State News
कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने आम नागरिकों की तरह किया मतदान,लाइन में लग कर किया नंबर आने का इंतज़ार 18-Apr-2019
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में आज लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ में जाकर मतदान कर रहे हैं। कबीरधाम जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने अपनी पत्नी के साथ जाकर मतदान किया वहीं जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार ने भी अपनी पत्नी के साथ कवर्धा के गंगानगर स्थित मतदान क्रेन्द्र 206 में पहुंचकर वोट डाला। खास बात ये रही कि अधिकारियों ने भी आम लोगों की तरह लम्बी लाईन में खड़े होकर मतदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेके धु्रव ने भी मतदान किया। कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने अपनी बारी का इंतजार किया और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान बूथ में पहुंच कर मतदान किया। मतदान करने के बार कलेक्टर एवं सभी अधिकारियों ने मतदाता सेल्फीजोन में पहुंच कर अपनी-अपनी सेल्फी भी ली। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने मीडिया से चर्चा करते हुए कबीरधाम जिले के मतदान की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। मतदान के निर्धारित समय पर सुबह 7 बजे से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान शुरू हो चुका है। आयोग के निर्देशानुसार जिले के कवर्ध और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों में 10 आदर्श मतदान केन्द्र और 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसके अलावा दो दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाया गया है। जिले सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलबध कराई गई है। उन्होने मीडिया के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.