Crime News
40 लाख के गांजा एवं 15 लाख की गाड़ियों समेत 4 आरोपीयो एवं 2 अपचारी बालक को बागबाहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार 02-Aug-2020

गांजा तस्करी

40 लाख के गांजा एवं 15 लाख की गाड़ियों समेत 4 आरोपीयो एवं 2 अपचारी बालक को बागबाहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

अवैध मादक पदार्थों के तस्करी पर नकेल कसने बागबाहरा पुलिस सक्रिय हैं और लगातार एक के बाद एक अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में 3 अलग अलग मामलों में 40 लाख के गांजा एवं 15 लाख की गाड़ियों समेत 4 आरोपीयो एवं 2 अपचारी बालक को बागबाहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। उड़ीसा राज्य से लगा होने के कारण महासमुन्द जिले लगातार गांजा की तस्करी हो रही है । लॉक डाउन के चलते गांजा तस्कर नए नए पैतरे तैयार कर गांजा को परिवहन करने में लगे हुए बता दे की तस्कर इतने हाईटेक हो चुके है कि कभी मिर्ची गाड़ियों के बीच मे तो कभी गाड़ियों में अलग से चेम्बर तैयार कर गांजे का परिवहन कर रहे है । महासमुंद जिला के बागबाहरा थाना के द्वारा 4 क्विंटल गांजा तस्करी करते हुए 4 आरोपियो समेत 2 अपचारी बालको को गिरफ्तार कर धारा 20 बी 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया । आरोपियों से 20 लाख के गांजा सहित 3 गाड़ियों को भी जप्त किया गया है । बतादे की लॉक डाउन के कारण अभी बस एवं ट्रेन नही चल रही है जिनके कारण भारी मात्रा में गांजा की तस्करी प्राइवेट एवं मालवाहक गाड़ियों में हो रही है ।



RELATED NEWS
Leave a Comment.