National News
बीजेपी प्रत्याशी को मंच पर ग्रामीण युवक ने दिखाया आइना - 24-Mar-2019

नेताओं हो जाओ सावधान क्यों की आप भले ही जनता को याद रखों न रखो लेकिन जनता आपको जरूर याद रखती है और समय आने पर उसका अहसास भी करा देती है।  ऐसा ही कुछ अलीगढ सांसद सतीश गौतम के साथ हुआ। अलीगढ में बीजेपी प्रत्याशी और सांसद सतीश गौतम को उस समय असहज स्थति का सामना करना पड़ा जब एक कार्यक्रम में मंच पर उनको एक ग्रामीण ने आइना दिखाया। सतीश गौतम उसको सुनते रहे और ग्रामीणों से अपनी गलती के लिए माफ़ी भी मांगी। उसके बाद ग्रामीणों के विरोध के चलते मंच से चले गए। इसका वीडियो बना कर किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के सम्बन्ध में जब सतीश गौतम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। 

 
           मामला अलीगढ के खैर क्षेत्र के गाँव सहरोई के बाबरे बाबा के मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम का है। यहाँ ग्रामीणों के बीच मंच पर सांसद सतीश गौतम अपने प्रचार के लिए पहुंचे थे। ग्रामीणों ने शुरुआत से ही सतीश गौतम का विरोध शुरू कर दिया।  सांसद सतीश ने माइक संभाला और ग्रामीणों को संतुष्ट करने की कोशिश की।  इसी बीच एक ग्रामीण युवक मंच पर पहुंचाऔर उसने सांसद के सामने ही उनको याद दिलाया कि वह चार बार सांसद के पास गया लेकिन सांसद ने एक भी काम नहीं कराया।  एक बार सांसद कलेक्ट्रेट में मिले तो मेने अपने एक जरूरी काम की कहा तो सांसद जी ने कहा की उनके पास टाइम नहीं है वह डीएम से मिल ले। युवक की बातों को सांसद चुपचाप सुनते रहे और उसके बाद ग्रामीणों के विरोध के चलते उनको मंच छोड़ना पड़ा।  इस वीडियो को वहीँ के एक ग्रामीण ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 
 
 


RELATED NEWS
Leave a Comment.