Rajdhani
कालाबाजारी करने वालों को कलेक्टर की चेतावनी, अब कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरेगी टीम 21-Sep-2020

कलेक्टर डॉ. एस.भारतीदासन ने कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके बावजूद लॉकडाउन लोगों की जेबें काट रहा है। खाद्य सामाग्री से लेकर हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। दाल-सब्जियां, आटा-तेल, चिकन-मटन सब महंगा हो गया है। यहां तक कि सिगरेट-गुटखा और शराब तक महंगी बिक रही है।

सब्जी/दाल/अन्य खाद्य सामग्री पहले (प्रति किलो) अब (प्रति किलो)
आलू 25 50
टमाटर 50 70
बैगन 30 40
गोभी 60 90
गिलकी 60-65 70-80
कद्दू 30 40
भिंडी 80 100
लौकी 40 40
तोरई 40 60
हरी धनिया 150 170-180
हरी मिर्च 120 150
गंवारफल्ली 45 60
रिफाइंड 110 120
आटा 25-30 28-35
अरहर दाल 80-100 100-120
मटन 600 650
चिकन 160-170 180

जिला प्रशासन की टीम ने तीन दुकानें सील की, आज भी कार्रवाई
कालाबाजारी करने और महंगा सामान बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए खाद्य निरीक्षकों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। हालांकि इसका खास असर होना मुश्किल है। खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि रविवार को राशन और किराना के 53 दुकानों का निरीक्षण किया गया। तीन दुकानों में महंगा सामान बेचने पर कार्रवाई की गई।कालाबाजारी करने और महंगा सामान बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए खाद्य निरीक्षकों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम ने रविवार को राशन और किराना के 53 दुकानों का निरीक्षण किया। तीन दुकानों में महंगा सामान बेचने पर कार्रवाई की गई।



RELATED NEWS
Leave a Comment.