Rajdhani
तिल्दा शहर में मिले कोरोना के 3 नए मरीज...तीनों एक ही परिवार के...बीएमओ ने की पुष्टि 11-Jul-2020
तिल्दा : शहर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3 नए मरीज मिले हैं तीनों एक ही परिवार के हैं| बीएमओ डॉ.आशीष सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है| पॉजिटिव पाए गए तीनों मरीज डॉ.खूबचंद बघेल चौक के पास किराये के मकान पर रहते हैं| इनमें पति-पत्नी और करीब 8 माह की एक बच्ची है| परिवार का मुखिया युवक रेलवे में कर्मचारी है| उसकी पत्नी व बच्ची बिहार में थी| 10 दिनों पहले वह पत्नी व बच्ची को लेने के लिए बिहार गया था| वहां से पत्नी व बच्ची के साथ अपनी सास को लेकर 8 जुलाई को तिल्दा लौटे| लौटने पर चारों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए और रायपुर भेजा गया| शुक्रवार को दोपहर पति-पत्नी व बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| तीनों नए मरीजों को रायपुर भेजा जा रहा है| स्वास्थ्य विभाग का अमला एम्बुलेंस लेकर पहुँच गया है| एक ही परिवार के तीन लोगों के संक्रमित पाए जाने से डॉ.खूबचंद बघेल चौक व शिक्षक कॉलोनी के लोगों में घबराहट का माहौल है आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले तिल्दा की कृष्णा नगर कॉलोनी में एक युवक पॉजिटिव पाया गया था| वह भी रेलवे में पदस्थ है| वह शादी समारोह में शामिल होने बिहार गया था| वहां से लौटने पर कोरोना जांच की गई, जिसमे वह संक्रमित पाया गया था|


RELATED NEWS
Leave a Comment.