State News
CMHO कार्यालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव...छुट्टी से लौटा था वापस 08-Aug-2020

कवर्धा: सीएमएचओ (CMHO) कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है. कर्मचारी रक्षाबंधन के मौके पर अपने गांव गया हुआ था. वापस कवर्धा लौटने के बाद युवक का एंटीजेंन टेस्ट किया गया. जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिले में शुरुआती दौर में कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर तक ही सिमित था. लेकिन अब जिला मुख्यालय में भी संक्रमितों की संख्या बढते ही जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन के पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी इस वायरस ने जकड़ लिया है.

CMHO ने दी जानकारी

शुक्रवार को जिले के सीएमएचओ (CMHO) कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले के सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर केशव ध्रुव ने बताया कि संक्रमित पाया गया युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है. कवर्धा वापस आते ही युवक का एंटीजेंन टेस्ट किया गया. जिसमें युवक पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने युवक को कोविड 19 सेंटर भेज दिया है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.