State News
मतगणना के दिन 11 Dec. को शासकीय इंजिनियरिंग कालेज सेजबहार में कहां कैसे किसके लिये होगी पार्किंग व्यवस्था - कौन से रास्ते से किसको जाने की मिलेगी छूट - 09-Dec-2018
दिनांक 11 दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन 2018 का मतगणना शासकीय इंजिनियरिंग कालेज सेजबहार रायपुर में प्रस्तावित है। जिसमें रायपुर जिले के 07 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रातः 08ः00 बजे होगी । मतगणना के दिन मतदान कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी तथा अम्यार्थी व उनके अभिकर्ता एवं प्रेस के वाहन संतोषीनगर चैक से कृष्णा नगर - बोरिया होकर शासकीय इंजिनियरिग कालेज सेजबहार तक आयेगे। इंजीयनिरिंग कालेज के अंदर कैम्पस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।  वाहनों के पार्किग हेतु निर्मित पार्किग स्थल में निम्नानुसार व्यवस्था की गई है  ।   
पार्किंग 01-
मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी/कर्मचारी के दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के पार्किग हेतु तालाब के नीचे पार्किंग नं0 01 में पार्किग व्यवस्था की गई है जहां वह अपना वाहन पार्क कर पैदल कालेज में प्रवेश करेंगे। 
पार्किंग 02--
प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता एवं प्रेस के दोपहिया एवं चार पहिया वाहन पार्किग हेतु तालाब के सामने (समानांतर) पार्किंग नं0 02 में  व्यवस्था की गई है जो अपना वाहन पार्क कर पैदल कालेज में प्रवेश करेंगे। 
पार्किग 03-
पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ए0आर0ओ0, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन कालेज मोड़ से मुड़कर कालेज में प्रवेश कर कालेज परिसर के अंदर बीआईटी भवन के पीछे पार्किग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।
       रायपुर से संतोषी नगर से भखारा होकर धमतरी मार्ग में आवागमन करने वाले वाले सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का संतोषी नगर चैक से सेजबहार - भरेंगा भाठा की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर चलने वाले वाहनें संतोषी नगर चैक से पचपेढ़ी नाका, अभनपुर होकर भरेंगा भाठा से होकर आवागमन करेगे। इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को संतोषी नगर चैक एवं मुजगहन के पास से डायवर्सन किया जावेगा । 
 
 
 
 
 
 


RELATED NEWS
Leave a Comment.