National News
कोरोना टेस्ट कराने अब डॉक्टरों की अनुमति जरूरी नहीं...आईसीएमआर ने किया गाइडलाइन में बदलाव 05-Sep-2020

नयी दिल्ली :  इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने कोरोना टेस्ट के गाइडलाइन में बदलाव किया है. गाइडलाइन के अनुसार अब कोरोना का टेस्ट ऑन डिमांड किया जा सकता है. वहीं कोरोना का टेस्ट कराने के लिए अब डॉक्टरों की अनुमति की जरूरी नहीं होगी. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आईसीएमआर ने यह फैसला किया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार नए दिशानिर्देश के मुताबिक अब एक राज्य से दूसरे राज्य तक का सफर करने के लिए कोरोना टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगा. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट के लिए राज्य सरकार को नियम बनाने के लिए कहा है.

गैर कंटेनमेंट जोन की नियमित निगरानी– कोरोना टेस्ट को लेकर नए गाइडलाइन के मुताबिक गैर कंटेनमेंट जोन में नियमित निगरानी के लिए कहा गया है. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट के लिए ऑन डिमांड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. वहीं कंटेनमेंट जोन को लेकर भी गाइडलाइन बनाने के लिए कहा है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.