National News
मौसम विभाग ने जताई 28 सितंबर से मानसून की वापसी की उम्मीद...मुंबई में मूसलाभार बारिश की संभावना 25-Sep-2020
नई दिल्लीः जून महीने में मानसून की दस्तक के बाद अब भारतीय मौसम विभाग ने मानसून की वापसी के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के ओर से बताया गया है कि 28 सितंबर तक मानसून की उम्मीद की जा सकती है. वहीं बीते 24 घंटे में मुंबई के साथ ही देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज देश में कई जगहों पर बारिश होने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. वहीं दिल्ली में बारिश की संभावना बेहद कम है. इसी के साथ ही बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भी व्यापक वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा, छत्तीसगढ़ में वर्षा में कमी देखी जा सकती है.मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस साल सितंबर के महीने में दिल्ली के अंदर 21 मिलीमीटर तक ही बारिश दर्ज की गई है, जो बीतते 16 साल में इस महीने हुई सबसे कम बारिश का आंकड़ा है. इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बताया गया कि मुम्बई के उपनगरों और निकटवर्ती नवी मुम्बई में बीते 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. बता दें कि उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई है. राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण आंबेडकर नगर और मऊ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई वहीं दीवार गिरने के कारण गाजीपुर में दो लोगों की और सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.


RELATED NEWS
Leave a Comment.