National News
बिहार में RJD को झटका... वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने छोड़ा पार्टी का दामन 10-Sep-2020

पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक बड़ा झटका लगा है, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफे दे दिया। फिलहाल रघुवंश प्रसाद दिल्ली के एम्स (AIIMS) में स्वास्थ्य कारणों से भर्ती हैं। अस्पताल से ही उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को एक चिट्टी लिखकर इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने पत्र में लालू प्रसाद यादव को संबोधित करते हुए लिखा, कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं।

रघुवंश प्रसाद ने इस पत्र को यहां के पत्रकारों को भेजा है। उन्होंने पत्र में लोगों से माफी मांगते हुए आगे लिखा है, पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिए। क्षमा करें। फिलहाल रघुवंश के इस्तीफे को लेकर आरजेडी के नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन भाजपा और जदयू उनके इस कदम को सही फैसला बता रहे हैं।

वहीं आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि उन्हें मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली है। अधिकारिक सूचना उन्हें नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अधिकारिक जानकारी मिलने के बाद बयान दिया जाएगा। इधर, जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि सिंह वरिष्ठ नेता है। उन्हें यह कदम पहले उठाना चाहिए था। आलोक सिंह ने कहा कि राजद अब बबूल का वृक्ष हो गया है, इस कारण लोग वहां से भाग रहे हैं। जदयू में सिंह के आने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी सिंह जैसे बड़े नेता का स्वागत करेगा।

बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी में रामा सिंह की एंट्री की खबरों को लेकर खफा चल रहे थे और उन्होंने इसका पुरजोर विरोध भी किया था। उन्होंने इससे पहले ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर यह संकेत दे दिया था। इस बीच हालांकि आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अस्पताल में जाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह से मुलाकात की थी और उन्हें मनाने की भी कोशिश की थी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.