमन करेगे। इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को संतोषी नगर चैक एवं मुजगहन के पास से डायवर्सन किया जावेगा । 
     
     
     
     
     
     
  • मुख्यमंत्री रमन सिंह  की निचोड़ने की आदत अभी भी नहीं गयी - शैलेश नितिन त्रिवेदी
    सभी एग्जिट पोल के निचोड़ को अपनी जीत बताने वाले मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 15 वर्ष छत्तीसगढ़ को निचोड़ने के बाद अब रमन सिंह जी एग्जिट पोल का भी निचोड़ निकाल रहे है। छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनावों का निचोड़ भाजपा की हार और 30 सीटों से कम पर सिमट जाना है। कांग्रेस की सरकार बनाने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव के दावे को दोहराते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 11 तारीख ज्यादा दूर नहीं है। कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बनने जा रही है। 
    CG 24 News - Lavinderpal 
     
  • छत्तीसगढ़ में भाजपा की ही सरकार बनेगी सभी एग्जिट पोलों का निचोड़ हमारी जीत - CM रमन सिंह
    छ्त्तीसगढ में भाजपा एग्जिट पोल में भी आगे जीत में भी आगे 55 से 60 सीट जीत रहे है। त्रिशंकु सरकार बनने की कोई आशंका नही है - रमन सिंह कई न्यूज़ एजेंसिज और चैनल्स के एग्जिट पोल में भाजपा को छत्तीसगढ में बहुमत दिखाया जा रहा है जिसपर राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भाजपा एक्सिट पोल में भी आगे है चुनाव में भी आगे है एग्जिट पोल से बढ़कर 55 से 60 सीट जीत रहे है। इतना ही नही तो राज्य में त्रिशंकु सरकार बनने की परिस्तिथि से इनकार करते हुए रमन सिंह ने कहा कि भाजपा स्पष्ट बहुमत से जीत रही है। कही त्रिशंकु सरकार बनने के कोई आसार नही है। लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • कांग्रेसी ईवीएम मशीनों को लेकर सो जाएं हमें कोई आपत्ति नहीं - धरमलाल कौशिक
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एकात्म परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि कांग्रेसी बिना वजह ईवीएम मशीनों को लेकर हल्ला मचा रहे हैं - तरह-तरह के आरोप चुनाव आयोग पर लगा रहे हैं - कांग्रेसी चाहे तो ईवीएम मशीनों को लेकर सो जाएं - भारतीय जनता पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में अपने अब तक के सभी चुनावों से ज्यादा सीटें लेकर सत्ता में आ रही है परंतु वे अपने 65 प्लस के दामों से बचते नजर आए अर्थात भारतीय जनता पार्टी को भी अनुमान हो गया है कि वह अमित शाह के 65 प्लस के अभियान को छू तक नहीं पाएंगे