State News
बीजापुर : CRPF पानी टेंकरों व बाइक मे भिंडत...2 गंभीर रूप से घायल... एक की मौत 30-Sep-2020
रामचन्द्रम एरोला की रिपोर्ट/ बीजापुर: जिला मुख्यालय के दुर्गा मंदिर के कुछ दूर आगे माझी पारा,कलेक्ट्रेट बंगला के सामने की सीआरपीएफ हेड ऑफिस जाने की चौक पर सीआरपीएफ के पानी टैंकर से पीछे से आने वाली दो पहिया वाहन जा टकराई, या पूरा घटना हमारे सामने सुबह हुई, यह मामला थाना बीजापुर क्षेत्र अंतर्गत आता है खबर विस्तार से पानी से भरी टैंकर दुर्गा मंदिर चौक पार कर, दूसरी चौक से सीआरपीएफ हेड आफिस की ओर गाड़ी ले जा रहे थे ड्राइवर,पीछे से दुपहिया वाहन रफ्तार में दिखी और टैंकर मोड़ने से पहले ही ओवरटेक करने के दौरान जा टकराई 1 दिन पूर्व दंतेवाड़ा से बीजापुर अपने रिश्तेदार के आए थे दुपहिया वाहन मे जिसमें दो युवक सवार थे एक गंभीर रूप से घायल सर मे चोट लगने से ज्यादा खून बह रहा था,जवानों ने उनकी खून को रोकने की कोशिश की वही दूसरा लड़का को भी सर में चोट और बाया पैर टूट चुकी थी जिनकी इलाज के लिए 108 से जब संपर्क किया गया बाइक सवारों की चोटें इतनी ज्यादा थी और खून की बहव ज्यादा हो रहा था जिन्हें तुरंत ले जाना था हॉस्पिटल जिसे देखते सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी के माध्यम से जिला चिकित्सालय रवाना करने में हमारी भी जवानों के साथ सहयोग था और कुछ ही देर में 108 भी पहुंची पर जल्दी से जल्दी हॉस्पिटल पहुंचाना भी था इसलिए जवानों की सूझबूझ से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।घायलों में एक व्यक्ति की मौत बताया जा रहा है, लगातार बीजापुर जिले में सुबह के समय दुपहिया वाहन या चार पहिया वाहनों को तेज रफ्तार में चलाते भी साफ देखा जा सकता हैं सड़कों में जिसका खामियाजा दिन प्रतिदिन इस तरह की एक्सीडेंट देखा जा रहा है इन दिनों कोरोना वायरस से लोग जूझ रहे हैं वही कुछ लोग सुबह टहलने के लिए घूमते नजर व कोविड-19 का उल्लंघन सोशल डिस्टेन्स का उल्लंघन करते दिख रहे हैं जो बिना मास्क और बेतरतीब से रोड पर चलते देखा जा सकता है जिन पर पुलिस प्रशासन वह जिला प्रशासन से समझाइश की जरूरत है अन्यथा जिस तरह पिछले दिनों इस तरह की दुर्घटना देखने को मिल रहा है वही आगे भी निरंतर जारी रहेगा ऐसा देखकर लग रहा है,वही बीमारी मे बढ़ोतरी ना हो सभी लोगों को जागरूक होना भी चाहिए।


RELATED NEWS
Leave a Comment.