National News
बस्तर लोकसभा में पहले चरण का पहला मतदान 11 को - चुनाव आयोग तैयारियां पूरी 27-Mar-2019
छत्तीसगढ़ के एक मात्र बस्तर लोकसभा में पहले चरण का पहला मतदान होना है और चुनाव आयोग द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही है, जिसको लेकर आज जगदलपुर कलेक्टोरेट के आस्था हाल में बैठक की जा रही है, बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ के सुब्रत साहू और पुलिस डीजी डी एम अवस्थी खुद पहुचे हुए है और साथ ही बस्तर लोकसभा के सभी 6 जिलों के कलेक्टर व एसपी भी बैठक में मौजूद है । कलेक्टोरेट में हो रही बैठक में 11अप्रेल को होने वाले बस्तर लोकसभा के मतदान को लेकर तैयारियों पर समीक्षा की जाएगी और साथ ही 29 मार्च को प्रधानमंत्री के बस्तर के जगदलपुर में होने वाले ट्रांजिट विजिट को लेकर भी क्या कुछ तैयारियां की गई है इस बात पर भी चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 29 मार्च को ओडिसा और तेलांगना का दौरा है इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले जगदलपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे और फिर यहाँ से सेना के हेलीकॉप्टर से ओडिसा के लिए रवाना होंगे जिसके बाद ओडिसा में अपनी कार्यकर्ता सम्मेलन खत्म कर वापिस जगदलपुर आएंगे और फिर अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे इस बीच लगभग 20 मिनट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर एयरपोर्ट में रुकेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.