National News
Aaj Ka Panchang 2 September 2020: आज शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर देखें पंचांग...शुभ-अशुभ समय, राहुकाल 02-Sep-2020

आज 2 सितंबर को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 2 September 2020) के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

2 सितंबर 2020- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 2 September)

आज की तिथि-
पूर्णिमा- 10:51 तक

आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय का समय : 06:00
सूर्यास्त का समय : 18:41
चंद्रोदय का समय: 19:06

हिन्दु लूनर दिनांक
शक सम्वत:
1942 शर्वरी

विक्रम सम्वत:
2077 प्रमाथी

गुजराती सम्वत:
2076

चन्द्रमास:
भाद्रपद– अमान्त
भाद्रपद – पूर्णिमान्त

नक्षत्र :
शतभिषा– 18:34 तक
आज का करण :
बव– 10:51 तक
बालव– 23:36 तक

आज का पक्ष : शुक्ल पक्ष

आज का योग:
सुकर्मा– 13:04 तक

आज का वार : बुधवार

आज का शुभ मुहूर्त

अभिजित मुहूर्त कोई नहीं रहेगा. अमृत काल 10:47 – 12:31 बजे तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त

दुर्मुहूर्त 11:55 – 12:46 बजे तक रहेगा. वर्ज्य मुहूर्त 25:35 – 27:20 बजे तक रहेगा. राहुकाल 12:20 – 13:55 बजे तक रहेगा. गुलिक काल 10:46 – 12:20 बजे तक रहेगा, वहीं यमगण्ड 07:38 – 09:12 बजे तक रहेगा.



RELATED NEWS
Leave a Comment.