State News
आयोग द्वारा लगाए गए लाइव एलईडी स्क्रीन से लोग निर्वाचन परिणामों और रूझानों से होते रहे अपडेट राजधानी में चार जगहों पर लगाए गए एलईडी स्क्रीन 12-Dec-2018

राजधानी रायपुर में आम नागरिकों तक विधानसभा निर्वाचन के परिणामों को त्वरित रूप से पहुंचाने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा लगाए गए एलईडी स्क्रीन के आगे आज दिन भर लोगों की भारी भीड़ रही। मतगणना के रूझानों और परिणामों के पल-पल की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई। राजधानी के चार चुनिंदा स्थानों तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव, गुढ़ियारी क्षेत्र में गुढ़ियारी पड़ाव, राजकुमार कॉलेज के नजदीक अनुपम गार्डन एवं जयस्तंभ चौक के समीप यह स्क्रीन लगाए गए थे।

रायपुर शहर के नागरिकों ने निर्वाचन के रूझानों और नतीजों की जानकारी देने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के परिणामों की जानकारी देने शहर में इस तरह की व्यवस्था पहली बार की गई है। इससे लोगों को मतगणना के दौरान पल-पल की जानकारी लगातार मिलती रही। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस बार सुगम, सुघ्घर और समावेशी  निर्वाचन की थीम पर निर्वाचन संपन्न कराने, मतदाताओं को जागरूक करने और अधिक से अधिक लोगों को इसमें सहभागी बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा अनेक अभिनव कदम उठाए गए हैं।

 


RELATED NEWS
Leave a Comment.