National News
कॉन्ग्रेस और समान विचारधारा के राजनीतिक दलों ने राज्यसभा में मानसून सत्र की शेष अवधि का बहिष्कार करने का लिया निर्णय 22-Sep-2020
कॉन्ग्रेस और समान विचारधारा के राजनीतिक दलों ने राज्यसभा में मानसून सत्र की शेष अवधि का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसके प्रमुख कारण है * जिस तरीके से 3 किसान विरोधी कानूनों को बुलडोजर की तरह लाया गया * 8 सांसदों को जिस तरह से उनका पक्ष सुने बिना निलंबित किया गया और निलंबित करने के पहले निलंबित करने के प्रस्ताव पर मत विभाजन तक नहीं कराया गया * राज्यसभा में सदन के नेता प्रतिपक्ष को बोलने से जिस तरह से रोका गया * इन तीनों कानूनों पर सरकार ने विपक्ष के विचारों को समन्वित करने से जिस तरह से परहेज किया * इन तीनों कानूनों को विशिष्ट संसदीय समिति या स्थाई समिति को विचार हेतु सौंपने से सरकार का इंकार * दो कृषि कानूनों पर मत विभाजन भी नहीं कराया जाना * न्यूनतम समर्थन मूल्य को कृषि विपणन कानून का हिस्सा बनाने और निजी व्यापार में लागू करने से सरकार का इंकार जयराम रमेश मुख्य सचेतक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राज्यसभा


RELATED NEWS
Leave a Comment.