National News
गृहमंत्री अमित शाह आज देशवासियों को संबोधित करेंगे... हिंदी दिवस पर देंगे संदेश 14-Sep-2020

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिंदी दिवस 14 सितंबर को देशवासियों को संबोधित करेंगे। गृह मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि उनके संदेश का प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया था। तब से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।

शनिवार को एम्स में भर्ती हुए थे गृहमंत्री शाह
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को संसद सत्र शुरू होने से पहले शनिवार को संपूर्ण चिकित्सा जांच के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में अस्पताल की ओर से रविवार को जानकारी दी गई। जारी किए गए बयान में बताया गया कि गृहमंत्री को शनिवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया था।इससे पहले उन्हें कोरोना से उबरने के बाद देखभाल के लिए 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था और 31 अगस्त को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। तब उन्हें दी गई सलाह के मुताबिक, संसद सत्र शुरू होने से पहले उनकी पूरी जांच की जानी थी। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा।

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.