State News
बीजापुर : पंचायतों में आदिवासी युवा संगठन घटित करने की दौर शुरू...हर पंचायत में युवा संगठन तैयार करने को लेकर हुई चर्चा 13-Sep-2020
रामचंद्रम एरोला की रिपोर्ट/ बीजापुर। छत्तीसगढ़ का अंतिम छोर होने के साथ आदिवासी बहूमूल्य क्षेत्र मे कई दफा ये बात निकल कर आती रही कि क्षेत्रों के लोग जागरुक नहीं है पर अब तस्वीर बदलती दिख रही है,अब यहां के युवा शिक्षित होने के नाते अपने क्षेत्र में जागरूकता लाने की जिम्मा अपने कंधों पर उठाते दिख रहे हैं कोरोना काल के बीच युवाओं की जागरूकता देखने को मिल रहा है,कोविड-19 का पालन करते सोसल डिस्टेसिंग बनाकर एक महत्वपूर्ण बैठक धनोरा पंचायत में संपन्न हुआ यह बैठक,10/09/2020गुरुवार को धनोरा पंचायत में तुमनार के युवा अध्यक्ष रत्तू तेलम के अध्यक्षता में युवा टीम का बैठक रखा गया था,जिसमे जैवारम,संतोषपुर से भी कई युवा इस बैठक में शामिल हुये थे।वही रत्तू तेलम ने कहाँ है कि हर पंचायतों में युवा एक होना है और हर पंचायतों में विकास को लाना है,रोजगार देने की बात कहकर सरकार हर युवा को धोखा दे रही है इसलिए हर पंचायत के युवा जागरूक हो जाये किसी भी सरकार या कोई भी पार्टी के बातों में आकर अपना समय बर्बाद न करें और पंचायती युवा संगठन का सदस्य बने।इस बैठक में सभी अपनी राय देकर इस युवा संगठन में जुड़ने का फैसला किया और इस बैठक में मौजूदा अन्य पंचायतों के भाईलोग भी अपने पंचायतों में भी टीम घटित करने की बात की है और एकता के साथ चलने की बात भी कही है, इस बैठक के बाद उन्होंने पूना चर्चा कर पंचायत में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व संचालक चुना,जिसमे युवा संगठन धनोरा पंचायत (रेंगानार)अध्यक्ष- धनीराम कुडियम, उपाध्यक्ष- श्याम सिंह तेलम, संचालक-बुधराम तेलम, सचिव-गुड्डू तेलम, उपसचिव-मुन्नालाल तेलम को चूना। एवं सदस्य गण कमलेश, गोपाल, रामेश, मनोज कुडियम, राकेश कुडियम, नारायण, सुखनाथ, विकास तेलम, मोहन, शिवलाल, विनोद तेलम, लखमू राम, बलराम, बाबलू, किशानलाल, राकेश, मनोज, विनोद कुडियम, शंकर कुडियम, कमलेश कुडियम, अरविंद कुडियम, किसान कुडियम, मुन्ना तेलम, अमित कुडियम, राजू कुडियम, राजेश तेलम, जितेन्द्र तेलम, लक्ष्मण तेलम, देवेश तेलम, दिनेश तेलम, रितेश कुमार, रामकुमार, सोहन तेलम, मनोज तेलम, राजू तेलम, संजू तेलम, अजय तेलम, रोशन तेलम, मनोज कुमार, धनीराम बाकडे, विजय तांबोली, अजय तांबोली, रामनाथ मांझी, कैलाश मांझी, इत्यादि उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.