National News
मिशन मोड परभारतीय रेलवे ने पिछले वर्ष के अगस्त महीने की तुलना में इस साल की समान अवधि मेंअधिक माल ढुलाई की 02-Sep-2020

मिशन मोड पर,भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई की गतिविधियों को बढ़ाते हुए एक और बड़ी उपलब्धि ​हासिल कर ली है। अगस्त 2019 में भारतीय रेल ने जितनी माल ढुलाई की उससे कहीं ज्यादा माल ढुलाई इस साल अगस्त महीने में की गई।

अगस्त 2020 में भारतीय रेल ने 94.33 मिलियन टन माल की ढुलाई की जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.31 मिलियन टन अधिक है। अगस्त 20219 में रेलवे ने 91.02 मिलियन टन सामान की ढुलाई की थी।

अगस्त 2020 में भारतीय रेलवे ने कुल 94.33 मिलियन टन सामान की ढुलाई की जिसमें 40.49 मिलियन टन कोयला, 12.46 मिलियन टन लौह अयस्क, 6.24 मिलियन टन खाद्यान्न, 5.32 मिलियन टन खाद, 4.63 मिलियन टन सीमेंट(क्लिंकर को छोड़कर) और 3.2 मिलियन टन खनिज तेल शामिल है।

रेलवे अपनी माल ढुलाई गतिविधियों में सुधार लाने के लिए इसे संस्थाग​त रूप देने की तैयारी में है।आने वाले समय में मालगाड़ियों का संचालन नए जीरो बेस्ड टाइम टेबुल के आधार पर किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अपनी माल ढुलाई गतिविधियों को आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई तरह की रियायतें / छूट दी जा रही हैं।

 कोविड 19 के समय का उपयोग भारतीय रेलवे की ओर सेअपनी समस्त गतिविधियों की दक्षता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के अवसर में रूप में किया गया।



RELATED NEWS
Leave a Comment.