State News
मड़वारानी के जंगलों में चल रहा है जुआ… खेला जा रहा अंदर- बाहर का खेल…खुलासा 20-Aug-2020

कोरबा : छत्तीसगढ़ वैभव ने 14 अगस्त को एक Exclusive report प्रकाशित कर कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में तुमान रामभाटा के जंगलों में फड़ सजाकर जुआ खिलाए जाने का खुलासा किया था जिसमें तुमान रामभाटा के जंगलों में बकायदा सौ- डेढ़ सौ लोगों का जमघट लगता है, कानून- संविधान और मर्यादा सबकी धज्जियां उड़ाई जाती है और कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक ! जंगलों में चल रहे जुए की खबर जंगलों से निकलकर शहर तक आ गई लेकिन समाचार प्रकाशन के बावजूद जुए के संचालित अवैध फड़ और खिलाए जाने वालों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की है. एक और हम स्वच्छ एवं अपराध मुक्त शहर की परिकल्पना करते हैं, वहीं दूसरी ओर चल रहे खुलेआम अपराध पुलिस और प्रशासन को मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं. बात फिर वही है सबकुछ सबको दिखता है मगर पुलिस को नहीं दिखता !

देखें वीडियो कैसे चलता है जंगलों में जुए का काला कारोबार
आज हम अपनी खबर की प्रमाणिकता और मड़वारानी के जंगलों में चल रहे जुएं का वीडियो आपके समक्ष रख रहे हैं. हमने समाचार के प्रकाशन से पूर्व ही इसकी सूचना डीजीपी, जिला पुलिसअधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को उपलब्ध करा दी है. 14 अगस्त को प्रकाशित समाचार के बाद भी कोरबा की वनाच्छादित जंगलों में पहाड़ियों में अवैध रूप से चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस एवं प्रशासन ने कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की. जिससे जुआ गैंग के हौसले और बुलंद हो गए हैं.जुआ गैंग ने समाचार प्रकाशन के बाद तुमान, रामभाटा के जंगलों से सरक कर मड़वारानी की पहाड़ियों की ओर रुख कर लिया. लेकिन आज भी जंगलों के बीच ” सजती है महफिल, होता है 52 परियों का खेल ” वह भी पान गुटखा शराब- कबाब के साथ ! अपराध मुक्त शहर की परिकल्पना और सत्य जो कभी छुप नहीं सकता उसके प्रमाण सहित आपके समक्ष खुलासा करने जा रहे हैं मड़वारानी पहाड़ में जंगलों के बीच चलाए जा रहे जुए के फड़ का- Live वीडियो. जिसमें 40- 50 लोग फड़ बनाकर अंदर – बाहर करते, जुआ खेलते दिख रहे हैं. जंगल में पान- गुटखा शराब- कबाब सब का इंतजाम जुआ गैंग ने कर रखा है और सोशल डिस्टेंसिंग, कोविड-19, अपराध मुक्त शहर के सरकारी दावों सबकी धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.