Rajdhani
छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 3 हजार के पार...देर रात मिले 80 नए कोरोना मरीज...10 की मौत 08-Aug-2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या कुल 11408 पहुंच चुकी है। इनमें 8319 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कुल 87 मौत अब तक हो चुकी है। एक्टिव केस 3002 पहुंच चुके हैं। यह आंकड़ा देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन में सामने आया है। बुलेटिन में 80 नए कोरोना मरीजों की पहचान होने की जानकारी मिली है। इनमें रायपुर जिले से 36, दुर्ग से 19, बस्तर से 10,राजनांदगांव-मुंगेली व सरगुजा से 3-3,बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़ से 1-1 मरीज शामिल हैं। इसी तरह दिनभर में 10 मरीजों की मौत हुई। इनमें 7 मौत की देर शाम जानकारी मिली थी। 3 और मौत की जानकारी अपडेटेड बुलेटिन में दी गई। इनमें शिवनगर रायपुर निवासी 54 वर्षीय पुरुष,भिलाई जिला दुर्ग निवासी 40 वर्षीय पुरुष और रोहनीपुरम रायपुर निवासी 50 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। दिनभर में 231 मरिजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें देर रात रायपुर एम्स से भी 10 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

गया।

 

Breaking एक्टिव केस 3 हजार के पार, देर रात मिले 80 नए कोरोना मरीज,10 की मौत

Breaking एक्टिव केस 3 हजार के पार, देर रात मिले 80 नए कोरोना मरीज,10 की मौत

Breaking एक्टिव केस 3 हजार के पार, देर रात मिले 80 नए कोरोना मरीज,10 की मौत



RELATED NEWS
Leave a Comment.