State News
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना: आरंग विकासखण्ड के पहुचविहीन शासकीय भवनों तक पक्का पहुच मार्ग निर्माण के लिए 5.11 करोड़ रूपए मंजूर* 11-Aug-2020
*मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना: आरंग विकासखण्ड के पहुचविहीन शासकीय भवनों तक पक्का पहुच मार्ग निर्माण के लिए 5.11 करोड़ रूपए मंजूर* *नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया की विशेष पहल पर मिली स्वीकृति* रायपुर 10 अगस्त 2020/नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्रीडा.शिवकुमार डहरिया की विशेष पहल पर आरंग विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुच विहीन शासकीय भवनों तक पक्का पहुच मार्ग निर्माण के लिए पांच करोड़ ग्यारह लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है । यह मंजूरी मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत मिली है। इनमे चंदखुरी क्लस्टर के 13 गांवों के पहुचविहीन शासकीय भवनों में पक्का मार्ग निर्माण लगभग 2.05 किलोमीटर के लिए एक करोड़ 98 लाख 93 हजार रूपए और गोढ़ी क्लस्टर के 10 गांवों के पहुचविहीन शासकीय भवनों में लगभग 3.05 किलोमीटर पक्का मार्ग निर्माण के लिए तीन करोड़ 12 लाख 53 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई हैं । इस आशय के आदेश कार्यालय प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग द्वारा संबंधितो को जारी कर दिया गया है । आरंग विकासखण्ड के इन गांवों के पहुचविहीन शासकीय भवनों तक पक्का मार्ग निर्माण किया जायेगा इनमे शासकीय बालिका हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन,चंदखुरी तक 200 मीटर पक्का मार्ग के लिए 19 लाख 94 हजार रूपए, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन, चंदखुरी तक 150 मीटर पक्का मार्ग के लिए 14 लाख 49 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, चंदखुरी बस्ती तक 150 मीटर पक्का मार्ग के लिए 14 लाख 49 हजार रूपए , शासकीय स्कूल भवन, मुनगेसर तक 150 मीटर पक्का मार्ग के लिए 14 लाख 49 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, नगपुरा तक 200 मीटर पक्का मार्ग के लिए 19 लाख 94 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, जावा तक 150 मीटर पक्का मार्ग के लिए 14 लाख 49 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, पिरदा तक 200 मीटर पक्का मार्ग के लिए 19 लाख 94 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, करही तक 200 मीटर पक्का मार्ग के लिए 19 लाख 94 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, पिपरहट्टा तक 150 मीटर पक्का मार्ग के लिए 14 लाख 49 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, रसनी तक 150 मीटर पक्का मार्ग के लिए 14 लाख 49 हजार रूपए, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बड़गांव तक 150 मीटर पक्का मार्ग के लिए 14 लाख 49 हजार रूपए, शासकीय आयुर्वेदिक भवन टेकारी तक 100 मीटर पक्का मार्ग के लिए 8 लाख 87 हजार रूपए, शासकीय आयुर्वेदिक भवन मंदिरहसौद तक 100 मीटर पक्का मार्ग के लिए 8 लाख 87 हजार रूपए। इसी तरह आरंग विकासखण्ड के ही शासकीय स्कूल भवन, गोढ़ी तक 300 मीटर पक्का मार्ग के लिए 34 लाख 22 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, सकरी तक 300 मीटर पक्का मार्ग के लिए 29 लाख 12 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, बाहनाकाड़ी तक 300 मीटर पक्का मार्ग के लिए 29 लाख 12 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, अकोलीखुर्द तक 300 मीटर पक्का मार्ग के लिए 29 लाख 12 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, जरौद तक 300 मीटर पक्का मार्ग के लिए 29 लाख 12 हजार रूपए, शासकीय बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन, मंदिरहसौद तक 350 मीटर पक्का मार्ग के लिए 33 लाख 67 हजार रूपए, शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन, जोरा तक 250 मीटर पक्का मार्ग के लिए 24 लाख 58 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन, फरफौद तक 300 मीटर पक्का मार्ग के लिए 29 लाख 12 हजार रूपए,शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन भानसोज तक 250 मीटर पक्का मार्ग के लिए 24 लाख 47 हजार रूपए, शासकीय पंचायत बड़गावं तक 400 मीटर पक्का मार्ग के लिए 49 लाख 99 हजार रूपए की स्वीकृति शामिल हैं । इन कार्यो की स्वीकृति पर क्षेत्र वासियों में काफी हर्ष है। इन पहुचविहीन शासकीय भवनों तक पक्का मार्ग के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों, विद्यार्थियों, पालकों के लिए आवागमन में सुविधा होगी ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.