National News
पेपर लीक मामले में संसदीय समिति ने एसएससी को लगाई कड़ी फटकार, जानिए क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को कई परीक्षाओं में हुई लापरवाही एवं गडबडी के लिए संसदीय समिति ने कड़ी फटकार लगाई है. समिति ने एसएससी को भविष्य में इसके लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए है.
आपको बता दें कि पिछले पांच वर्षों में नौ परीक्षाओं को पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा था जिसके कारण एसएससी की कार्यशैली पर सवाल उठे थे. पिछले दिनों संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर-टु) परीक्षा के आयोजन से जुड़े आरोपों के हंगामों के बाद सरकार को सीबीआई जांच के आदेश देने पड़े थे.
कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय विभाग से संबंधित संसद की स्थाई समिति की रिपोर्ट संसद में रखी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह से परीक्षाओं के रद्द होने से उम्मीदवारों और सरकारों के संसाधनों की बर्बादी होती है। साथ ही एसएससी के छवि पर गलत असर पड़ता है इसलिए भविष्य में इससे बचने हेतु कारगार कदम उठाये जाने चाहिए.
Leave a Comment.