National News
13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है iPhone 12 सीरीज, अपने सबसे छोटे फोन से भी पर्दा उठा सकता है Apple 29-Sep-2020

iPhone 12 सीरीज को 13 अक्‍टूबर को लॉन्‍च किया जा सकता है. इस सीरीज के कुछ फोन की बिक्री 16 अक्‍टूबर से शुरू हो सकती है. इस सीरीज में कंपनी अपना सबसे छोटा फोन iPhone 12 Mini भी लॉन्च कर सकती है.

Apple ने हाल ही में एक ऑनलाइन इवेंट में अपने कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया था, लेकिन इस इवेंट में iPhone 12 सीरीज को लॉन्च नहीं किया गया था. आईफोन लवर्स को इस सीरीज का लंबे समय इंतजार है. वहीं अब खबरों के मुताबिक Apple 13 अक्टूबर को इस सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज में कंपनी अपना सबसे छोटा फोन iPhone 12 Mini भी लॉन्च कर सकती है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ जानकारी.

 

लॉन्च हो सकता है iPhone 12 मिनी
iPhone 12 सीरीज के तहत स्मार्टफोन के चार मॉडल मार्केट में उतारे जा सकते हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज के तहत एप्पल अपना सबसे छोटा फोन iPhone 12 Mini भी लॉन्च कर सकती है. iPhone 12 मिनी iPhone 12 सीरीज का सबसे छोटा स्मार्टफोन हो सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर iPhone 12 मिनी, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max मॉडल की झलक देखी गई थी.

 

iPhone 12 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस
सूत्रों के अनुसार iPhone 12 मिनी में 5.4 इंच की स्क्रीन दी गई है. ये मॉडल 64GB, 128GB, और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है. वहीं iPhone 12 / iPhone 12 Pro 6.1-इंच मॉडल और iPhone 12 Pro मैक्स मॉडल होगा. Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 12 को iPhone SE 2020 के समान डिजाइन आकार में ला सकता है. हालांकि, इसके दामों में कुछ कमी की उम्मीद कर सकते हैं. इस सीरीज की प्री- बुकिंग 16 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है और स्टोर्स में ये फोन 23 अक्टूबर तक पहुंच सकते हैं.



RELATED NEWS
Leave a Comment.