National News
12 सितंबर से चलेंगी 80 नई विशेष ट्रेनें... 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन 05-Sep-2020

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी नई ट्रेनें (80 ट्रेनें) चलानी शुरू कर दी हैं। इन नई ट्रेनों का आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा। इस बात की जानकारी  ये ट्रेनें अभी चल रही 230 ट्रेनों के अलावा होंगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने आज यह जानकारी दी। बता दें कि यादव को हाल ही में रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। यादव ने कहा कि ये 80 नई ट्रेनें पहले से परिचालन में मौजूद 230 विशेष ट्रेनों के अलावा होंगी। उन्होंने कहा कि 80 नई ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी।

कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च 2020 से देश में नियमित ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया है। यादव ने कहा कि रेलवे उन सभी ट्रेनों की निगरानी करेगा, जो इस समय परिचालन में हैं, यह निर्धारित करने के लिए कि किन ट्रेनों की लंबी प्रतीक्षा सूची है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.