State News
कोरबा : रेडी-टू-ईट के नाम पर भ्रष्टाचार...खानापूर्ति कर किया जा रहा लाखों का गबन 30-Sep-2020
कोरबा । जिले में बड़े पैमाने पर रेडी टू ईट के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा, जिसकी भनक लोगों को नहीं है. परियोजना महिला एवं बाल विकास विभाग पसान अंतर्गत सेक्टर अमलीकुंडा के सभी आँगनबाड़ी में रेडी टू इट का वितरण नहीं किया जाता. निर्माण व वितरण के नाम में खानापूर्ति कर लाखों का गबन किया जा रहा है.दरअसल अमलीकुंडा सेक्टर अंतर्गत आंगनबाड़ी में रेडी टू इट निर्माण व वितरण का कार्य माँ लक्ष्मी स्व सहायता समुह बैरा के द्वारा किया जाता है. पिछले कई सालों से बैरा समूह द्वारा रेडी टू इट का निर्माण व वितरण पूरी मात्रा में नही किया जा रहा. अमलीकुंडा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से रेडी टू इट में भ्रष्टाचार की स्थिती निर्मित हुई है. समुह द्वारा वितरण पूर्ण मात्रा में नही किया जाता, जिसकी जानकारी सेक्टर सुपरवाइजर को होते हुए भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती.


RELATED NEWS
Leave a Comment.