State News
CG: शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी 04-Oct-2024

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बालक) बरोंडा बाजार से चार अपचारी बालक फरार हो गए। घटना के दौरान एक नगर सैनिक और एक अटेंडेंट को पत्थर मारकर घायल किया गया और इसके बाद फरार बालकों ने मेन गेट की चाबी लेकर भागने में सफलता पाई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।

फरार हुए चार अपचारी बालकों में दो चोरी, एक रेप और एक गांजा तस्करी के मामलों में बाल संप्रेक्षण गृह लाए गए थे। इन पर महासमुंद सिटी कोतवाली में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।

फरार बालकों में से दो गरियाबंद के निवासी, एक बलौदा बाजार और एक सरायपाली, महासमुंद का निवासी है। घटना के बाद पुलिस ने फरार अपचारी बालकों की तलाश तेज कर दी है और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.